एक्टिविस्ट करीमा बलोच की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
अब यह एक
वेकअप कॉल
है पूरे
विश्वभर के
लिए, पूरे
इंटरनैशनल कम्युनिटी के लिए कि
पाकिस्तान पर कैसे प्रेशर बिल्डअप
किया जाए।
सिर्फ टेरेरिज्म
के लिए
नहीं, बल्कि
जो मानवाधिकारों
का हनन,
वो अपने
ही लोगों
के साथ
कर रहे
हैं, चाहे
वह बलूचिस्तान
में हों,
खैबर पख्तूनख्वा
में हों,
सिंध में
हों या
बाकी जगहों
में हों।'बलूचिस्तान में
पाकिस्तानी अत्याचारों के ख़िलाफ़ आवाज़
उठाने वाली
एक्टिविस्ट करीमा बलोच की संदिग्ध
परिस्थितियों में मौत ।
सरकार से बातचीत
पर आज
फैसला लेंगे
किसान। कृषि
मंत्री नरेंद्र
तोमर ने
दोहराया- सरकार
हर पहलू
पर चर्चा
को तैयार।
दूसरी ओर,
राहुल गांधी
कल कांग्रेस
के वरिष्ठ
नेताओं के
साथ राष्ट्रपति
रामनाथ कोविंद
को सौंपेंगे
दो करोड़
हस्ताक्षरों वाला ज्ञापन। नए कृषि
क़ानूनों को
निरस्त करने
की करेंगे
अपील। नए कृषि क़ानूनों के समर्थन में हैं कुछ किसान
नेता। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दी जानकारी। उम्मीद जताई- आंदोलनकारी
किसानों से जल्द शुरू होगी बातचीत। वहीं, सड़क जाम कर बैठे किसानों ने खोला दिल्ली
से गाजियाबाद जाने वाला रास्ता। प्रदर्शनकारी अब लिख रहे ब्रिटिश सांसदों को लेटर।
ब्रिटेन के पीएम को 26 जनवरी पर भारत आने से रोकने की अपील करेंगे।
ब्रिटेन से आए
20 यात्री कोरोना संक्रमित, सरकार ने
जारी की
सख्त SOP।
पिछले दो
दिनों में
ब्रिटेन से
आने वाले
सभी यात्रियों
का होगा
आरटी-पीसीआर
टेस्ट। जर्मन
कंपनी बायोएनटेक
ने कहा-
अगर हमारा
टीका नए
स्ट्रेन पर
प्रभावी नहीं
हुआ तो
6 हफ्तों में
बना लेंगे
कारगर वैक्सीन।
वहीं, सरकार
ने दी
जानकारी- अंतरराष्ट्रीय
गाइडलाइंस के हिसाब से बच्चों
को टीका
लगाने की
ज़रूरत नहीं।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर
सुरेश रैना
(suresh raina) को यहां एक
क्लब में
कोविड-19 से
जुडे सामाजिक
दूरी और
दूसरे नियमों
के उल्लंघन
के साथ
हो रही
पार्टी में
शामिल होने
पर मुंबई
पुलिस के
द्वारा गिरफ्तार
करने के
बाद जमानत
पर रिहा
कर दिया
गया।
एक बालिग अपनी
मर्जी से
शादी करने,
धर्म बदलने
और अभिभावकों
के पास
नहीं रहने
के लिए
स्वतंत्र। कोलकाता हाई कोर्ट ने
एक याचिका
पर सुनवाई
के दौरान
की यह
महत्वपूर्ण टिप्पणी। एक पिता ने
अपील दायर
की थी
कि उसकी
बेटी ने
धर्म बदल
एक मुस्लिम
लड़के से
शादी कर
ली है।
जम्मू-कश्मीर के
ज़िला विकास
परिषद चुनाव
में फारूक
अब्दुल्ला की अगुवाई वाले सात
दलों के
गुपकार गठबंधन
ने जीती
96 सीटें। बीजेपी 70 सीटों के साथ
सबसे बड़ी
पार्टी। अभी
तक 280 में
से 244 सीटों
पर आए
हैं नतीजे।
राजस्थान हाई कोर्ट
ने संजीवनी
क्रेडिट कोऑपरेटिव
सोसायटी घोटाले
में केंद्रीय
जल शक्ति
मंत्री गजेंद्र
सिंह शेखावत
और उनकी
पत्नी नोनद
कंवर को
जारी किया
नोटिस। 884 करोड़ रुपये के इस
कथित घोटाले
में अन्य
14 पक्षों को भी भेजे गए
नोटिस।
अगर कोई स्टूडेंट
यूजी या
पीजी कोर्स
के फर्स्ट
ईयर में
एडमिशन लेने
के बाद
उसे रद्द
करता है
तो यूनिवर्सिटी
को लौटानी
होगी पूरी
फीस। यूजीसी
का नया
निर्देश।
दिल्ली में 200 वर्गमीटर
से बड़ी
प्रॉपर्टी वालों को पानी और
सीवर के
नए कनेक्शन
पर देना
होगा इंफ्रास्ट्रक्चर
चार्ज।
बढ़त के साथ
खुले एशियाई
बाज़ार। यूरोपीय
मार्केट में
भी उछाल।
अमेरिकी कांग्रेस
ने 900 अरब
डॉलर के
कोरोना राहत
बिल को
दी मंजूरी।
कोविड-19 के चलते
फरवरी तक
नहीं होंगी
सीबीएसई की
बोर्ड परीक्षाएं।
केंद्रीय शिक्षा
मंत्री रमेश
पोखरियाल निशंक
ने शिक्षकों
से बातचीत
में दी
जानकारी। दूसरी
ओर, कोरोना
के नए
स्ट्रेन को
रोकने का
उपाय करने
में जुटी
राज्य सरकारें।
फिर बढ़ी ममता
बनर्जी की
बेचैनी। कैबिनेट
मीटिंग से
गायब रहे
चार मंत्री।
ममता ने
साधा अमित
शाह पर
निशाना। बोलीं-
बंगाल को
बदनाम करने
की हो
रही साजिश।
अपनी सरकार
के आंकड़े
भी नहीं
देखते गृह
मंत्री।
डीएल और आरसी
रिन्यू पर
सरकार की
दी छूट
31 दिसंबर को हो जाएगी ख़त्म।
नए साल
से कटेगा
पांच हज़ार
रुपये का
चालान।
शिवसेना के विधायक
प्रताप सरनाईक
(Pratap Sarnaik) के बेटे पूर्वेश
सरनाईक और
विहंग सरनाईक
को प्रवर्तन
निदेशालय (ED) ने फिर से समन
किया है.
दोनों को
23 दिसम्बर को पूछताछ के लिए
बुलाया गया
है. इसके
पहले 21 दिसंबर
को प्रताप
सरनाईक को
दूसरी बार
बुलाया गया
था लेकिन
वो नहीं
आए. अब
उन्हें फिर
से समन
देकर बुलाया
जाएगा.
प्रयागराज के फूलपुर
में स्थित
इंडियन फार्मर्स
फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (IFCO)
में मंगलवार
देर रात
अमोनिया गैस
के रिसाव
से 2 अधिकारियों
की मौत
हो गई।
नेपाल में मंगलवार
को पुष्प
कमल दहल
'प्रचंड' नीत
खेमे ने
केंद्रीय समिति
की बैठक
के बाद
प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को
सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (NCP) के
अध्यक्ष पद
से हटाने
और पार्टी
विरोधी गतिविधि
के आरोप
में उनके
खिलाफ अनुशासनात्मक
कार्रवाई करने
की घोषणा
की।इससे पहले,
ओली ने
संगठन पर
अपनी पकड़
को मजबूत
करने के
उद्देश्य से
मंगलवार को
पार्टी की
आम सभा
के आयोजन
के लिए
1199 सदस्यीय नई समिति का गठन
किया था।वहीं,
प्रचंड की
अगुवाई वाले
खेमे ने
भी काठमांडू
में अलग
से केंद्रीय
समिति की
बैठक की।
इस बैठक
में पूर्व
प्रधानमंत्री माधव कुमार नेपाल एवं
झालानाथ खनल
के अलावा
पूर्व कृषि
मंत्री घनश्याम
भुशाल समेत
कई वरिष्ठ
नेता मौजूद
रहे।माधव कुमार
नेपाल बने
अध्यक्ष : प्रचंड नीत खेमे ने
केंद्रीय समिति
की बैठक
में वरिष्ठ
नेता माधव
कुमार नेपाल
को सर्वसम्मति
से पार्टी
का दूसरा
अध्यक्ष नियुक्त
किया। प्रचंड
पार्टी के
पहले अध्यक्ष
हैं। बैठक
में पार्टी
की केंद्रीय
समिति के
करीब दो-तिहाई सदस्य
मौजूद रहे।
केंद्रीय समिति
की सदस्य
रेखा शर्मा
ने कहा
कि पार्टी
के नियमानुसार
अब प्रचंड
और नेपाल
बारी-बारी
से बैठकों
की अध्यक्षता
करेंगे।काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट में
शर्मा के
हवाले से
कहा गया
कि पार्टी
के खिलाफ
जाने के
चलते ओली
को पार्टी
अध्यक्ष पद
से हटा
दिया गया
है। रिपोर्ट
में पार्टी
नेताओं के
हवाले से
कहा गया
कि प्रचंड
को बुधवार
को संसदीय
दल का
नेता चुना
जाएगा।संसद बहाल करने की मांग
: प्रचंड के
नेतृत्व वाले
खेमे ने
भंग की
गई संसद
को बहाल
करने की
मांग को
लेकर सुप्रीम
कोर्ट में
एक अलग
याचिका दायर
करने का
फैसला किया
है। अदालत
में पहले
ही इस
मांग को
लेकर कई
याचिकाएं दाखिल
की जा
चुकी हैं।एनसीपी
की केंद्रीय
समिति के
सदस्य सुनिल
मनंधर ने
कहा कि
पार्टी अन्य
प्रमुख दलों
के साथ
मिलकर देशव्यापी
विरोध-प्रदर्शन
रैलियों का
आयोजन करेगी।इससे
पहले दिन
में, नेपाल
के प्रधानमंत्री
केपी शर्मा
ओली ने
टूट की
ओर बढ़
रही सत्तारूढ़
नेपाल कम्युनिस्ट
पार्टी पर
अपनी पकड़
को मजबूत
करने के
उद्देश्य से
मंगलवार को
पार्टी की
आम सभा
के आयोजन
के लिए
1199 सदस्यीय नई समिति का गठन
किया।सत्तारूढ़ दल के दो प्रमुखों
में से
एक ओली
ने अपने
आधिकारिक आवास
पर पार्टी
की केंद्रीय
समिति के
अपने करीबी
सदस्यों के
साथ बैठक
के दौरान
नई समिति
की घोषणा
की। ओली
खेमे की
बैठक में
नारायण काजी
श्रेष्ठ को
पार्टी प्रवक्ता
के पद
से हटाने
का भी
निर्णय लिया
गया।केंद्रीय समिति के सदस्य बिनोद
श्रेष्ठ ने
कहा कि
स्थायी समिति
के सदस्य
एवं विदेश
मंत्री प्रदीप
ग्यावली को
पार्टी का
नया प्रवक्ता
नियुक्त किया
गया है।ओली
ने क्यों
की थी
संसद भंग
करने की
सिफारिश : ओली ने अपने प्रतिद्वंद्वियों
को आश्चर्यचकित
करते हुए
रविवार को
राष्ट्रपति से संसद भंग करने
की सिफारिश
कर दी
और इसे
राष्ट्रपति की मंजूरी भी मिल
गई। ओली
और पूर्व
प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड'
के खेमों
के बीच
सत्ता के
लिए लंबे
समय से
चल रहे
संघर्ष के
बीच यह
कदम उठाया
गया।सत्तारूढ़ दल एनसीपी इसके गठन
के करीब
दो साल
बाद टूट
की तरफ
बढ़ रहा
है। मई
2018 में ओली
के नेतृत्व
वाले सीपीएन-यूएमएल और
प्रचंड के
नेतृत्व वाले
सीपीएन (माओवादी)
का विलय
हुआ था।
दोनों ही
खेमों ने
पार्टी की
मान्यता एवं
चुनाव चिन्ह
को अपने
पास रखने
के लिए
प्रयास तेज
कर दिए
हैं।
मौसम विज्ञान विभाग
ने उत्तरप्रदेश
के दूरदराज
इलाकों में
अगले कुछ
दिनों में
कड़ाके की
ठंड वाली
स्थितियां बनने का पूर्वानुमान लगाया
है।कश्मीर घाटी में मंगलवार को
न्यूनतम तापमान
के जमाव
बिंदू से
नीचे रहने
के चलते
कड़ाके की
ठंड का
प्रकोप जारी
रहा। मौसम
कार्यालय ने
कहा है
कि हफ्ते
के आखिर
तक मौसम
शुष्क और
ठंडा रहेगा
और इस
दौरान कुछ
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम स्तर
की बर्फबारी
होने का
अनुमान है।अधिकारियों
ने कहा
कि कश्मीर
में 40 दिन
तक पड़ने
वाली कड़ाके
की ठंड
के दौर
यानी 'चिल्लई
कलां' के
दूसरे दिन
भी घाटी
में मौसम
शुष्क रहा।
चिल्लई कलां
के दौरान
बर्फबारी होने
की बहुत
अधिक संभावना
रहती है।
अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की
गर्मियों की
राजधानी श्रीनगर
में न्यूनतम
तापमान शून्य
से 5.2 डिग्री
सेल्सियस नीचे
दर्ज किया
गया, जो
पिछली रात
के शून्य
से चार
डिग्री सेल्सियस
से भी
नीचे चला
गया है।उन्होंने
कहा कि
दक्षिण कश्मीर
में स्थित
पर्यटन स्थल
पहलगाम में
भी तापमान
पिछली रात
के माइनस
4.6 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिरकर
शून्य से
5.8 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया
है।ओडिशा के
आंतरिक इलाके
में ठंड
की वजह
से जनजीवन
प्रभावित है
और कंधमाल
जिले के
फुलबनी में
तापमान चार
डिग्री सेल्सियस
तक नीचे
गिर गया
और यह
राज्य का
सबसे ठंडा
स्थान दर्ज
किया गया।
मौसम कार्यालय
ने अगले
24 घंटे में
शीतलहर और
गंभीर शीत
लहर की
आशंका व्यक्त
की है।हरियाणा
और पंजाब
में तापमान
मे आंशिक
बढ़ोतरी दर्ज
की गई
जबकि राजस्थान
में रात
के तापमान
में आंशिक
बढ़ोतरी हुई।
हरियाणा में
दिन में
ज्यादातर स्थानों
पर सामान्य
से 1 या
2 डिग्री सेल्सियस
अधिक तापमान
दर्ज किया
गया जबकि
पंजाब में
तापमान 21-22 डिग्री सेल्सियस के बीच
दर्ज हुआ।राजस्थान
के कई
हिस्सों में
रात के
तापमान में
मामूली इजाफा
हुआ है,
वहीं चुरू
मंगलवार को
प्रदेश में
सबसे ठंडा
स्थान रहा
जहां न्यूनतम
तापमान चार
डिग्री सेल्सियस
दर्ज किया
गया। मौसम
विभाग ने
यह जानकारी
दी।सीकर, पिलानी,
गंगानगर, भीलवाड़ा,
डबोक और
चित्तौड़गढ़ में न्यूनतम तापमान क्रमश:
4.5 डिग्री सेल्सियस, 4.9 डिग्री सेल्सियस, 6.1 डिग्री
सेल्सियस, 6.4 डिग्री सेल्सियस, 6.6 डिग्री सेल्सियस
और 6.9 डिग्री
सेल्सियस दर्ज
किया गया।
Jammu & Kashmir DDC poll outcome is big boost for Centre
India likely to approve Oxford vax by next week
Mystery over Baloch activist’s death in Toronto
The officer who captured Dhaka
Politics can wait, devpt can’t: PM at AMU event
Arnab's channel fined Rs 20 lakh by UK regulator
An adult is free to marry on her own, convert: HC
‘Repeal laws’ core
demand, farmers to tell govt
JV with Chinese player disqualified for VB trains
US stimulus stimulates anger against foreign aid
Trump rejects Covid relief bill, calling it 'a disgrace'
DDC polls live: Gupkar Alliance maintains lead
Two more Indian-Americans in Biden team
Norms set for testing post-Nov 25 UK arrivals
US body announces $54m investment in India
From Among Us to Zoom: The A-Z of tech in 2020
Loan apps pushing people into debt traps, suicides
Bengal roundup: Mamata, Kishor attack BJP again
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें