कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस; राहुल गांधी विदेश रवाना

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन (जनकपुरी पश्चिम-बोटेनिकल गार्डेन) पर भारत की पहली चालक रहित ट्रेन परिचालन सेवा का उद्घाटन करेंगे। वहीं शिमला में रविवार को इस मौसम की पहली बर्फबारी हुई जिससे पर्यटकों के चेहरे खिल गए जो क्रिसमस और नववर्ष मनाने के लिए बड़ी संख्या में यहां आए हैं। इसके अलावा कांग्रेस के 136वें स्थापना दिवस पर आज से उत्तर प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ता 'कांग्रेस संदेश पदयात्रा' निकालेंगे।

अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू के 7 में से 6 विधायकों के बीजेपी में शामिल होने से नीतीश कुमार खासे नाराज रहे हैं। इसे लेकर अब उन्होंने अपनी नाराजगी भी व्यक्त की है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को अपनी संक्षिप्त निजी यात्रा पर विदेश रवाना हुए। पार्टी ने यह जानकारी दी।कांग्रेस ने हालांकि यह नहीं बताया कि राहुल गांधी कहां गए हैं, लेकिन पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पुष्टि की कि वे कुछ दिनों तक बाहर रहेंगे।उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी संक्षिप्त व्यक्तिगत यात्रा के लिए विदेश रवाना हुए हैं और वे कुछ दिनों तक बाहर रहेंगे। यह पूछे जाने पर कि पूर्व कांग्रेस प्रमुख कहां गए हैं, सुरजेवाला ने कोई खुलासा नहीं किया।इस बीच सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी सुबह कतर एयरवेज की उड़ान से इटली में मिलान रवाना हुए।राहुल गांधी की नानी इटली में रहती हैं और वे पहले भी उनसे मिलने गए थे।राहुल के विदेश रवाना होने के एक दिन बाद ही सोमवार को कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस है। इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में पार्टी का झंडा फहराया जाएगा।

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने रविवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की।

तीन नए कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर आंदोलनरत किसानों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के मद्देनजर कोलकाता की जेल में बंद 10 राजनीतिक कैदियों ने रविवार को भूख हड़ताल शुरू की है।

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को लगता है कि रविवार को एमसीजी टेस्ट में भारत के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे और रविंद्र जडेजा के बीच की साझेदारी ऑस्ट्रेलिया से मैच छीन सकती है।

वैष्णो देवी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है, जिससे श्रद्धालुओं में उत्साह है। बर्फबारी का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बर्फ के गिरते फाहे देखे जा सकते हैं।

नए कृषि क़ानून को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का राहुल गांधी पर हमला। बोले- पहले किसानों को उपज सीधे उद्योगों को बेचने का अधिकार देने की वकालत कर रहे थे, अब कर रहे विरोध। राजनाथ ने भी विपक्ष को घेरते हुए कहा- कोई माई का लाल नहीं ले सकता किसानों की ज़मीन। वहीं, आंदोलनकारी 30 दिसंबर को सिंघु बॉर्डर से टीकरी और शाहजहांपुर बॉर्डर तक निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च।

जेडीयू का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद आरसीपी सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना। बोले- हम साजिश नहीं रचते, लेकिन हमारे संस्कार को समझें हमारी कमजोरी। जेडीयू ने लव जिहाद को लेकर भी बीजेपी पर बोला हमला। कहा- देश में नफरत का माहौल पैदा करने का हो रहा प्रयास।

शारदा घोटाले में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की बढ़ी मुश्किलें। सुप्रीम कोर्ट में CBI का दावा- CM रिलीफ फंड से बांटी गई घोटाले में घिरी कंपनी में सैलरी। वहीं, चुनाव आयोग ने राज्य में तीन साल से जमे सशस्त्र पुलिस बल के अधिकारियों का तबादला करने को कहा।

मध्य प्रदेश में विधानसभा के सत्र से पहले सचिवालय के 61 कर्मचारी और पांच विधायक मिले कोविड पॉजिटिव। देश में शनिवार को आए 18 हज़ार से अधिक नए केस।

बॉलिवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की या मर्डर हुआ, जल्द खुलासा करे सीबीआई। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने केंद्रीय जांच एजेंसी से पूछा। दूसरी ओर, संजय राउत के सामना में लिखे आर्टिकल पर भड़की बीजेपी। शाहनवाज हुसैन ने शिवसेना की सोच को मुस्लिम लीग जैसा बताया। राउत ने केंद्र की मौजूद नीतियों से देश का विघटन होने की जताई थी आशंका।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत की पत्नी वर्षा को पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी (PMC) बैंक घोटाला मामले में जांच में शामिल होने के लिए समन जारी किया है। ईडी ने वर्षा राउत को 29 दिसंबर को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर प्रदर्शनकारी किसानों के बीच पहुंचे। उन्होंने कहा कि किसान पिछले 32 दिनों से ठंड के बीच सड़कों पर सोने को मजबूर हैं। क्यों? इससे मुझे दुख होता है कि यहां 40 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। मैं केंद्र से उनकी बात सुनने और कृषि कानूनों को निरस्त करने की अपील करता हूं।

मध्य प्रदेश के उज्जैन के बेगामबाग इलाके में हिंदू संगठनों पर पथराव किए जाने के एक दिन बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उस घर को ढहा दिया जहां से पत्थरबाजी हुई और आंशिक रूप से एक और घर को ध्वस्त कर दिया जहां कुछ आरोपी रहते थे। पुलिस ने रैली में पथराव के लिए दो महिलाओं सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का एक पुराना वीडियो शेयर कर उन पर हमला बोला है।नड्डा ने वीडियो शेयर कर पूछा- ये क्या जादू हो रहा है राहुल जी? जिसकी वकालत करते थे, अब उसका ही विरोध..

ट्रैकिंग के साथ पहाड़ों का रंग-रूप बदल रहे हैं प्रदीप सांगवान। एकत्रित किए गए गैर-बायोडिग्रेडेबल कचरे से कई गांव को रोशन कर रही है हीलिंग हिमालयाज टीम। हिमालय की वादियों से कचरा साफ करते हैं प्रदीप सांगवान, जिनका PM मोदी ने अपने संबोधन में किया जिक्र

केरल के कन्नूर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के एक कर्मचारी को राज्य की लेफ्ट सरकार की आलोचना करने के कारण अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। फेसबुक पर की केरल की लेफ्ट सरकार की आलोचना, नौकरी से धोना पड़ा हाथ

अगर गिफ्ट देने वाला सांता क्लॉज ही मौत देने लगे तो आप भी सिहर उठेंगे। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां गिफ्ट देने आए कोरोना संक्रमित सांता की वजह से 18 लोगों की मौत हो गई और 121 लोग हुए बीमार.

वाहनों पर जातिसूचक शब्द लिखने वालों के खिलाफ उत्तरप्रदेश पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है। लखनऊ के नाका कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने ऐसे ही एक वाहन के स्वामी का चालान मोटर व्हीकल एक्ट 177 के तहत रविवार को काटा है।

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने रविवार को ड्राइविंग लाइसेंस (DL), पंजीकरण प्रमाणपत्र (RC) और परमिट जैसे मोटर वाहन दस्तावेजों की वैधता को 31 मार्च 2021 तक बढ़ा दिया।

अजिंक्य रहाणे की आकर्षक शतकीय पारी का रनआउट के साथ निराशाजनक अंत होने से ऑस्ट्रेलिया को वापसी का मौका मिला लेकिन इसके बावजूद भारत दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन सोमवार को यहां अपनी पहली पारी में 326 रन बनाकर 131 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल करने में सफल रहा।ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 195 रन के जवाब में भारतीय पारी तीसरे दिन लंच से ठीक पहले समाप्त हुई। भारत ने सुबह 5 विकेट पर 277 रन से आगे खेलना शुरू किया और इस तरह से तीसरे दिन पहले सत्र में केवल 49 रन जोड़े और इस बीच अपने बाकी बचे पांचों विकेट गंवाए।रहाणे ने 112 रन बनाए जबकि रविंद्र जडेजा ने 57 रन की पारी खेली जो उनका टेस्ट क्रिकेट में 15वां अर्द्धशतक है। इन दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की। रहाणे की शानदार पारी का अंत रनआउट होने से हुआ। वे टेस्ट मैचों में पहली बार रनआउट हुए। उन्होंने 223 गेंदें खेली तथा 12 चौके लगाए। जडेजा उन्हें रन लेने के लिए आवाज लगाई थी जबकि तब रन लेना खतरे से खाली नहीं था और आखिर में भारतीय कप्तान को पवेलियन लौटना पड़ा। जडेजा तब अर्द्धशतक से एक रन दूर थे। उन्होंने शॉर्ट कवर पर शॉट खेला और एक रन के लिए दौड़ पड़े। रहाणे ने उन्हें वापस नहीं भेजा और रन के लिये दौड़ पड़े पर समय पर क्रीज पर नहीं पहुंच पाए।जडेजा ने हालांकि अपनी भूमिका बखूबी निभायी जबकि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने उनकी शॉर्ट पिच गेंदों से कड़ी परीक्षा ली। उन्होंने अर्धशतक पूरा करने के बाद अपने चिर परिचित अंदाज में तलवार की तरह बल्ला घुमाया। इसके बाद मिशेल स्टार्क (26 रन देकर तीन विकेट) की एक शार्ट पिच गेंद पर पुल करके उन्होंने डीप मिडविकेट पर कैच दिया। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) की पिच तीसरे दिन खतरनाक नहीं दिख रही थी तथा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज रहाणे और जडेजा के सामने कोई चुनौती पेश नहीं कर पाए थे। ऑस्ट्रेलिया को विकेट की सख्त जरूरत थी और ऐसे में रहाणे के आउट होने से उसने राहत की सांस ली।भारत के निचले क्रम के अन्य बल्लेबाज संघर्ष नहीं कर पाए। रविचंद्रन अश्विन ने 14 रन बनाए। नाथन लियोन (72 रन देकर तीन) और जोश हेजलवुड (47 रन देकर एक) ने भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों को समेटने में देर नहीं लगाई।

पिछले 24 घंटों के दौरान अंडमान निकोबार द्वीपसमूह और लक्षद्वीप पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ीं। अंडमान निकोबार में कुछ स्थानों पर मूसलाधार वर्षा दर्ज की गई।इन दोनों संघशासित क्षेत्रों के अलावा देश के बाकी सभी हिस्सों में मौसम मुख्यतः साफ और शुष्क बना रहा।उत्तरी पंजाब के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति रही क्योंकि अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई।पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में सामान्य से 3-5 डिग्री कम न्यूनतम तापमान के कारण शीतलहर की स्थिति बनी।पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया भी रहा। पूर्वोत्तर भारत में भी कई जगहों पर घना कोहरा देखा गया।अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, गिलगित, मुज़फ़्फ़राबाद और लद्दाख में कई स्थानों पर बारिश और हिमपात होने की संभावना है।हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी कुछ स्थानों पर वर्षा और बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी मौसम बदलेगा। पंजाब, हरियाणा के उत्तरी भागों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।उत्तर भारत में बारिश की संभावनाओं के बीच उत्तर के मैदानी राज्यों और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि होगी जिससे शीतलहर का प्रकोप इन भागों में कम हो जाएगा।अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। लक्षद्वीप समेत दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत में मौसम मुख्यतः साफ और शुष्क रहने की संभावना है।29 दिसंबर को राजस्थान के पश्चिमी भागों के साथ-साथ उत्तरी मैदानी इलाकों और सौराष्ट्र कच्छ और में शीतलहर की स्थिति फिर से वापसी कर सकती है।29 और 30 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में ग्राउंड फ्रॉस्ट यानि पाला पड़ने की संभावना फिर से बनेगी।



'CBI should tell if Sushant's death was murder or suicide'

PMC Bank money laundering case: ED summons Sanjay Raut's wife for questioning on Dec 29

Protesting farmers stay put at Delhi borders amid harsh winter

MP Assembly's winter session put off due to COVID-19 situation

COVID-19 active caseload slips to 2.78 lakh after 170 days: Health ministry

Air quality dips to 'severe' in Noida, Ghaziabad, Faridabad after two days

Nothing alarming in medical reports of Rajinikanth, says hospital

Bedi threatens legal action, demands immediate removal of his name from Kotla stand

Congress spreading misinformation on farm laws: Pradhan

Stop maligning farmers fighting for justice, Punjab CM tells BJP

Voting underway for 2nd phase of gram panchayat elections in Karnataka

Bid to mislead farmers will not succeed: Rajnath Singh

COVID-19: 18,732 new cases take India's virus tally to 1,01,87,850

PM Modi has brought flood of development in NE: Amit Shah

Rahul Gandhi leaves for abroad for short personal visit

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी