मकर सक्रांति पर 30 साल बाद सूर्य देव का स्वागत शनि देव करेंगे

 

भारत में कोविड 19 के खिलाफ टीकाकरण की तैयारियों ने पकड़ा जोर। देशभर में पहुंचाई गई वैक्सीन। 16 जनवरी को 3 हजार केंद्रों पर लगाया जाएगा कोरोना का टीका।। देश में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान के पहले दिन 16 जनवरी को करीब तीन लाख स्वास्थ्य कर्मियों को 2,934 केंद्रों पर टीके लगाए जाएंगे। प्रत्येक टीकाकरण सत्र में अधिकतम 100 लाभार्थी होंगे।दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के लिए राज्यों में टीके पहुंचा दिए गए हैं और इन्हें सभी जिलों में पहुंचाया जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से कहा है कि वे प्रत्येक स्थल पर ज्यादा संख्या में टीकाकरण करें।स्वास्थ् मंत्रालय ने कहा कि राज्यों को सलाह दी गई है कि वे 10 फीसदी आरक्षित/बर्बाद खुराकों और रोजाना प्रत्येक सत्र में औसतन 100 टीकाकरण को ध्यान में रखते हुए टीकाकरण सत्रों का आयोजन करें। इसलिए राज्यों को सलाह दी जाती है कि प्रत्येक टीका केंद्र पर हड़बड़ी में तय सीमा से ज्यादा संख्या में लोगों को बुलाएं।वहीं मंत्रालय ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को टीकाकरण सत्र स्थलों को बढ़ाने की सलाह दी है और उनके रोजाना संचालन की बात कही है ताकि टीकाकरण प्रक्रिया स्थिर हो सके और आगे सुचारू रूप से बढ़ सके। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोविड-19 का टीका लेना अपनी इच्छा पर निर्भर है।  

गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा सरकार को दी सलाह। कहा, कृषि कानूनों के समर्थन में कार्यक्रम करने से बचें। उधर, दिल्ली की सीमाओं पर अगले 10 दिन में एक लाख किसान पहुंचने का दावा। गणतंत्र दिवस की परेड निकालने का किया ऐलान।

कृषि राज्यमंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने बुधवार को कहा कि प्रदर्शनकारी किसान संगठनों के साथ सरकार वार्ता जारी रखने के पक्ष में है क्योंकि केंद्र का मानना है कि वार्ता के जरिए ही कोई समाधान निकल सकता है।पंजाब के किसानों ने बुधवार को लोहड़ी के मौके पर केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर इन कानूनों के प्रति अपना विरोध व्यक्त किया।

कैपिटल हिल हिंसा मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित। वोटिंग के दौरान पक्ष में 232 और विपक्ष में पड़े 197 वोट। सीनेट में 19 जनवरी को लाया जाएगा प्रस्ताव। पास होने पर ट्रंप को तय समय से पहले छोड़ना होगा राष्ट्रपति पद।

मकर सक्रांति पर 30 साल बाद सूर्य देव का स्वागत शनि देव करेंगे। इससे पहले यह योग 15 जून 1991 में बना था। इस बार शनि सूर्य देव का स्वागत 14 जून 2021 को करेंगे उस वक्त माता का कारक चंद्रमा, बुद्धि का कारक बुध और ज्ञान का कारक गुरु भी होगा।इस पर्व को निजी जीवन से जोड़ें तो यह रिश्तों में भी मिठास का संदेश देता है। मकर सक्रांति का त्योहार सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के कारण मनाया जाता है। सूर्य का गुड़ और शनि का तिल मिलाकर मीठा-मीठा बोलने का आवाहन किया जाता है। इसी क्रम में हर वर्ष की तरह उज्जैन में सूर्य देव की सवारी नवग्रह शनि मंदिर से निकाली जाएगी एवं शनि के पास विराजित की जाएगी।पिता-पुत्र संबंधों में मधुरता का अनूठा संदेश : डिवाइन एस्ट्रो हीलिंग के प्रमुख कृष्णा गुरुजी ने बताया कि मकर सक्रांति यानी पिता सूर्य का पुत्र शनि की मकर राशि में प्रवेश होता है। उन्होंने कहा कि आम जिंदगी में पिता-पुत्र के रिश्तों में और मधुरता बढ़े इसके लिए इस दिन पिता पुत्र के कमरे में कुछ समय बिताएं, साथ मेंउज्जैन में जुटेंगी 21 पिता-पुत्र की जोड़ियां : उन्होंने बताया कि नवग्रह शनि मंदिर त्रिवेणी उज्जैन में वे हर वर्ष की भांति इस बार भी सांकेतिक रूप से सूर्य देव के गर्भग्रह से सवारी निकालकर शनि के पास विराजित करेंगे।इस वर्ष 2021 मे 21 पिता-पुत्र के जोड़े आमंत्रित होंगे। विधि-विधान के साथ पुत्र द्वारा पिता का चरण पूजन कराया जाएगा।इस बार उज्जैन के 105 वर्षीय राम बा भी आयोजन में सम्मिलित होंगे, जिनका पाद पूजन कृष्णा गुरुजी स्वयं करेंगे। कृष्णा गुरुजी कहते हैं कि हर ग्रह किसी किसी रिश्ते का प्रतिनिधित्व करता है। सूर्य पिता का, चंद्र मां का, मंगल भाई-बहनों का, बुध मामा का, गुरु पति का, शुक्र पत्नी का और शनि देव वृद्ध का प्रतिनिधित्व करते हैं। अगर कोई इंसान अपने रिश्तों को मजबूत करता है तो ग्रह भी मजबूत होते हैं।

रक्षा मंत्रालय की सुप्रीम कोर्ट से अपील, सैन्य बलों में लागू हो एडल्ट्री कानून रद्द करने का फैसला। 2018 में कोर्ट ने एडल्ट्री से संबंधित भारतीय दंड संहिता के प्रावधान को घोषित कर दिया था असंवैधानिक।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रिटर्न दाखिल की आखिरी तारीख बढ़ाने से किया इनकार। अब 31 मार्च तक रिटर्न भरने पर लगेगा 10 हजार रुपए तक का जुर्माना।

हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट को लेकर चलाई जाएगी स्पेशल ड्राइव। बिना HSRP वाली गाड़ी चलाने पर किया जाएगा चालान। फिलहाल तीन दिन चलेगा अभियान।

दिल्ली में 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए 18 जनवरी से खुल सकते हैं स्कूल। राज्य सरकार ने दी इजाज़त। दूसरी तरफ, एनडीएमसी ने रेस्तरां और दुकानों में पोल्ट्री या प्रोसेस्ड चिकन बेचने पर लगाया बैन। बर्ड फ्लू के बढ़ते खतरे को देखते हुए लिया फैसला।

 महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान को ड्रग्स मामले में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने बुधवार को गिरफ्तार किया।केन्द्रीय एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि मलिक के दामाद समीर खान को दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट स्थित एनसीबी के कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। खान सुबह लगभग 10 बजे वहां पहुंचे और कई घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।सूत्रों ने बताया कि ड्रग्स मामले के एक आरोपी और उनके बीच 20000 रुपए का ऑनलाइन लेनदेन का मामला सामने आने के बाद एजेंसी ने उन्हें तलब किया। इस मामले में ब्रिटिश नागरिक करण सजनानी और दो अन्य को पिछले सप्ताह 200 किलोग्राम मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया गया था।गौरतलब है कि एजेंसी ने मंगलवार को मुंबई के प्रसिद्ध मुच्छड़ पानवाला दुकान के एक मालिक रामकुमार तिवारी को गिरफ्तार किया।

सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट की बैठक में भारतीय वायुसेना के लिए 83 तेजस विमान खरीदने को मंजूरी। 48 हज़ार करोड़ में हुई ऐतिहासिक डील। उधर, बीएसएफ ने जम्मू-कश्मीर में कठुआ ज़िले के हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटी 150 मीटर लंबी सुरंग का लगाया पता। आतंकी घुसपैठ के लिए करते थे इस्तेमाल।

स्पेशल मैरिज एक्ट में अब फौरन हो सकेगी शादी। नहीं करना करना पड़ेगा एक महीने इंतजार। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला। शादी करने वालों का फोटो नोटिस बोर्ड पर लगाने की पाबंदी खत्म।

अब सीधे इनकम टैक्स से की जा सकेगी काले धन और टैक्स चोरी की शिकायत। सीबीडीटी ने शुरू किया ऑनलाइन पोर्टल। कंप्लेन के लिए नहीं रहेगी पैन या आधार की जरूरत।

सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर प्रदेश भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई है। मध्य प्रदेश भाजपा की मीडिया प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कहा, 'वर्मा ने देश की बेटियों का अपमान किया है। क्या वह भूल गए कि उनकी अध्यक्ष महिला हैं? कांग्रेस नेता के ये कैसे बोल- 15 साल मे प्रजनन योग्य हो जाती है लड़की, शादी की उम्र बढ़ाने की क्या जरूरत.

एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला की भारत में आधिकारिक रूप से एंट्री हो गई है, मस्क ने टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड नाम से अपनी कंपनी का रजिस्ट्रेशन कराया है।

उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग में जूनियर इंजीनियर रहे रामभवन पर 70 से ज्यादा बच्चों का यौन शोषण करने का आरोप है। अब शक है कि उसे एचआईवी हो सकता है। दिल्ली के एम्स में रामभवन के टेस्ट किए जा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नई आबकारी नीति पर मुहर लगा दी है। बीयर पर प्रतिफल शुल्क को कम किया गया है। बीयर की शेल्फ लाइफ नौ महीने की होगी।

भारत की पहली स्वदेशी मशीन पिस्तौल ASMI डीआरडीओ ने भारतीय सेना के साथ मिलकर बनाई है। इसे सेना के इनोवेशन डिस्प्ले इवेंट में प्रदर्शित किया गया।

अमेरिकी कांग्रेस के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव् से वह प्रस्ताव पारित हो गया है, जिसमें उपराष्ट्रपति माइक पेंस से अपील की गई थी कि वह संविधान के 25वें संशोधन के तहत डोनाल् ट्रंप को राष्ट्रपति पद से हटाने के लिए पहल करें।

अयोध्या में टीकाकरण के लिए फ्रंटलाइन वर्कर्स के नामों में एक ऐसी नर्स का नाम भी शामिल किया गया है, जिसकी पहले ही मौत हो चुकी है. इस सूची में उन लोगों के नाम हैं, जिन्हें पहले चरण में वैक्सीन डोज दिया जाना है.

 उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान परिषद चुनाव में समाजवादी पार्टी ने एमएलसी चुनाव के लिए राजेंद्र चौधरी अहमद हसन को प्रत्याशी घोषित किया है.

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा है कि प्रदेश को जल्द ही 28 नए निजी विश्वविद्यालय मिलेंगे. साथ ही प्रदेश में 51 राजकीय महाविद्यालयों की स्थापना की जा रही है.

गाजियाबाद में बुधवार देर शाम को रिक्टर पैमाने पर 2.9 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.

कोरोनावायरस (Coronavirus) की उत्पत्ति के स्थान का पता लगाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के दल के गुरुवार को चीन के दौरे से पहले देश में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं।राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने कहा कि मंगलवार को देश में संक्रमण के 115 नए मामले सामने आए, जिनमें से 107 मामले स्थानीय स्तर पर संक्रमण के हैं, वहीं शेष मामले बाहर से आए लोगों से जुड़े हैं।एनएचसी ने कहा कि स्थानीय स्तर पर सामने आए मामलों में 90 मामले हेबेई प्रांत से,16 मामले हेईलोंग जियांग प्रांत से और एक मामला शांग्सी प्रांत से सामने आया है। चीन में मंगलवार तक संक्रमण के 87,706 मामले थे, वहीं 4,634 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है। चीन में संक्रमण के मामले ऐसे वक्त में बढ़ रहे हैं, जब डब्ल्यूएचओ के 10 सदस्यीय दल को इस बात का पता लगाने के लिए वुहान जाना है कि कोविड-19 की उत्पत्ति कहां पर हुई है। चीन के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि दल सिंगापुर से वुहान के लिए उड़ान भरेगा.

 एक सर्वेक्षण में सामने आया है कि सरकारों और सभी तरह के मीडिया के प्रति लोगों के घटते विश्वास से दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) के खिलाफ टीकाकरण के अभियान के सीमित होने का खतरा है,खासकर अमेरिका में।संचार कंपनी एडेलमेन ने संस्थानों के प्रति विश्वास की स्थिति के वार्षिक आकलन में पाया कि इस इन्फोडेमिक (अधिकतर झूठी जानकारी होना) भरोसे की कमी को बढ़ा रही है, जिससे महामारी से निपटने में अधिक समय लग सकता है।एडेलमेन के सीईओ रिचर्ड एडेलमेन ने कहा, यह सूचना दिवालियापन का दौर है।उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते वॉशिंगटन में अमेरिका के संसद भवन पर हमला और कोविड-19 का टीका लगवाने को लेकर सिर्फ एक तिहाई लोगों के इच्छुक होने से गलत सूचना के खतरे का पता चलता है।कंपनी ने पाया कि महामारी के खिलाफ सफलतापूर्वक टीकाकरण अभियान में सबसे बड़ी रूकावट टीकों पर संदेह है। 28 देशों में आकलन किया गया और उसने पाया कि नवंबर तक ही जवाब देने वाले दो तिहाई से कुछ अधिक लोगों ने कहा कि वे एक साल के अंदर टीका लगवाने के इच्छुक हैं।कंपनी ने कहा कि यह हिचकिचाहट सबसे ज्यादा रूस में है जहां सर्वेक्षण में शामिल किए गए 15 फीसदी लोग जल्द से जल्द टीका लगवाने के इच्छुक थे और सिर्फ 25 प्रतिशत ही एक साल के अंदर टीका लगवाने को राजी दिखे।अमेरिका में कंपनी ने पाया कि कुल 59 फीसदी लोग एक साल के अंदर टीका लगवाने के इच्छुक हैं और 33 प्रतिशत जल्द से जल्द टीके की खुराक लेना चाहते हैं।उसने बताया कि सबसे ज्यादा विश्वास भारत में दिखा जहां 51 प्रतिशत लोग तत्काल टीका लगवाने के लिए राजी थे और अन्य 29 फीसदी लोग एक साल के अंदर टीका लगवा लेना चाहते हैं। कुल मिलाकर भारत में 80 फीसदी लोग टीका लगवाने के इच्छुक हैं।दुनियाभर की सरकारें और स्वास्थ्य कर्मियों को उम्मीद है कि सुचारू रूप से टीकाकरण शुरू करने से यह संशय खत्म हो जाएगा। टीकों को लेकर संकोच दिखने के बावजूद एडेलमेन ने पाया कि व्यवसाय सबसे अधिक विश्वस्त संस्थानों के तौर पर उभरे हैं, क्योंकि किसी हद तक उन्होंने सीमित समय में टीके विकसित किए हैं। उनकी विश्वसनीयता इसलिए भी बढ़ी है कि उन्होंने कोरोनावायरस के कारण लगी पाबंदियों के बावजूद घर से काम करने का तरीका खोजा।सर्वेक्षण में शामिल करीब 61 प्रतिशत लोगों ने व्यवसायों पर विश्वास जताया है। सरकारें विश्वास के शीर्ष स्थान से हट गई हैं। उन पर 53 प्रतिशत लोगों का विश्वास है। कंपनी ने पाया कि सरकारों में यकीन 2020 के मध्य से तेजी से गिरा। महामारी के शुरुआती महीनों में लोग अपने राजनीतिक नेताओं के साथ खड़े रहे। उसके बाद से विश्वास तेजी से कम हो गया, खासकर अमेरिका और चीन में।यह ऑनलाइन सर्वेक्षण 33,000 से ज्यादा लोगों पर 19 अक्टूबर से 18 नवंबर के बीच किया गया था। यह विश्व आर्थिक मंच की बैठक के दौरान जारी किया जाता है लेकिन महामारी की वजह से इस बैठक को रद्द कर दिया गया है। मगर आयोजक 25-29 जनवरी के बीच ऑनलाइन चर्चा का आयोजन करेंगे।

 पिछले 24 घंटों के दौरान भी तमिलनाडु में भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई। तमिलनाडु के शहरों में जारी इस बेमौसम भारी बरसात से सामान्य जन जीवन प्रभावित हुआ है।लक्षद्वीप पर भी कई जगहों पर मध्यम से भारी वर्षा की गतिविधियां दर्ज की गई हैं। केरल, अंडमान निकोबार द्वीपसमूह और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हुई।पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा देखा गया। साथ ही हरियाणा से लेकर उत्तर प्रदेश, पंजाब और दिल्ली के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति भी जारी रही। इन भागों में दिन का तापमान 16 डिग्री से भी नीचे दर्ज किया गया।राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे तो रहा ही, साथ ही कई जगहों पर यह 4 डिग्री या उससे भी नीचे पहुँच गया जिससे शीतलहर का प्रकोप फिर से शुरू हो गया है।उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और विदर्भ और गुजरात के कुछ हिस्सों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आई।

अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु और केरल के दक्षिणी भागों और लक्षद्वीप में मध्यम से भारी बारिश जारी रहने का अनुमान है।24 घंटों के बाद, तमिलनाडु और केरल में बारिश की गतिविधियां कम हो जाएंगी। लेकिन लक्षद्वीप पर मध्यम बारिश उसके बाद भी जारी रहेगी। उत्तरी केरल और आंतरिक तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने के आसार हैं।पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है। साथ ही हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब और दिल्ली के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 16 डिग्री से नीचे रहेगा जिससे कोल्ड डे की स्थिति जारी रह सकती है।राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली के कुछ हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप बने रहने की संभावना है।उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाओं का प्रभाव अब पूर्वी भारत के भागों में दिखने लगा है जिससे तापमान में 1 या 2 डिग्री की गिरावट आई है। पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में भी शीतलहर चल रही है।



150-m cross-border tunnel detected by BSF along IB in JK

Delhi govt allows schools to reopen for Classes 10, 12 from Jan 18

Will provide COVID-19 vaccine free to people of Delhi if Centre fails to do so: Kejriwal

Rahul flays govt stand on proposed tractor rally by farmers

'Fasal Bima Yojana' increased coverage, mitigated risk & benefitted crores of farmers: Modi

'Beti Bachao', 'Mission Shakti' hollow slogans for UP govt: Priyanka Gandhi

No. Of COVID vaccination centres in Delhi reduced to 75: Sources

3 flights carrying COVID-19 vaccines land at Delhi airport

All parliaments should respect sovereign mandate of other parliaments: Om Birla

Kejriwal asks Delhi Jal Board officials to complete all projects within stipulated time frame

Air quality 'very poor' in Ghaziabad, Noida, Faridabad

Protesting farmers burn copies of agri laws on Lohri

Sood has no license to run hotel, had faced demolition earlier too: BMC

CCS approves Tejas deal worth Rs 48,000 crore

NIA files charge sheet against three in murder case of Hindu Takht leader in Ludhiana in 2017



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी