WHO ने दी पश्चिम एशिया में Corona की दूसरी घातक लहर की चेतावनी.


देश के अलग अलग हिस्सों में जिस तरह से कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है वो परेशानी का विषय बन चुके हैं। गुजरात सरकार ने उन शहरों में रात में 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू का ऐलान किया है जहां कोरोना केस में तेजी से इजाफा हुआ है। इसके साथ कुछ केंद्रीय टीमें अलग अलग राज्यों का दौरा करेंगी। राजधानी दिल्ली को कोरोना के प्रकोप से राहत मिलती हुई नहीं दिख रही है। कोरोना के नए मामलों को बढ़ना जारी है। पिछले एक दिन में दिल्ली में कोविड-19 के 7486 नए केस मिले जबकि 98 लोगों की जान गई। देश में पिछले एक सप्ताह में हुई कुल मौतों में 21% मामले केवल दिल्ली से. भारत में कोरोना के कुल मामले 90 लाख के पार। पिछले 24 घंटे में आए 46 हज़ार से ज़्यादा केस। 80 से 90 लाख तक पहुंचने में लगे 22 दिन। आशंका है कि रैपिड एंटीजन टेस्ट में बहुत से कोविड-19 पॉजिटिव मामले पकड़े नहीं जा सके होंगे। WHO ने दी पश्चिम एशिया में Corona की दूसरी घातक लहर की चेतावनी.


छठी मइया को आज शाम पहला अर्घ्य दिया जाएगा. इस दौरान सभी व्रती अपने सिर पर दउरा या दौरा (छठी मइया के प्रसाद से भरी बांस की टोकरी) को रख शाम को सूर्य देवता को छठ का पहला अर्घ्य देंगे. 20 नवंबर शाम को पहले अर्घ्य के बाद 21 नवंबर सुबह दूसरा अर्घ्य दिया जाएगा.


ओवैसी की यह प्रतिक्रिया उस खबर के बाद आई है, जिसमें कहा गया था कि देश के महारजिस्ट्रार के दफ्तर में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) के लिए प्रश्नावली या कार्यक्रम को फाइनल रूप दिया जा रहा है लेकिन 2021 के पहले चरण की जनगणना की संभावित तारीख अभी सामने नहीं आ सकी है.


हरियाणा में आज से भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड की संभावित वैक्सीन कोवाक्सिन के तीसरा चरण का परीक्षण शुरू होगा। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने स्वेच्छा से इस टीके को लगवाने की पेशकश की थी। आज उन्हें यह टीका लगाया जाएगा।


लद्दाख को चीन का हिस्सा दिखाने के मामले में ट्विटर ने संसद की संयुक्त समिति से मांगी लिखित माफी। दूसरी ओर, भारत ने कहा है कि पूर्वी लद्दाख सीमा पर चीन के साथ गतिरोध दूर करने के लिए बातचीत जारी रखेंगे।


गोड़े विजय माल्या को वापस भारत लाने में आड़े आ रहा एक गोपनीय कानूनी मुद्दा। विदेश मंत्रालय ने बताया- ब्रिटिश अधिकारियों के साथ चल रही है बातचीत।


2022 में होने वाला महिला टी-20 वर्ल्ड कप स्थगित। अब फरवरी 2023 में खेला जाएगा। 2021 में शेड्यूल आईसीसी महिला वनडे विश्व कप भी टला। 2022 में होगा आयोजन। इस बीच आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट सिस्टम में किया बदलाव। भारत दूसरे स्थान पर फिसला।


डीटीसी बसों में सफर करने वाली महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिल्ली सरकार ने शुरू की वैन सेवा। इमरजेंसी बटन दबाए जाने पर मौके पर पहुंचेगी महिला सुरक्षा वैन।


एशियाई बाज़ारों की मिलीजुली शुरुआत। एक दिन पहले ज़्यादातर देशों के शेयर मार्केट नीचे गए थे। यूरोप में भी डाउन रहे थे मार्केट।


शेष एमपी एमएलए अदालत ने वर्ष 2015 में एक धरना प्रदर्शन के दौरान हुई तोड़फोड़ और पुलिस पर हमले के मामले में तत्कालीन कांग्रेस नेता तथा मौजूदा भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य समेत नौ अभियुक्तों के खिलाफ बृहस्पतिवार को गैर जमानती वारंट जारी करने का आदेश दिया है।


आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अंक प्रणाली में ऐसा बदलाव किया कि भारतीय टीम लुढ़क कर नंबर.2 पर आ गई और ऑस्ट्रेलिया नंबर.1 टीम बन गई।


भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे बिहार के शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने दिया इस्तीफा। तीन दिन पहले ही ली थी शपथ। आरजेडी ने मेवालाल को मंत्री बनाने पर नीतीश सरकार को घेरा था।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15वें G-20 समिट में शिरकत करेंगे. यह सम्मेलन 21 और 22 नवंबर को आयोजित किया जाएगा. सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद (Salman bin Abdulaziz Al Saud) ने पीएम मोदी को कार्यक्रम में शिरकत करने का न्योता दिया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी.


दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों पर हाई कोर्ट ने केजरीवाल सरकार को लगाई फटकार। कहा- आपको केंद्र के साथ बातचीत पहले शुरू करनी चाहिए थी। दूसरी ओर अहमदाबाद में रात 9 से सुबह 6 बजे तक लगाया गया कर्फ्यू। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन बोले- सब ठीक रहा तो दो महीने में आ सकती है देसी वैक्सीन। ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी का दावा- उसकी वैक्सीन अधिक उम्र के लोगों पर भी असरदार।


पाकिस्तान की एक अदालत ने दो और मामलों में जमात-उद-दावा के सरगना आतंकी हाफिज सईद को 10 साल जेल की सजा सुनाई। माना जा रहा है कि पाकिस्तान ने टेरर फंडिंग पर नज़र रखने वाली ग्लोबल एजेंसी FATF के दबाव में उठाया यह क़दम। उधर जम्मू-श्रीनगर नैशनल हाईवे पर सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में चार आतंकवादियों को मार गिराया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बन रही है भारतीय सेना।


सुप्रीम कोर्ट के ख़िलाफ़ स्टैंडअप कमीडियन कुणाल कामरा के ट्वीट को लेकर संसदीय समिति ने ट्विटर से मांगा जवाब। समिति ने सोशल मीडिया कंपनी की पॉलिसी हेड से पूछा है कि कामरा के ट्वीट को प्लैटफॉर्म पर जारी क्यों रखा गया?


दिल्ली में सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं पहनने पर लगेगा दो हज़ार रुपये जुर्माना।


बिहार विधानसभा के नतीजों पर कपिल सिब्बल की टिप्पणी उनके लिए भारी पड़ती नजर आ रही है। अब मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी निशाना साधा है। सोनिया और राहुल गांधी को ब्लेम करना कहां तक सही.


अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के खिलाफ उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में मुकदमा दायर किया गया है। ओबामा के खिलाफ यह मुकदमा एक वकील ने दायर किया है।


जम्‍मू कश्‍मीर के नगरोटा में ट्रक में छिपकर जा रहे जैश-ए-मोहम्‍मद के चार आतंकियों सुरक्षा बलों द्वारा मार गिराए जाने के बाद सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने पाकिस्‍तान और घुसपैठियों को कड़ा संदेश दिया है।


प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल यादव का कहना है कि 2022 में बीजेपी को हराने के लिए समाजवादी पार्टी से गठबंधन करेंगे।


गुपकार में शामिल दलों की आवाज में बात करने वाली कांग्रेस पर असम के डिप्टी सीएम हिमंता बिश्वा शर्मा ने तल्ख अंदाज में निशाना साधा है।


उत्तर प्रदेश में संभल जिले के बबराला कस्बे में एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली.


पंच कोसी परिक्रमा’ और ‘चौदह कोसी परिक्रमा’ के लिए अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं पर कड़ी पाबंदी लगाते हुए कोविड-19 के मद्देनजर सिर्फ स्थानीय लोगों को परिक्रमा करने की अनुमति दी गई है.


 उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के सभी वाहन डीलरों एवं नए वाहन खरीदने वाले लोगों को अब ऑनलाइन नम्बर आवंटित किये जाएंगे.


उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में तीन दुकानों में आग लग गई, जिससे लाखों रुपये मूल्य का सामान नष्ट हो गया.


उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती के पिता प्रभु दयाल का बृहस्पतिवार को निधन हो गया. वह 95 वर्ष के थे. उन्होंने नोएडा के मेट्रो अस्पताल में बृहस्पतिवार की शाम चार बजे अंतिम सांस ली. इससे पूर्व वह नोएडा के ही इंडो गोल्ड अस्पताल में भर्ती थे तथा वेंटिलेटर पर थे.


तेल कंपनियों ने लंबी स्थिरता के बाद एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव किया है। 58 दिन के बाद बढ़े पेट्रोल के दाम, 48 दिन बाद महंगा हुआ डीजल।सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन आयल के अनुसार आज देश के चार बड़े महानगरों में डीजल के दाम 22 से 25 पैसे और पेट्रोल के 17 से 20 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं। दिल्ली में डीजल 22 पैसे और पेट्रोल 17 पैसे प्रति लीटर मंहगा हुआ है।


(अमेरिका)। विस्कॉन्सिन चुनाव आयोग ने 2 काउंटी में डाले गए 8,00,000 से अधिक मतों की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अनुरोध पर फिर से गिनती करने का गुरुवार को आदेश दिया। ट्रंप द्वारा पुनर्मतणना के लिए 30 लाख डॉलर का भुगतान करने के बाद आदेश कानूनी तौर पर जरूरी था। इस पर बुधवार रात 5 घंटे से अधिक समय तक बहस के बाद सहमति बनी।डेमोक्रेटिक कमिश्नर मार्क थॉमसन ने बहस के दौरान कहा कि यह असाधारण है कि हम 6 लोगों में इसको लेकर सहमति नहीं बन पा रही है। डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन के बीच आयोग 3-3 से विभाजित है। मिल्वाउकी और डेन काउंटी में मतों की फिर से गणना शुक्रवार से शुरू होगी और यह 1 दिसंबर तक पूरी हो जानी चाहिए, जहां जो बिडेन ने ट्रंप को 2 के मुकाबले 1 से अधिक के अंतर से हराया था।ट्रंप की प्रचार टीम ने काउंटी में अनियमितताओं का हवाला दिया है, हालांकि अवैध गतिविधि का कोई सबूत प्रस्तुत नहीं किया गया है। विस्कॉन्सिन के शीर्ष चुनाव अधिकारी मेगन वोल्फ ने गुरुवार को कहा कि हम समझते हैं कि दुनिया की नजर अगले कुछ हफ्तों के दौरान विस्कॉन्सिन के इन काउंटी पर होगी।


पाकिस्तान में लाहौर की आतंकवाद रोधी अदालत ने गुरुवार को आतंकवाद वित्त पोषण से जुड़े 2 मामलों में जमात उल दावा के मुखिया हाफिज सईद को 10 साल कैद की सजा सुनाई।26/11 मुंबई हमले का मुख्य साजिशकर्ता सईद पहले से ही दो मामले में क्रमशः साढ़े पांच-साढ़े पांच साल कैद की सजा भुगत रहा है।पाकिस्तान के अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार जमात उल दावा के 2 अन्य नेताओं मलिक जाफर इकबाल तथा याहया मुजाहिद को भी सईद के बराबर ही सजा सुनाई गई है।साल 2008 में मुंबई में हुए हमले में 10 आतंकवादियों ने 166 लोगों की हत्या कर दी थी। हाफिज सईद को इस हमले का मास्टरमाइंड कहा जाता है। मुंबई हमले के बाद हाफिज सईद को संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका ने 'वैश्विक आतंकवादी' घोषित कर दिया था।


मालदा जिले की प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 6 लोगों की मौत, भाजपा की NIA जांच की मांग.


अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीप में बारिश की गतिविधियों में और कमी आएगी। हालांकि तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की उम्मीद है।पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद समेत लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में एक-दो स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां संभव हैं।मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, मराठवाड़ा के अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड के साथ-साथ पूर्वोत्तर राज्यों में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश की गतिविधियां संभव हैं।



DCW rescues young widow being tortured by in-laws from Madhya Pradesh


Rajnath Singh, Javadekar launch two books on Prez's select speeches


Delhi accounts for 22.39 pc single-day COVID deaths in India: Health ministry


Cong pursuing "separatist politics" in Kashmir, has "communal agenda" for Assam: Himanta


Working on war-footing to expand ICU beds in hospitals: CM Kejriwal


Rahul Gandhi hits out at govt over high COVID mortality, low GDP


Congress leadership needs to clear stand on Gupkar alliance: Adityanath


Registration of construction workers to be done through doorstep delivery: Sisodia


Power firms in bad shape, Raut says, blames BJP for `mess'


Air quality 'very poor' in Greater Noida, Ghaziabad, 'poor' in Gurgaon, Faridabad


Pakistan's anti-terror court sentences JuD chief Hafiz Saeed to 10 years in jail in two more cases


Over 3 million Indians returned from abroad under 'Vande Bharat' mission: MEA


No outside forces can derail our mission of peace and progress: J-K LG


COVID-19: 500 more oxygen beds; no. Of daily RT-PCR tests to go up to 60k in Delhi


J-K: Before encounter, JeM terrorists given chance to surrender


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी