बसपा भाजपा की विचारधारा के विपरीत- मायावती


मध्य प्रदेश में विधानसभा की 28 सीटों समेत 10 राज्यों में विधानसभा की 54 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं,देश के अहम राज्य उत्तर प्रदेश विधानसभा की सात सीटों पर उपचुनाव में भी मतदान किया जा रहा है।बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज हो रहा है। 17 जिलों की 94 सीटों पर वोटिंग  होनी है। कई बड़े नामों के भविष्य पर आज फैसला होना है।


बंगाल की खाड़ी में भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया अपनी ताकत का अभ्यास करेंगे, वैसे तो यह एक्सरसाइज पहले से तय थी। लेकिन चीन से बढ़ते तनाव के बीच इसे अहम बताया जा रहा है।


वियना पुलिस विभाग ने ट्विटर पर लिखा है, 'वियना शहर के आंतरिक इलाके में पुलिस का एक बड़ा ऑपरेशन चल रहा है। पुलिस अधिकारी मौके पर हैं और उनका अभियान चल रहा है।


 TRP स्कैम मामले में पुलिस ने किया हवाला लिंक का दावा। कोर्ट से कहा, गिरफ्तार किए गए एक आरोपी को WOW म्यूजिक, रिपब्लिक भारत और न्यूज नेशन की टीआरपी बढ़ाने के लिए हवाला के जरिए मिले थे पैसे। वहीं, एक आरोपी ने रिपब्लिक टीवी की रेटिंग बढ़वाने के लिए हर महीने 15 लाख रुपये देने की बात कबूली।


 IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर प्ले-ऑफ में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स। RCB भी प्ले-ऑफ में। आज सनराइजर्स हैदराबाद के सामने होगी मुंबई इंडियंस।


 RERA लागू होने के बावजूद घर खरीदार अपनी शिकायतें लेकर जा सकते हैं कंज्यूमर फोरम के पास। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, बिल्डर पजेशन देने में देर करे तो रिफंड और कंपनसेशन सहित दूसरी राहत पाने के लिए खुला है कंज्यूमर फोरम के पास जाने का रास्ता।


 राष्ट्रीय राजधानी के सराय काले खां, कश्मीरी गेट और आनंद विहार सहित तीनों अंतर-राज्यीय बस अड्डों से दूसरे राज्यों के लिए आज से मिलने लगीं बसें।


 वॉट्सऐप जल्द ऐसा फीचर जारी करेगा, जिसे आप ऑन कर देंगे तो आपके भेजे गए मेसेज सात दिनों बाद दिखने बंद हो जाएंगे। अगर कोई यूजर इस दौरान वॉट्सऐप नहीं खोलेगा तो उसे ये मेसेज नहीं दिखेंगे। यह फीचर जल्द वॉट्सऐप फॉर वेब, एंड्रॉयड, iOS के लिए जारी किया जाएगा।


फ्रांस के कार्टून विवाद में शायर मुनव्वर राणा पर लखनऊ में एफआईआर। सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का आरोप। राणा ने आरोप खारिज किए। कहा- नहीं की थी किसी की जान लेने की हिमायत।


सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा, विजय माल्या को विदेश से कब लाया जाएगा? केंद्र को दिया निर्देश, ब्रिटेन से माल्या को लाने की कानूनी कार्यवाही के बारे में छह हफ्तों में पेश करें रिपोर्ट।


दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच गृह सचिव ए के भल्ला ने लिया हालात का जायजा। कहा- त्योहारी भीड़भाड़ और लोगों की लापरवाही से बढ़ रहे मामले।


आरक्षण की मांग को लेकर राजस्थान के भरतपुर जिले में गुज्जर आंदोलनकारियों ने ब्लॉक किया रेलवे ट्रैक। दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग बाधित। हिंडौन सिटी-बयाना रेलवे स्टेशन के बीच 19 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया।


अफगानिस्तान की काबुल यूनिवर्सिटी में बुक फेयर के दौरान टेरर अटैक। 19 लोगों की मौत, 22 अन्य घायल। तालिबान ने हाथ होने से इनकार किया। मारे गए तीनों हमलावर। हमले के समय बुक फेयर में थे ईरान के राजदूत।


बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने सभी लॉ यूनिवर्सिटी को अपने कैंपस में परीक्षा लेने की इजाजत दी। जो छात्र परीक्षा नहीं देना चाहते, उन्हें बाद में विकल्प दिया जाएगा। फेल होने वालों को फिर से एग्जाम देने का मिलेगा मौका।


सोमवार को अबु धाबी में खेले गए आईपीएल 2020 के एक अहम मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से मात देकर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।


 राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले से आतंकी संगठन अल कायदा से जुड़े एक मदरसा शिक्षक को गिरफ्तार किया है, जो भारत में आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए कथित तौर पर एक ‘षड्यंत्रकारी’ के रूप में काम कर रहा था। NIA के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि आरोपी अब्दुल मोमिन मंडल (32) को रविवार को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि विश्वभर में प्रतिबंधित आतंकी संगठन अलकायदा से प्रेरित 10 जिहादी आतंकवादियों के समूह के खिलाफ राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के आरोप में 11 सितंबर को मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने कहा कि समूह भारत में विभिन्न स्थानों पर राष्ट्र विरोधी और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रच रहा था। अधिकारी ने बताया कि मंडल पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में रायपुर दारूर हुदा इस्लामिया मदरसे में शिक्षक के रूप में काम कर रहा था और वह अलकायदा के सदस्यों द्वारा की गई साजिश रचने संबंधी सिलसिलेवार बैठकों में शामिल था।उन्होंने बताया कि आरोपी संगठन के लिए नए सदस्यों की भर्ती करने की भी कोशिश कर रहा था और अपनी आतंकी गतिविधियों को बढ़ाने के लिए वित्तीय मदद जुटा रहा था। उसके घर की तलाशी ली गई और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए। मामले के संबंध में एनआईए सितंबर से लेकर अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। मंडल को मुर्शिदाबाद जिला अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे ट्रांजिट रिमांड पर नई दिल्ली लाने की अनुमति मिल गई। एनआईए के प्रवक्ता ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।


बागी कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने कमला नेहरू एजुकेशनल सोसाइटी के कामकाज में कथित अनियमितताओं की जांच की मांग की। बीजेपी ने इस पर गांधी परिवार को घेरा है।


नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने पर्यावरण एवं वन मंत्रालय, सीपीसीबी, अन्य को नोटिस जारी कर पूछा कि क्या सात से 30 नवंबर तक पटाखों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।


यूपी के सीएम योगी ने सीतामढ़ी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या और सीतामढ़ी को जोड़ने के लिए एक सड़क का निर्माण किया जा रहा है जिसका नाम राम-जानकी मार्ग होगा।


उत्तर प्रदेश से राज्‍यसभा की दस सीटों के लिए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी समेत सभी 10 उम्‍मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए।  8 बीजेपी और 1-1 सपा-बसपा से


मऊ जिले के सदर विधायक और बाहुबली मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को पत्र लिखा है और अपने पति की जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है।


बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा की विचारधारा के विपरीत है और भविष्‍य में विधानसभा या लोकसभा चुनाव में भाजपा के साथ कभी गठबंधन नहीं करेगी। मायावती की सफाई- राजनीति से संन्यास ले लूंगी लेकिन सांप्रदायिक भाजपा के साथ नहीं जाऊंगी


टीवीएस मोटर कंपनी की बिक्री अक्टूबर में 22% बढ़कर 3,94,724 इकाई पर पहुंच गई। पिछले साल समान महीने में कंपनी ने 3,23,368 वाहन बेचे थे। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि अक्टूबर में उसकी दोपहिया बिक्री 24% बढ़कर 3,82,121 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 3,08,161 इकाई रही थी। अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर, अक्टूबर में TVS और बजाज बाइक की बिक्री में काफी बढ़ोतरी


अमेरिका में 50 राज्यों के मतदाता मंगलवार को अपने 46वें राष्ट्रपति का चुनाव करेंगे। इस बार राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का मुकाबला डेमोक्रेट पार्टी के जो बिडेन से है। अमेरिका में तीन नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले आए एक सर्वे में प्रेसीडेंट ट्रंप की मुश्किलें बढ़ती हुईं नजर आ रही हैं। अमेरिकी के इस नए सर्वेक्षण के अनुसार राष्ट्रपति चुनाव के लिहाज से सबसे महत्वपूर्ण चार राज्यों में जो बिडेन को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुकाबले बढ़त मिलती दिख रही है।


यात्रा करते समय किसी संक्रामक बीमारी के चपेट में आने का खतरा हमेशा रहा है हालांकि कोरोनो वायरस महामारी को लेकर यात्रियों को इसकी संभावना के बारे में अत्याधिक जागरूक किया गया है।


लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) नेता चिराग पासवान ने पत्र लिखकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर निशाना साधा है। चिराग ने कहा है कि चुनाव में जद-यू की तरफ से निजी हमला नहीं होना चाहिए बल्कि मुख्यमंत्री को चुनाव में विकास के आधार पर वोट मांगना चाहिए।


अभिनेता आमिर खान की पुत्री इरा खान ने खुलासा किया है कि जब वह एक किशोरी थी तब उनका एक व्यक्ति द्वारा यौन उत्पीड़न किया गया था। यह खुलासा इरा खान द्वारा यह बताने के एक महीने बाद आया है कि उनका 4 वर्ष से अधिक समय तक अवसाद का इलाज चला है।


क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज इंवेस्टर्स ने सोमवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की हालत में शीघ्रता से सुधार के बीच सितंबर तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का कर पूर्व लाभ बेहतर हुआ है। कंपनी ने कुछ संपत्तियों की बिक्री की, जिससे उसकी पूंजी भी सुधरी है।रिलायंस इंडस्ट्रीज का कर पूर्व लाभ (ईबीआईटीडीए) जून तिमाही की तुलना में सितंबर तिमाही में 7.9 प्रतिशत बढ़ा। मूडीज ने कहा, डिजिटल सेवाओं में मजबूत प्रदर्शन और पेट्रो रसायन तथा खुदरा श्रेणियों में आय में सुधार ने एकीकृत आय को बेहतर किया है।एजेंसी ने कहा कि कंपनी की आय के धीरे-धीरे सुधरकर कोविड-19 महामारी से पहले के स्तर पर पहुंच जाने का अनुमान है। उसने कहा कि शुद्ध तौर कंपनी के कर्ज मुक्त हो जाने से बीएए2 रेटिंग के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज की क्रेडिट रेटिंग का पैमाना मजबूत बना हुआ है।रिलायंस इंडस्ट्रीज के डिजिटल सेवा खंड जिओ का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कर पूर्व लाभ 8.7 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी का कर पूर्व लाभ तिमाही में एक अरब डॉलर से अधिक हो गया है। कंपनी के कनेक्शनों की संख्या भी अब 40 करोड़ से अधिक हो गई है।मूडीज ने कहा, आवासीय तथा उपक्रम केंद्रित ब्रॉडबैंड सेवाओं जैसी श्रेणियों में अन्य सेवाओं में तेजी आने तथा लाभप्रदता में सुधार होने से अगले 12 से 18 महीने में हम डिजिटल सेवाओं की आय बढ़ने की उम्मीद कर रहे हैं।आलोच्य तिमाही के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के परिशोधन कारोबार के कर पूर्व लाभ में 21.4 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसका कारण परिशोधन संयंत्रों की मरम्मत के कारण पूरी क्षमता का उपयोग नहीं हो पाना तथा परिशोधन से बचत का कम हो जाना है।पहले से भंडार के उच्च स्तर तथा उत्पादों की कम मांग के चलते हमें अगले छह से 12 महीने में परिशोधन की बचत के नरम बने रहने या मौजूदा स्तर के आस-पास रहने की उम्मीद है। हालांकि हमारा अनुमान है कि जब आर्थिक गतिविधियों में सुधार होगा, तब परिशोधन से बचत भी बेहतर होगी। कंपनी के पेट्रो रसायन खंड का कर पूर्व लाभ इस दौरान 34.6 प्रतिशत बढ़ा। इसका कारण उत्पादों के बेहतर मिश्रण की मदद से बिक्री का बढ़ना रहा। खुदरा श्रेणी में कर पूर्व लाभ दूसरी तिमाही में पहली तिमाही की तुलना में करीब दो गुना हो गया। इसका कारण लॉकडाउन की पाबंदियों में ढील के साथ खुदरा स्टोरों का पुन: खुलना तथा खरीदारों की संख्या में वृद्धि होना है।


अगले 24 घंटों के दौरान मणिपुर और मिज़ोरम में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिल सकती हैं।त्रिपुरा, नागालैंड, असम के कुछ हिस्सों, आंतरिक तमिलनाडु, केरल और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में भी कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बौछारें दर्ज की जा सकती हैं।पूर्वोत्तर भारत के बाकी हिस्सों और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा का अनुमान है।दिल्ली में प्रदूषण से राहत की उम्मीद अगले 24 घंटों के दौरान भी नहीं है। यह स्वस्थ्य के लिए हानिकारक स्तर पर ही बना रहेगा। वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 से ऊपर ही रहेगा।उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे ही बना रहेगा।



Delhi's air quality improves due to high wind speed, but still 'poor'


Deepika's manager Karishma Prakash untraceable after NCB summons: Officials


Rahul Gandhi to attend farmers' rally in TN against Centre's farm laws


Polls to 5 Maha legislative seats to be held on Dec 1: EC


Air pollution: NGT notice to Centre to ban fire crackers from Nov 7-30


IAF to receive three more Rafale combat aircraft on November 4


Attack on Afghan university leaves 25 dead and wounded


NIA arrests al-Qaeda conspirator from West Bengal


RCB score 152/7 against Delhi Capitals


Assam CM writes to Amit Shah over border tension with Mizoram


Delhi: Many hospitals run out of ICU beds with ventilators


Tejashwi, Rahul Gandhi, Kanahiya lead opposition poll fight in Bihar


Those who are jumlebaaz will be thrown out: Akhilesh


 ‘Baba Ka Dhaba' owner accuses YouTuber of misappropriation of funds


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


मध्य प्रदेश में विधानसभा की 28 सीटों समेत 10 राज्यों में विधानसभा की 54 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं,देश के अहम राज्य उत्तर प्रदेश विधानसभा की सात सीटों पर उपचुनाव में भी मतदान किया जा रहा है।


बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज हो रहा है। 17 जिलों की 94 सीटों पर वोटिंग  होनी है। कई बड़े नामों के भविष्य पर आज फैसला होना है।


बंगाल की खाड़ी में भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया अपनी ताकत का अभ्यास करेंगे, वैसे तो यह एक्सरसाइज पहले से तय थी। लेकिन चीन से बढ़ते तनाव के बीच इसे अहम बताया जा रहा है।


वियना पुलिस विभाग ने ट्विटर पर लिखा है, 'वियना शहर के आंतरिक इलाके में पुलिस का एक बड़ा ऑपरेशन चल रहा है। पुलिस अधिकारी मौके पर हैं और उनका अभियान चल रहा है।


 TRP स्कैम मामले में पुलिस ने किया हवाला लिंक का दावा। कोर्ट से कहा, गिरफ्तार किए गए एक आरोपी को WOW म्यूजिक, रिपब्लिक भारत और न्यूज नेशन की टीआरपी बढ़ाने के लिए हवाला के जरिए मिले थे पैसे। वहीं, एक आरोपी ने रिपब्लिक टीवी की रेटिंग बढ़वाने के लिए हर महीने 15 लाख रुपये देने की बात कबूली।


 IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर प्ले-ऑफ में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स। RCB भी प्ले-ऑफ में। आज सनराइजर्स हैदराबाद के सामने होगी मुंबई इंडियंस।


 RERA लागू होने के बावजूद घर खरीदार अपनी शिकायतें लेकर जा सकते हैं कंज्यूमर फोरम के पास। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, बिल्डर पजेशन देने में देर करे तो रिफंड और कंपनसेशन सहित दूसरी राहत पाने के लिए खुला है कंज्यूमर फोरम के पास जाने का रास्ता।


 राष्ट्रीय राजधानी के सराय काले खां, कश्मीरी गेट और आनंद विहार सहित तीनों अंतर-राज्यीय बस अड्डों से दूसरे राज्यों के लिए आज से मिलने लगीं बसें।


 वॉट्सऐप जल्द ऐसा फीचर जारी करेगा, जिसे आप ऑन कर देंगे तो आपके भेजे गए मेसेज सात दिनों बाद दिखने बंद हो जाएंगे। अगर कोई यूजर इस दौरान वॉट्सऐप नहीं खोलेगा तो उसे ये मेसेज नहीं दिखेंगे। यह फीचर जल्द वॉट्सऐप फॉर वेब, एंड्रॉयड, iOS के लिए जारी किया जाएगा।


फ्रांस के कार्टून विवाद में शायर मुनव्वर राणा पर लखनऊ में एफआईआर। सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का आरोप। राणा ने आरोप खारिज किए। कहा- नहीं की थी किसी की जान लेने की हिमायत।


सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा, विजय माल्या को विदेश से कब लाया जाएगा? केंद्र को दिया निर्देश, ब्रिटेन से माल्या को लाने की कानूनी कार्यवाही के बारे में छह हफ्तों में पेश करें रिपोर्ट।


दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच गृह सचिव ए के भल्ला ने लिया हालात का जायजा। कहा- त्योहारी भीड़भाड़ और लोगों की लापरवाही से बढ़ रहे मामले।


आरक्षण की मांग को लेकर राजस्थान के भरतपुर जिले में गुज्जर आंदोलनकारियों ने ब्लॉक किया रेलवे ट्रैक। दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग बाधित। हिंडौन सिटी-बयाना रेलवे स्टेशन के बीच 19 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया।


अफगानिस्तान की काबुल यूनिवर्सिटी में बुक फेयर के दौरान टेरर अटैक। 19 लोगों की मौत, 22 अन्य घायल। तालिबान ने हाथ होने से इनकार किया। मारे गए तीनों हमलावर। हमले के समय बुक फेयर में थे ईरान के राजदूत।


बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने सभी लॉ यूनिवर्सिटी को अपने कैंपस में परीक्षा लेने की इजाजत दी। जो छात्र परीक्षा नहीं देना चाहते, उन्हें बाद में विकल्प दिया जाएगा। फेल होने वालों को फिर से एग्जाम देने का मिलेगा मौका।


सोमवार को अबु धाबी में खेले गए आईपीएल 2020 के एक अहम मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से मात देकर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।


कोलकाता। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले से आतंकी संगठन अल कायदा से जुड़े एक मदरसा शिक्षक को गिरफ्तार किया है, जो भारत में आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए कथित तौर पर एक ‘षड्यंत्रकारी’ के रूप में काम कर रहा था। NIA के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि आरोपी अब्दुल मोमिन मंडल (32) को रविवार को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि विश्वभर में प्रतिबंधित आतंकी संगठन अलकायदा से प्रेरित 10 जिहादी आतंकवादियों के समूह के खिलाफ राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के आरोप में 11 सितंबर को मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने कहा कि समूह भारत में विभिन्न स्थानों पर राष्ट्र विरोधी और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रच रहा था। अधिकारी ने बताया कि मंडल पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में रायपुर दारूर हुदा इस्लामिया मदरसे में शिक्षक के रूप में काम कर रहा था और वह अलकायदा के सदस्यों द्वारा की गई साजिश रचने संबंधी सिलसिलेवार बैठकों में शामिल था।उन्होंने बताया कि आरोपी संगठन के लिए नए सदस्यों की भर्ती करने की भी कोशिश कर रहा था और अपनी आतंकी गतिविधियों को बढ़ाने के लिए वित्तीय मदद जुटा रहा था। उसके घर की तलाशी ली गई और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए। मामले के संबंध में एनआईए सितंबर से लेकर अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। मंडल को मुर्शिदाबाद जिला अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे ट्रांजिट रिमांड पर नई दिल्ली लाने की अनुमति मिल गई। एनआईए के प्रवक्ता ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।


बागी कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने कमला नेहरू एजुकेशनल सोसाइटी के कामकाज में कथित अनियमितताओं की जांच की मांग की। बीजेपी ने इस पर गांधी परिवार को घेरा है।


नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने पर्यावरण एवं वन मंत्रालय, सीपीसीबी, अन्य को नोटिस जारी कर पूछा कि क्या सात से 30 नवंबर तक पटाखों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।


यूपी के सीएम योगी ने सीतामढ़ी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या और सीतामढ़ी को जोड़ने के लिए एक सड़क का निर्माण किया जा रहा है जिसका नाम राम-जानकी मार्ग होगा।


उत्तर प्रदेश से राज्‍यसभा की दस सीटों के लिए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी समेत सभी 10 उम्‍मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए।  8 बीजेपी और 1-1 सपा-बसपा से


मऊ जिले के सदर विधायक और बाहुबली मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को पत्र लिखा है और अपने पति की जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है।


बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा की विचारधारा के विपरीत है और भविष्‍य में विधानसभा या लोकसभा चुनाव में भाजपा के साथ कभी गठबंधन नहीं करेगी। मायावती की सफाई- राजनीति से संन्यास ले लूंगी लेकिन सांप्रदायिक भाजपा के साथ नहीं जाऊंगी


टीवीएस मोटर कंपनी की बिक्री अक्टूबर में 22% बढ़कर 3,94,724 इकाई पर पहुंच गई। पिछले साल समान महीने में कंपनी ने 3,23,368 वाहन बेचे थे। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि अक्टूबर में उसकी दोपहिया बिक्री 24% बढ़कर 3,82,121 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 3,08,161 इकाई रही थी। अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर, अक्टूबर में TVS और बजाज बाइक की बिक्री में काफी बढ़ोतरी


अमेरिका में 50 राज्यों के मतदाता मंगलवार को अपने 46वें राष्ट्रपति का चुनाव करेंगे। इस बार राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का मुकाबला डेमोक्रेट पार्टी के जो बिडेन से है। अमेरिका में तीन नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले आए एक सर्वे में प्रेसीडेंट ट्रंप की मुश्किलें बढ़ती हुईं नजर आ रही हैं। अमेरिकी के इस नए सर्वेक्षण के अनुसार राष्ट्रपति चुनाव के लिहाज से सबसे महत्वपूर्ण चार राज्यों में जो बिडेन को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुकाबले बढ़त मिलती दिख रही है।


यात्रा करते समय किसी संक्रामक बीमारी के चपेट में आने का खतरा हमेशा रहा है हालांकि कोरोनो वायरस महामारी को लेकर यात्रियों को इसकी संभावना के बारे में अत्याधिक जागरूक किया गया है।


लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) नेता चिराग पासवान ने पत्र लिखकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर निशाना साधा है। चिराग ने कहा है कि चुनाव में जद-यू की तरफ से निजी हमला नहीं होना चाहिए बल्कि मुख्यमंत्री को चुनाव में विकास के आधार पर वोट मांगना चाहिए।


अभिनेता आमिर खान की पुत्री इरा खान ने खुलासा किया है कि जब वह एक किशोरी थी तब उनका एक व्यक्ति द्वारा यौन उत्पीड़न किया गया था। यह खुलासा इरा खान द्वारा यह बताने के एक महीने बाद आया है कि उनका 4 वर्ष से अधिक समय तक अवसाद का इलाज चला है।


क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज इंवेस्टर्स ने सोमवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की हालत में शीघ्रता से सुधार के बीच सितंबर तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का कर पूर्व लाभ बेहतर हुआ है। कंपनी ने कुछ संपत्तियों की बिक्री की, जिससे उसकी पूंजी भी सुधरी है।रिलायंस इंडस्ट्रीज का कर पूर्व लाभ (ईबीआईटीडीए) जून तिमाही की तुलना में सितंबर तिमाही में 7.9 प्रतिशत बढ़ा। मूडीज ने कहा, डिजिटल सेवाओं में मजबूत प्रदर्शन और पेट्रो रसायन तथा खुदरा श्रेणियों में आय में सुधार ने एकीकृत आय को बेहतर किया है।एजेंसी ने कहा कि कंपनी की आय के धीरे-धीरे सुधरकर कोविड-19 महामारी से पहले के स्तर पर पहुंच जाने का अनुमान है। उसने कहा कि शुद्ध तौर कंपनी के कर्ज मुक्त हो जाने से बीएए2 रेटिंग के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज की क्रेडिट रेटिंग का पैमाना मजबूत बना हुआ है।रिलायंस इंडस्ट्रीज के डिजिटल सेवा खंड जिओ का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कर पूर्व लाभ 8.7 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी का कर पूर्व लाभ तिमाही में एक अरब डॉलर से अधिक हो गया है। कंपनी के कनेक्शनों की संख्या भी अब 40 करोड़ से अधिक हो गई है।मूडीज ने कहा, आवासीय तथा उपक्रम केंद्रित ब्रॉडबैंड सेवाओं जैसी श्रेणियों में अन्य सेवाओं में तेजी आने तथा लाभप्रदता में सुधार होने से अगले 12 से 18 महीने में हम डिजिटल सेवाओं की आय बढ़ने की उम्मीद कर रहे हैं।आलोच्य तिमाही के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के परिशोधन कारोबार के कर पूर्व लाभ में 21.4 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसका कारण परिशोधन संयंत्रों की मरम्मत के कारण पूरी क्षमता का उपयोग नहीं हो पाना तथा परिशोधन से बचत का कम हो जाना है।पहले से भंडार के उच्च स्तर तथा उत्पादों की कम मांग के चलते हमें अगले छह से 12 महीने में परिशोधन की बचत के नरम बने रहने या मौजूदा स्तर के आस-पास रहने की उम्मीद है। हालांकि हमारा अनुमान है कि जब आर्थिक गतिविधियों में सुधार होगा, तब परिशोधन से बचत भी बेहतर होगी। कंपनी के पेट्रो रसायन खंड का कर पूर्व लाभ इस दौरान 34.6 प्रतिशत बढ़ा। इसका कारण उत्पादों के बेहतर मिश्रण की मदद से बिक्री का बढ़ना रहा। खुदरा श्रेणी में कर पूर्व लाभ दूसरी तिमाही में पहली तिमाही की तुलना में करीब दो गुना हो गया। इसका कारण लॉकडाउन की पाबंदियों में ढील के साथ खुदरा स्टोरों का पुन: खुलना तथा खरीदारों की संख्या में वृद्धि होना है।


अगले 24 घंटों के दौरान मणिपुर और मिज़ोरम में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिल सकती हैं।त्रिपुरा, नागालैंड, असम के कुछ हिस्सों, आंतरिक तमिलनाडु, केरल और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में भी कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बौछारें दर्ज की जा सकती हैं।पूर्वोत्तर भारत के बाकी हिस्सों और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा का अनुमान है।दिल्ली में प्रदूषण से राहत की उम्मीद अगले 24 घंटों के दौरान भी नहीं है। यह स्वस्थ्य के लिए हानिकारक स्तर पर ही बना रहेगा। वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 से ऊपर ही रहेगा।उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे ही बना रहेगा।


Delhi's air quality improves due to high wind speed, but still 'poor'


Deepika's manager Karishma Prakash untraceable after NCB summons: Officials


Rahul Gandhi to attend farmers' rally in TN against Centre's farm laws


Polls to 5 Maha legislative seats to be held on Dec 1: EC


Air pollution: NGT notice to Centre to ban fire crackers from Nov 7-30


IAF to receive three more Rafale combat aircraft on November 4


Attack on Afghan university leaves 25 dead and wounded


NIA arrests al-Qaeda conspirator from West Bengal


RCB score 152/7 against Delhi Capitals


Assam CM writes to Amit Shah over border tension with Mizoram


Delhi: Many hospitals run out of ICU beds with ventilators


Tejashwi, Rahul Gandhi, Kanahiya lead opposition poll fight in Bihar


Those who are jumlebaaz will be thrown out: Akhilesh


 ‘Baba Ka Dhaba' owner accuses YouTuber of misappropriation of funds


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी