केंद्रीय कृषि मंत्री ने लिखा किसानों को आठ पन्नों का खुला पत्र।
दिल्ली बॉर्डर पर नए कृषि क़ानूनों
के विरोध में किसानों का धरना-प्रदर्शन जारी। क़ानूनी लड़ाई लड़ने की तैयारी में हैं
किसान। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकीलों से मिलेंगे। वहीं, प्रदर्शनकारी किसानों को
मनाने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लिखा आठ पन्नों का खुला पत्र।
कहा- मंडियां चालू हैं और चालू रहेंगी। विपक्ष गुमराह कर रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री
अरविंद केजरीवाल
ने विधानसभा
में नए
कृषि क़ानूनों
की प्रति
फाड़ी। आम
आदमी पार्टी
के विधायकों
ने जलाई
क़ानून की
प्रति। केजरीवाल
बोले- देश
के किसानों
के साथ
धोखा नहीं
कर सकता।
दूसरी ओर
सुप्रीम कोर्ट
ने कहा
है कि
प्रदर्शन किसानों
का हक,
लेकिन इस
तरह नहीं
बंद कर
सकते रास्ता।
केंद्र से
पूछा कि
क्या किसानों
से बातचीत
के लिए
वह नए
क़ानूनों को
रोकने के
लिए तैयार
है। किसानों के आंदोलन को 22 दिन हो गए हैं। इसे
देखते हुए गुरुवार को भाजपा मुख्यालय पर सरकार और संगठन की उच्चस्तरीय बैठक हुई। इस
बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह
तोमर और रेल मंत्री पीयूष गोयल प्रमुख रूप से मौजूद रहे। किसानों के नाम लिखे एक पत्र
में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि तीन कृषि सुधार कानून भारतीय
कृषि में नए अध्याय की नींव बनेंगे, किसानों को और स्वतंत्र करेंगे, सशक्त करेंगे।
उत्तर प्रदेश के बरेली में किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
ने कहा कि किसानों की बेहतरी समेत हर अच्छे काम से विपक्ष को परेशानी है। विपक्ष किसानों
को गुमराह करने की साजिश रच रहा है। किसानों का हक मारने वाले बिचौलियों की लड़ाई लड़
रहा विपक्ष. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मध्य प्रदेश के किसानों को संबोधित
करेंगे। पीएम का यह संबोधन ऐसे समय होगा जब तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में
पिछले कई सप्ताह से प्रदर्शन कर रहे हैं।
पश्चिम बंगाल में
विधानसभा चुनाव
होने में
अभी कई
महीनों का
समय है
लेकिन यहां
राजनीतिक सरगर्मी
काफी बढ़
गई है।
भारतीय जनता
पार्टी (भाजपा)
अपने 'मिशन
बंगाल' के
लिए आक्रामक
तरीके से
आगे बढ़
रही है।
दिल्ली पुलिस ने
यहां एक
अदालत में
बृहस्पतिवार को कहा कि जिस
प्रकार संस्कृत
महाकाव्य महाभारत
षड्यंत्र की
एक कहानी
थी, उसी
प्रकार उत्तर-पूर्वी दिल्ली
में हुए
दंगे भी
कथित षड्यंत्र
थे, जिसके
‘धृतराष्ट्र’ की पहचान किया जाना
अभी बाकी
है।
दिल्ली-एनसीआर में
देर रात
आए भूकंप
के तेज़
झटके। रिक्टर
पैमाने पर
4.2 मापी गई
तीव्रता। राजस्थान
के अलवर
में था
केंद्र। इस
साल एनसीआर
में भूकंप
का यह
15वां झटका।
जान-माल
का नुकसान
नहीं।
देश में
पिछले चौबीस
घंटे में
कोरोना के
24 हज़ार से
ज़्यादा नए
मामले। वहीं,
50 साल से
कम उम्र
के उन
एक करोड़
लोगों को
प्राथमिकता के आधार पर दी
जा सकती
है वैक्सीन,
जिन्हें है
इंफेक्शन का
ज़्यादा ख़तरा।
उधर, फ्रांस
के राष्ट्रपति
मैक्रों भी
हुए कोविड
पॉजिटिव। अमेरिका
में एक
दिन में
36 सौ मौतें।
कांग्रेस में
फुलटाइम लीडरशिप
और संगठन
के चुनाव
की मांग
करने वाले
असंतुष्ट नेताओं
से मिलेंगी
सोनिया गांधी।
शनिवार को
हो सकती
है मुलाक़ात।
गुलाम नबी
आज़ाद और
कपिल सिब्बल
समेत 23 वरिष्ठ
नेताओं ने
इस साल
अगस्त में
लिखा था
पत्र।
नारकोटिक्स कंट्रोल
ब्यूरो ने
फिल्म निर्माता
करण जौहर
को ड्रग्स
मामले में
भेजा नोटिस।
करण की
एक पार्टी
का विडियो
वायरल हुआ
है। आरोप
है कि
पिछले साल
दी गई
इस पार्टी
में ड्रग्स
का इस्तेमाल
हुआ। ऐक्टर
सुशांत सिंह
राजपूत की
मौत के
बाद से
बॉलिवुड की
कई हस्तियों
से नशीले
पदार्थ के
इस्तेमाल को
लेकर हो
चुकी है
पूछताछ।
योगासन को
मिली खेल
के रूप
में औपचारिक
मान्यता। अब
सरकारी सहायता
मिल सकेगी।
आर्थिक पैकेज की
उम्मीद में
अमेरिकी बाज़ार
में तेज़ी।
एशिया के
मार्केट भी
बढ़कर खुले।
पश्चिम बंगाल में
विधानसभा चुनाव
से पहले
ममता बनर्जी
की पार्टी
को एक
और झटका।
टीएमसी के
वरिष्ठ नेता
शुवेंदु अधिकारी
ने पार्टी
की प्राथमिक
सदस्यता छोड़ी।
आसनसोल से
विधायक जितेंद्र
तिवारी भी
तृणमूल से
अलग हुए।
वहीं, ममता
बनर्जी ने
आईपीएस अफसरों
की प्रतिनियुक्ति
पर कहा-
चुनाव से
पहले राज्य
को अपने
नियंत्रण में
लेना चाहती
है केंद्र
सरकार।
एयर इंडिया के
टिकट पर
सीनियर सिटिजंस
को मिलेगी
50 फ़ीसदी छूट। भारत में कहीं
भी कर
सकते हैं
यात्रा, लेकिन
सात दिन
पहले करानी
होगी बुकिंग।
कांग्रेस में सक्रिय
नेतृत्व और
व्यापक संगठनात्मक
बदलाव की
मांग को
लेकर पत्र
लिखने वाले
23 नेताओं के समूह में शामिल
कुछ नेता
शनिवार को
पार्टी अध्यक्ष
सोनिया गांधी
से मुलाकात
करेंगे।
पूर्व राज्यसभा सांसद
राजीव शुक्ला
फिर से
भारतीय क्रिकेट
बोर्ड (बीसीसीआई)
का उपाध्यक्ष
पद संभालेंगे
क्योंकि सदस्यों
ने इस
पद के
लिये सर्वसम्मति
से कांग्रेस
के वरिष्ठ
नेता का
चयन करने
का फैसला
किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ने पाकिस्तान के
पूर्व प्रधानमंत्री
नवाज शरीफ
को पत्र
लिखकर उनकी
मां निधन
के निधन
पर संवेदना
जताई है।
इस्लामाबाद
स्थित भारतीय
उच्चायोग ने
यह पत्र
नवाज शरीफ
की बेटी
मरयम नवाज
को सौंपा।
उत्तर प्रदेश के
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेवर
एयरपोर्ट का
नाम और
लोगो फाइनल
कर दिया
है। उन्होंने
कहा कि
ये हवाई
अड्डा ग्लोबल
ब्रांड के
रूप में
उभरेगा।
केंद्रीय गृह मंत्री
अमित शाह
पश्चिम बंगाल
का दौरा
करने वाले
हैं। इससे
पहले CRPF ने पश्चिम बंगाल पुलिस
को पत्र
लिखकर उन
खामियों को
गिनाया, जो
नड्डा के
दौरे के
दौरान रहीं।
राष्ट्रीय महिला
आयोग ने
झारखंड के
सीएम के
खिलाफ रेप
के एक
मामले को
लेकर महाराष्ट्र डीजीपी
को पत्र
लिखा और
सात साल
पुराने मामले
में की
गई कार्रवाई
की रिपोर्ट
मांगी।
इसरो के भरोसेमंद
रॉकेट पीएसएलवी-सी50 ने
गुरुवार को
भारत के
नवीनतम संचार
उपग्रह सीएमएस-01
को कक्षा
में स्थापित
कर दिया।
उपग्रह के
जरिए अंडमान
निकोबार द्वीप
समूह और
लक्षद्वीप समेत भारत के विभिन्न
हिस्सों में
फ्रीक्वेंसी स्पेक्ट्रम के विस्तारित सी
बैंड की
सेवाएं मिलेंगी।
अमेरिका के राष्ट्रपति, ब्रिटेन
के प्रधानमंत्री
और ब्राजील
के राष्ट्रपति के
बाद अब
फ्रांस के
राष्ट्रपति
इमैनुएल मैक्रों
भी कोरोना
वायरस संक्रमण
की चपेट
में आ
गए हैं।
उनकी टेस्ट रिपोर्ट
पॉजिटिव आई
है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चाय
विकास बोर्ड
का मुख्यालय
ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में बनाने,
राज्य में
चार नई
चाय फैक्ट्रियां
स्थापित करने
तथा चाय
की हरी
पत्तियों का
न्यूनतम विक्रय
मूल्य निर्धारित
करने के
लिए समिति
बनाने के
अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
क्रिसमस और नए
साल की
पूर्व संध्या
के करीब
होने के
बावजूद कोविड-19
महामारी के
कारण इस
बार सरोवर
नगरी नैनीताल
में बाजारों
की रौनक
और पर्यटकों
की भीड़
गायब हैं.
साहूकारों से बचने
के लिए
अपना भेष
बदलकर दिल्ली
की सीमा
पर चल
रहे किसानों
के प्रदर्शन
में शामिल
होने वाले
कर्ज में
डूबे एक
व्यवसायी का
पुलिस ने
पता लगा
लिया है.
भारत ने गुरुवार
को बांग्लादेश
की प्रधानमंत्री
शेख हसीना
की हालिया
टिप्पणियों का समर्थन किया, जिसमें
उन्होंने कहा
था कि
पाकिस्तान को 1971 के मुक्ति संग्राम
के दौरान
हुए अत्याचारों
के लिए
माफ नहीं
किया जा
सकता है.
विपक्षी तेलगु देशम
पार्टी प्रमुख
एन चंद्रबाबू
नायडू ने
वाई एस
जगन मोहन
रेड्डी के
नेतृत्व वाली
सरकार को
आंध्रप्रदेश की तीन राजधानी के
मुद्दे पर
जनमत संग्रह
कराने की
चुनौती दी
और कहा
कि अगर
लोगों ने
इसका समर्थन
किया तो
वह राजनीति
से संन्यास
ले लेंगे.
अगले वर्ष होने
वाली बोर्ड
परीक्षा के
आयोजन के
बारे में
शिक्षकों के
साथ शिक्षामंत्री
रमेश पोखरियाल
निशंक का
संवाद अब
22 दिसंबर को होगा। निशंक ने
गुरुवार को
यह जानकारी
देते शिक्षकों
को संबोधित
अपने ट्वीट
में कहा
कि मैं
आपके साथ
22 दिसंबर को अपराह्न 4 बजे सार्थक
वार्ता को
लेकर आशान्वित
हूं। इससे
पहले यह
संवाद 17 दिसंबर
को होना
था। केंद्रीय
शिक्षामंत्री ने आगामी बोर्ड परीक्षा
आयोजित करने
को लेकर
10 दिसंबर को छात्रों के साथ
उनकी विभिन्न
चिंताओं एवं
सवालों पर
चर्चा की
थी। निशंक
ने कहा
था कि
10वीं और
12वीं बोर्ड
परीक्षा की
तिथि के
बारे में
निर्णय करने
के लिए
विभिन्न पक्षकारों
के साथ
चर्चा प्रगति
पर है
और जल्द
ही उनके
सुझावों के
आधार पर
इसकी घोषणा
की जाएगी।इससे
पहले बुधवार
को केंद्रीय
शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने
बताया था
कि जेईई-मेंस परीक्षा
साल में
4 बार आयोजित
होगी और
पहले सत्र
में इसका
आयोजन 23 से
26 फरवरी 2021 तक होगा। निशंक ने
डिजिटल माध्यम
से इसकी
जानकारी देते
हुए कहा
था कि
जेईई मेंस
परीक्षा का
आयोजन साल
में 4 बार
होगा। यह
परीक्षा 4 सत्रों में फरवरी, मार्च,
अप्रैल और
मई में
आयोजित होगी।
पिछले 24 घंटों के
दौरान तमिलनाडु
के तटीय
भागों में
भारी से
अति भारी
बारिश हुई।
अंडमान व
निकोबार द्वीपसमूह
पर भी
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
कुछ स्थानों
पर भारी
बौछारें दर्ज
की गईं।आंतरिक
तमिलनाडु और
केरल में
हल्की से
मध्यम बारिश
की गतिविधियां
देखने को
मिलीं। दक्षिणी
तटीय आंध्र
प्रदेश, दक्षिणी
आंतरिक कर्नाटक,
उत्तर-पूर्वी
मध्य प्रदेश,
दक्षिण-पूर्वी
उत्तर प्रदेश
और बिहार
में एक-दो स्थानों
पर हल्की
बारिश हुई।
राजस्थान के
उत्तरी भागों
और पंजाब
के कई
हिस्सों और
हरियाणा में
घना कोहरा
छाया रहा।
इसके चलते
पंजाब, हरियाणा,
उत्तर पश्चिम
उत्तर प्रदेश
और उत्तरी
राजस्थान में
कुछ स्थानों
पर कोल्ड
डे की
स्थिति बनी
हुई है।
पंजाब, हरियाणा,
दिल्ली, उत्तर
पश्चिमी उत्तर
प्रदेश और
उत्तरी राजस्थान
के कई
हिस्सों में
शीत लहर
का प्रकोप
भी देखने
को मिला।
सीकर में
17 दिसम्बर को न्यूनतम तापमान गिरते
हुए 0.5 डिग्री
के स्तर
(फ्रीजिंग पोइंग) पर पहुँच गया।अगले
24 घंटों के
दौरान तटीय
तमिलनाडु पर
उत्तर-पूर्वी
मॉनसून सक्रिय
रहेगा और
पुद्दुचेरी समेत तटीय तमिलनाडु के
विभिन्न भागों
में मूसलाधार
वर्षा जारी
रहने के
आसार हैं।आंतरिक
तमिलनाडु, केरल और अंडमान व
द्वीपसमूह पर हल्की से मध्यम
बारिश की
संभावना है।
तटीय और
दक्षिणी आंतरिक
कर्नाटक और
अरुणाचल प्रदेश
में भी
हल्की बारिश
हो सकती
है।पंजाब, उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश,
दिल्ली और
उत्तरी राजस्थान
में कोल्ड
डे की
स्थिति जारी
रहेगी। पंजाब,
हरियाणा, पश्चिमी
उत्तर प्रदेश,
दिल्ली के
साथ-साथ
राजस्थान के
कई हिस्सों
में शीत
लहर की
स्थिति भी
बनी रहेगी।
Javadekar slams Rahul Gandhi for walking out of parliament
panel meeting
PSLV-C50 carrying communication satellite CMS-01 lifts off
SC acknowledges farmers' right to non-violent protest, says
would set up panel to resolve impasse
SC refuses to interfere with HC order quashing detention of
Kafeel Khan under NSA
India is our true friend: Bangla PM Hasina
SC to decide on Friday whether to initiate contempt
proceedings against Kunal Kamra
Punjab CM justifies Rahul's walkout from defence panel
meeting
Kejriwal tears copies of Centre's farm laws, says cannot
'betray' farmers
Nadda thanks Kerala voters for BJP's 'improved' show in
local body polls
BSF guns down two terrorists along Pak border in Punjab
Encounter in J-K's Anantnag, militant arrested
COVID-19 caseload in India climbs to 99.56 lakh
Rahul writes to LS Speaker, claims he was not allowed to
speak in Par panel meet
India end Day 1 on 233 for 6 in first Test against Australia
India end Day 1 on 233 for 6 in first Test against Australia
COVID-19 recovery rate in India among highest in the world:
Health Ministry
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें