लॉटरी, जुआ और शर्त के खेल पर माल एवं सेवाकर (जीएसटी) की वसूली सही- sc

 

किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच चौथे दौर की वार्ता बेनतीजा रही और एक बार फिर पांच दिसंबर को वार्ता होगी। उससे पहले सिंघू बार्डर पर किसान आगे की रणनीति आज बनाएंगे

राष्ट्रीय नेता के रूप में राहुल गांधी की साख पर टिप्पणी करते हुए राकांपा प्रमुख शरद पवार ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनमें कुछ हद तक 'निरंतरता' की कमी लगती है।

उच्चतम न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण निर्णय में बृहस्पतिवार को लॉटरी, जुआ और शर्त के खेल पर माल एवं सेवाकर (जीएसटी) की वसूली को सही करार दिया. न्यायालय ने कहा कि यह संविधान के तहत समानता के अधिकार का उल्लंघन नहीं करता और ना ही प्रतिकूल भेदभाव करता है. उच्चतम न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण निर्णय में गुरुवार को लॉटरी, जुआ और शर्त के खेल पर माल एवं सेवाकर (जीएसटी) की वसूली को सही करार दिया। न्यायालय ने कहा कि यह संविधान के तहत समानता के अधिकार का उल्लंघन नहीं करता और ना ही प्रतिकूल भेदभाव करता है।न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली पीठ ने स्किल लोडो सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड की याचिका को खारिज करते हुए केंद्रीय जीएसटी अधिनियम-2017 के तहत सरकार को लॉटरी पर कर लगाने के लिए सशक्त बनाने वाले प्रावधान को बरकरार रखा। इस पीठ में न्यायमूर्ति आर. सुभाष रेड्डी और एमआर शाह भी शामिल हैं।कंपनी ने अपनी याचिका में केंद्रीय जीएसटी कानून की धारा-2(52) के तहत माल की स्पष्ट व्याख्या करने की मांग की थी। साथ ही लॉटरी पर कर लगाने के संदर्भ में जारी की गई अधिसूचनाओं पर भी स्पष्टीकरण देने का आग्रह किया था।कंपनी ने अपनी याचिका में इसे संविधान के तहत व्यापार करने और समानता के अधिकार के संदर्भ में विभेदकारी और उल्लंघन करने वाला बताने की घोषणा करने की मांग की थी। न्यायालय ने कहा, अधिनियम की धारा-2(52) के तहत माल की परिभाषा संविधान के किसी भी प्रावधान का उल्लंघन नहीं करती, ना ही यह अनुच्छेद 366(12) के तहत माल की परिभाषा से टकराव पैदा करती है।अनुच्छेद-366 के 12वें उपखंड के तहत बताई गई माल की परिभाषा में धारा-2(52) की परिभाषा निहित है।पीठ ने कहा, संसद के पास माल एवं सेवाकर के संदर्भ में कानून बनाने की पूरी शक्ति है।

दिल्ली बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली यातायात पुलिस ने नोएडा लिंक रोड पर स्थित चिल्ला बॉर्डर को आवाजाही के लिए बंद कर दिया है। यहां गौतम बुद्ध द्वार के पास किसान नए कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं।

कोरोना  केस और कोरोना वैक्सीन के संबंध में बताया जा रहा है कि शुक्रवार यानी 4 दिसंबर को वर्चुअल तरीके से सर्वदलीय बैठक होगी जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी के भी शामिल होने की उम्मीद है।

अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि एक बार वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद इसे हर अमेरिका नागरिक के लिए निशुल्क मुहैया कराया जाएगा।

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम की सभी 150 सीटों के लिए मतगणना आज होगी। यह चुनाव टीआरएस, एआईएमआईएम और बीजेपी तीनों के लिए खास है। फिलहाल टीआरएस का नगर निगम पर कब्जा है।

एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा, भारत में दिसंबर के अंत तक या जनवरी में कोविड की देसी वैक्सीन मिलने की उम्मीद। दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल सरकार से जांच पर जोर देने को कहा। वहीं, केंद्र ने 10 पर्सेंट और डोमेस्टिक फ्लाइट्स की इजाजत दी।

कथित लव जिहाद से जुड़े यूपी के अध्यादेश और उत्तराखंड के कानून को सुप्रीम कोर्ट में दी गई चुनौती। याचिका में कहा गया, ये कदम संविधान के मूल ढांचे के खिलाफ।

नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह ने कहा, चीन और कोविड 19 के कारण पैदा हुई चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार है नौसेना। सिंह ने कहा, छह पनडुब्बियां और तीसरा विमान वाहक युद्धपोत खरीदने की चल रही तैयारी।

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और इसके चेयरमैन एम अब्दुल सलाम पर एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट का एक्शन। नौ राज्यों में 26 ठिकानों पर मारे छापे। मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में की गई कार्रवाई। PFI ने इसे किसानों के मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश करार दिया।

रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी ने अन्वय नाइक को खुदकुशी के लिए उकसाने से जुड़े मामले में जांच रोकने का अनुरोध किया। बॉम्बे हाई कोर्ट में दिया एप्लिकेशन। जांच को सीबीआई या किसी अन्य स्वतंत्र एजेंसी के पास ट्रांसफर करने की भी लगाई गुहार।

CBSE की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं परंपरागत तरीके से ही होंगी। ऑनलाइन एग्जाम नहीं होंगे। बोर्ड ने अभी यह तय नहीं किया है कि परीक्षाएं कब कराई जाएंगी।

सुप्रीम कोर्ट का केंद्र और राज्यों को आदेश, पुलिस थानों, सीबीआई और एनआईए के कार्यालयों में चप्पे-चप्पे पर लगाएं नाइट विजन फैसिलिटी वाले CCTV कैमरे। कम से कम सालभर रखी जाए रिकॉर्डिंग। हर जिले में ह्यूमन राइट्स कोर्ट बनाने का भी आदेश।

बांदा में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि तीन लोग घायल हो गये हैं। घायलों को कानपुर रेफर किया गया है।

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लव जिहादियों और धर्मांतरण कराने वालों को सख्त शब्दों में चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि जो ऐसा करेगा उसे तबाह कर दिया जाएगा।

आखिरकार चौथे दौर की बातचीत के बाद किसान संगठनों और केंद्र सरकार में गतिरोध बरकार है। किसानों ने एमएसपी पर सरकार के लिखित वादे को मानने से इंकार कर दिया है।

जाने-माने अभिनेता रजनीकांत ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत को लेकर लंबे समय से जारी सस्पेंस को खत्म कर दिया है। रजनीकांत ने गुरुवार को कहा कि वह जनवरी 2021 में अपनी पार्टी की शुरुआत करेंगे।

सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट (सीएसई) की जांच ने बाजार में उपलब्ध ब्रांडेड शहद में चीनी सिरप की मौजूदगी का चौंकाने वाला खुलासा किया है।

मिस्र के हजारों साल पुराने विश्व प्रसिद्ध पिरामिड के सामने एक मॉडल द्वारा सेक्सी फोटोशूट कराने को लेकर इन दिनों हंगामा मचा हुआ है। मिस्त्र की पुलिस ने मॉडल की तस्वीरें क्लिक करने वाले फोटोग्राफर को अरेस्ट कर लिया है।

मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की शिवसेना की मांग पर ऑल इंडिया मजलिस इत्तेाहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया दी है।

अमेरिका ने नौ करोड़ डॉलर मूल्य के सैन्य उपकरण खरीदने एवं सी-130 जे सुपर हरक्यूलिस विमान के बेड़े के पक्ष में सेवाएं प्रदान करने के भारत के अनुरोध को मंजूरी दे दी है. रक्षा विभाग की डिफेंस सिक्योरिटी को-ऑपरेशन एजेंसी (डीएससीए) ने कहा कि यह प्रस्तावित बिक्री अमेरिका-भारत रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने में मदद करके अमेरिका की विदेश नीति एवं राष्ट्रीय सुरक्षा में सहयोग करेगी तथाबड़े रक्षा साझेदार की सुरक्षा सुधारेगी.

चक्रवाती प्रणाली के 4 दिसंबर की सुबह तमिलनाडु के दक्षिण तट पर पंबन और कन्याकुमारी के बीच एक भूस्खलन की आशंका है। बांग्लादेश और आस-पास के क्षेत्र पर चक्रवाती प्रवाह बना हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ 4 दिसंबर को पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करेगा।



Parkash Singh Badal returns Padma award over farm laws

Navy alive to various threats in maritime domain: Admiral Karambir Singh

Criminal networks could try to sell fake COVID vaccines physically and on internet, warns Interpol

Heavy rains lash TN, Puducherry as cyclonic storm Burevi nears

Cyclone Burevi: HM Amit Shah speaks to CMs of TN, Kerala; assures help

Rajinikanth to launch party in Jan, outfit to fight 2021 polls

All arrangements in place for 3rd Phase of DDC polls in J&K

Cyclone Burevi weakens, to cross TN as deep depression: IMD

Pak trying to link Jadhav matter with another Indian's case: MEA

COVID vaccine may become reality soon but students' loss of education cannot be compensated: Sisodia

COVID-19 caseload in India breaches 95-lakh mark

COVID-19: Daily recoveries outnumber daily new cases

COVID-19: No night curfew in Delhi for now, AAP govt tells HC

Govt names 10 best performing police stations; Manipur's Nongpok Sekmai tops list

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी