पीपीई किट के बिना मुर्गियों के पास न जाने की हिदायत

 

इंडोनेशिया का लापता विमान समुद्र में हुआ क्रैश। क्रू मेंबर्स समेत सभी 62 यात्रियों के मारे जाने की आशंका। उधर

बर्ड फ्लू का प्रकोप बढ़ा, सात राज्यों में हुई पुष्टि। देशभर में निगरानी के लिए बना विशेष दल। पीपीई किट के बिना मुर्गियों के पास जाने की हिदायत। इस बीच कई राज्यों में पक्षियों की असामान्य मौत का सिलसिला जारी। अभी तक इंसानों में वायरस फैलने की खबर नहीं।

दो लाख रुपये से कम कीमत का सोना-चांदी या जेवरात खरीदने पर केवाईसी की जरूरत नहीं। डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू ने जारी किया स्पष्टीकरण। कुछ जूलर्स सभी खरीदारी पर केवाईसी के तौर पर मांग रहे थे पैन या आधार कार्ड।

दिल्ली की कच्ची कॉलोनियों में सस्ती दरों पर किराये का मकान उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहा DDA प्रस्ताव बनाकर जनता से सुझाव देने को कहा।

देश में 16 जनवरी से शुरू होगा कोरोना के ख़िलाफ़ वैक्सीनेशन, सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा टीका। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यों के साथ की बैठक। वहीं, भोपाल में वैक्सीन ट्रायल के दौरान एक वॉलंटिअर की मौत का मामला आया सामने। भारत बायोटेक की सफाई- पॉयजनिंग से गई जान।

सिडनी टेस्ट के दौरान भारतीय गेंदबाजों, जसप्रीत बुमरा और मोहम्मद सिराज पर ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने की नस्लीय टिप्पणी। टीम मैनेजमेंट ने दर्ज कराई शिकायत। वहीं, भारतीय टीम को एक और झटका। बैटिंग के दौरान चोटिल हुए ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा पूरी सीरीज से बाहर।

लद्दाख में फिर चीनी घुसपैठ। भारतीय सीमा में घुसे चीन के सैनिक को सेना ने दबोचा। दूसरी ओर सरकार ने दी जानकारी, चीन में फंसे भारतीय सेलर्स 14 जनवरी तक लौटेंगे देश।

एसबीआई होम लोन की दरों में 0.30 फीसदी की छूट। प्रोसेसिंग फीस पूरी तरह माफ। महिला कर्जदारों को मिलेगी 0.05 फीसदी की अतिरिक्त रियायत।

लैप्स पॉलिसी को फिर से चालू करने का मौका दे रही LIC 6 जनवरी से 7 मार्च तक चलाएगी रिवाइवल कैंपेन खास मेडिकल टेस्ट की नहीं रहेगी जरूरत।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा बंगाल में हैं को राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और कहा राज्य में कानून व्यवस्था के बारे में हर एक शख्स को जानकारी है।

बालाकोट एयर स्ट्राइक के संबंध में पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक आगा हिलाली का कहना है कि जैश के 300 आतंकी मारे गए थे जो पाक सेना के बयान से उलट है।

पाकिस्तान में शनिवार की देर रात अचानक बिजली गुल होने से हड़कंप मच गया। कराची से लेकर इस्लामाबाद तक सभी शहरों में अंधेरा छा गया। जल्द ही पाकिस्तान में पॉवर ब्लैकआउट की खबर दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गई।

भारत में कमाल की प्रतिभाएं हैं। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक शख्स ने कमाल का जूता तैयार किया है। इंटेलिजेंस जूता सिर्फ घुसपैठ रोकेगा बल्कि गोली भी चलाएगा।

पाकिस्तान में पोलियो रोधी ड्रॉप को लेकर लोगों की झिझक अभी खत् नहीं हुई है। यह धारणा पाकिस्तान से सटे अफगानिस्तान के कई इलाकों में भी है और यही वजह है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान से भी अब तक पोलियो का उन्मूलन नहीं हो सका है।

 कांग्रेस के बाद अब राजस्थान बीजेपी में सबकुछ ठीक नजर नहीं रहा है। राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थकों ने अपना एक अलग मंच बना लिया है। वसुंधरा राजे समर्थक राजस्थान मंच की कार्यकारिणी की लिस्ट में विजय भारद्वाराज को प्रदेश अध्यक्ष बताया जा रहा है जबकि भूपेंद्र सिंह रजावत को कार्यालय प्रमुख बताया गया है।

शनिवार को साधुओं के सबसे बड़े अखाड़े जूना अखाड़े द्वारा कुंभ को लेकर की गई नगर प्रवेश धर्म ध्वजा और पेशवाइयों की तिथि की घोषणा के साथ ही महाकुंभ 2021 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। जूना अखाड़े के संत और अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरि ने बताया कि आगामी 25 जनवरी को जूना अखाड़ा नगर प्रवेश करेगा। नगर प्रवेश के लिए अखाड़े के रमता पंच चंडी घाट से प्रवेश करने के बाद हरिद्वार की उपनगरी ज्वालापुर के पांडेवाला में पहुंचेंगे। 16 फरवरी को जूना अखाड़े का धर्म ध्वजा पूजन होगा। जूना अखाड़े के साथ अग्नि अखाड़े की पेशवाई 27 फरवरी को निकाली जाएगी। 1 मार्च को आह्वान अखाड़े की पेशवाई निकाली जाएगी।शनिवार को मेलाधिकारी दीपक रावत तथा अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह भी दल-बल सहित जूना अखाड़ा पहुंचे। कुंभ मेला 2021 की तैयारियों को लेकर कुंभ मेला प्रशासन ने भी अपनी कुंभ कार्यों की मॉनिटरिंग तेज कर दी। मेलाधिकारी दीपक रावत, अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह अपने सहयोगी अधिकारियों की टीम के साथ लगातार अखाड़ों में जाकर वहां चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते दिखे। अखाड़ा पहुंचे अधिकारियों को अखाड़े के महंत हरि गिरि ने अखाड़े के परिसर में स्थापित होने वाली जूना अखाड़ा, आह्वान अखाड़ा तथा अग्नि अखाड़ा की धर्मध्वजाओं का स्थल, चरण पादुका छावनियों में पेयजल, विद्युत, शौचालय, पानी की निकासी, सीवर लाइन, सड़क तथा अन्य सुविधाओं की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने अधिकारियों को रामलीला मैदान में संन्यासियों हेतु बनाए जाने वाले माईबाड़े का स्थान दिखाते हुए यहां पर समुचित व्यवस्थाएं तथा सुरक्षा की विशेष व्यवस्थाएं किए जाने के लिए कहा। जूना अखाड़े के परिसर में जूना अखाड़े के साथ-साथ आह्वान तथा अग्नि अखाड़े के नागा संन्यासियों की छावनी बनती है। अलख दरबार माईबाड़े की छावनी अलग से बनाई जाती है।टैंटों तथा टीनशेड में बनाई जाने वाली छावनियों में हजारों नागा साधु तथा संन्यासिनी निवास करती हैं।मेलाधिकारी दीपक रावत ने अखाड़ा परिसर में विद्युत पोल लगाने, पेयजल लाइन, सीवर लाइन, अस्थाई शौचालय, सड़कों का निर्माण इसी सप्ताह शुरू करने की बात कही। अखाड़ों के पेशवाई मार्ग नगर प्रवेश मार्ग अखाड़ों तक पहुंचने के मुख्य मार्गों को भी मेलाधिकारी दीपक रावत के अनुसार समय से पूर्व व्यवस्थित कर दिया जाएगा।हालांकि कुंभ मेले का नोटिफिकेशन जारी होने के कारण अभी तक कुंभ मेला कितने दिनों का होगा, इसको लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है।मदन कौशिक, मंत्री, शहरी विकास ने पिछले दिनों कुंभ को 48 दिनों का बताया था जबकि राज्य के पुलिस प्रमुख ने कहा कि कुंभ साठ दिन चलेगा इस पर जब आज हरिद्वार में मदन कौशिक से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फरवरी के दूसरे सप्ताह तक कुंभ की अधिसूचना जारी की जाएगी। इसी के बाद कुछ पता चल पाएगा।शहरी विकास मंत्री के अनुसार, कुंभ की अधिसूचना फरवरी के दूसरे सप्ताह तक जारी होगी। कुंभ की अधिसूचना में हो रही देरी को लेकर अखाड़े नाराजगी जता चुके हैं। अखाड़े कह रहे हैं कि कुंभ वर्ष होने के नाते मकर संक्रांति और बसंत पंचमी के स्नानों को कुंभ स्नान माना जाता है लेकिन इस पर सरकार कुछ भी स्पष्ट बोलने को तैयार नहीं है।14 जनवरी से प्रत्येक दिन गंगा जल की गुणवत्ता की जांच होगी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से प्रदूषण बोर्ड मुख्यालय देहरादून को दिशा निर्देश जारी कर कुंभ में गंगा के जल की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने की हिदायत राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को दी है। इसके तहत कुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को हर दिन इस बात की जानकारी मिल जाएगी कि गंगा का जल नहाने और आचमन लायक है या नहीं है।इसका डाटा प्रत्येक दिन केंद्र सरकार को भी भेजा जाएगा।गंगा में आश्रमों और होटलों का सीवर गिरने से गंगा के जल में अशुद्धि का स्तर भी बढ़ने लगा है। केंद्र सरकार प्रत्येक कुंभ पर जल की मॉनिटरिंग करने के लिए गाइडलाइन जारी करती है।हरिद्वार में महाकुंभ की तैयारियां जोरशोर से चल रही है लेकिन गंगा की स्वच्छता और निर्मलता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।नमामि गंगे परियोजना के तहत गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए अरबों रुपए खर्च किए गए हैं, लेकिन हरिद्वार में गंगा की स्वच्छता का उद्देश्य धरातल पर उतरता नजर नहीं रहा है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की नवंबर 2020 की एक रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार की विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी पर गंगाजल पीने के लायक नहीं है, यहां के गंगा जल में केवल स्नान किया जा सकता है।हरकी पैड़ी समेत चार अलग-अलग स्थानों से लिए गए गंगा जल के सैंपलों की जांच में पानी में टोटल क्लोरोफॉर्म बैक्टीरिया की मात्रा स्टैंडर्ड मानकों से अधिक पाई गई। गंगा के पानी को इस क्षेत्र में बी श्रेणी का पाया गया।

बीते 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु और केरल में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी दर्ज की गई कोंकण गोवामध्य महाराष्ट्रतटीय कर्नाटकदक्षिणी आंतरिक कर्नाटकरायलसीमामध्य प्रदेश के पश्चिमी भागोंदक्षिण पूर्वी राजस्थानलक्षद्वीप और अंडमान  निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली।जम्मू कश्मीरगिलगित बाल्टिस्तानमुजफ्फराबाद और लद्दाख में छिटपुट बारिश और हिमपात हुआ। उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और मध्य भागोंउत्तरी मध्य प्रदेश में भी हल्की से मध्यम बारिश हुई। पूर्वी मध्य प्रदेशछत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हल्की बारिश हुई।

आगामी 24 घंटों के दौरान केरल, तमिलनाडु, तटीय कर्नाटक और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है। इन भागों में 24 घंटों के दौरान होने वाली बारिश के साथ कुछ स्थानों पर तेज़ बौछारें भी गिर सकती हैं। तटीय कर्नाटक और मध्य महाराष्ट्र में 10 जनवरी से बारिश की गतिविधियां कम हो जाएंगी।अगले 24 घंटों के लिए मध्य प्रदेश और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के साथ-साथ ऊपरी असम और अरुणाचल प्रदेश के भी कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 दिनों की कमी आने की संभावना है। कुछ हिस्सों में शीतलहर जैसी स्थितियाँ फिर से पैदा हो सकती हैं।पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटों के दौरान घना कोहरा रहने की संभावना है।




New strain coronavirus cases go up to 90 in India

Provide coronavirus vaccine free to everyone: Kejriwal appeals to Centre

Pak violates ceasefire along LoC and IB in J-K

Extremely worrying that Centre, agitating farmers fail to break deadlock: Mayawati

Jaishankar invites diaspora to be part of India's efforts to build stronger capabilities

India ready with two 'Made in India' Covid vaccines: Modi

Wheelchair-bound Punjab farmer defies odds, joins protest at Singhu border

India's Atmanirbhar Bharat Abhiyaan will make world order more just  and fair: President Kovind

World waiting for India's vaccines, watching how it runs world's biggest vaccination drive: PM

Nadda launches rice-collection drive to woo rural voters in Bengal

Counselling sessions for farmers at Singhu Border to prevent burnout, suicide bids

Bird flu scare: 24 crows found dead in Jasola park, 10 ducks die at Sanjay Lake

Chinese soldier captured in eastern Ladakh

15 states, UTs have positivity rate below national average

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी