सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह के कारण 2014 का चुनाव हारी कांग्रेस- पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
केंद्रीय मंत्री पीयूष
गोयल का
दावा, किसानों
के आंदोलन
में माओवादी
शामिल। बातचीत
में बाधा
डालने का
आरोप। वहीं
किसानों ने
कहा, नया
सरकारी प्रस्ताव
आया तो
विचार करेंगे।
आज दिल्ली-जयपुर हाइवे
और यमुना
एक्सप्रेसवे जाम करने की चेतावनी। खुफिया
एजेंसियों ने किसान आंदोलन से जुड़ी एक रिपोर्ट सरकार को भेजी है. रिपोर्ट में कहा
गया है कि अल्ट्रा-लेफ्ट नेताओं और प्रो-लेफ्ट विंग ने किसानों के आंदोलन को हाईजैक
कर लिया है. केंद्र के कृषि कानून के खिलाफ
किसानों का आंदोलन जारी है। किसानों ने 12 दिसंबर से 14 दिसंबर तक आंदोलन को और तेज
करने का फैसला किया है। इस क्रम में आज वो दिल्ली-जयपुर हाईवे को जाम करेंगे और बीजेपी
के दफ्तरों के साथ साथ देश भर के डीसी आफिस के बाहर भी धरना देंगे।
यूएस फूड ऐंड ड्रग ऐडमिनिस्ट्रेशन
के सलाहकार एक्स्पर्ट पैनल ने फाइजर कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी
दे दी है,कोरोना से लड़ाई में ये बड़ा कदम माना जा रहा है।
दिल्ली-एनसीआर हल्की बारिश हुई
है हालांकि ये तेज नहीं है लेकिन इससे पारा और गिरेगा जिससे आने वाले समय में मौसम
में ठंड का एहसास और बढ़ेगा ऐसा मौसम विभाग का अनुमान है।
माल्या ने अपने रहन सहन के खर्च
और कानूनी फीस का भुगतान करने के लिये कानूनी नियंत्रण में पड़े दसियों लाख पांउड की
राशि से कुछ धन निकालने की छूट दिए जाने जाने का आग्रह किया है।
किसानों के संगठनों ने शनिवार
को दिल्ली जयपुर हाईवे को बंद करने का फैसला किया है। ऐहतियात के तौर पर दिल्ली गुरुग्राम
बॉर्डर पर 60 मैजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।
केंद्र का राज्यों
को निर्देश,
कोरोना जांच
में रैपिड
एंटीजन टेस्ट
के बजाय
RT-PCR को दें तरजीह। 30 हजार से
ज्यादा नए
मामलों के
साथ देश
में कुल
केस 98 लाख
के पार।
सीरम इंस्टीट्यूट
ने कहा,
सरकारी मंजूरी
मिली तो
जनवरी से
शुरू हो
सकता है
कोविड टीकाकरण।
चीफ ऑफ डिफेंस
स्टाफ जनरल
बिपिन रावत
ने कहा,
चीन का
उभार 21वीं
सदी की
एक अहम
घटना। भारत
को बनाए
रखनी होगी
रणनीतिक क्षमता,
क्षेत्रीय और बाहर की ताकतों
से मजबूत
करने होंगे
रिश्ते।
सोनिया गांधी और
मनमोहन सिंह
के कारण
2014 का चुनाव
हारी कांग्रेस।
अगले साल
प्रकाशित होने
वाली पूर्व
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की किताब
द प्रेसिडेंशियल
ईयर्स में
किया गया
दावा। कांग्रेस
के कुछ
लोगों का
कहना था
कि 2004 में
प्रणब पीएम
बनते तो
टाली जा
सकती थी
हार। यह किताब जनवरी 2021 में पाठकों के लिए उपलब्ध
होगी। : पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत प्रणब मुखर्जी
ने अपने संस्मरण में लिखा है कि उनके सर्वोच्च संवैधानिक पद पर चुने जाने के बाद कांग्रेस
राजनीतिक दिशा से भटक गयी और कुछ पार्टी सदस्यों का यह मानना था कि अगर 2004 में वह
प्रधानमंत्री बनते तो 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए करारी हार वाली नौबत
नहीं आती। मुखर्जी अपने निधन से पहले संस्मरण ‘द प्रेसिडेंशियल ईयर्स’ को लिख चुके थे। रूपा प्रकाशन द्वारा
प्रकाशित यह पुस्तक जनवरी, 2021 से पाठकों के लिए उपलब्ध होगी।उनका कोरोना वायरस संक्रमण
के बाद हुई स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के करण गत 31 अगस्त को 84 वर्ष की आयु में निधन
हो गया था। पुस्तक में कांग्रेस के संदर्भ में उनकी टिप्पणी उस वक्त सामने आ रही है
जब पार्टी आंतरिक उथल-पुथल के दौर से गुजर रही है।इस पुस्तक में मुखर्जी लिखते हैं,
‘कुछ पार्टी सदस्यों का यह मानना था कि अगर 2004 में वह प्रधानमंत्री बनते तो 2014
के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस करारी हार वाली स्थिति में नहीं आती। हालांकि इस राय
से मैं इत्तेफाक नहीं रखता। मैं यह मानता हूं कि मेरे राष्ट्रपति बनने के बाद पार्टी
नेतृत्व ने राजनीतिक दिशा खो दी। सोनिया गांधी पार्टी के मामलों को संभालने में असमर्थ
थीं, तो मनमोहन सिंह की सदन से लंबी अनुपस्थिति से सांसदों के साथ किसी भी व्यक्तिगत
संपर्क पर विराम लग गया।’पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, ‘मेरा मानना है कि शासन करने
का नैतिक अधिकार प्रधानमंत्री के साथ निहित होता है। देश की संपूर्ण शासन व्यवस्था
प्रधानमंत्री और उनके प्रशासन के कामकाज का प्रतिबिंब होती है। डॉक्टर सिंह गठबंधन
को बचाने में ध्यानमग्न रहे जिसका शासन पर असर हुआ, जबकि नरेंद्र मोदी अपने पहले कार्यकाल
में शासन की अधिनायकवादी शैली को अपनाए हुए प्रतीत हुए जो सरकार, विधायिका और न्यायपालिका
के बीच तल्ख रिश्तों के जरिए दिखाई दी।’इस पुस्तक में पश्चिम बंगाल के एक गांव में बिताए बचपन
से लेकर राष्ट्रपति रहने तक उनके लंबे सफर पर रोशनी डाली गई है। रूपा प्रकाशन ने शुक्रवार
को ऐलान किया कि मुखर्जी के संस्मरण ‘द प्रेसिडेंशियल ईयर्स’ को जनवरी, 2021 में वैश्विक स्तर
पर जारी किया जाएगा। मुखर्जी का आज जन्मदिवस भी है।
तमिलनाडु में सीबीआई
की कस्टडी
से 45 करोड़
रुपये का
103 किलो गोल्ड
गायब होने
का आरोप।
2012 में सुराना
कॉरपोरेशन पर एक छापे में
जब्त गोल्ड
का मामला।
मद्रास हाई
कोर्ट का
आदेश, सीबी-सीआईडी करे
जांच।
रेलवे बोर्ड ने
ट्रेनों के
जनरल टिकट
पर लगी
रोक हटाई।
कोरोना संक्रमण
के खतरे
को देखते
हुए लगाई
थी रोक।
वहीं ऑटोमैटिक
टिकट वेंडिंग
मशीन से
टिकट लेने
वालों के
स्मार्ट कार्ड
की अवधि
बढ़ाई गई।
राष्ट्रीय बाल आयोग
नहीं चाहता,
देश में
फिर आए
पबजी। राष्ट्रीय
बाल संरक्षण
आयोग ने
कहा, उचित
कानून बनाए
जाने तक
इस ऑनलाइन
गेमिंग ऐप
को नहीं
दी जानी
चाहिए इजाजत।
गृह मंत्रालय ने
पश्चिम बंगाल
के डीजीपी
वीरेंद्र और
चीफ सेक्रेटरी
अलप्पन बंदोपाध्याय
को 14 दिसंबर
को तलब
किया। बीजेपी
अध्यक्ष जे
पी नड्डा
के काफिले
पर पथराव
का मामला।
ममता सरकार
ने अधिकारियों
को दिल्ली
जाने से
मना किया।
mRNA पर आधारित
पहली स्वदेशी
वैक्सीन को
फेज 1 और
2 ह्यूमन ट्रायल
के लिए
मिली मंजूरी।
पुणे की
कंपनी जेनोवा
बना रही
है वैक्सीन।
पंजाब में नाइट
कर्फ्यू सहित
कोरोना से
बचाव के
दूसरे एहतियात
की अवधि
पहली जनवरी
तक बढ़ी।
मेघायल के सीएम
कोनराड संगमा
कोविड पॉजिटिव।
भारत ने कहा,
चीन की
हरकतों के
कारण लद्दाख
में सीमा
पर गतिरोध।
विदेश मंत्रालय
ने कहा,
चीन ने
LAC पर एकतरफा
तौर पर
स्थिति बदलने
की कोशिश
की।
उद्धव सरकार का
राज्य के
कर्मचारियों को आदेश, सरकारी कार्यालयों
में न
पहनें जींस
या टीशर्ट।
कहा- ऐसे
कपड़ों से
कर्मचारियों की इमेज पर पड़ता
है असर।
अगले साल इंजीनियरिंग
कॉलेजों में
दाखिले के
लिए JEE मेंस
साल में
दो के
बजाय तीन-चार बार
कराने पर
विचार। कैंडिडेट
सभी परीक्षाएं
दे सकेंगे।
फाइनल रैंकिंग
के लिए
बेस्ट परफॉर्मेंस
को बनाया
जाएगा आधार।
शिक्षा मंत्री
रमेश पोखरियाल
निशंक ने
कहा, मेडिकल
एंट्रेस नीट
और जेईई
का सिलेबस
घटाने का
भी है
प्रस्ताव।
जियो न्यूज के
मुताबिक शेख
रशीद को
इमरान खान
ने अब
आंतरिक मंत्रालय
की जिम्मेदारी
दी है
यानी कि
गृहमंत्री बनाया है। लेकिन एक
वीडियो वायरल
हुआ है
जिसमें रशीद
को वो
बेशरम करार
दिया था।
छत्तीसगढ़ में
ढाई-ढाई
साल के
कथित फॉर्मूले
की एक
बार फिर
चर्चा शुरू
हो गई
है, जिसे
लेकर सवाल
किए जाने
पर सीएम
भूपेश बघेल
ने कहा
कि अगर
आलाकमान का
निर्देश होगा
तो वह
एक मिनट
में इस्तीफा दे
देंगे।
खालसा एड ने
शुक्रवार को
सिंघू बॉर्डर
पर किसानों
के लिए
पैरों के
मालिश केंद्र
स्थापित किए
हैं।सिंघू बार्डर पर किसानों की
सेवा के
लिए फुट
मसाज
कोलकाता में बीजेपी
के राष्ट्रीय
अध्यक्ष जे
पी नड्डा
के काफिले
पर हुआ
हमला तूल
पकड़ता जा
रहा है।
अब खुलकर
गवर्नर जगदीप
धनखड़ भी
ममता सरकार
के खिलाफ
उतर चुके
हैं।
अर्थव्यवस्था के मोर्चे
पर अच्छी
खबर है।
आईआईपी इस
समय 3.63 फीसद
पर है
जो पिछले
सात महीने
में सबसे
अधिक है।
नोएडा पुलिस ने
बलात्कार करने
और उसका
वीडियो बनाकर
सोशल मीडिया
पर वायरल
करने वाले
एक शख्स
को गिरफ्तार
किया है.
विदेश मंत्रालय ने
कहा कि
रणनीतिक संबंधों
को मजबूत
करने और
वैश्विक चुनौतियों
का हल
करने पर
भारत को
हमेशा अमेरिका
का साथ
मिला है.
चाहे वहां
किसी की
भी सरकार
हो.
बॉलीवुड एक्ट्रेस आर्या
बनर्जी की
संदिग्ध हालात
में मौत
हो गई
है. वह
अपने घर
में अकेली
रहती थीं.
सलामी बल्लेबाज डेविड
वॉर्नर चोटिल
हैं और
वह पहले
टेस्ट में
नहीं खेल
रहे हैं.
इस कारण
ऑस्ट्रेलिया के सामने दूसरे सलामी
बल्लेबाज का
संकट पैदा
हो गया
है.
19 महामारी और आवागमन
और यात्राओं
पर पाबंदी
के मद्देनजर
सरकार अगले
वित्त वर्ष
में विदेश
यात्राओं के
लिए बजट
आवंटन में
75 प्रतिशत तक की कटौती कर
सकती है।
वित्त मंत्रालय
के एक
वरिष्ठ अधिकारी
ने इस
तरह का
अनुमान लगाया।
पिछले 24 घंटों के
दौरान गुजरात
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ एक-दो स्थानों
पर तेज़
बारिश हुई।कोंकण
गोवा, तटीय
कर्नाटक, मध्य
प्रदेश के
पश्चिमी हिस्सों,
दक्षिण-पूर्वी
राजस्थान और
पूर्वी बिहार
और सिक्किम
में भी
हल्की से
मध्यम बारिश
हुई।जम्मू कश्मीर के ऊपरी इलाकों
में हल्की
से मध्यम
बारिश की
गतिविधियां देखने को मिलीं।पूर्वी उत्तर
प्रदेश, बिहार,
गंगीय पश्चिम
बंगाल, ओडिशा
के कुछ
हिस्सों, मेघालय,
त्रिपुरा और
पंजाब में
घना कोहरा
देखने को
मिला।आगामी 24 घंटों के दौरान जम्मू
कश्मीर, गिलगित
बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल
प्रदेश में
मध्यम बारिश
और बर्फबारी
की संभावना
है। उत्तराखंड
में हल्की
से मध्यम
बारिश और
बर्फ पड़
सकती है।
जम्मू क्षेत्र
में भारी
बारिश और
गरज-चमक
के साथ
कुछ स्थानों
पर ओलावृष्टि
के आसार
हैं।पंजाब और हरियाणा के कुछ
हिस्सों में
ओलावृष्टि और गरज के साथ
बारिश हो
सकती है।
दिल्ली, पूर्वी
राजस्थान और
उत्तर प्रदेश
के पश्चिमी
हिस्सों में
भी छिटपुट
बारिश हो
सकती है।मध्य
प्रदेश, गुजरात,
कोंकण और
गोवा, मध्य
महाराष्ट्र और उत्तरी कर्नाटक के
कुछ हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश हो
सकती है।पूर्वी
उत्तर प्रदेश,
बिहार, पश्चिम
बंगाल और
त्रिपुरा के
कुछ हिस्सों
में घना
कोहरा छाने
की संभावना
है।
Delhi HC stays CIC order directing IAF to provide
information about PM's foreign visits
Indian youth can learn a lot from Bharathiar's works: Modi
Centre receives report from WB Governor on law and order
situation in state
Lalu Prasad's bail plea deferred for six weeks
Two Delhi Police officers overseeing security at Singhu test
positive for COVID-19
Manmohan was preoccupied with saving coalition, Modi
autocratic in 1st term: Pranab Mukherjee in memoirs
India's total COVID-19 active caseload drops to 3.63 lakh,
lowest in 146 days
Race for strategic places, bases in Indian Ocean region: CDS
HC seeks AAP govt stand on plea against Rs 800 price cap on
RTPCR tests
WB Guv sends report to Centre on attack on Nadda's convoy
India's COVID-19 caseload rises to 97.96 lakh with 29,398
fresh infections
Army chief Gen. Naravane holds talks with UAE's Land Forces
Commander on defence cooperation
Border standoff in Ladakh result of actions by China: India
India, Uzbekistan standing firmly against terrorism: PM Modi
Don't allow 'anti-social' elements to use your platform:
Tomar to protesting farmers
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें