किसान आंदोलन में फूट, ग्रामीणों ने हाईवे खाली करने का दिया अल्टिमेटम

 

ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में हिंसा से किसान आंदोलन में फूट। भारतीय किसान यूनियन भानू गुट और राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने ख़त्म किया आंदोलन। वहीं, मसानी बैराज पर बैठे किसानों को स्थानीय ग्रामीणों ने 24 घंटे में हाईवे खाली करने का दिया अल्टिमेटम। गणतंत्र दिवस के दिन मंगलवार को राजधानी में किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा एवं उत्पाते के बाद दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा काफी बढ़ा दी है। लाल किले पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।हिंसा के बाद बैकफुट पर किसान, 1 फरवरी को संसद मार्च की योजना रद्द की, जारी रहेगा आंदोलन. गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले सहित दिल्ली के कई इलाकों में हुए उत्पात एवं हिंसा के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने राकेट टिकैत सहित किसान नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। आज इस मामले में और कार्रवाई हो सकती है। सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि वह हिंसा करने वालों को बख्शने नहीं जा रही है। गाजीपुर बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों की बिजली काटी गई, तो होगी राकेश टिकैत की गिरफ्तारी? ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा पर सख्त हुई पुलिस। मामले में 25 से ज्यादा एफआईआर दर्ज। 19 लोग गिरफ्तार। किसान संगठनों की भूमिका की होगी. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के एक आदेश के मुताबिक लाल किला 27 जनवरी से 31 जनवरी तक आगंतुकों के लिए बंद रहेगा। 26 जनवरी को लाल किले में प्रदर्शनकारियों द्वारा की गई तोड़फोड़ के बाद यह फैसला किया गया।

अमेरिकी रक्षा मंत्री अस्टिन ने अपने भारतीय समकक्ष राजनाथ सिंह से बात की है। दोनों देशों ने भारत-अमेरिकी रणनीतिक संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने का वादा किया है। देश और दुनिया के आज के घटनाक्रम कुछ इस प्रकार हैं-बाइडन प्रशासन में भी अमेरिका से मजबूत रहेंगे भारत के रक्षा संबंध, चीन की चुनौतियों का मिलकर करेंगे मुकाबला

आंध्र प्रदेश के चित्तूर स्थित मदनपल्ली में एक गुप्त अनुष्ठान के तहत अपनी दो जवान बेटियों की हत्या करने वाले दंपति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  रविवार को जब पुलिस इस दंपति के घर पर पहुंची थी तो वह भी हैरान रह गई। जवान बेटियों की हत्या करने के बाद शवों के पास नाचने लगी थी मां, कर रही थीं ये अजीब हरकत.



 केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर जारी की नई गाइडलाइंस। सिनेमाहॉल में 50 प्रतिशत से अधिक दर्शकों के प्रवेश को मिल सकती है अनुमति। स्वीमिंग पूल्स सभी के लिए खोले जाएंगे। सार्वजनिक समारोहों में भी बढ़ाई जा सकती है लोगों की संख्या।

अमेरिका में फिर हिंसा का खतरा, होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने दी चेतावनी। आने वाले कुछ हफ्तों तक बना रह सकता है राजनीतिक हिंसा का खतरा। इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के समर्थकों ने कैपिटल बिल्डिंग में किया था हमला।

फ्रांस से तीन और राफेल विमान पहुंचे भारत। वायुसेना के मुताबिक, भारत के पास अब 11 राफेल विमान। सात हजार किलोमीटर से अधिक की उड़ान भर कर पहुंचे भारत।

दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर RTPCR टेस्ट के साथ ही यात्रियों का रैपिड एंटिजन टेस्ट भी हुआ शुरू। फिलहाल यह टेस्ट एम्सटर्डम जाने वाले यात्रियों को कराना होगा।

जल्द रही है कोरोना की नेजल वैक्सीन। एनिमल ट्रायल हुआ पूरा। जल्द शुरू होगा ह्यूमन ट्रायल। नहीं लगवाना पड़ेगा इंजेक्शन।

भारी गिरावट के साथ बंद हुआ भारतीय शेयर बाज़ार। लाल निशान के साथ खुले यूरोपीय बाज़ार।

संयुक्त किसान मोर्चा ने बीजेपी सांसद सनी देओल के करीबी रहे दीप सिद्धू पर लगाया लाल क़िले पर धार्मिक ध्वज फहराने का आरोप। खालिस्तानी एंगल भी सामने रहा। सरकार ने कहा- बातचीत के रास्ते बंद नहीं होंगे। इस बीच इनेलो के अभय सिंह चौटाला ने किसानों के समर्थन में विधानसभा से दिया इस्तीफा।

वेब सीरीज 'तांडव' की टीम को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं। शीर्ष अदालत ने देश में कई जगह दर्ज एफआईआर पर अंतरिम संरक्षण देने से किया इनकार। हाई कोर्ट जाने के लिए बोला। धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में तांडव की टीम के ख़िलाफ़ शिकायतें दर्ज हैं।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब साढ़े 12 हज़ार नए केस आए सामने। 137 लोगों की मौत। दूसरी ओर, भारत बायोटेक का दावा, उसकी वैक्सीन ब्रिटेन में मिली कोविड के नए स्ट्रेन पर भी कारगर।

इंडियन प्रीमियर लीग के लिए 18 फरवरी को चेन्नै में होगी खिलाड़ियों की नीलामी। अभी तय नहीं है कि आईपीएल का यह सीजन कहां खेला जाएगा। वहीं, भारत दौरे पर पहुंची इंग्लैंड की टीम। पांच फरवरी से शुरू होगा पहला टेस्ट मैच।

संसद की कैंटीन में सांसदों के मिलने वाली सब्सिडी को हाल ही में खत्म कर दिया गया। इसके बाद अब खाना महंगा हो गया है। हालांकि आइटम पहले की तुलना में बढ़ गए हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को बॉम्बे हाई कोर्ट के नागपुर बेंच के उस फैसले पर रोक लगा दी जिसमें कहा गया था कि 'स्किन टू स्किन कंटेक्ट' के बिना नाबालिग के वक्षस्थल को छूना यौन हमले के तौर पर नहीं लिया जा सकता।

लालू प्रसाद का नाम भी ठीक से नहीं लिख पाए तेज प्रताप यादव, 'आजादी पत्र' में हैं कई गलतियां

दुनिया के सबसे बड़े कोरोना वैक्सीन अभियान में जुटे भारत ने अपने पड़ोसी देशों सहित दुनिया के कई देशों को कोविड-19 टीके की मदद की है। इसे भारत की 'वैक्सीन डिप्लोमेसी' के रूप में देखा जा रहा है।

बीते 18 साल से पाकिस्तान की जेलों में बंद रहने के बाद महाराष्ट्र के औरंगाबाद की 65 वर्षीया हसीना बेगम की वतन वापसी हुई है। वह पति के रिश्तेदारों से मिलने के लिए पाकिस्तान गई थीं, लेकिन फिर उनका पासपोर्ट खो गया.

भाजपा ने बुधवार को आरोप लगाया कि गणतंत्र दिवस के दिन किसान संगठनों की ओर से आयोजित ट्रैक्टर परेड के दौरान कांग्रेस ने किसानों को हिंसा के लिए उकसाया। पार्टी ने यह आरोप भी लगाया कि चुनाव में पराजित लोग इकट्ठा होकर देश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान राजस्थान, गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ, हरियाणा, पंजाब और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भीषण शीतलहर का प्रकोप जारी रहा। इन भागों में कई जगहों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 से 7 डिग्री सेल्सियस तक नीचे दर्ज किया गया।दूसरी तरफ पश्चिमी और दक्षिणी उत्तर प्रदेश के शहरों में कोल्ड डे कंडीशन बनी रही क्योंकि अधिकतम तापमान सामान्य और 16 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया गया।उत्तर प्रदेश, बिहार, दक्षिण-पूर्वी और पूर्वी मध्य प्रदेश, असम, त्रिपुरा, मेघालय के अलावा उत्तरी पंजाब और हरियाणा के तराई वाले क्षेत्रों में बेहद घना कोहरा छाया रहा।पंजाब और हरियाणा में 28 जनवरी से कोहरे में कुछ कमी आएगी। हालांकि इन दोनों राज्यों में अगले 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहेगा। दूसरी तरह उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में कई जगहों पर बेहद घने कोहरे के चलते सामान्य जन-जीवन के प्रभावित होने की आशंका है। मध्य प्रदेश में भी एक-दो स्थानों पर मध्यम से घना कोहरा छाया रह सकता है।पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात के सौराष्ट्र तथा कच्छ और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप जारी रहने की संभावना है।हालांकि उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के मैदानी राज्यों और गंगा के मैदानी इलाकों में अब कोल्ड डे कंडीशन से राहत मिल जाएगी क्योंकि दिन के तापमान में हल्की वृद्धि होने के आसार हैं।



Two farmer unions withdraw from agitation against farm laws citing Republic Day violence

FIR against farmer leader Rakesh Tikait over violence during tractor parade

Antisocial elements were behind violence during tractor parade: Farmer leader Rakesh Tikait

Haryana Cabinet holds special meeting, appeals to protesting farmers  to return home

Appeal to Modi govt that anti-agriculture laws be taken back immediately: Rahul

HM Amit Shah reviews law and order in Delhi

45 buses damaged in Jan 26 violence, says DTC

MHA issues fresh COVID-19 guidelines: Swimming pools for all, more can watch films in halls

Violence during tractor rally: 37 farmer leaders named in FIR

Deep Sidhu skipped NIA summons in SFJ case

Farmer leaders considering postponement of Feb 1 foot march to Parliament in wake of violence

Mehbooba arrives in Jammu on week-long visit, to hold discussions with PDP leaders on party affairs

Bengal CM does not believe in culture of courtesy: Dilip Ghosh

Centre should have well-defined policy on China: Amarinder

India welcomes US decision to continue participation in WHO: Vardhan

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी