मैरिज एक्ट में अब फौरन होगी शादी

 

 किसान संगठनों और सरकार के बीच नौवें दौर की वार्ता आज। आंदोलनकारियों ने भूपिंदर सिंह मान के सुप्रीम कोर्ट की कमिटी से अलग होने के फैसले का किया स्वागत। बोले- सरकार से बातचीत के लिए तैयार, कमिटी के सामने नहीं होना चाहते पेश। इस बीच अन्ना हजारे ने पीएम मोदी को लिखा खत। किसानों के समर्थन में भूख हड़ताल करने की दी चेतावनी।

शनिवार से देशभर में शुरू होगा टीकाकरण अभियान। पहले दिन करीब तीन लाख हेल्थ वर्कर्स को दी जाएगी कोरोना वैक्सीन। रजिस्ट्रेशन के लिए कोविन ऐप भी होगा लॉन्च। वहीं, महामारी की वजह से बिना विदेशी मुख्य अतिथि के होगा गणतंत्र दिवस समारोह। इस बीच आज से बदल जाएगी कोरोना कॉलर ट्यून। जसलीन भल्ला की आवाज़ में टीके को लेकर लोगों को किया जाएगा जागरुक।

राजस्थान में इन दिनों भ्रष्टाचार के कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं जिनके बारे में जानकर आपको भी हैरानी होगी।  कुछ भ्रष्ट अधिकारियों के हौसलें इस कदर बुलंद हैं इसकी एक बानगी उस समय देखने को मिली।

अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बिडेन के ताजपोशी कार्यक्रम की रंगारंग एवं भव्य कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। आगामी 20 जनवरी को बिडेन राष्ट्रपति पद के लिए शपथ ग्रहण करेंगे।

देश आज सेना दिवस (Army Day 2021) मना रहा है। हर साल 15 जनवरी को यह खास दिन मनाया जाता है। इस दिन सैन् परेड निकाली जाती है तो सैन् शक्ति का प्रदर्शन भी किया जाता है।

इलाहाबाद हाई कोर्ट का बड़ा फैसला। स्पेशल मैरिज एक्ट में अब फौरन होगी शादी, नोटिस बोर्ड पर नहीं लगेंगी तस्वीरें। एक अन्य फैसले में अदालत ने कहा- मृतक आश्रित कोटे में शादीशुदा बेटी को भी नौकरी पाने का अधिकार।

500 से अधिक वकीलों ने CJI को लिखा पत्र। बोले- पहले की तरह हो सुनवाई। कोरोना की वजह से लागू हुए वर्चुअल सिस्टम को बताया नाकाम। नेटवर्क कनेक्टिविटी समेत कई खामियां गिनाई। कई जजों को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई का तरीका पसंद नहीं।

ब्रिसबेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत। दोनों ओपनर को सस्ते में गंवाया। मैच में चार बदलाव के साथ उतरी है टीम इंडिया। टी नटराजन और वॉशिंगटन सुंदर का डेब्यू। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने चोटिल विल पुकोव्स्की की जगह मार्कस हैरिस को दिया मौका।

बिना HSRP वाली गाड़ियों पर सख्त हुई दिल्ली सरकार। चालान काटने के लिए बनाई विशेष टीम। अभी चार पहिया गाड़ियों पर ही लगेगा जुर्माना।

बढ़त के साथ खुले एशियाई बाजार। यूरोपीय बाजारों में भी तेजी। वहीं, अमेरिकी बाजारों में गिरावट का रुख।

किसानों के मामले पर सुप्रीम कोर्ट की बनाई चार सदस्यीय समिति से अलग हुए भूपिंदर सिंह मान। वहीं, सरकार और किसानों के बीच शुक्रवार को होनी है अगले दौर की बैठक। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जताई सकारात्मक बातचीत की उम्मीद।

भारत का ग़लत नक़्शा दिखाने पर डब्ल्यूएचओ को सरकार की चेतावनी। संस्था के प्रमुख को पत्र लिखकर ग़लती सुधारने के लिए कहा। एक माह में यह तीसरा लेटर है। उधर, एक कार्यक्रम में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह- देश युद्ध नहीं चाहता, लेकिन किसी ने आत्मसम्मान को चोट पहुंचाई तो हमारे जवान मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम।

एमएसएमई मंत्रालय में सचिव रहे पूर्व आईएएस अफ़सर अरविंद कुमार शर्मा बीजेपी में हुए शामिल। यूपी में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी। इस बीच बंगाल बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय का दावा- टीएमसी के 41 विधायक पाला बदलने को तैयार।

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हिंदू मंदिर की सुरक्षा करने में नाकाम रहने पर 12 पुलिस अफ़सर बर्खास्त। 33 अधिकारी एक साल के लिए निलंबित। यहां एक चरमपंथी संगठन ने दशकों पुराना मंदिर तबाह कर दिया था।

देशभर में कोरोना वैक्‍सीनेशन के लिए तैयारियां जोरशोर से जारी हैं, जो 16 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। पहले चरण में तीन करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण होगा, जिसका खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी। इस बीच वैक्‍सीनेशन यानी टीकाकरण को लेकर कई सवाल लोगों के मन में उठ रहे हैं, जिनमें से एक यह भी है कि आखिर कितनी आबादी के टीकाकरण के बाद इस महामारी का खतरा टल सकेगा? खास तौर पर सरकार के एक वरिष्‍ठ अधिकारी की ओर से कुछ दिनों पहले दिए गए इस बयान के बाद यह सवाल और भी अहम हो गया है, जिसमें उन्‍होंने कहा कि पूरे देश के टीकाकरण की बात सरकार ने कभी नहीं की और यह भी सीमित जनसंख्‍या को ही कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इससे पहले ऐसे सवाल भी उठते रहे कि एक अरब से अधिक की आबादी वाले भारत में हर किसी को वैक्सीन मिल पाएगी या नहीं?केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में सचिव राजेश भूषण ने दिसंबर में एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में सीमित आबादी को ही वैक्‍सीन लगाने की बात कही थी, जिसे और अधिक स्‍पष्‍ट करते हुए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के महानिदेशक डॉक्टर बलराम भार्गव ने कहा था कि टीकाकरण का मकसद वास्‍तव में वायरस की ट्रांसमिशन चेन को तोड़ना है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्‍होंने कहा था कि जिन लोगों में संक्रमण के चपेट में आने की आशंका अधिक है, अगर उन्‍हें वैक्सीन लगाकर कोरोना संक्रमण रोकने में कामयाबी मिलती है तो संभव है कि पूरी आबादी को वैक्‍सीन लगाने की जरूरत न पड़े। अब सवाल है कि क्‍या एक निश्चित आबादी को ही वैक्सीन देकर संक्रमण रोका जा सकता है? इस मामले में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) क्‍या कहता है? क्‍या एक छोटी व लक्षित आबादी को टीका लगातार कोरोना वायरस संक्रमण जैसी महामारी पर काबू पाया जा सकता है और इस जानलेवा वायरस का संक्रमण चेन तोड़ा जा सकता है? यह सवाल हर किसी के मन में है।इस बारे में डब्‍ल्यूएचओ ने एक अनुमान में कहा था कि आदर्श रूप में 90 फीसदी आबादी का टीकाकरण किसी भी माहामारी को रोकने के लिए आवश्‍यक है, जबकि 80 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण इसके लिए नितांत आवश्‍यक है। वहीं इस मामले में वैक्‍सीन की उपलब्‍धता भी एक बड़ा मसला है। जानकारों का कहना है कि अगर किसी देश के पास सीमित मात्रा में ही वैक्सीन हैं तो मृत्यु दर घटाने के लिए उसे इस विकल्‍प का चुनाव करना पड़ जाता है और किसका वैक्‍सीनेशन जरूरी है, इसकी प्राथमिकता भी तय करनी होती है।इस मामले एक दूसरी परिस्थिति तब आती है, जब मृत्‍यु दर तो कम होता है, लेकिन संक्रमण तेजी से फैलता है। ऐसे में भी उन लोगों की पहचान करनी होती है, जिन्‍हें संक्रमण का सबसे अधिक खतरा होता है। फिलहाल तीन करोड़ फ्रंटवर्कर्स को कोरोना वैक्‍सीन देने का फैसले को भी इसी से जोड़कर देखा जा सकता है, जिनमें डॉक्‍टर, नर्स, सहित तमाम वार्ड बॉय, सफाईकर्मी और एंलेंस ड्राइवर्स के साथ-साथ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले कुछ महीने में 30 करोड़ नागरिकों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धार‍ित करने की बात कही है, जिससे आने वाले दिनों में अधिक से अधिक टीकाकरण के संकेत मिलते हैं।

इस बार गणतंत्र दिवस परेड में कोई विदेशी अतिथि नहीं होगा। करीब 55 साल का यह रिकॉर्ड टूटेगा। विदेश मंत्रालय का कहना है कि कोविड की वजह से फैसला किया गया है।

अपनी निजी विदेश यात्रा से हाल ही में लौटे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कृषि कानूनों और चीन को लेकर मोदी सरकार पर तीखे वार किए तो जलीकट्टू पर अपनी ही पार्टी के रुख से पटलते नजर आए।लिया यू टर्न

संसद का बजट सत्र 29 फरवरी को राष्ट्रपति के संबोधन के साथ शुरू होगा और 1 फरवरी को दिन में 11 बजे आम बजट पेश किया जाएगा।

रामसेतु जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ‘एडेम्स ब्रिज के नाम से जाना जाता है, उसके बारे में कौन नहीं जानता है। हिन्दू धार्मिक ग्रंथ रामायण के अनुसार यह एक ऐसा पुल है, जिसे भगवान राम की वानर सेना द्वारा भारत के दक्षिणी भाग रामेश्वरम पर बनाया गया था।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद साक्षी महाराज ने ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सुप्रीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनके इस बयान के बाद विपक्ष ओवैसी और भाजपा पर अपना हमला और तेज कर सकता है।

निर्धारित नोटिस पीरियड के बगैर अगर आप नौकरी छोड़ने का मन बना रहे हैं तो यह आपको महंगा पड़ सकता है। अगर कर्मचारी अपनी नौकरी छोड़ने से पहले दिए गए नोटिस पीरियड को पूरा नहीं करते हैं तो उनसे वेतन पर 18 प्रतिशत वस्तु एवं सेवा कर यानि जीएसटी कर लगेगा।रिकवरी के रूप में देना होगा 18 फीसदी GST.

नेपाल इन दिनों राजनीतिक अस्थिरता के दौर से गुजर रहा है। चीन की हर चाल अब नेपाल में नाकामयाब हो रही हैं। चीन ने नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी में जारी विवाद को सुलझाने की कोशिश खूब की थी लेकिन यह सफल नहीं सकी थी।

  वैज्ञानिकों का कहना है कि अवसाद, तनाव और अकेलापन शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर करके कोविड-19 टीके समेत विभिन्न टीकों की प्रभावकारिता को कम कर सकता है।

बीते 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हुई। लक्षद्वीप में भी हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। जबकि अरुणाचल प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई।पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार के पश्चिमी भागों में कई जगहों पर घना कोहरा छाया रहा, जिससे यातायात प्रभावित हुआ है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रही।पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान के कई हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप भी देखने को मिला। साथ ही मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर शीतलहर का प्रकोप जारी रहा। गंगा के मैदानी इलाकों में पाला भी पड़ा है क्योंकि तापमान में भारी गिरावट हुई है।

आगामी 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा भी हो सकती है। 24 घंटों के बाद बारिश में कमी आ जाएगी। अगले 2 दिनों तक भारत के गंगा के मैदानी भागों पर मध्यम से घना कोहरा छाएगा जिससे सामान्य जन जीवन प्रभावित हो सकता है।उत्तर भारत के साथ-साथ शीतलहर का प्रकोप गंगा के मैदानी इलाकों और पूर्वी भारत में पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार तक देखने को मिलेगा। इन सभी क्षेत्रों में दिन का तापमान भी सामान्य से नीचे दर्ज किया जाएगा।



Minimum temperature dips to 2 degrees Celsius in Delhi

Nobody above law, says Maha minister after kin's arrest by NCB

About 3 lakh healthcare workers to get vaccine shots on 1st day of COVID-19 inoculation drive

Union minister Shripad Naik's health improving: Doctors

All samples taken from Ghazipur chicken market test negative for bird flu: Official

Delhi riots: Police tells HC plea for giving videos of protests against CAA not maintainable

109 people test positive for UK variant of coronavirus

india will not have R-Day chief guest due to global coronavirus situation: MEA

Delhi govt taking important steps to restructure SCERT, DIET: Manish Sisodia

Bird Flu: Delhi CM issues directions to open Ghazipur poultry market after samples test negative

Bird Flu: Delhi CM issues directions to open Ghazipur poultry market after samples test negative

Govt-farmers talks to take place as scheduled on Friday; Tomar says hopeful of positive discussion

PM Modi to launch COVID-19 vaccination drive on January 16

COVID-19: India records 16,946 new cases



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी