राजधानी में वायु प्रदूषण के कारण एयर इमर्जेंसी के हालात


पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में विकास कार्य जारी रखेगा एनडीए। बिहार चुनाव में एनडीए की जीत के बाद पीएम ने कहा, देश को सबसे ज्यादा भरोसा बीजेपी पर, गुड गवर्नेंस ही बीजेपी सरकारों की पहचान।'मौत का खेल लोकतंत्र में नहीं चल सकता'- पीएम मोदी. भारतीय जनता पार्टी ने जेडीयू के साथ मिलकर बिहार में जीत का परचम लहराया है। अब उसकी नजरें अगले मिशन यानि पश्चिम बंगाल में होनेवाले विधानसभा चुनाव पर है।बिहार में विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं और इसके साथ अब जीत और हार का विश्लेषण चल रहा है। बिहार विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को बहुमत प्राप्त होने के बाद सभी की निगाहें अगली सरकार के गठन पर टिकी हैं और ऐसी संभावना है कि दीपावली के बाद अगले सप्ताह नई सरकार का गठन हो सकता है। बताया जा रहा है कि वे 16 नवंबर को भाईदूज के दिन शपथ ले सकते हैं।


वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में इसके संक्रमण से 2.40 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 1.03 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने बुधवार को बताया कि दवा कंपनी फाइजर द्वारा विकसित संभावित कोरोनावायरस (Coronavirus) टीके के भंडारण के लिए शून्य से 70 डिग्री सेल्सियस कम तापमान की आवश्यकता है और यह भारत जैसे विकासशील देशों, खासतौर से कस्बों और ग्रामीण इलाकों में टीके की आपूर्ति के लिए बड़ी चुनौती है।गुलेरिया का कहना है कि भारत में ज्यादार टीकों को 2 से 8 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर रखा जाता है। देश के ज्यादातर हिस्सों में कोल्ड चेन में सबसे कम शून्य से 25 डिग्री सेल्सियस नीचे तक के तापमान में टीके रखे जा सकते हैं।उन्होंने कहा कि देश के कस्बों, गांवों और सुदूर क्षेत्रों में इतने कम तापमान वाली कोल्ड स्टोरेज चेन नहीं हैं, ऐसे में टीके को वहां तक पहुंचाना बड़ी चुनौती होगा। गुलेरिया ने हालांकि यह भी कहा कि टीके के तीसरे चरण के परीक्षण के बाद फाइजर इंक और बायोएनटेक एसई द्वारा घोषित पहले चरण के परिणाम में यह टीका कोरोनावायरस संक्रमण से 90 प्रतिशत तक बचाव करने में सक्षम है और यह उत्साहित करने वाली सूचना है।गुलेरिया ने कहा, फाइजर द्वारा विकसित कोरोनावायरस रोधी टीके के भंडारण के लिए अत्यंत कम तापमान, शून्य से 70 डिग्री सेल्सियस नीचे की जरूरत है और यह भारत जैसे विकासशील देशों में टीके की आपूर्ति के लिए बड़ी चुनौती है।उन्होंने कहा, टीके का इतने कम तापमान पर भंडारण और छोटे शहरों तथा कस्बों में इस कोल्ड चेन को बनाए रखना बहुत मुश्किल काम होने वाला है।गुलेरिया ने इस बात पर जोर दिया कि टीका विकसित कर रही कंपनियों द्वारा जारी डेटा का अध्ययन करने की जरूरत है और यह देखने की आवश्यकता है कि उससे विकसित रोग प्रतिरोधक क्षमता कितने समय तक प्रभावी रहेगी।


इससे पहले विवि के वाइस चांसलर एम जगदीश कुमार ने रविवार को बताया कि पीएम मोदी 12 नवंबर को जेएनयू परिसर में स्वामी विवेकानंद की एक आदमकद प्रतिमा का अनावरण करेंगे। विरोध में उतरा जेएनयूएसयू​.


क्रिकेट इतिहास में आज का दिन बांग्लादेश और उनके एक खिलाड़ी के लिए बेहद खास रहा है। दो साल पहले आज ही के दिन मुश्फिकुर रहीम ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया था जो अब तक कोई नहीं तोड़ सका।


रिपब्लिक टीवी के चीफ एडिटर अर्णब गोस्वामी को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत। खुदकुशी के लिए स्डूडियो डिजाइनर को मजबूर करने से जुड़े इस मामले में दो अन्य आरोपियों को भी अंतरिम जमानत पर रिहा करने का आदेश। जेल से छूटने के बाद अर्नब गोस्वामी ने उद्धव ठाकरे को दी चुनौती, कहा- खेल अब शुरू हुआ हैन्यायिक हिरासत में एक सप्ताह जेल में गुजारने और उच्चतम न्यायालय से जमानत मिलने के बाद फिर से न्यूज रूम पहुंचे पत्रकार अर्नब गोस्वामी ने ‘‘फर्जी’’ मामले में उन्हें गिरफ्तार करने को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर बुधवार को हमला बोला. रिपब्लिक चैनल में अपने सहकर्मियों से घिरे गोस्वामी (47) ने कहा, " उद्धव ठाकरे  सुन लो मुझे. आप हार गए." भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस  ने भी आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक को अंतरिम जमानत देने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र की महाविकास अघाडी सरकार को ''उसका स्थान दिखा'' दिया गया है.कोरोना के 48 हजार से ज्यादा नए मामलों के साथ देश में कुल केस साढ़े 86 लाख के पार। एक्टिव केस 5 लाख से नीचे। दिल्ली में सबसे अधिक साढ़े आठ हजार से ज्यादा नए मामले। हरियाणा, हिमाचल और तेलंगाना में भी तेजी से फैल रहा वायरस।


लद्दाख में पैंगोंग झील इलाके में उत्तरी छोर से सैनिकों को पीछे हटाने पर भारत और चीन राजी। फिंगर 4 से 8 तक आठ किलोमीटर के इलाके में मई से कब्जा किए बैठा है चीन। न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार, फिंगर 4 से 8 तक गश्त की हो सकती है मनाही। पहले वहां गश्त करते थे भारतीय सैनिक।


आर्मी की भर्ती प्रक्रिया में पाकिस्तान की ISI की सेंध लगने का अंदेशा। मिलिट्री इंटेलिजेंस और यूपी पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों से भर्ती कराने वाले रैकैट का किया भंडाफोड़। सेना के रिटायर्ड हवलदार और दो पुलिसकर्मियों सहित आठ लोग गिरफ्तार।


अमेरिका में डॉनल्ड ट्रंप के कदमों से बढ़ सकता है संकट, लगाई जा रहीं तख्तापलट की अटकलें। राष्ट्रपति पद के चुनाव में हार न मानने पर अड़े ट्रंप। रक्षा मंत्री मार्क एस्पर को बर्खास्त करने के बाद पेंटागन की लीडरशिप टीम को हटाकर अपने वफादारों को नियुक्त किया।


15 प्रतिशत बढ़ेगी बैंक कर्मचारियों की सैलरी। सरकार ने किया फैसला। भारतीय बैंक संघ ने कर्मचारियों और अधिकारियों के संघों के साथ इस पर 22 जुलाई को किया था करार।


 कोविड महामारी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने गाड़ियों से जुड़े सभी कागजात की वैधता अवधि इस साल 31 दिसंबर तक बढ़ाई।


कोरोना के कारण दिल्ली में सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा करने पर रोक। वहीं इस साल नहीं होगा राजस्थान के प्रसिद्ध पुष्कर मेले का आयोजन।


पैंगोंग झील वाले इलाके में सैनिकों को पीछे हटाने पर भारत और चीन में बनी सहमति। न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, वापस अप्रैल-मई वाली पोजिशंस पर लौटने पर दोनों देश सहमत।


सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में पटाखों पर रोक के खिलाफ दाखिल की गई याचिका खारिज की। वहीं, उत्तराखंड सरकार ने देहरादून, हरिद्वार, रुद्रपुर, ऋषिकेश और काशीपुर में केवल ग्रीन पटाखे जलाने की इजाजत दी।


 राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण के कारण एयर इमर्जेंसी के हालात। दिल्ली में ट्रकों के आने और निर्माण गतिविधियों पर लगी रोक।


 रिटायर्ड बैंकरों के लिए लागू हो सकता है वन रैंक, वन पेंशन का प्लान। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया संकेत। वेज एग्रीमेंट पर आज हो सकते हैं दस्तखत।


बीजेपी के दिग्गज शांता कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे आग्रह किया कि तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए।


नागरिक उड्डयन मंत्रालय अब घरेलू एअरलाइनों को पूर्व कोविड क्षमता अनुमति के उनके परिचालन को 60 प्रतिशत से बढ़ाकर 70 प्रतिशत करने की अनुमति दे रहा है।


पश्चिम बंगाल में 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं की प्री-फाइनल टेस्ट नहीं होंगे। कोरोना वायरस महामारी के चलते ये फैसला किया गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसकी घोषणा की है।


मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री इमरती देवी डबरा सीट से उपचुनाव में हार गई हैं,हारने के बाद कमलनाथ को लेकर उनके शब्दोें में तल्खी है और वो उनके बयान से झलक रही है।


AIIMS के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि फाइजर कंपनी की कोरोना वैक्सीन को -70 डिग्री सेल्सियस के तापमान में रखने की जरूरत है, जो कि भारत जैसे देशों के लिए चुनौती है।


रिपोर्ट के मुताबिक राहुल जैसलमेर जिले के बाहरी इलाके में स्थित फाइव स्टार होटल सूर्यागढ़ होटल में रुकेंगे। सचिन पायलट के साथ विवाद होने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने विधायकों को इसी होटल में रखा था।


बीजेपी नेता उमा भारती ने कहा, "कमलनाथ ने यह चुनाव अच्छा लड़ा है. हो सकता है कि अगर वह अपनी सरकार अच्छा से चला पाते तो यहां इतनी दिक्कतें नहीं आती. वह सभ्य आदमी हैं, मेरे बड़े भाई जैसे हैं. उन्होंने यह चुनाव बहुत ही चतुराई से लड़ा."


लद्दाख के सीमा क्षेत्र के लोग भूमिगत बंकर बनाना चाहते हैं, शिष्टमंडल रक्षा मंत्री से मिलालद्दाख से भाजपा सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय शिष्टमंडल ने बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी से नई दिल्ली में मुलाकात की. आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार, शिष्टमंडल ने सीमावर्ती क्षेत्रों के निवासियों के लिए भूमिगत बंकर बनाने सहित तमाम मांगों से मंत्रियों को अवगत कराया.


मेघालय में एमडीए सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव सदन में गिरामुख्यमंत्री कोनराड के संगमा के नेतृत्व वाली मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस (MDA) की सरकार के खिलाफ विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा सदन में बुधवार को पेश अविश्वास प्रस्ताव ध्वनिमत से गिर गया. विधानसभा अध्यक्ष मेटबा लिंगदोह ने करीब साढ़े सात घंटे की बहस के बाद अविश्वास प्रस्ताव को मतदान के लिए सदन के पटल पर रखा. प्रस्ताव पर सदन में पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने चर्चा में हिस्सा लिया. विपक्ष ने कोयला खनन, कोविड-19 हालात, सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं सहित तमाम मुद्दों को उठाया. सदन में विपक्ष के नेता मुकुल संगमा ने विशेष रूप से कोयला खनन और परिवहन का मुद्दा उठाया.


तमिलनाडु: चेन्नई में पति-पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्यातमिलनाडु में चेन्नई के एलिफेंट गेट इलाके में पति-पत्नी और उनके बेटे की बुधवार को कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. स्थानीय पुलिस ने बताया कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक तीनों की गोली मारकर हत्या की गई है. ग्रेटर चेन्नई पुलिस आयुक्त महेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि तीन लोगों की हत्या का मामला प्रकाश में आया. अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने वरिष्ठ सहकर्मियों के साथ मौका-ए-वारदात का मुआयना किया.


विदेशी कोष हासिल करने का इरादा रखने वाले एनजीओ को अब और सख्त नियमों का सामना करना पड़ेगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया है कि कम से कम 3 साल मौजूदगी और 15 लाख रुपए सामाजिक गतिविधियों में खर्च करने वाले संगठन ही विदेश से रकम हासिल करने के हकदार होंगे।गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा है कि विदेशी अंशदान (विनियमन) कानून (एफसीआरए) के तहत पंजीकरण के लिए गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) को चंदा देने वालों का एक पत्र भी देना होगा, जिसमें विदेशी अंशदान की राशि और किस उद्देश्य से इसे खर्च किया जाएगा, इसका जिक्र करना होगा।कानून में संशोधन के बाद केंद्र सरकार ने करीब दो महीने पहले एफसीआरए नियमों को जारी किया था। इसके तहत एनजीओ के पदाधिकारियों के लिए आधार नंबर देना जरूरी बनाया गया और कोष से कार्यालय में किए जाने वाले खर्च को 20 प्रतिशत तक सीमित कर दिया गया। इसके अलावा सरकारी सेवकों, विधायिका के सदस्यों और राजनीतिक दलों को विदेशी कोष हासिल करने से रोका गया है।अधिसूचना में कहा गया, कानून की धारा 12 की उप धारा चार के खंड (बी) के तहत जो व्यक्ति पंजीकरण कराना चाहता है उसे इन शर्तों को पूरा करना होगा। संगठन की मौजूदगी तीन साल से हो और पिछले तीन वित्तीय वर्ष के दौरान समाज के फायदे के लिए कम से कम 15 लाख रुपए खर्च किए गए हों।नियमों के मुताबिक, विदेशी कोष हासिल करने के लिए पूर्व अनुमति के संबंध में आवेदन करने वाले किसी व्यक्ति या एनजीओ का एफसीआरए खाता भी होना चाहिए। वर्ष 2016-17 और 2018-19 के बीच एफसीआरए के तहत पंजीकृत एनजीओ को 58,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का विदेशी कोष मिला। देश में करीब 22,400 एनजीओ हैं।


आगामी 24 घंटों के दौरान आंध्र प्रदेश के तटीय भागों और तटीय तमिलनाडु में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी। इन क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी वर्षा संभव है।अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह, आंतरिक तमिलनाडु, रायलसीमा, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।मध्य भारत, पूर्वी राज्यों और उत्तर भारत में मौसम मुख्यतः शुष्क और साफ बना रहेगा।दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के मैदानी शहरों प्रदूषण से किसी तरह की राहत की संभावना नहीं है।



India's decentralised but unified mechanism was behind COVID-19 unique response strategy: Vardhan


Govt increases domestic flights' cap from 60 pc to 70 pc of pre-COVID levels


COVID-19: Delhi govt extends validity of vehicle-related documents till Dec 31


India has shifted from tax terrorism to tax transparency: PM Modi


Process to fill 1 vacant Rajya Sabha seat in Karnataka begins


SC grants interim bail to Arnab Goswami in 2018 abetment to suicide case


No Chhath puja at public places in Delhi due to COVID-19: DDMA


Top ULFA (I) leader Drishti Rajkhowa surrenders in Meghalaya


Nadda credits Modi for NDA's Bihar victory


AQI improves to 'very poor' in Noida, Ghaziabad, Faridabad, 'poor' in Gurgaon


Sena will suffer setback in polls for truck with Cong:Fadnavis


Mamata for more suburban trains to prevent overcrowding amid COVID-19


Family-run parties biggest threat to India's democracy: Modi


Nitish salutes people for giving majority to NDA in Bihar


Pakistan violates LoC ceasefire in 3 Sectors in J&K


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी