गुपकार अलायंस जिला विकास परिषद का लड़ेगी चुनाव


आखिरकार अमेरिका को उसका अगला राष्ट्रपति मिल गया। जो बिडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे। बिडेन के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई दी। इसके अलावा बिहार चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ चुके हैं। एग्जिट पोल से साफ है कि बिहार की जनता इस दफा नीतीश कुमार की जगह तेजस्वी यादव में भरोसा जता रही है।  एग्जिट पोल्स के अनुसार, बिहार असेंबली इलेक्शन में महागठबंधन आगे। टाइम्स नाउ-सी वोटर के पोल में एनडीए को 116 और महागठबंधन को 120 सीटों का अनुमान। वहीं रिपब्लिक भारत और एबीपी न्यूज-सी वोटर के सर्वेक्षणों में तेजस्वी यादव की अगुवाई वाले खेमे को मिलती दिख रही हैं 138 सीटें। चिराग पासवान के चलते जेडीयू को 25 सीटों तक के नुकसान का अनुमान।


अमेरिका में हुए राष्‍ट्रपति चुनाव में भारतवंशी कमला हैरिस उपराष्‍ट्रपति पद के लिए निर्वाचित हुई हैं। जीत के बादअमेरिकी जनता को अपने पहले संबोधन में उन्‍होंने भारत का जिक्र किया, जहां से उनकी मां ताल्‍लुक रखती थीं।कमला हैरिस ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति का चुनाव जीतकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। वो अमेरिकी इतिहास की पहली महिला उप राष्ट्रपति हैं और इसके अलावा वह पहली एशियन अमेरिकन उप राष्ट्रपति भी होंगी। हॉवर्ड और कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने वाली कमला हैरिस  2010 में कैलिफोर्निया की अटॉर्नी जनरल बनीं। डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन का अमेरिका के नए राष्ट्रपति चुने जाने के बाद भारतीय मूल की कमला हैरिस का उपराष्ट्रपति बनना तय हो गया है। वे अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति बनने जा रही हैं।इसी के साथ ही 56 वर्षीय हैरिस ऐसा करने वाली पहली महिला, पहली अश्वेत अमेरिकी और पहली एशियाई अमेरिकी बन गई हैं। अमेरिका के 200 से अधिक लंबे लोकतांत्रिक इतिहास में पहली बार हो रहा कि कोई महिला उपराष्ट्रपति बनने जा रही है।भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर भारतीय मूल की कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति बनने की बधाई । उन्होंने लिखा, ‘कमला हैरिस आपको शुभकामनाएं। आपकी सफलता प्रेरणा देने वाली है। यह न केवल आपकी चिट्टियों के लिए, बल्कि सभी भारतीय-अमेरिकियों के लिए गौरवशाली क्षण है। मुझे उम्मीद है कि आपके नेतृत्व और सहयोग से भारत-अमेरिका संबंध नई ऊंचाइयां प्राप्त करेंगे।‘


मध्य प्रदेश विधानसभा की 28 सीटों पर उपचुनाव में शिवराज सिंह चौहान सरकार के लिए राहत के संकेत। एग्जिट पोल्स का दावा, 16-18 तक सीटें जीत सकती है बीजेपी। कांग्रेस को मिल सकती हैं 10-12 सीटें। असेंबली में बीजेपी के बहुमत के लिए नौ सीटों पर जीत जरूरी।


 रिपब्लिक टीवी के चीफ एडिटर अर्णब गोस्वामी को नहीं मिली जमानत। बॉम्बे हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा। कहा- जल्द सुनाएंगे फैसला, लेकिन इस बीच रेगुलर बेल के लिए सेशंस कोर्ट जा सकते हैं अर्णब। हाई कोर्ट ने कहा, सभी पक्षों को सुनने के बाद चार दिनों के भीतर निर्णय कर सकता है सेशंस कोर्ट।


डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बिडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे। जो बाइडेन ने 273 इलेक्टोरल कॉलेज पर कब्जा जमाया जबकि डोनाल्ट ट्रंप को महज 214 मत हासिल हो सके।


गोवा पुलिस के मुताबिक किसी अंजान शख्स ने सीएम प्रमोद सावंत से मैसेज के जरिए फिरौती मांगी है और मांग ना पूरी होने पर जान से मारने की धमकी दी है।


पूर्वी लद्दाख में वास्‍तव‍िक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत-चीन तनाव के बीच शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक होने जा रही है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग के भी शामिल होने का भी अनुमान है। यह सम्‍मेलन ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म पर होगा, जिसमें पीएम मोदी और शी जिनपिंग के आमने-सामने होने की संभावना जताई जा रही है।


 गुजरात के दक्षिणी हिस्से में शनिवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए और इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गई।


सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने अपने एक ट्वीट की गलती को लेकर खेद जताया है। दरअसल प्रशांत भूषण ने 21 अक्टूबर को देश के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एस. ए. बोबड़े की आलोचना करने वाला एक ट्वीट किया था और मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रधान न्यायाधीश को विशेष हेलीकॉप्टर मुहैया कराए जाने की आलोचना की थी।


अभी तक जो कश्मीर केंद्रित राजनीतिक दल जम्मू-कश्मीर को पुराना स्टेटस बहाल न होने तक किसी भी राजनीतिक प्रक्रिया में शामिल न होने की बात कह रहे थे, आज उन्होंने एकजुट होकर जिला विकास परिषद के चुनावों में शिरकत करने की घोषणा करके अन्य राजनीतिक दलों के पांव तले से जमीन खिसका दी है। ये सभी दल अपने सांझे उम्मीदवार मैदान में उतारेंगे। गुपकार अलायंस के बैनर तले चुनाव मैदान में उतरने वालों में नेकां, पीडीपी, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस समेत कई दल शामिल हैं। अलायंस ने आगामी सभी चुनावों को एकजुट होकर ही लड़ने का फैसला किया है।आज डॉ. फारुक अब्दुल्ला के बठिंडी स्थित निवास में पीपुल्स अलायंस फार गुपकार डेक्लेरेशन की बैठक के दौरान इस संबंध में फैसला किया गया। अलायंस के प्रवक्ता सज्जाद गनी लोन ने कहा कि सिर्फ जिला परिषद ही नहीं बल्कि अलायंस जम्मू-कश्मीर में होने वाले प्रत्येक चुनाव को एकजुट होकर और गुपकार घोषणा के बैनर तले लड़ेगा। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि उम्मीदवारों के चुनाव के लिए डॉ. फारुक अब्दुल्ला को पावर दी गई है। बैठक में पीपुल्स अलायंस के नेताओं का प्रयास अनुच्छेद 370 पर जम्मू से भी समर्थन जुटाने का था। पीपुल्स अलायंस के नेता पिछले दो दिनों से जम्मू में डेरा डाले हुए हैं और स्थानीय नेताओं के साथ-साथ अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी अनुच्छेद 370, नए भूमि कानून सहित कई अन्य मुद्दों पर भी उनकी राय ले रहे थे।अलायंस के नेताओं ने आज हुई बैठक में जिला विकास परिषद के चुनावों में भाग लेने पर भी चर्चा की और उनकी घोषणा ने अन्य राजनीतिक दलों के पांव तले से जमीन खिसका दी। अलायंस के नेता पहले से ही करगिल में बैठक कर वहां पर कई संगठनों का समर्थन हासिल कर चुके हैं। इन संगठनों में करगिल डेमोक्रेटिक अलायंस भी शामिल है।इसमें इस्लामिया स्कूल कारगिल, इमाम खुमानी मेमोरियल ट्रस्ट, साहिब-ए-जमान ट्रस्ट करगिल, जमायत अहली सुन्नत और स्टूडेंट्स मूवमेंट करगिल शामिल है। अलायंस में शामिल नेता जम्मू-कश्मीर और लद्दाख तीनों जम्मू के लोगों का समर्थन हासिल कर केंद्र सरकार पर अनुच्छेद 370 को फिर से बहाल करने की मांग कर रहे हैं।इस बीच एक घटनाक्रम में नेशनल पैंथर्स पार्टी के चेयरमैन हर्ष देव सिंह ने प्रो. भीम सिंह को पार्टी से निष्कासित करने का एलान इसलिए किया क्योंकि प्रो. भीम सिंह भी अलायंस की बैठक में शामिल हुए थे। इतना जरूर था कि इस बैठक के दौरान डॉ अब्दुल्ला के उनके निवास का घेराव करने जा रहे शिव सेना कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।यही नहीं, एकजुट जम्मू, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस दौरान नरवाल स्थित वेबमॉल के बाहर प्रदर्शन कर पीपुल्स अलायंस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने महबूबा मुफ्ती के पोस्टर व पुतले भी जलाए। दूसरी ओर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में होने जा रहे जिला विकास परिषद के चुनाव में कांग्रेस भाग लेगी।इसकी घोषणा पार्टी के प्रदेश प्रधान जीए मीर ने पार्टी मुख्यालय शहीदी चौक में आयोजित पत्रकार वार्ता में की। उन्होंने विधानसभा चुनाव न करवाने और जिला विकास परिषद, पंचायत और निकाय उपचुनाव एक साथ करवाने के लिए उपराज्यपाल प्रशासन की आलोचना करते हुए कहा कि चुनाव करवाने का फैसला करते समय विपक्ष को विश्वास में नहीं लिया गया।


आगामी 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।केरल, रायलसीमा, दक्षिणी कर्नाटक, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।शेष भारत में मौसम शुष्क रहेगा और दिन में धूप बनी रहेगी।उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहने के आसार हैं।दिल्ली प्रदूषण गंभीर श्रेणी में रहेगा। उत्तरी मैदानी इलाकों के अधिकांश शहरों में वायु गुणवत्ता खराब बनी रहेगी।



Delhi's air quality 'severe', likely to remain so on Diwali


Pakistani troops shell villages, forward posts along LoC, IB in J-K's Poonch and Kathua


Soumitra still critical but stable


Amit Shah congratulates ISRO for successful launch of observation satellite


Nearly 35% voting till 1 pm in 3rd phase of Bihar polls


55.22% voter turnout in Bihar polls phase-3, figure may go up as voting winds up: EC


Joe Biden elected US President; Kamala Harris becomes vice-president-elect


Joe Biden: From being one of the youngest Senators to oldest president


The Revival of Indian stories through Comics


Drugs case: Showik seeks bail for third time, cites SC ruling


Manipur bypolls: 37.61 pc voting in four assembly seats till 11 am


India will give you ease of doing business, you work for providing 'ease of living' to people: Modi to IIT students


Armed forces must be ready to combat hybrid threats: IAF chief


Trump chief of staff Meadows diagnosed with COVID-19


HC reserves order on Arnab Goswami's bail plea, no immediate relief


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी