मुझसे पंगा मत लेना, मैं नंगा आदमी हूं- संजय राउत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आज पूर्वी
समर्पित मालवहन
गलियारा (ईस्टर्न
डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर) के न्यू
भाऊपुर- न्यू
खुर्जा खंड
का उद्घाटन
करेंगे। खुर्जा
जक्शन के
एस.एस.
पी.के.
गुप्ता ने
बताया कि
प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम
से हरी
झंडी दिखाकर
उद्घाटन करेंगे।
मध्य प्रदेश
की शिवराज
सिंह चौहान
धर्म स्वातंत्र्य
(धार्मिक आजादी)
अध्यादेश को
आज लागू
करेगी। शिवराज
सरकार राज्य
में 'लव
जिहाद' के
मामलों से
निपटने के
लिए इस
अध्यादेश को
ला रही
है।
ब्रिटेन में हाल ही में सामने आए कोरोनावायरस के नए स्वरूप का पता लगाने के लिए केंद्र सरकार ने 10 क्षेत्रीय प्रयोगशालाएं निर्धारित की हैं, जहां राज्य उनके यहां सामने आने वाले संक्रमण के 5 फीसदी नमूनों को जीनोम श्रृंखला के वास्ते भेजेंगे।स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत में सार्स-सीओवी-2 के प्रकारों (स्ट्रेन्स) की प्रयोगशाला तथा महामारी विज्ञान निगरानी के लिए एक जीनोमिक निगरानी संघ बनाया है. राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के नेतृत्व में जीनोमिक निगरानी संघ, आईएनएसएसीओजी बनाया गया है.इस समय ब्रिटेन से लौटे 50 से अधिक लोगों के नमूनों की विशिष्ट प्रयोगशालाओं में अध्ययन के लिए जीनोम श्रृंखला बनाई जा रही हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी जीनोम श्रृंखला मार्गदर्शन दस्तावेज में कहा गया कि जीनोम श्रृंखला के लिए तय की गईं 10 क्षेत्रीय प्रयोगशालाओं में आसपास के राज्यों के संक्रमण की पुष्टि के नमूने भेजे जाएंगे। सभी राज्य अपनी निकटवर्ती प्रयोगशाला में संक्रमण के 5 फीसदी नमूने भेजेंगे। इनका उपयोग जीनोम श्रृखंला के लिए किया जाएगा। इसके बाद तैयार किए गए जीनोम श्रृंखला डाटा का संबंधित प्रयोगशालाओं द्वारा आंकलन किया जाएगा और फिर इन्हें एनसीडीसी को भेजा जाएगा.
पश्चिम बंगाल की
सीएम ममता
बनर्जी बोलपुर
में रोड
शो करने
वाली हैं,
लेकिन उससे
पहले तीन
आईपीएस अधिकारियों
को कार्यमुक्त
करने से
इनकार कर
दिया है
जिनके बारे
में गृह
मंत्रालय ने
आदेश दिया
था। 2007 में
भूमि अधिग्रहण
के विरोध
के लिए
चलाए गए
आंदोलन के
दौरान जान
गंवाने वालों
के सम्मान
में टीएमसी
सात जनवरी
को 'शहीद
दिवस' मनाती
है। राज्य
में अप्रैल-मई महीने
में विधानसभा
चुनाव होने
हैं। नंदीग्राम
नहीं जाएंगी
ममता बनर्जी,
2007 में यहीं
के आंदोलन
से TMC को
मिली सत्ता
सरकार ने आंदोलनकारी
किसानों को
बातचीत के
लिए 30 तारीख
को बुलाया।
विज्ञान भवन
में होगी
मीटिंग। इससे
पहले किसानों
ने केंद्र
को 29 दिसंबर
की तारीख
दी थी।
दूसरी ओर
पंजाब में
प्रदर्शनकारियों ने डेढ़ हज़ार से
ज़्यादा टेलिकॉम
टावर्स को
नुकसान पहुंचाया।
पीएम नरेंद्र
मोदी ने
सौवीं किसान
रेल को
दिखाई हरी
झंडी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को
100वीं किसान रेल को रवाना किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किसान रेल को रवाना
करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार कम खर्च में नए बाजार किसानों को उपलब्ध
कराने के लिए संकल्पित है।
कांग्रेस के स्थापना
दिवस पर
राहुल गांधी
के न
होने से
विवाद। पार्टी
के पूर्व
प्रवक्ता संजय
झा ने
कहा- ऐसी
ग़लतियों का
खामियाजा कांग्रेस
को उठाना
पड़ सकता
है। राहुल
एक दिन
पहले छुट्टी
पर इटली
चले गए
हैं। स्वास्थ्य
कारणों से
कार्यक्रम में सोनिया गांधी भी
शामिल नहीं
हुईं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदेश यात्रा के
लिए रवाना हुए हैं। उनकी यह यात्रा ऐसे समय में हुई है, जबकि कृषि कानूनों के खिलाफ
किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र के खिलाफ हमलावर तेवर अपनाए हुए है।
नोबेल पुरस्कार विजेता
अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने की
भारत में
असहिष्णुता की बात। बोले- देश
में असहमति
की गुंजाइश
कम हुई।
वहीं, शांति
निकेतन भूमि
विवाद में
बंगाल की
सीएम ममता
बनर्जी के
समर्थन पर
जताया आभार।
सेन पर
जमीन क़ब्ज़े
का आरोप
है।
पश्चिम बंगाल के
राज्यपाल जगदीप
धनखड़ से
मिले बीसीसीआई
अध्यक्ष सौरव
गांगुली। बीजेपी
जॉइन करने
की अटकलें।
राजभवन ने
शिष्टाचार भेंट बताया।
दिल्ली में ड्राइवर
के बिना
दौड़ेगी मेट्रो।
पीएम नरेंद्र
मोदी ने
मजेंटा लाइन
पर पहली
ड्राइवरलेस मेट्रो को दिखाई हरी
झंडी। ट्रैवल
और शॉपिंग
सहित कई
चीज़ों के
लिए कॉमन
मोबिलिटी कार्ड
की शुरुआत
भी की।
ड्राइविंग लाइसेंस समेत
गाड़ी से
जुड़े अन्य
दस्तावेजों की वैधता अगले साल
31 मार्च तक
बढ़ी। सड़क,
परिवहन एवं
राजमार्ग मंत्रालय
कोरोना वायरस
के जोखिम
को ध्यान
में रखते
हुए लिया
फैसला।
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ
इंडिया ने
सोमवार को
कहा कि
उसने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोविड-19
वैक्सीन के
करीब 5 करोड़
डोज का
उत्पादन पहले
ही कर
लिया है
और उम्मीद
है कि
अगले कुछ
दिनों में
उसे भारत
सरकार और
यूके के
नियामक से
इस टीके
के आपात
इस्तेमाल की
इजाजत मिल
जाएगी।
गुजरात के राजकोट
में तीन
बहन-भाइयों
के स्वयं
को तकरीबन
10 साल तक
कमरे में
बंद रखने
का दिल
दहलाने वाला
मामला सामने
आया है।
एक गैर
सरकारी संगठन
(एनजीओ) ने
तीनों को
उनके पिता
की सहायता
से बचा
लिया है।
मां की
मौत का
हुआ ऐसा
असर, कमरे
में बंद
हो गए
3 भाई-बहन,
10 साल बाद
निकाला गया
बेंगलुरु में नए
साल का
जश्म मनाने
की तैयारी
कर रहे
लोगों को
लिए बुरी
खबर है।
शहर में
31 दिसंबर की शाम छह बजे
से 1 जनवरी
2021 की सुबह
छह बजे
तक धारा
144 लागू रहेगी।
टीआरपी घोटाला केस
(TRP Scam) में नई बातें सामने आई
हैं। मुंबई
पुलिस का
दावा है
कि रिपब्लिक
टीवी के
एडिटर इन
चीफ अर्नब
गोस्वामी ने
ब्रॉडकास्ट रिसर्च ऑडियंस काउंसिल (BARC) के
पूर्व सीईओ
पार्थ दासगुप्ता
को लाख
रुपए का
भुगतान किया।
अरुणाचल प्रदेश में
जनता दल
यूनाइटेड के
छह विधायकों
के भारतीय
जनता पार्टी
(भाजपा) में
शामिल होने
के बाद
भाजपा और
जद-यू
के रिश्ते
में कड़वाहट
आने लगी
है।
महाराष्ट्र की राजनीति
में पीएमसी
बैंक मामले
(PMC Bank case) की गूंज फिर
से सुनाई
दे रही
है,ईडी
ने संजय
राउत (Sanjay Raut) की पत्नी
को अपने
समक्ष 29 दिसंबर
को पेश
होने के
लिए कहा
है। जांच
एजेंसी इसके
पहले राउत
को अपने
समक्ष पेश
होने के
लिए दो
बार नोटिस
जारी कर
चुकी है।
सूत्रों का
कहना है
कि पीएमसी
घोटाला केस
में ईडी
की ओर
से दो
बार नोटिस
भेजे जाने
के बावजूद
राउत की
पत्नी अपने
स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर
उसके समक्ष
पेश नहीं
हुई हैं।
पिछले साल
सितंबर में,
RBI ने निकासी
सीमा को
कम कर
दिया था
और 4,355 करोड़
रुपये की
कथित धोखाधड़ी
के बाद
PMC बैंक की
गतिविधियों को प्रतिबंधित कर दिया
था।प्रवर्तन निदेशालय ने बाद में
आवास विकास
इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (HDIL) के स्वामित्व वाली
3,830 करोड़ रुपये से अधिक की
चल और
अचल संपत्ति
को जब्त
कर लिया
था।बता दें
कि गत
सितंबर में
पीएमसी बैंक
में कथित
रूप से
फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद
भारतीय रिजर्ब
बैंक ने
इस बैंक
की निकासी
की सीमा
तय करने
सहित कई
तरह के
प्रतिबंध लगा
दिए। इस
मामले की
जांच ईडी
कर रहा
है।
ईडी की ओर से नोटिस
जारी होने
के बाद
शिवसेना नेता
भाजपा नेताओं
के निशाने
पर आ
गए हैं।
भाजपा नेता
किरीट सोमैया
ने लगातार
कई ट्वीट
कर राउत
को घेरने
की कोशिश
की है।
अपने एक
ट्वीट में
सोमैया ने
पूछा है
कि इस
मामले में
ईडी केवल
राउत की
पत्नी से
पूछताछ करना
चाहती है
और वह
महज इतनी
सी बात
को लेकर
इतने आक्रामक
हो गए
हैं। भाजपा
नेता ने
राउत से
पूछा है
कि पूछताछ
के लिए
ईडी की
ओर से
उनकी पत्नी
को तीन
नोटिस जारी
हुए हैं
कि नहीं।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)
ने शिवसेना
सांसद संजय
राउत की
पत्नी वर्षा
राउत को
पीएमसी बैंक
धनशोधन मामले
में पूछताछ
के लिए
29 दिसम्बर को तलब किया है
जिसे लेकर
राउत भड़क
गए हैं।मुंबई
में आयोजित
एक प्रेस
कॉन्फ्रेंस के दौरान राउत भड़के
हुए नजर
आए उन्होंने
कहा, 'घर
की महिलाओं
को निशाना
बनाना कायर
की निशानी
है। हम
किसी से
डरने वाले
नहीं है
और उसी
तरह से
जवाब देंगे।
ईडी को
कुछ कागजात
चाहिए थे,
जिन्हें हमने
समय पर
दे दिया।'केंद्र पर
बरसते हुए
संजय राउत
ने कहा,
'इस देश
में, भाजपा
में ऐसे
बड़े-बड़े
सूरमा बैठे
हैं, अगर
मैं उनके
परिवार तक
पहुंचा तो
आपको देश
छोड़कर भागना
पड़ेगा। मैं
आपको बताता
हूं कि
नीरव मोदी
और विजय
माल्या के
साथ भारतीय
जनता पार्टी
की पूरी
पलटन खड़ी
हो जाएगी।
आप मुझसे
पंगा मत
लेना..आप
मुझसे पंगा
मत लेना,
मैं देखता
हूं.. मैं
नंगा आदमी
हूं,, में
शिवसैनिक हूं..
बालासाहेब ठाकरे का आदमी हूं।'
कानपुर के डाक
विभाग ने
अंतर्राष्ट्रीय माफिया छोटा राजन और
बागपत जेल
में गैंगवार
में मारे
गए मुन्ना
बजरंगी के
डाक टिकट
बना दिए।
असम विधानसभा का
तीन दिवसीय
शीतकालीन सत्र
सोमवार से
शुरू हो
रहा है,
विधानसभा में
सरकार मदरसों
को मिलने
वाली मदद
को निरस्त
करने का
विधेयक पेश
करेगी।
मथुरा स्थित बांके
बिहारी मंदिर
में दर्शन
करने के
अभिलाषी श्रद्धालुओं
को कोविड-19
के प्रसार
को रोकने
के ऐहतियाती
उपाय के
तौर पर
ऑनलाइन समय
लेने की
सलाह दी
गई है.
संगम नगरी प्रयागराज
में माघ
मेला-2021 में हिस्सा लेने वाले
सभी कल्पवासियों
(मेले के
दौरान वहां
रहने वाले
साधु) की
कोविड-19 जांच
कराई जाएगी.
कोरोना वायरस
से कुछ
दिन पहले
संक्रमित हुए
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह
रावत को
दिल्ली में
अखिल भारतीय
आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती
कराया गया
है. इससे
पहले बुखार
आने के
बाद उन्हें
देहरादून में
सरकारी दून
अस्पताल में
भर्ती किया
गया था.
पिछले 24 घंटों के
दौरान जम्मू
कश्मीर, हिमाचल
प्रदेश, लद्दाख
और उत्तराखंड
में हल्की
से मध्यम
बारिश और
बर्फबारी दर्ज
की गई।
इन भागों
में कुछ
स्थानों पर
भारी बारिश
और हिमपात
भी हुआ।
राजस्थान के कुछ
हिस्सों में
शीतलहर का
प्रकोप फिर
से शुरू
हो गया
है और
गुजरात के
भी कुछ
इलाके शीतलहर
की चपेट
में आ
गए हैं।
राजस्थान और गुजरात
के कई
हिस्सों के
साथ-साथ
मध्य प्रदेश
के पश्चिमी
हिस्सों में
भी न्यूनतम
तापमान में
3 से 6 डिग्री
की गिरावट
आई है।
अगले 24 घंटों के
दौरान उत्तर
भारत के
पर्वतीय राज्यों
में मौसम
बदल जाएगा
यानि मौसमी
गतिविधियां काफी कम हो जाएंगी।
हालांकि लद्दाख,
जम्मू कश्मीर
और हिमाचल
में छिटपुट
जगहों पर
हल्की वर्षा
या हिमपात
की संभावना
29 दिसम्बर को भी बनी रहेगी।पंजाब,
हरियाणा और
पश्चिम उत्तर
प्रदेश के
तराई क्षेत्रों
में एक-दो स्थानों
पर हल्की
बारिश होने
की संभावना
है। अंडमान
व निकोबार
द्वीपसमूह और तटीय तमिलनाडु में
भी हल्की
से मध्यम
बारिश हो
सकती है।
तमिलनाडु समेत
दक्षिण भारत
के राज्यों
में बारिश
में धीरे-धीरे बढ़ोत्तरी
होने के
आसार हैं।पंजाब,
हरियाणा, दिल्ली,
पश्चिमी राजस्थान,
पूर्वी मध्य
प्रदेश, छत्तीसगढ़,
विदर्भ, मराठवाड़ा
और उत्तरी
मध्य महाराष्ट्र
में न्यूनतम
तापमान में
गिरावट से
इन भागों
में सर्दी
बढ़ने की
संभावना है।राजस्थान
और गुजरात
के कुछ
हिस्सों में
शीतलहर की
स्थिति और
गंभीर हो
सकती है।
पंजाब, हरियाणा,
दिल्ली, उत्तरी
मध्य प्रदेश
और उत्तर
प्रदेश के
पश्चिमी भागों
में भी
शीतलहर का
प्रकोप देखने
को मिलेगा।उत्तराखंड,
हिमाचल प्रदेश,
पंजाब, हरियाणा,
दिल्ली, राजस्थान
और पश्चिम
उत्तर प्रदेश
के कुछ
हिस्सों में
पाला पड़ने
की भी
आशंका है।
Army Chief Gen Naravane leaves for South Korea on 3-day
visit
India on top after Australia finish Day 3 on 133/6
Anybody speaking against BJP faces ED or CBI: Maha minister
PM inaugurates India's first-ever driverless train
operations on Delhi Metro's Magenta Line
Anna Hazare threatens to launch his "last protest"
for farmers
U'khand CM Rawat shifted to hospital
MHA issues fresh COVID-19 guidelines, says need to be
vigilant as new variant emerging in UK
Damaged sewer line in Delhi's Todapur village to be replaced
within 90 days: Chadha
'Wall of lies' to fall soon; hopeful of early solution to
impasses over farm laws: Tomar
Protesting farmers agree to govt proposal for talks on Dec
30
Already produced 40-50 million dosages of Covishield
vaccine: Serum Institute
Farmers' stir: Govt invites 40 unions for next round of
talks on Dec 30
Home Minister Shah unveils Arun Jaitley's statue at DDCA
premises
Decided to reduce COVID ICU beds reservation in 33 pvt
hospitals to 60 percent: AAP govt to HC
Smriti says Cong in same state as Rahul in Amethi
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें