नए साल में क्या क्या बदला



1 जनवरी 2021 से आपकी जीवन से जुड़ी कई सेवाओं के नियमों में बदलाव हो रहा है। GST रिटर्न, चेक भुगतान, म्यूचुअल फंड निवेश के नियम, UPI पेमेंट समेत कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है। आइए जानते हैं नए साल में क्या क्या बदलने जा रहा है...

GST रिटर्न के नियम बदल जाएंगे - छोटे कारोबारियों को सरल, त्रैमासिक GST रिटर्न फाइलिंग सुविधा मिलेगी। नए नियम के तहत 5 करोड़ रुपए से कम टर्नओवर वाले कारोबारियों को हर महीने रिटर्न दाखिल करने की जरूरत नहीं होगी।

चेक पेमेंट सिस्टम- आज से चेक के जरिए 50,000 रुपए या इससे ज्यादा पेमेंट पर कुछ जरूरी जानकारियों को दोबारा कन्फर्म करना होगा। चेक जारी करने वाला व्यक्ति यह जानकारी SMS, मोबाइल ऐप, इंटरनेट बैंकिंग या एटीएम जैसे इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से दे सकता है। यह अकाउंट होल्डर पर निर्भर करेगा कि वो इस सुविधा का लाभ उठाता है या नहीं।

कॉन्टैक्टलेस कार्ड ट्रांसजेक्शन - रिजर्व बैंक ने कॉन्टैक्टलेस कार्ड पेमेंट्स की सीमा भी

2,000 से बढ़ाकर 5,000 रुपए कर दी है। अब डेबिट और क्रेडिट कार्ड से 5,000 रुपए तक के भुगतान के लिए पिन नहीं डालना होगा।

UPI पेमेंट में होगा बदलाव - नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने 1 जनवरी 2021 से थर्ड पार्टी की ओर से चलाए जा रहे ऐप्स पर एक्सट्रा चार्ज लगाने का ऐलान किया है। इससे UPI के जरिए पेमेंट करना महंगा हो जाएगा।

म्यूचुअल फंड निवेश के लिए बदले नियम - SEBI ने मल्टीकैप म्यूचुअल फंड के लिए असेट अलोकेशन के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब निवेशकों को फंड्स का 75 फीसदी हिस्सा इक्विटी में निवेश करना होगा। अभी तक न्यूनतम 65 फीसदी हिस्सा ही इक्विटी में निवेश करना जरूरी था।

नए साल में कुछ एंड्रायड और आईओएस फोन पर वॉट्सऐप काम नहीं करेगा। यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखने हुए कंपनी द्वारा ऐप में किए गए बदलावों की वजह से कई मोबाइल्स के पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम को यह सपोर्ट नहीं करेगा।

महंगी हो जाएंगी कारें – मारुति, महिंद्रा, रेनॉ समेत कई ऑटोमोबाइल कंपनियों ने जनवरी 2021 से अपने कई मॉडल के दाम बढ़ाने का फैसला किया है। इस वजह से अब कार खरीदना पहले की तुलना में महंगा हो जाएगा।

बिजली उपभोक्ताओं को फायदा - नए साल में बिजली वितरण कंपनियों को तय अवधि के अंदर उपभोक्ताओं को सेवाएं उपलब्ध करानी होंगी। ऐसा करने में अगर वो नाकाम रहती हैं तो उनसे उपभोक्ता जुर्माना वसूल सकेगा।

लैंडलाइन से मोबाइल लगाना: अगर आप 1 जनवरी के बाद लैंडलाइन से किसी भी मोबाइल नंबर पर फोन लगाते हैं तो उसके लिए आपको 0 का इस्तेमाल करना होगा। बिना जीरो लगाए आपका कॉल नहीं लगेगा।

सरल जीवन बीमा पॉलिसी होगी लॉन्च - IRDAI ने सभी कंपनियों को सरल जीवन बीमा लॉन्च करने को कहा है। यह स्टैंडर्ड टर्म लाइफ इंश्योरेंस एक व्यक्ति की जीवन बीमा जरूरतों को पूरा करने के लिए उपयुक्त होगी। पहली बार टर्म लाइफ इंश्योरेंस खरीदने वालों के लिए यह प्रोडक्ट एक वरदान की तरह होगा। यह प्लान सभी इंश्योरेंस कंपनियों के पास एक समान होगा और इसे खरीदने वालों के लिए पूरी तरह उपुयक्त होगा।

फाइजर की कोरोना वैक्सीन को WHO ने दी मंजूरी। वहीं, भारत में आज टीके को लेकर होगी बड़ी बैठक। सीरम इंस्टिट्यूट, फाइजर और भारत बायोटेक की वैक्सीन को मिल सकती है इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति।

दिल्ली दंगों के मामले में पुलिस ने पूर्व छात्र नेता उमर खालिद के ख़िलाफ़ दाखिल की चार्जशीट। देश विरोध बयानबाजी और दो संप्रदाय के बीच घृणा फैलाने का आरोप। दूसरी ओर, उज्जैन और इंदौर में प्रशासन ने हिंदू रैली पर पथराव करने के आरोपियों का मकान गिराया। राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून भी लगा।

श्रीनगर में दुकान और घर खरीदने वाले पंजाबी मूल के जूलर की गोली मारकर हत्या। पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली जिम्मेदारी। सोशल मीडिया पर धमकी दी- जम्मू-कश्मीर में नए क़ानून स्वीकार नहीं। उधर, पंजाब में इंडियन एयरफोर्स का कर्मचारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम करने के आरोप में गिरफ्तार।

केंद्र और किसान संगठनों के बीच दो मुद्दों पर गतिरोध बरकरार। किसानों ने कहा- कृषि क़ानूनों को रद्द करने और एमएसपी को क़ानूनी गारंटी की मांगों का कोई विकल्प नहीं। इस बीच, आज राजकोट में EWS कैटिगरी के लोगों के लिए लाइट हाउस प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे पीएम नरेंद्र मोदी।

पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में नाबालिग प्रेमी जोड़े की सुरक्षा से जुड़ी याचिका खारिज की। कहा- नाबालिग प्रेमिका को प्रेमी के हवाले कर सुरक्षा नहीं दी जा सकती। 16 साल की लड़की और 18 साल के लड़के ने गुरद्वारे में शादी करने का दावा कर अदालत से मांगी थी सुरक्

संघ लोक सेवा आयोग ने साल 2021 के लिए नैशनल डिफेंस अकेडमी और नेवल अकेडमी एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी किया। UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर 19 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन।

चार पहिया गाड़ियों पर फास्टैग लगवाने की समयसीमा बढ़ी। सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने दी 15 फरवरी तक की मोहलत। पहले 1 जनवरी थी डेडलाइन।

पूरे देश में दो जनवरी से शुरू होगा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन। स्वास्थ्य मंत्रालय ने वैक्सीनेशन की तैयारियों का जायजा लिया। नए साल में टीके को मंजूरी मिलने की है उम्मीद।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) की 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों का ऐलान कर दिया है। शिक्षा मंत्री ने गुरुवार को कहा कि 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं चार मई से प्रारंभ होगी। ये परीक्षाएं 10 जून तक पूरा कर ली जाएंगी। परीक्षाएं संपन्न कराने के बाद रिजल्ट की घोषणा 15 जुलाई तक होगी। 10वीं और 12वीं बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होंगी। होंगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूल एक मार्च से अपना प्रैक्टिल, प्रोजेक्ट और असेसमेंट का काम एक मार्च से शुरू कर सकेंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेट शीट शीघ्र जारी की जाएगी।कोरोना संकट के बीच परीक्षा की तैयारियां करने वाले छात्रों को निशंक ने शुभकामनाएं दीं।  साथ ही उन्होंने परीक्षा की तैयारियों में जुटे शिक्षकों एवं अभिभावकों के योगदान की सराहना की। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं के लिए तिथियों की घोषणा आम तौर पर नवंबर के महीने में हो जाती है लेकिन कोरोना संकट के चलते इसकी घोषणा में इस बार देरी हुई है। सीबीएसई ने इस बार बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत की कटौती की है।इससे पहले गत 29 दिसंबर को अपने एक ट्वीट में केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'प्रिय छात्र एवं अभिभावक! मैं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तिथियों की घोषणा 31 दिसंबर को करूंगा।' शिक्षा मंत्री ने गत 22 दिसंबर को ट्विटर पर अध्यापकों से साथ लाइव बातचीत की। इस बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाएं रद्द नहीं होंगी। इन्हें फरवरी 2021 के बाद कराया जाएगा। निशंक ने कहा कि ये बोर्ड परीक्षाएं कोविड-10 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संपन्न कराई जाएंगी। अक्टूबर की शुरुआत में सीबीएसई ने पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत की कटौती के साथ 2021 एग्जाम का सैंपल पेपर जारी किया था।

राजस्थान के अलवर में दिल्ली मार्च कर रहे किसानों और पुलिस के बीच टकराव। ट्रैक्टर से पुलिस बैरिकेड तोड़ हरियाणा में दाखिल हुए किसान। दूसरी ओर, केरल विधानसभा में केंद्र सरकार के कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित। बीजेपी के एकमात्र विधायक राजगोपाल ने भी किया प्रस्ताव का समर्थन।

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वां में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, आग लगाई गई। सोशल मीडिया पर विडियो वायरल होने के बाद 26 लोगों की गिरफ्तारी, साढ़े तीन सौ लोगों पर एफआईआर। जमीयत के नेता का नाम सामने रहा। पाक के सुप्रीम कोर्ट ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया।

दिल्ली मेट्रो का स्मार्ट कार्ड कैश से रीचार्ज करा सकेंगे अब। वेंडिंग मशीनों में भी कैश से रीचार्ज होगा कार्ड, लेकिन फिलहाल बंद ही रहेगा टोकन सिस्टम।

IRCTC की नई वेबसाइट आएगी। एक मिनट में कर सकेंगे दस हज़ार टिकट बुक। मनपसंद खाना भी बुक कर पाएंगे यात्री।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मवेशी तस्करी मामले में बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल में कई ठिकानों की तलाशी ली जिनमें तृणमूल कांग्रेस नेता विनय मिश्रा के ठिकाने भी शामिल हैं। विनय मिश्रा को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का करीबी समझा जाता है। इस छापेमारी के बाद बीजेपी महासचिव और बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा है।

वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों के लिए अच्छी खबर है क्योंकि भारतीय रेलवे ने 1 जनवरी से नई दिल्ली और कटरा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को बहाल करने के आदेश जारी किए हैं। देश में कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया था। तब से नियमित ट्रेन सेवा बंद है। हालांकि स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य के प्रमुख दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। फरवरी 1967 तक काँग्रेस तमिल राजनीति के केंद्र में रही लेकिन फरवरी 1967 के बाद तमिल राजनीति में द्रविड़ राजनीति ने ऐसा बदलाव लाया कि आज तक तमिलनाडु द्रविड़ राजनीति के इर्द गिर्द ही घूम रही है।

भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पंजाब का मोस्ट वांटेड गैंग्सटर और खालिस्तानी आतंकी सुख बिकरीवाल को दुबई से डिपोर्ट कर भारत लाया गया है। भारत लाने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सुख बिकरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है। सुख बिकरीवाल वही शख्स था जो शौर्य चक्र विजेता बलविंदर संधु की हत्या करवाने में भी शामिल था।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने नए साल के एक दिन पहले गुरुवार को यहां समीप स्थित तिरुमाला के प्रसिद्ध भगवान वेंकटेश्वर मंदिर को 1.01 करोड़ रुपए का दान दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

गोरखपुर जिले में पुलिस ने एक लड़की के अपहरण के बाद उसका धर्म परिवर्तन कराकर विवाह करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है।

पहाड़ी राज्यों में भयंकर बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में शीतलहर के रूप में देखने को मिल रहा है। राजधानी दिल्ली में बुधवार को पारा 3.5 डिग्री तक गिर गया है। वहीं, राजस्थान का चुरू भी -1.5 डिग्री तापमान के साथ भयानक शीतलहर की चपेट में है। उत्तर प्रदेश, बिहार समेत समूचा उत्तर भारत नए साल से पहले ठंडी हवाओं से परेशान है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पश्चिमी हिमालय से सर्द और शुष्क उत्तरी एवं उत्तरी-पश्चिमी हवा मैदानी क्षेत्रों की तरफ बह रही है। इसका असर उत्तर भारत के न्यूनतम तापमान पर देखने को मिल रहा है जो कई जगहों पर 5 डिग्री से नीचे गया है। मौसम विभाग ने कहा कि तापमान नववर्ष की पूर्व संध्या (न्यू ईयर ईव) पर और भी गिर सकता है।राजधानी में बुधवार को सफदरजंग ऑब्जर्वेट्री में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कोहरा बढ़ने से कई स्थानों पर विजिबिलिटी भी 500 मीटर से कम रह गई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में शहर में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी। IMD के रीजनल फोरकास्टिंग सेंटर के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा ि पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाली हवा दिल्ली में ठंड बढ़ा रही है।कश्मीर में ज्यादातर स्थानों पर मंगलवार को बर्फ गिरी है। श्रीनगर में सुबह सात बजे से ही हिमपात होने लगा और उसके कई घंटे बाद पड़ोस के बडगाम और पुलवामा जिलो में भी बर्फबारी होने लगी। गुलमर्ग में सात इंच ताजा बर्फबारी हुई जबकि पहलगाम एवं सोनमार्ग में तीन से चार इंच हिमपात हुआ।मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अगले 48 घंटों (शुक्रवार तक) के दौरान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.1, पहलगाम में शून्य से 9 और गुलमर्ग में शून्य से 11 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ। गुलमर्ग में बडे़ पैमाने पर पर्यटक नए साल का जश्न मनाने के लिए पहुंचे हुए हैं। लद्दाख के लेह में रात का न्यूनतम तापमान शून्य से 16.9, कारगिल में शून्य से 17 और द्रास में शून्य से 26.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।हिमाचल प्रदेश में भयंकर शीतलहर का सिलसिला जारी है। शिमला में बुधवार को भी बर्फबारी हुई और तापमान -1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। लाहौल-स्पीति जिले के केलांग में न्यूनतम तापमान -10 डिग्री से भी नीचे पहुंच गया है।राजस्थान में भी शीतलहर लोगों की कंपकंपी छुड़ा रही है। मंगलवार को प्रदेश के 5 शहरों का तापमान माइनस में पहुंच गया। माउंट आबू में सीजन की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है। यहां पारा -4.0 डिग्री पहुंच गया है इसके अलावा फतेहपुर में -3.2, जोबनेर में -1.8 सीकर में -0. 5 और चुरू में -0.4 पारा पहुंच गया है। राजस्थान के मौसम की विस्तृत अपडेट्स के लिए क्लिक करें।उत्तर प्रदेश और बिहार भी भयंकर ठंड की चपेट में हैं। लखनऊ में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया जो अगले दो दिन में एक डिग्री कम होने का अनुमान है। पटना सिटी का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन सुबह में कोहरा रहेगा, लेकिन दोपहर तक आसमान साफ हो जाएगा। वहां नए साल में ठंड से हालात सुधरने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है।मुंबई में आज न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि ठंडी हवाओं और सर्दी का दौर अगले 48 घंटे भी जारी रहेगा।महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मुख्य रूप से उत्तर के मैदानी इलाकों से चल रहीं उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी सर्द हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के चलते तापमान में गिरावट आई है।पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से जारी शीतलहर बुधवार को और तेज हो गई। हिसार के अलावा, नारनौल, अमृतसर और चंडीगढ़ सहित कई स्थानों पर पिछली रात इस मौसम की सबसे ठंडी रात रही।यदि मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाता है, तो मौसम विभाग शीतलहर घोषित कर देता है। तापमान के दो डिग्री सेल्सियस से भी कम हो जाने पर अत्यंत भीषण शीतलहर की घोषणा की जाती है।



CBSE Class X,  XII exams from  May 4-June 10.The Centre on Thursday announced the dates for CBSE Class X and Class XII board...

Govt, farmers must negotiate with an open mind

Sunil Sethi, president of FDCI, recalls late French couturier Pierre Cardin’s venture into the Indian market and his sensibilities that are going to stay alive...

Vaccine dry run across India on Jan 2

Friday, 01 January 2021 | PNS | New Delhi

Moderna vaccine shows 94.1% efficacy

China deploys underwater drones in Indian Ocean: Report

FASTag deadline now Feb 15; pay toll tax in cash in hybrid lanes

A hard year has gone by

Kerala Assembly passes resolution against farm laws

Delhi Health Minister, Satyendra Jain on Thursday said that four persons who recently came to Delhi from the United Kingdom and tested positive for Covid-19, have been found infected with the new strain of coronavirus. Jain said that a total of 38 people have been found positive since coming to Delhi...

  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी