चुनाव के वक्त शिमला में पिकनिक मना रहे थे राहुल-RJD


अमेरिका में कोविड-19 के मामले 1.1 करोड़ के भी पार पहुंच जाने के बाद अब कई राज्यों ने संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए नए सिरे से प्रयास आरंभ कर दिए हैं। कोरोनावायरस के करीब 10 लाख मामले एक हफ्ते से भी कम समय के भीतर सामने आए हैं।वॉशिंगटन और कई अन्य राज्यों की राह पर चलते हुए मिशिगन ने भी संक्रमण को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं। मिशिगन के गवर्नर ग्रेचेन व्हिटमर प्रशासन ने रविवार को हाई स्कूल और कॉलेज व्यक्तिगत उपस्थिति कक्षाएं बंद करने, रेस्टोरेंट में बैठकर भोजन करने की व्यवस्था बंद करने और खेलकूद गतिविधियों को भी बंद करने का आदेश दिया।आदेश के तहत मनोरंजन की कई गतिविधियां बंद की जाएंगी और जिम में सामूहिक व्यायाम कक्षाएं नहीं होंगी। ये नए नियम 3 हफ्ते तक प्रभावी रहेंगे। इससे पहले वॉशिंगटन के गर्वनर जे. इन्स्ली ने व्यवसायों और सामाजिक मेलजोल पर नई पाबंदियों की घोषणा की थी। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी’ के कोरोनावायरस संबंधी आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में रविवार तक कोविड-19 के मामले 1.1 करोड़ पर पहुंच गए। नौ नवंबर को यहां संक्रमण के मामले एक करोड़ पर पहुंचे थे, जिसका मतलब है कि करीब 10 लाख मामले सिर्फ छह दिन के भीतर सामने आए हैं। अमेरिका में कोरोनावायरस का पहला मामला 20 जनवरी को वॉशिंगटन में सामने आया था और 300 दिन के भीतर कुल मामले 1.1 करोड़ पर पहुंच गए।


बिहार में आज नीतीश कुमार सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। नीतीश के साथ उनके मंत्रिमंडल के सदस्य भी शपथ ग्रहण करेंगे। बिहार की तरफ से इस बार दो उप मुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं। बिहार में अब भारतीय जनता पार्टी के दो उपमुख्यमंत्री होंगे और साथ ही साथ विधानसभा अध्यक्ष भी बीजेपी का ही होगा. सूत्रों के मुताबिक, यह फ़ैसला कल देर रात BJP और जनता दल यूनाइटेड के शीर्ष नेताओं के बीच बैठक में तय हो गया. कटिहार के विधायक तारकिशोर प्रसाद के रविवार को बिहार विधानसभा में भाजपा के नेता चुने जाने के बाद, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सुशील कुमार मोदी के लिए एक ट्वीट किया, जो राज्य में पार्टी के विधायक दल के नेता थे. गिरिराज सिंह ने ट्वीट किया, "आदरणीय सुशील जी आप नेता हैं, उप मुख्यमंत्री का पद आपके पास था, आगे भी आप भाजपा के नेता रहेंगे ,पद से कोई छोटा बड़ा नहीं होता."  बता दें कि वह सुशील मोदी द्वारा किए गए एक ट्वीट का जवाब दे रहे थे, जो नीतीश कुमार की पिछली कैबिनेट में उपमुख्यमंत्री थे.


राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता शिवानंद तिवारी ने चुनाव में महागठबंधन की हार के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। राजद नेता ने कहा कि कांग्रेस राज्य में 70 सीटों पर चुनाव लड़ी लेकिन उसकी तरफ से 70 रैलियां भी नहीं की गईं और राज्य में चुनाव प्रचार जब जोरों पर था कांग्रेस पर बरसी RJD, तिवारी बोले- चुनाव के वक्त बहन के साथ शिमला में पिकनिक मना रहे थे राहुल उन्होंने कहा है कि कांग्रेस महागठबंधन के लिए परेशानी बन गई। कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर आत्मचिंतन करने की जरूरत पर जोर देते हुए रविवार को कहा कि राज्य में गठबंधन को अंतिम रूप देने में विलंब से नुकसान हुआ और अब इससे सबक लेते हुए पार्टी को दूसरे राज्यों में समय रहते सीटों के तालमेल की औपचारिकताओं को पूरा करना चाहिए.


जयपुर में दिवाली के दिन भयावह घटना सामने आई है। यहां दिवाली के दिन 'लक्ष्मी पूजन' कर रही महिला के ऊपर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया गया। महिला को जिंदा जलाने की कोशिश करने वाला व्यक्ति उसका रेप का आरोपी है।


अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (NASA)और स्पेसएक्स (SpaceX) ने फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर चार अंतरिक्ष यात्रियों के साथ अपना पहला वाणिज्यिक परिचालन चालक दल मिशन शुरू कर दिया है।


भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में शामिल किए गए तेज गेंदबाज सीन एबॉट ने कहा है कि राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिए उन्हें अपने आसुंओं को काबू करना पड़ा है।


भाई-दूज भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है और रक्षाबंधन की तरह ही इस त्योहार का भी बहुत महत्व होता है। इस दिन बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक लगाती हैं और भाई को अपने हाथ से बना खाना खिलाती हैं।


दिल्ली में बढ़ रहा कोरोना का कहर, नवंबर में अब तक हर घंटे औसतन चार मरीजों की गई जान। जल्द शुरू होगा हाउस टु हाउस सर्वे। देशभर में 30 हजार से ज्यादा नए मरीजों के साथ साढ़े 88 लाख हुए कुल केस। गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में स्थिति की समीक्षा की। दोगुने होंगे RT-PCR टेस्ट। DRDO सेंटर में 750 ICU बेड मुहैया कराएगा केंद्र। इस बीच, कोविड पॉजिटिव कांग्रेस नेता अहमद पटेल की हालत बिगड़ी।


LOC पारकर भारत आने की ताक में 300 आतंकवादी। कश्मीर में बीएसएफ के आईजी राजेश मिश्रा ने कहा, उस पार टेरर लॉन्च पैड एक्टिव होने का संकेत है पिछले कुछ दिनों में हुई पाकिस्तानी गोलीबारी।


लेबर पार्टी के एक तिहाई से अधिक ब्रिटिश मुस्लिम सदस्यों ने ब्रिटेन की विपक्षी पार्टी के पदाधिकारियों (रैंक) में ‘इस्लाम के प्रति डर और घृणा’ (इस्लामोफोबिया) होने का दावा किया है। रविवार को एक नई रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है।


 बिहार में हार के बाद कांग्रेस में फिर उठे सवाल। सीनियर लीडर कपिल सिब्बल ने कहा, जरूरी मुद्दे नहीं उठा रही पार्टी लीडरशिप, देश के लोगों की पसंद नहीं रही कांग्रेस। वहीं, आरजेडी का राहुल गांधी पर निशाना। कहा- चुनाव के बीच शिमला में पिकनिक मनाने चले गए राहुल गांधी।


 महाराष्ट्र में आज से खुलेंगे धर्मस्थल। श्री सिद्धिविनायक मंदिर, प्रभादेवी में एक दिन में 1 हजार लोग ही कर सकेंगे दर्शन। ऑनलाइन बुकिंग होगी। शिरडी के साईं मंदिर में दर्शन के लिए लेना होगा ऑनलाइन पास। 10 साल से कम के बच्चों और 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को मंदिर में जाने की इजाजत नहीं।


50 रुपये फीस देकर ऑनलाइन मंगाया जा सकेगा PVC पर प्रिंटेड आधार कार्ड। uidai.gov.in पर आधार नंबर की जानकारी देकर मंगाया जा सकेगा कार्ड। स्पीड पोस्ट से होगी डिलीवरी।


UAE अपने गोल्डन वीजा सिस्टम का दायरा बढ़ाएगा। इसके तहत कुछ और प्रोफेशनल्स और कुछ विशेष डिग्री वाले लोगों को आवेदन करने का मौका दिया जाएगा। इस वीजा सिस्टम के तहत UAE में 10 साल रहने की इजाजत मिलती है।


 जंगल सफारी के लिए प्रसिद्ध हरिद्वार का राजाजी टाइगर रिजर्व पर्यटकों के लिए खोला गया। रोज 300 गाड़ियों को इजाजत। देसी सैलानियों के लिए 150 रुपये का टिकट।


बढ़त के साथ खुले एशियाई बाजार। चीन की अगुवाई में एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 15 देशों ने किया है दुनिया का सबसे बड़ा व्यापार समझौता। इसका बाजारों पर दिख सकता है असर। गोल्ड में स्थिरता के आसार।


भारत के कड़े विरोध के बावजूद पाकिस्तान ने गिलगित-बाल्टिस्तान में विधानसभा के लिए कराया चुनाव। इस बीच, चाइना-पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर के लिए चीन से 2 अरब 70 करोड़ डॉलर का कर्ज़ लेगा पाकिस्तान।


 बीएसपी चीफ मायावती ने यूपी इकाई के अध्यक्ष पद से मुनकाद अली को हटाया। भीम राजभर को बनाया बीएसपी का प्रदेश अध्यक्ष।


 डॉनल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हार मानने का संकेत दिया। ट्रंप ने एक ट्वीट में कहा, धांधली के कारण हुई जो बाइडेन की जीत। वहीं, वॉशिंगटन में ट्रंप समर्थकों ने निकाला जुलूस। विरोधियों के साथ झड़प में कई घायल।


देशभर में गोवर्धन पूजा का पर्व धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस दौरान छत्तीसगढ़ से एक ऐसा वीडिय सामने आया है जिसे देखकर आप ही हैरान रह जाएंगे। दरअसल इस वीडियो में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेल बघेल की हाथ पर एक शख्स कोड़े (सांटा) बरसा रहा है और इस दौरान वहां बड़ी संख्या में लोग भी एकत्र है।


भारत ने उस पर पाकिस्तान में कुछ आतंकी हमलों में शामिल रहने का आरोप लगाए जाने पर रविवार को पड़ोसी देश पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बारे में ‘सबूत होने’ के तथाकथित दावे मनगढ़ंत हैं और इनकी कोई विश्वसनीयता नहीं है।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड में उनके समकक्ष त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को शिव के धाम केदारना के दर्शन किए और वहां चल रहे पुनर्निमाण कार्यों का जायजा लिया. बाबा केदार के दर्शन करने के उपरांत योगी ने वर्ष 2013 की त्रासदी के बाद किए जा रहे पुनर्निर्माण कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे श्रद्धालुओं के विश्वास की बहाली के साथ ही भारत की अस्मिता, सांस्कृतिक केंद्रों और मानबिंदुओं की पुनर्स्थापना भी हुई है. उन्होंने कहा, ''यही आस्था भारत को भारत बनाने में मदद करती है.''


अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तराखंड सहित पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियों के ऊपर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है।पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तर मध्य प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ वर्षा संभव है।आंध्र प्रदेश के दक्षिण तट और तटीय तमिलनाडु में मध्यम से भारी बारिश संभव है।आंतरिक तमिलनाडु, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद .


है।


Nobody can take away my post as worker: Sushil Modi amid speculation over Dy CM


Modi pays tributes to Birsa Munda, greets people of Jharkhand on state's foundation day


Slight improvement in air quality as Delhi-NCR receives light rain


Chatterjee's death colossal loss to world of cinema, cultural life of West Bengal and India: Modi


Kejriwal nominates 11 MLAs as chairpersons of district development committees


Manipur CM tests positive for COVID-19


Nitish unanimously elected as leader of NDA in Bihar; to return as CM


Legendary actor Soumitra Chatterjee dies at Kolkata hospital


Shah to review COVID-19 situation in Delhi


Pollution levels higher in Delhi this Diwali compared to last year: CPCB


Firecrackers, farm fires make Delhi's air quality 'severe'; relief likely


Centre has assured of more ICU beds, daily testing for COVID-19 to go up: Delhi CM Kejriwal


Shah takes charge of Delhi's Covid war: 750 ICU beds, double RT-PCR tests


One dies in Delhi fire; 205 calls received on Diwali


India dismisses Pak charge on terrorism as figment of imagination: MEA


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी