कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन जारी

 
 
 केंद्र के कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है। मंगलवार को सरकार के साथ किसानों की बातचीत हुई लेकिन वार्ता बेनतीजा रही। अब 3 दिसंबर को अगले दौर की बातचीत होनी है। वहीं आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा। हालांकि भारत पहले दोनों हारकर सीरीज हार चुका है। किसानों के 35 नेताओं के साथ मंगलवार को विज्ञान भवन में हुई बैठक में कोई आखिरी नतीजा तो नहीं निकला। लेकिन आगे की बातचीत का रास्ता तैयार हुआ। केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मंगलवार को कहा कि किसान नेताओं को नए कृषि कानूनों के विशिष्ट पहलुओं को सामने रखना चाहिये, सरकार उनकी चिंताओं पर गौर करने और उनका समाधान करने के लिए तैयार है। कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों पर टिप्पणी करते हुए केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा है कि तस्वीरों में बहुत से लोग किसान नहीं दिखते हैं।

देश में हर साल दो दिसंबर को राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य साल 1984 में भोपाल गैस त्रासदी में जान गंवाने वाले लोगों को याद करना है।

बुधवार को होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह एवं आशुतोष टंडन ने लिया। इसके साथ ही नगर निगम बॉन्ड के जरिए रकम जुटाने वाला लखनऊ देश का नौवा शहर बन गया है।

केरल और तमिलनाडु में अगले दो दिनों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। केरल आईएमडी की ओर से कहा गया है कि बंगाल की खाड़ी में बना गहरे दबाव का क्षेत्र चक्रवात में तब्दील हो सकता है और यह चक्रवात दो दिसंबर की शाम अथवा रात के समय श्रीलंका के तट से गुजर सकता है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें जब बुधवार को तीसरा वनडे खेलने उतरेंगी तो भारतीय कप्तान विराट कोहली एक बड़े और खास रिकॉर्ड से सिर्फ 23 रन दूर होंगे। ये रिकॉर्ड होगा महान सचिन तेंदुलकर का।

ब्रह्मपुत्र नदी पर बांध बनाने की चीन की तैयारियों की रिपोर्टों के बीच भारत भी इस दिशा में अपनी जवाबी कार्रवाई में जुट गया है। भारत अरुणाचल प्रदेश में 10 गीगावाट की क्षमता वाले एक हाइड्रोपावर परियोजना पर काम शुरू करने की योजना बना रहा है।

शिवसेना में शामिल होने के बाद फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने कहा है कि उन्हें राहुल गांधी, सोनिया गांधी या कांग्रेस नेतृत्व से कोई परेशानी नहीं है। उर्मिला ने कहा, 'लोकसभा चुनाव के दौरान मैंने यही कहा था।

हाल ही में एक ऑपरेशन में भारतीय सुरक्षा बल पाकिस्तान में लगभग 200 मीटर तक अंदर गए और एक सुरंग का पता लगाया। इस सुरंग का इस्तेमाल आतंकवादियों ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने के लिए किया था।

अंडमान निकोबार से सुपरसोनिक मिसाइल ब्रह्मोस के एंटी शिप मिसाइल वर्जन को लांच किया गया। इसे डीआरडीओ ने विकसित किया है।

मुंबई हमलों के मुख्य अभियुक्तों में से एक तहव्वुर राणा के भारत आने का रास्ता साफ हो गया है। इस संबंध में अमेरिकी सरकार ने अदालत को जानकारी दी है।

उत्तराखंड में अंतर-धार्मिक विवाह विवाद में फंसे टिहरी के प्रभारी जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल का तबादला कर दिया गया.

उत्तर प्रदेश में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 43 अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है. इस फेरबदल में 16 जिलों के पुलिस अधीक्षक भी बदले गए हैं. उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के बर्खास्त सिपाही अरुण कुमार यादव ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था.

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन कर बिना मास्क लगाये घूमने वाले 672 लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है.

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के खंड स्नातक और खंड शिक्षक क्षेत्र से 11 सीटों के लिए मंगलवार को चुनाव में औसत 55.47 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला.

अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कार्टूनिस्ट रचिता तनेजा के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू करने के लिए सहमति दे दी है. रचिता ने सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ कार्टून बनाए थे. उन्होंने इन कार्टूनों को ट्वीट किया था, जिन्हें अटॉर्नी जनरल ने शीर्ष अदालत पर कटाक्ष समझते हुए अदालत पर दुस्साहसिक हमला और संस्था का अपमान बताया.

इसके लिए पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव विजय कुमार के नेतृत्व में गठित समिति को 6 महीने में रिपोर्ट सौंपने और हर महीने सिफारिश करने के लिए कहा गया है. अधिकारियों ने बताया कि नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (CAG) एवं लोक लेखा समिति (PAC) से इस विषय में राज्य को मार्गदर्शन मिलने की संभावना है, जिसके तहत 6 जिलों के 120 गांवों में 1128 कार्यों की जांच की जरूरत है.

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस (कोविड-19) के 23,986 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 95 लाख के करीब 94,87,240 पहुंच गई जबकि राहत की बात यह है कि इस दौरान संक्रमण से निजात पाने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में एक बार फिर से कमी हुई है। विभिन्न राज्यों से मंगलवार देर रात तक प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 6,004 की कमी दर्ज की गई जिससे यह संख्या घटकर 4,29,599 रह गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 28,860 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़कर 89,17,455 हो गई है। इसी अवधि में 298 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,37,957 हो गया है। बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात : देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात यह है कि नए मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने से रिकवरी दर में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई और अब यह करीब 94 फीसदी पर आ गई है। देश में सक्रिय मामलों की दर 4.52 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर भी महज 1.45 फीसदी पर बनी हुई है। महाराष्ट्र में कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामलों के साथ-साथ सक्रिय मामलों में भी फिर से गिरावट दर्ज की गई और इनकी संख्या सोमवार को करीब 90,500 दर्ज की गई। सक्रिय मामलों में 420 की और कमी दर्ज : राहत की बात यह है कि राज्य में सक्रिय मामलों में 420 की और कमी दर्ज की गई और अब सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 90,557 तक पहुंच गई है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 3,837 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,23,896 पहुंच गई। इसी अवधि में 4,196 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस वायरस से निजात पाने वालों की संख्या 16,85,122 हो गई है तथा 80 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 47,151 हो गया है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक कमी के साथ 92.39 फीसदी रह गई जबकि मृत्यु दर महज 2.58 प्रतिशत है। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या करीब 1 करोड़ से अधिक 1,35,54,038 पर पहुंच गई है। भारत हालांकि अमेरिका से अभी भी 40.66 लाख से अधिक मामले पीछे है। देश में नए मामलों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है, जबकि अमेरिका में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है जिसके कारण दोनों देशों के बीच अंतर भी बढ़ता ही जा रहा है। 

अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु के तटीय भागों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।कल से तमिलनाडु में बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है। राज्य के दक्षिणी भागों के अलावा मध्य जिलों में भी भीषण बारिश शुरू हो जाएगी। तमिलनाडु के दक्षिणी तटों और केरल के दक्षिणी तटों पर 2 दिसम्बर को भीषण वर्षा की तबाही देखने को मिल सकती है।दक्षिणी तटीय आंध्र प्रदेश और चेन्नई समेत उत्तरी तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम जबकि एक-दो स्थानों पर मध्यम वर्षा हो सकती है।दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में 2 दिसम्बर से बारिश की गतिविधियां बढ़ जाएंगी और कुछ इलाकों पर मूसलाधार वर्षा देखने को मिलेगी।

Shed arrogance, give justice to farmers: Rahul to govt


Second phase of DDC polls underway in J-K

'Delhi chalo' protest: Farmer unions accept Centre's offer to hold talks over agri laws

PM Modi greets BSF on its raising day

US govt opposes release of Tahawwur Rana, says he is a flight risk

COVID-19 caseload in India rises to 94.62 lakh

Pro-active steps taken to contain COVID-19, Delhi government tells SC

48.62 percent turnout in second phase of DDC polls in Jammu and Kashmir

Never spoke about inoculating entire country with COVID-19 vaccine: Govt

Govt offers to set up committee to look into farmers' issues; Union reps firm on repeal of new laws Initial findings into 'adverse event' did not necessitate halting of trials: Govt

Air quality 'severe' in Ghaziabad, 'very poor' in Noida, Gurgaon, Faridabad

Where has PM-CARES Fund money gone, asks Mamata

VIkas Dubey case: SIT recommends ED probe into Rs 150 cr property of gangster, action against 90 officials

Delhi's air quality remains 'very poor'

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी