चीन: कोरोना पर रिपोर्टिंग करने वाली सिटीजन जर्नलिस्ट को जेल में डाला


चीन के वुहान में कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों के परिवारों के संकट के बारे में बताने वाली सिटीजन जर्नलिस्ट जेल में बंद है। 37 साल की पूर्व वकील झांग झान को मई से कैद में रखा गया है। उन पर 'परेशानी भड़काने' का आरोप लगाया गया है। ये ऐसा आरोप है जो अक्सर चीन में इस्तेमाल किया जाता है। झांग को 5 साल की जेल की सजा दी गई है। झांग पहली नागरिक पत्रकार नहीं हैं जो वायरस से प्रभावित वुहान पर रिपोर्टिंग के लिए मुसीबत में फंसी हैं। फरवरी में कम से कम तीन गायब हो गए थे। ली जहुआ अप्रैल में यह कहते हुए वापस आए कि वह 'क्वारंटीन' थे। चीनी मानवाधिकार रक्षकों (CHRD) के अनुसार, चीन में मानवाधिकारों की दिशा में काम करने वाली एक गैर सरकारी संस्था 'झांग' ने अन्य स्वतंत्र पत्रकारों की गिरफ्तारियों और पीड़ितों के परिवारों के उत्पीड़न सहित कई रिपोर्ट की। इनमें वीचैट, ट्विटर और यूट्यूब के माध्यम से जवाबदेही की मांग की गई थी। वह 14 मई को वुहान में लापता हो गई थी। 19 जून को झांग की औपचारिक गिरफ्तारी को मंजूरी दे दी गई। झांग ने फरवरी के शुरू में कोविड 19 प्रकोप के केंद्र वुहान की यात्रा की थी।सीएचआरडी के अनुसार, झांग ने 2 सितंबर को भूख हड़ताल शुरू की थी और हिरासत केंद्र अधिकारियों ने उसे जबरन खिलाना शुरू किया। इससे पहले भी उसने हांगकांग के विरोध प्रदर्शनों के समर्थन में बात की थी और उसे सितंबर 2019 में हांगकांग के समर्थन के लिए हिरासत में लिया गया था। 9 सितंबर को उसके वकील ने उससे मुलाकात की।


 शिक्षण संस्थानों में दाखिले में रिजर्वेशन देने के लिए ट्रांसजेंडर लोगों को ओबीसी के दायरे में रख सकती है केंद्र सरकार। इस दिशा में विचार कर रहा है शिक्षा मंत्रालय। चार साल पहले सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि ट्रांसजेंडर लोगों को आरक्षण दिया जाए।


सुप्रीम कोर्ट ने कहा, राज्य सरकार की इजाजत से ही सीबीआई कर सकती है जांच। राज्य की अनुमति के बिना केंद्र सरकार नहीं बढ़ा सकती सीबीआई का अधिकार क्षेत्र। पंजाब, झारखंड, केरल सहित आठ गैर-बीजेपी राज्यों ने नए मामलों की जांच के लिए सीबीआई को इजाजत देने से मना किया है। इसी से जुड़े मामले में कोर्ट ने साफ की स्थिति।


 तेलुगु कवि वरवर राव को जेल से अस्पताल में शिफ्ट करेगी महाराष्ट्र सरकार। सरकार ने बॉम्बे हाई कोर्ट को दी जानकारी। एल्गार परिषद मामले में पिछले साल अगस्त से जेल में हैं राव। कोर्ट ने कहा कि उसे बताए बिना अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं किया जाएगा।


 अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली हाई कोर्ट को बताया कि गाड़ी चलाते समय मास्क पहनना अप्रैल में अनिवार्य कर दिया गया था और यह नियम अब भी लागू है। दिल्ली सरकार ने एक वकील की तरफ से दायर याचिका को लेकर यह हलफनामा दाखिल किया। वकील ने निजी कार में अकेले होने पर मास्क नहीं पहनने को लेकर काटे गए 500 रुपये के चालान को चुनौती दी थी।


राजस्थान में स्कूल-कॉलेज पहली दिसंबर से खुलेंगे। प्रदेश सरकार ने कोरोना के मामलों को देखते हुए कोचिंग इंस्टीट्यूट्स सहित सभी शिक्षण संस्थानों को 30 नवंबर तक बंद रखने का निर्देश दिया।


कोविड महामारी पर काबू पाने के लिए कई देशों में लगाए जा रहे प्रतिबंधों के बीच मिलेजुले रुख के साथ खुले एशियाई बाजार। इससे पहले गिरकर बंद हुए थे अमेरिकी बाजार।


अमेरिका के साथ हुए 1.1 अरब अमेरिकी डालर के रक्षा समझौते के तहत भारतीय नौसेना को मिलने वाले चार पोसायडन 8आई सामुद्रिक निगरानी एवं पनडुब्बी रोधी युद्धक विमान में से एक विमान बुधवार को प्राप्त हुआ। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार कर्नाटक के प्रमुख वार्षिक प्रौद्योगिकी सम्मेलन...बेंगलुरु प्रौद्योगिकी शिखर बैठक-2020 का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उद्घाटन करेंगे। यह सम्मेलन 19 से 21 तक आयोजित किया जा रहा है।


दिल्ली हाई कोर्ट ने राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा पर रोक के निर्णय को सही ठहराया। वहीं, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने हालात पर चर्चा के लिए कल सभी दलों की बैठक बुलाई। 38 हजार से अधिक नए मामलों के साथ देश में कुल केस 89 लाख के पार। वहीं, दवा कंपनी फाइजर ने अपनी वैक्सीन को 95 प्रतिशत कारगर बताया। दिल्ली में कोरोना की बेलगाम रफ्तार चिंता की मुख्य वजह है। इस संबंध में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है ताकि मिलजुलकर इस महामारी का सामना किया जा सके।


चुनावी हार पर कांग्रेस में बढ़ी तकरार। कपिल सिब्बल के बाद पी चिदंबरम ने भी कहा, जमीन पर कमजोर है पार्टी का संगठन। वहीं लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, जिन नेताओं को कांग्रेस के काम का तरीका पसंद न आ रहा हो, वे दूसरी पार्टी में चले जाएं।


उत्तर प्रदेश के शिक्षकों के 37 हजार 339 पदों पर भर्ती के बारे में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला। शिक्षामित्रों की याचिका खारिज, कोर्ट ने राज्य सरकार के मौजूदा कट ऑफ को सही ठहराया। कोर्ट ने कहा, इन शिक्षा मित्रों को अगली भर्ती में दिया जाए मौका। सरकार ने टीचरों की भर्ती में एग्जाम के बाद कट ऑफ में बदलाव किया, जिसे शिक्षामित्रों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।


आरबीआई की पाबंदी के दायरे में आए लक्ष्मी विलास बैंक के एडमिनिस्ट्रेटर ने कहा, सुरक्षित है जमाकर्ताओं का पैसा। तय समय सीमा में डीबीएस बैंक इंडिया में लक्ष्मी विलास बैंक का विलय होने का भरोसा जताया।


जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों के दल पर ग्रेनेड अटैक। सड़क पर फटा ग्रेनेड, 12 नागरिक घायल। इस बीच, ट्विटर ने लद्दाख को चीन में दिखाने के लिए संसद की समिति से मांगी माफी।


 लखनऊ-नई दिल्ली और मुंबई-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस को कुछ समय तक बंद करने का निर्णय। IRCTC ने कहा, कोविड महामारी के कारण पर्याप्त संख्या में नहीं आ रहे यात्री। अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस 24 नवंबर से कैंसल। लखनऊ-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस 23 नवंबर से रहेगी रद्द।


हरियाणा के रेवाड़ी जिले के 12 सरकारी स्कूलों के 72 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस विषय पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री का कहना है कि अब कोरोना की वजह से पूरे सिस्टम को बंद तो नहीं कर सकते हैं। दिल्ली में हाल के दिनों में जिस तरह से कोरोना के केस बढ़े हैं वो चिंता का विषय बन चुका है।


गोवा की पूर्व राज्यपाल और प्रतिष्ठित साहित्यकार मृदुला सिन्हा का बुधवार को निधन हो गया, वह 77 बरस की थीं वो बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली थीं।


राजस्थान से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक विधवा की नाक और जीभ काट दी गई क्योंकि उसने पुनर्विवाह से इनकार कर दिया था। पीड़िता को जोधपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले के अन्य आरोपी फरार हैं। महिला के भाई ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। ये मामला जैसलमेर का है।महिला पर उसके ससुराल वालों द्वारा एक व्यक्ति से शादी करने का दबाव बनाया जा रहा था। जब महिला ने उनके प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया, तो उसके ससुराल के सदस्यों ने उसकी नाक और जीभ काट दी। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुख्य आरोपी जानू खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई जगहों पर दबिश दी।पुलिस के अनुसार, पीड़िता के भाई ने शिकायत में कहा कि उसकी बहन की शादी लगभग छह साल पहले कोजे खान से हुई थी। एक साल बाद खान की मृत्यु हो गई और तब से उसके ससुराल वाले उस पर एक व्यक्ति से शादी करने का दबाव बना रहे थे। लेकिन महिला ने उन्हें बताया कि वह उस आदमी से दोबारा शादी करने की इच्छुक नहीं है।


मुस्लिम समाज में एक से अधिक शादी करना कोई नई बात नहीं है लेकिन जब तीन पत्नियां अपने शौहर के लिए चौथी बीवी की तलाश करें तो यह थोड़ा अजीब बात लगती है। पाकिस्तान में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां सियालकोट के रहने वाले अदनान की पहले से तीन बीवियां हैं, अब ये तीनों बीवियां मिलकर अपने पति के लिए चौथी पत्नी की तलाश कर रही हैं। सियालकोट में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। डेली पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक सियालकोट के रहने वाले अदनाद अभी 22 साल के हैं और उनकी तीन बीवियां हैं। अदनान की पहली शादी तब हुई थी जब वह 16 साल के थे। वह जब 20 साल के हुए तो उनकी दूसरी शादी और पिछले साल उन्होंने तीसरी शादी की। रिपोर्ट के मुताबिक अदनान का कहना है कि उनकी तीनों बीवियों का नाम 'एस' से शुरू होता है। अदनान ने बताया कि उनकी तीनों बीविंया मिलकर उनके लिए चौथी पत्नी की तलाश कर रही हैं और इस चौथी पत्नी का नाम भी 'एस' से शुरू होगा। अदनान की पत्नियों के नाम शुंभाल, शुबाना और शाहिदा है। शुंभाल के तीन बच्चे और शुबाना के दो बच्चे हैं। शुबाना के एक बच्चे को शाहिदा ने गोद लिया है। आम तौर पर कई लोगों के लिए एक पत्नी को संभालना चुनौतीपूर्ण होता है लेकिन अदनान इस मामले में 'भाग्यशाली' हैं। अदनान के बारे में उनकी प्रत्येक पत्नी की यही शिकायत रहती है कि वह अपनी अन्य बीवियों पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते। अदनान की तीनों बीवियां उनका पूरा ख्याल रखती हैं। एक बीवी उनके लिए खाना बनाती है, दूसरी कपड़े धोती है और तीसरी उनके जूते की साफ-सफाई करती है। अदनान का कहना है कि वह अपनी सभी तीनों पत्नियों से प्रेम करते हैं। अदनान ने बताया कि उनके एक महीने का खर्च एक से डेढ़ लाख पाकिस्तानी रुपए के करीब बैठता है।


नीतीश कुमार ने गत सोमवार को सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक 23 नवंबर को होने जा रही है लेकिन खास बात यह है कि कैबिनेट की इस बैठक में अल्पसंख्यक खासकर मुस्लिम समुदाय से कोई चेहरा नहीं होगा।


उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व (PTR) के बरही वन क्षेत्र में 25 वर्षीय दुष्कर्म के आरोपी का बुरी हालत में शव मिला। पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक (एसपी) जय प्रकाश यादव ने कहा, 'पुलिस को लंबे समय से आरोपी की तलाश थी।


कोरोना संक्रमण से बचाव में उत्‍तर प्रदेश सरकार की रणनीति को विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (डब्‍लूएचओ) ने सराहनीय बताया है। डब्‍लूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार उत्‍तर प्रदेश सरकार ने कोरोना पीडि़त मरीजों के सम्‍पर्क में आए 93 प्रतिशत लोगों की कांटेक्‍ट ट्रेसिंग कर कोरोना की रफ्तार पर लगाम कसी है।


उत्तराखंड में सत्ताधारी भाजपा के विधायक महेश नेगी के खिलाफ दुष्कर्म मामले की जांच देहरादून से हटा कर पौड़ी स्थानांतरित कर दी गई है.


प्रयागराज जिले के यमुना पार कोरांव थाना अंतर्गत पसना गांव में एक कार पेड़ से टकरा गई. इस भीषण टक्कर से कार में आग लग गई जिससे उसमें सवार सभी तीन लोगों की जलने से मौत हो गई.


उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के एक गांव में युवती के संग हुए दुष्कर्म प्रकरण में समझौता नहीं करने पर पीड़िता को पेट्रोल झिड़ककर जिंदा जलाने के मामले में 5 नामजदों को गिरफ्तार किया गया है. एक दरोगा और एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया है.


उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक स्थानीय अदालत के आदेश पर एक दारोगा सहित तीन पुलिसकर्मियों के विरुद्द एक व्यक्ति को अवैध हिरासत में रख कर उसकी जेब से 20 हजार रूपए निकाल लेने का मामला दर्ज किया गया है.


अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिणी तमिलनाडु, लक्षद्वीप और केरल में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ इलाकों में मूसलाधार वर्षा जारी रहने के आसार हैं।तमिलनाडु के बाकी हिस्सों और दक्षिणी तटीय आंध्र प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।दक्षिणी कर्नाटक और रायलसीमा के कुछ हिस्सों में बादलों की गर्जना के साथ हल्की वर्षा हो सकती है। जबकि उत्तर भारत समेत देश के शेष राज्यों में मौसम मुख्यतः शुष्क और साफ बना रहेगा।



Railways providing coaches with 800 beds to Delhi for COVID-19 treatment: MHA


COVID-19: LG approves Delhi govt's proposal to allow only 50 people at weddings


Delhi's air quality 'moderate', no sudden change likely


SC allows UP govt to fill up 69,000 posts for teachers as per results declared in May


Noida begins random COVID-19 tests at borders for people coming from Delhi


PM Modi expresses grief over road accident in Gujarat's Vadodara


CM Kejriwal calls all-party meeting on Thursday to discuss Delhi's COVID-19 situation


Indian Army establishes living facilities for all troops deployed in eastern Ladakh


Indian Army establishes living facilities for all troops deployed in eastern Ladakh


Indiscriminate use of convalescent plasma therapy in COVID patients not advisable: ICMR


TMC trying to create division in society, Cong won't allow that: Adhir


Women cop becomes first delhi police officer to get ‘Out-of-Turn Promotion’ for tracing 76 missing children


Air quality 'poor' in Noida, Ghaziabad, 'moderate' in Gurgaon, Faridabad


No lockdown plan, may impose restrictions in marketplaces to prevent COVID-19 spread: Sisodia


663 ICU beds to be added in Delhi govt hospitals soon: CM Kejriwal on COVID-19 management


Iqbal Mirchi's Rs 500-cr worth assets forfeited under anti-smugglers and narco law: ED


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर