किसान आंदोलन के साथ कांग्रेस खुलकर सामने आ गई -प्रियंका गांधी



आंदोलनकारी किसानों को गाजीपुर बॉर्डर खाली करने का अल्टिमेटम। योगी सरकार ने यूपी में सभी जगह किसानों का धरना ख़त्म कराने के निर्देश दिए। वहीं, अनशन पर बैठे भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत। इस बीच 44 किसान नेताओं के ख़िलाफ़ दिल्ली पुलिस ने जारी किया लुक आउट सर्कुलर। कृषि कानून के मुखालफत में अब कांग्रेस खुलकर सामने आ गई है प्रियंका गांधी के बाद राहुल गांधी ने कहा कि वो किसान आंदोलन के साथ हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर हुई हिंसा का असर अब दिखने लगा है। दिल्ली पुलिस ने बुराड़ी मैदान से 15 किसानों को हिरासत में लिया है, जबकि 30 किसान सिंघू बॉर्डर चले गए हैं। बुराड़ी मैदान को खाली करा लिया गया है।26 जनवरी को दिल्ली में हुए उत्पात से निपटने के क्रम में करीब 394 पुलिसकर्मी घायल हो गए। उन पुलिसकर्मियों की हौसलाआफजाई के लिए पुलिस कमिश्नर एस एन श्रीवास्तव ने खत लिखा जो बेहद खास है। सिंघु बॉर्डर खाली कराने के लिए आगे आए स्थानीय लोग, हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी. गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले की प्राचीर पर कथित तौर पर धार्मिक झंडा निशान साहिब फहराने वाले युवक की पहचान जुगराज सिंह के रूप में हुई है। किसान नेताओं पर दीप सिद्धू के आरोप! बोले- अगर परतें खोलना शुरू करूंगा तो भागने का रास्ता नहीं मिलेगा. किसान नेता राकेश टिकैत का रोने वाला विडियो वायरल होने के बाद बदला आंदोलन का माहौल। समर्थन में उतरे हरियाणा के ग्रामीण। हजारों ट्रैक्टर दिल्ली के लिए हुए रवाना। विरोध प्रदर्शन के बारे फैसला लेने के लिए महापंचायत आज। उधर, यूपी सरकार ने प्रशासन को गाजीपुर बॉर्डर समेत राज्य में सभी जगहों पर आंदोलन खत्म कराने का दिया आदेश। शशि थरूर, राजदीप सरदेसाई समेत सात लोगों के खिलाफ यूपी पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा। गलत पोस्ट के जरिए दंगा भड़काने की साजिश रचने का आरोप। उधर, दिल्ली पुलिस ने लालकिला हिंसा के मामले में देशद्रोह समेत कई धाराओं में लिखी 33 एफआईआर। 44 किसान नेताओं के खिलाफ देश छोड़ने के लिए लुकआउट नोटिस।

आज से शुरू होगा संसद का बजट सत्र। कांग्रेस समेत 16 दल राष्ट्रपति के अभिभाषण का करेंगे बहिष्कार। वहीं, शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होगी सर्वदलीय बैठक। संसद में सुस्त अर्थव्यवस्था, वट्सऐप चैट लीक, चीन के साथ सीमा विवाद जैसे मुद्दों पर सरकार को घेर सकता है विपक्ष।

दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के बीच बिहार की राजनीति करवट लेती दिख रही है और इसकी एक झलक गुरुवार को उस समय देखने को मिली जब असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस--इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के पांचों विधायकों ने पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की।



सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला। दलबदल कानून के तहत अयोग्य ठहराए जाने के बाद बचे हुए कार्यकाल तक मंत्री पद पर नहीं रह सकते MLA और MLC कर्नाटक के बीजेपी विधायक एएच विश्वनाथ के मामले पर सुनवाई करते हुए दिया आदेश।

देश में 28 लाख हेल्थ वर्कर्स को लगा टीका। एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 75 हजार से नीचे आई। वहीं, 97 फीसदी के करीब पहुंचा रिकवरी रेट। 191 जिले हुए महामारी मुक्त। इस बीच कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 165 हुई।

दो फरवरी को जारी होगी सीबीएसई बोर्ड एग्जाम की डेटशीट। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने दी जानकारी। स्टूडेंट्स के 45 साल के रेकॉर्ड को डिजिटल भी करेगा सीबीएसई।

नरमी के साथ खुले एशियाई बाजार। यूरोपीय मार्केट्स में तेजी का रुख। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए थे सेंसेक्स और निफ्टी।

केंद्र के कृषि क़ानूनों के विरोध में पश्चिम बंगाल विधानसभा में प्रस्ताव पारित। बीजेपी विधायकों ने किया विरोध। इससे पहले पंजाब, छत्तीसगढ़, राजस्थान, केरल और दिल्ली में इस तरह का प्रस्ताव चुका है। दूसरी ओर, किसानों की मांगों को लेकर रालेगण सिद्धि में 30 जनवरी से विरोध-प्रदर्शन शुरू करेंगे अन्ना हजारे।

दिल्ली में सत्तारूढ आम आदमी पार्टी अब अपने विस्तार की रणनीतियों में लगी और इसी के तहत पार्टी ने अगले दो वर्षों में छह राज्यों में चुनाव लड़ने का मन बनाया है।

बजट सत्र से पहले विपक्ष की मोर्चाबंदी। कांग्रेस समेत 16 दलों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करने का ऐलान किया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद बोले- सरकार ने विपक्ष के बिना जबरदस्ती पास किए थे फार्म बिल्स।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावोस में विश्व आर्थिक मंच के सम्मेलन को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए किया संबोधित। कहा- कोरोना के ख़िलाफ़ भारत में बनीं और वैक्सीन आएंगी। हम ग्लोबल सप्लाई चेन को मजबूती देने में सक्षम। इस बीच, 6 दिन में 10 लाख टीके लगाने वाला पहला देश बना भारत। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की सफलता को किसी एक देश की सफलता से आंकना उचित नहीं होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड काल में बहुत कुछ बदलाव हुआ है जिसे सकारात्मक रूप में लेना चाहिए।

भड़काऊ कंटेंट वाले टीवी प्रोग्राम को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता। कहा- ऐसी ख़बरों पर नियंत्रण ज़रूरी। केंद्र को लगाई फटकार। एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी शीर्ष अदालत।

 ऑल इंडिया मजलिस--इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के मुखिया असदउद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर अयोध्या में बन रही है नई मस्जिद को लेकर भड़काऊ बयान दिया है। 'अयोध्या में बनने वाली मस्जिद मुनाफिकों की, वहां नमाज पढ़ना भी हराम'.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूर्गभ विज्ञान केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पश्चिमी दिल्ली के इलाके में सुबह 9 बजकर 17 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए।

ब्रॉडशीट केस पाकिस्तान के लिए मुश्किलों का सबब बन गया है। इस मामले में इतने उतार-चढ़ाव और पेचीदिगियां हैं कि इसे समझना आसान नहीं है।

पिछले 24 घंटों के दौरान सम्पूर्ण भारत में मौसम शुष्क बना रहा। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में इस दौरान पाला पड़ने की खबर है।शीतलहर के अलावा घने कोहरे ने भी पूर्वी उत्तर प्रदेश, पंजाब और बिहार के साथ-साथ त्रिपुरा में सामान्य जन-जीवन की को प्रभावित किया है। उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों और बिहार में कुछ स्थानों पर कोल्ड डे की स्थिति बनी रही। पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थितियाँ जारी रहीं। उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर शीतलहर का प्रकोप देखने को मिला। आगामी 24 घंटों के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। आंशिक बादल आसपास के राज्यों झारखंड, दक्षिण-पश्चिमी बिहार और दक्षिण पूर्वी उत्तर प्रदेश के शहरों पर दिखाई दे सकते हैं। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थितियाँ बनी रहेंगी। गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में भी कुछ जगहों पर शीतलहर जारी रहने की संभावना है। उत्तर प्रदेश और बिहार के 24 से 48 घंटों के लिए कोल्ड डे की स्थिति लगातार बनी रहने की उम्मीद है।अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं पाला पड़ने यानि ग्राउंड फ़्रोस्ट की भी आशंका है। पहली फरवरी तक पश्चिमी हिमालय पर जम्मू कश्मीर के पास पर एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ आएगा उसके बाद ही उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी और शीतलहर से राहत की उम्मीद की जा सकती है।



Completion of 200 long pending projects during COVID period helped Railways plan for future: Goyal

'Wave of development' cannot be stopped by 'rise of anarchist conspiracy': Naqvi on Delhi violence

Delhi LG Baijal visits hospital to enquire about health of cops injured in R-Day violence

16 Oppn parties to boycott president's address to Parliament

R-Day violence unfortunate but will not end farmers' movement: Kejriwal

Deep Sidhu, Lakha Sidhana named in Red Fort FIR

Many more COVID-19 vaccines will be made available from India: PM

NDTV-SEBI matter in SC: Roys say news channel struggling, won't transfer shares

Deep Sidhu, main accused of Delhi violence, goes missing

India carried out 5th highest no of COVID vaccination till Jan 26: Govt

India gifted over 55 lakh doses of coronavirus vaccines to several countries: MEA

R-Day violence: Protesters snatched magazines from constables, robbed anti-riot gears, says FIR

BJP trying to create divide between Bengalis and non-Bengalis: Mamata

Special Cell to investigate 'conspiracy, criminal designs' behind violence on R-Day: Delhi Police

Ghaziabad administration asks protesting farmers to vacate UP Gate

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी