झारखंड में पति की मौजूदगी में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म

 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नए संसद भवन का शिलान्यास और भूमि पूजन करेंगे। इस समारोह में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, केंद्रीय मंत्री और कई देशों के राजदूत शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर को नए संसद भवन के निर्माण के लिए आधारशिला रखेंगे। कार्यक्रम में सभी राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया गया है। संसद का नया भवन 64,500 वर्गमीटर क्षेत्र में होगा और इसके निर्माण पर कुल 971 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है। नए भवन का निर्माण हमारे अपने लोगों द्वारा किया जाएगा, जो आत्मनिर्भर भारत का एक प्रमुख उदाहरण होगा। नए भवन के माध्यम से देश की सांस्कृतिक विविधता प्रदर्शित होगी।संसद की नई इमारत भूकंपरोधी क्षमता वाली होगी और इसके निर्माण में 2000 लोग सीधे तौर पर शामिल होंगे तथा 9000 लोगों की परोक्ष भागीदारी होगी।नए संसद भवन में 1224 सांसद एकसाथ बैठ सकेंगे और मौजूदा श्रम शक्ति भवन के स्थान पर दोनों सदनों के सांसदों के लिए कार्यालय परिसर का निर्माण कराया जाएगा।नए संसद भवन में सभी सांसदों के लिए अलग कार्यालय होंगे जो आधुनिक डिजिटल सुविधाओं से युक्त होंगे तथा यह ‘कागज रहित कार्यालय बनाने की दिशा में कदम होगा। इसमें एक विशाल संविधान कक्ष होगा, जिसमें भारत की लोकतांत्रिक धरोहर को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके साथ ही सांसदों के लिए एक लॉन्ज होगा। उनके लिए पुस्तकालय, विभिन्न समितियों के कक्ष, भोजन कक्ष और पार्किंग क्षेत्र होगा। यह भविष्य में दोनों सदनों के सदस्यों की संख्या में बढ़ोतरी किए जाने की संभावना को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। मौजूदा में समय में लोकसभा के 543 और राज्यसभा के 245 सदस्य हैं। गत सितंबर महीने में 861.90 करोड़ रुपए की लागत से नए संसद भवन के निर्माण का ठेका टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड को मिला था। यह नया भवन सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत है और इसे वर्तमान संसद भवन के नजदीक बनाया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने दावा किया कि तीन नए कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग को लेकर जारी किसानों विरोध प्रदर्शनों के पीछे चीन और पाकिस्तान का हाथ है। नए खेती कानूनों का विरोध कर रहे किसानों का आंदोलन और तेज करने का फैसला। MSP पर खरीदारी की लिखित गारंटी का सरकारी प्रस्ताव ठुकराया, कानूनी गारंटी की मांग दोहराई। वहीं, बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा, राजस्थान के पंचायत चुनाव में बीजेपी की जीत इस बात का सबूत है कि किसान उसके साथ हैं। किसानों ने ठुकराया नए खेती कानूनों में बदलाव का सरकारी प्रस्ताव। तीनों कानून रद्द करने और मिनिमम सपोर्ट प्राइस की कानूनी गारंटी की मांग पर अड़े। दिल्ली-जयपुर और दिल्ली-आगरा हाइवे जाम करने की चेतावनी। 12 दिसंबर को सारे टोल प्लाजा फ्री करने और 14 दिसंबर को पूरे देश में धरना-प्रदर्शन की घोषणा। किसानों के मुद्दे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले राहुल गांधी और शरद पवार सहित पांच विपक्षी नेता। नए कानून वापस लेने की अपील की। राहुल ने कहा, अगर ये कानून फायदेमंद होते तो किसान इस ठंड में विरोध प्रदर्शन नहीं कर रहे होते। केंद्र सरकार के प्रस्ताव को किसान संगठनों ने नकार दिया है। इसके साथ ही ऑल इंडिया किसान संघर्ष संमिति ने कहा कि मोदी सरकार को बेनकाब करने के लिए अडानी, अंबानी और जमाखोरी अभियान शुरू करेगा। अमेरिका से काम करने वाले अलगाववादी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस ने इंडियन आर्मी में सिख सैनिकों को विद्रोह के लिए उकसाने की साजिश रची। नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी की चार्जशीट में लगाया गया आरोप। कहा- खालिस्तानी आतंकवादी संगठनों से जुड़ा है सिख्स फॉर जस्टिस।

भारत-चीन तनाव के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि दोनों एशियाई मुल्कों के संबंध इस समय सबसे खराब दौरे से गुजर रहे हैं। जून में LAC पर 20 भारतीय सैनिकों की शहादत पर उन्होंने कहा कि इससे दोनों देशों के संबंधों को बड़ा नुकसान पहुंचा है।

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के कार्यकाल में 4 लाख से ज्यादा लोगों को सरकारी नौकरी देने का दावा करते हुए बुधवार को कहा कि उनकी सरकार युवाओं को रोजगार के ज्यादा से ज्यादा मौके देने के लिए संकल्पबद्ध है।

झारखंड के दुमका जिले में पति की मौजूदगी में 17 लोगों ने कथित रूप से एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पांच बच्चों की मां अपने पति के साथ मेले से घर लौट रही थी, तभी ये घटना हुई। झारखंड के दुमका से हैरान और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पति की मौजूदगी में एक महिला के साथ 17 लोगों ने कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया है। इस सिलसिले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। मंगलवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक इलाके में उस समय यह अपराध हुआ, जब पांच बच्चों की मां अपने पति के साथ मेले से घर लौट रही थी। आरोपियों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया। बदमाश दोनों पर हावी हो गए और महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। अपराध की जानकारी मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी थाने पहुंचे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक अभियान चलाया है। बताया जाता है कि आरोपियों ने महिला के पति को बंधक बनाया और फिर उसके साथ रेप किया। 'राज्य में महिलाओं पर अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है, एक बार फिर से आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। यह घटना वीभत्स कर देने वाली है। आखिर कब रुकेगा यह अत्याचार? कब तक महिलाओं की आबरू इस तरह से लूटी जाएगी? कब तक मुख्यमंत्री मौनी बाबा बने रहेंगे? जब से यह सरकार आई है तब से राज्य में हर तरह की आपराधिक गतिविधियाँ बढ़ गयी है लेकिन सरकार सिर्फ उगाही और अवैध खनन में लगी हुई है।'- बीजेपी ने साधा निशाना.

पहाड़ की लालटेन बुझ गई है। मशहूर साहित्यकार मंगलेश डबराल इस नश्वर संसार को अलविदा कह चुके हैं। 72 वर्ष की उम्र में एम्स में अंतिम सांस ली।

साहित्य जगत को बड़ा झटका, 72 वर्ष की उम्र में मंगलेश डबराल का निधन

राष्ट्रीय राजधानी में नए संसद भवन की आधारशिला रखेंगे पीएम नरेंद्र मोदी।

 देश में कोरोना के 31 हजार से ज्यादा नए मामले आए। लगातार 11वें दिन 40 हजार से नीचे रहे नए केस। उधर, ड्रग कंट्रोलर ने सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक से उनके टीकों के ट्रायल से जुड़ी ताजा जानकारी मांगी। वहीं, उत्तराखंड हाई कोर्ट का निर्देश, मसूरी और नैनीताल में एंट्री अब कोविड टेस्ट के बाद ही।

सुप्रीम कोर्ट का IIT बॉम्बे को निर्देश, ऑनलाइन प्रक्रिया में गलती करने के कारण सीट गंवाने वाले स्टूडेंट को बीटेक कोर्स में दाखिला दें। छात्र ने JEE में ऑल इंडिया लेवल पर 270वीं रैंक हासिल की थी। लेकिन ऑनलाइन एडमिशन के दौरान एक गलत क्लिक के कारण दाखिला पाने वालों की लिस्ट से नाम हट गया।

 बड़ी रकम के लेनदेन के लिए 14 दिसंबर से हर वक्त उपलब्ध होगी बैंकों की रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट की सुविधा। आरबीआई ने इसकी घोषणा अक्टूबर में की थी।

 यमुना एक्सप्रेस वे पर 15 दिसंबर से स्पीड लिमिट 100 किलोमीटर प्रति घंटा से घटाकर 80 किमी़ प्रति घंटा तय कर दी जाएगी। घने कोहरे को देखते हुए यह बदलाव 15 फरवरी तक रहेगा।

गिरावट के साथ खुले एशियाई बाजार। इससे पहले नरमी के साथ बंद हुए थे अमेरिकी बाजार।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, LAC पर बड़ी संख्या में सैनिकों की तैनाती के लिए चीन ने दिए हैं पांच अलग-अलग कारण। जयशंकर ने कहा, चीन के द्विपक्षीय समझौतों का उल्लंघन करने से दोनों देशों के रिश्तों पर पड़ा बड़ा असर।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, कोविड मरीजों के घर के बाहर तो उनके बीमार होने का पोस्टर चिपकाएं और ही ऐसा कोई नोटिस। कोर्ट ने केंद्र सरकार की गाइडलाइंस का दिया हवाला। वहीं, कोर्ट ने मोरेटोरियम के दौरान ब्याज पर ब्याज की वसूली के मामले में सुनवाई 14 दिसंबर तक टाली।

 केंद्रीय कैबिनेट ने आत्मनिर्भर रोजगार योजना को मंजूरी दी। इस योजना पर खर्च होंगे करीब 23 हजार करोड़ रुपये। नई नियुक्ति के मामले में कुछ शर्तों के साथ कर्मचारी और नियोक्ता की ओर से पीएफ में अंशदान पर 12-12 पर्सेंट की सब्सिडी देगी सरकार।

हिंदी के यशस्वी कवि मंगलेश डबराल का निधन। साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित 72 वर्षीय डबराल पिछले दिनों कोरोना की चपेट में गए थे। पहाड़ पर लालटेन और हम जो देखते हैं जैसे उनके कविता संग्रहों को खूब सराहा गया था।

फरवरी-मार्च में कराए जा सकते हैं CBSE के 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम। CBSE के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा, कोविड को देखते हुए इस बार पर्चों के बीच ज्यादा गैप दिया जा सकता है।

पहली से 10वीं क्लास के बच्चों का स्कूल बैग उनके वजन के 10 प्रतिशत से ज्यादा भारी नहीं होना चाहिए। दूसरी क्लास तक नहीं दिया जाना चाहिए होमवर्क। शिक्षा मंत्रालय की स्कूल बैग 2020 पॉलिसी में दी गईं गाइडलाइंस। किताबों पर उनके वजन की जानकारी देने की भी सलाह।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा बंगाल दौरे पर हैं। उन्होंने दौरे के पहले दिन कालियाघाट मंदिर में दर्शन किया और ममता बनर्जी सरकार पर जमकर हमला किया।

महामारी के इस दौर में देश के लोगों की नियमित स्वास्थ्य जांच में मदद के लिए, आईटेल ने एक टेक्नोलॉजी इनोवेटर के रूप में it2192T थर्मो ऐडिशन लॉन्च किया है - जो कि ऐंट्री सैगमेंट में भारत का पहला फोन है जिससे कहीं भी कभी भी शरीर का तापमान मापा जा सकता है।

ब्रिटिश स्वास्थ्य अधिकारियों ने  चेतावनी दी है  कि महत्वपूर्ण एलर्जी प्रतिक्रियाओं के इतिहास वाले किसी भी व्यक्ति के पास फाइजर-बायोएनटेक COVID-19 जैब नहीं होना चाहिए।

फोर्ब् ने इस साल के टॉप डिजिटल स्टार्स की लिस् जारी कर दी है। 100 लोगों की इस िस् में अमिताभ बच्चन और नेहा कक्कड़ का भी नाम है। इससे पहले फोर्ब् द्वारा जारी की गई सोशल मीडिया के 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में भी इन दोनों सितारों ने जगह बनाई थी।

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर और अनुराग कश्यप नेटफ्लिक्स की वेबसीरीज AK vs AK को लेकर मुश्किल में फंस गए हैं। दोनों ितारे बीते कुछ दिन से इसका प्रमोशन कर रहे हैं।वर्दी पहन अनिल कपूर ने इस्तेमाल किए आपत्तिजनक शब्, वायुसेना का बयान- तुरंत हटाएं सीन.

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बाद से ट्रेनों का नियमित परिचालन अभी तक नहीं हो पाया है। स्पेशल ट्रेनों का ही परिचालन हो रहा है। उनमें अधिकांश एसी डिब्बे हैं। रिजर्व टिकटों पर ही सफर करने की अनुमति है।

देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस की(टीसीएस) की 16,000 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की पुनर्खरीद 18 दिसंबर 2020 से शुरू होकर एक जनवरी 2021 तक चलेगी

महज 17 साल की उम्र में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने बुधवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। सौरव गांगुली की कप्तानी में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज करने वाले पार्थिव ने 18 साल लंबे करियर में 25 टेस्ट, 38 वनडे और 2 टी20 मैच खेले।

इजरायल के अंतरिक्ष सुरक्षा कार्यक्रम के करीब 30 साल तक  प्रमुख रहे ईशेद ने कहा कि एलियंस गोपनीय तरीके से अमेरिका और इजरायल के साथ संपर्क में है और वे अपनी पहचान एवं मौजूदगी इसलिए जाहिर नहीं करना चाहते।

चेन्नई में एक दुखद हादसा सामने आया है यहां एक बुजुर्ग शख्स की खुले मेनहोल में गिरने से मौत हो गई, नगर निगम की लापरवाही के चलते ये दुर्घटना हुई है।

नई दिल्ली से 64 देशों के राजनयिक हैदराबाद स्थित भारत बॉयोटेक एवं बॉयोलाजिकल लिमिटेड का दौरा करने के लिए बुधवार को नई दिल्ली से रवाना हुए।

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की पत्रकारों को लेकर की गई विवादित टिप्पणी मामले ने तूल पकड़ ली है और इसको लेकर उनका खासा विरोध हो रहा है और पत्रकार बिरादरी इससे बहुत खफा है।
पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान और मुज़फ़्फ़राबाद में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ हल्की से मध्यम बौछारें और बर्फबारी की गतिविधियाँ देखने को मिलीं।

 हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर जबकि लद्दाख में एक-दो जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा और हिमपात देखने को मिला।तमिलनाडु, रायलसीमा, दक्षिणी तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिणी आंतरिक और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिली।केरल और सिक्किम में भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई।अगले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसम पूर्वानुमान जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और लद्दाख में हल्की बारिश के साथ कुछ स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है। जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और लद्दाख में हल्की बारिश के साथ कुछ बर्फ को अलग-अलग किया जा सकता है।तमिलनाडु, दक्षिणी आंतरिक और तटीय कर्नाटक, रायलसीमा और दक्षिणी कोंकण गोवा के कुछ हिस्सों के साथ-साथ दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें गिरने की संभावना है। इन भागों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिल सकती हैं।10 दिसंबर को पश्चिमी हिमालय और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में बारिश की गतिविधियां कम हो जाएंगी।उत्तरी कोंकण और गोवा, गुजरात के साथ-साथ दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में 10 दिसंबर को छिटपुट जगहों पर हल्की बारिश की गतिविधियां शुरू हो सकती हैं।



ED makes second arrest in money laundering case linked to Shiv Sena MLA

MVA govt's birthday gift to Pawar: A scheme named after him

AAP claims Kejriwal's movement still 'restricted', Delhi Police denies claim

PM Modi to lay foundation of new Parliament building on Thursday

T'gana CM greets Modi on foundation laying ceremony of Central Vista project

Farmers reject govt proposal on agri laws, to intensify agitation with nationwide protest on Dec 14

Farmers' protest: Govt's 6th round of meeting with farm leaders cancelled

IAF objects to inaccurate donning of its uniform in Netflix movie 'AK vs AK'

Cabinet approves Rs 22,810 crore outlay for Atmanirbhar Bharat Rozgar Yojana

Taking note of Centre's guidelines, SC says posters should not be affixed outside homes of COVID patients

Ready to give written assurance on continuing MSP: Govt's proposal to agitating farmers

Govt wants to get rid of democracy, alleges Rahul Gandhi

NCB probe: Absconding accused held; Rs 2.5 cr drugs seized

Over 60 foreign envoys visit leading pharma companies in Hyderabad

India's COVID-19 caseload rises to 97.35 lakh; recoveries cross 92 lakh

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी