28 राज्यों-'एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड' प्रणाली लागू

 

 

किसान संगठनों और सरकार के बीच कृषि कानूनों पर बात बनती हुई नहीं दिख रही है। किसान की एक महापंचायत आज हरियाणा के जींद में हो रही है। सरकार किसानों के मुद्दे पर सदन के भीतर और बाहर चर्चा करने के लिए तैयार। केंद्रीय कृषि मंत्री का लोकसभा में बयान। इससे पहले किसानों के मुद्दे पर हंगामे के चलते राज्यसभा स्थगित करनी पड़ी। दूसरी ओर, सिंघु बॉर्डर से गिरफ्तार पत्रकार को जमानत।

 केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि 28 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने 'एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड' प्रणाली लागू की है जिसमें खाद्य सुरक्षा कानून के तहत 80 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को देश में कहीं भी खाद्यान्न प्राप्त करने का प्रावधान है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत केंद्र सरकार देशभर में 80 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को मात्र 2-3 रुपए प्रति किलोग्राम की दर पर प्रतिमाह 5 किलोग्राम अनाज देती है।खाद्य और उपभोक्ता मामलों के राज्यमंत्री दानवे रावसाहब दादाराव ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि विभाग राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेशों की सरकारों के साथ मिलकर 'एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड' की योजना राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून, 2013 के तहत राशन कार्ड की देशभर में स्वीकार्यता के लिए लागू कर रहा है।उन्होंने कहा कि अभी तक 32 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में सुविधा लागू की गई है जिसके दायरे में करीब 69 करोड़ लाभार्थी आते हैं, जो एनएफएसए के तहत देश के कुल लाभार्थियों का करीब 86 प्रतिशत हैं।

आज से एशिया के सबसे बड़ा एयर शो एयरो इंडिया का आगाज बेंगलुरु में होने जा रहा है। खास बात यह है कि इस शो में तकनीक के मामले में भारत अपनी ताकत तो दुनिया के सामने दिखाएगा।

बैंकिंग क्षेत्र की गैर-निष्पादक आस्तियां (एनपीए) या फंसे ऋण मार्च 2018 के 10.36 लाख करोड़ के अपने उच्च स्तर से सितंबर 2020 के अंत तक घटकर 8.08 लाख करोड़ रुपए रह गए।

सीबीएसई 10वीं और 12वीं के एग्जाम की डेटशीट जारी। चार मई से शुरू होंगी परीक्षाएं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निजी स्कूलों के प्रधानाचार्यों से की बात। नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की ओर से जारी एक आदेश के अनुसार एवियन इन्फ्लुएंजा को फैलने से रोकने के लिए अगले आदेश तक लाल किला बंद रहेगा।

नगर निगम कर्मचारियों द्वारा हाड़ कंपाने वाली ठंड में बेघर और बेसहारा बुजुर्गों को इंदौर की शहरी सीमा से जबरन बाहर छोड़े जाने की बहुचर्चित अमानवीय घटना की चौतरफा हुई निंदा के बीच इस पूरे घटनाक्रम ने एक महिला को उसके गुम हुए पति से मिला दिया।

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी में टूट जारी। डायमंड हार्बर से विधायक दीपक हल्दर ने ममता का साथ छोड़ा, जॉइन की बीजेपी।

भारत-चीन के बीच जारी तनाव पर अमेरिका की बाइडेन सरकार ने पहली बार दी प्रतिक्रिया। कहा- पड़ोसियों के प्रति चीन का रवैया चिंतित करने वाला। हिंद-प्रशांत क्षेत्र में साझे हितों को आगे बढ़ाने के लिए दोस्तों के साथ खड़ा रहेगा अमेरिका। दूसरी ओर, म्यांमार के तख्तापलट में रहा बीजिंग का नाम।

कोविड-19 के कारण ऑस्ट्रेलिया की टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा रद्द। यह सीरीज होने से न्यूजीलैंड को मिला फायदा। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। भारत को फाइनल में जाने के लिए इंग्लैंड पर 2-0 से दर्ज करनी होगी जीत।

अब किसी बैंक के डूबने पर जमाकर्ताओं को जमा राशि के एवज में अधिकतम 5 लाख रुपए की बीमा रकम का तुरंत हो सकेगा भुगतान। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में किया ऐलान।

सीएए से संबंधित नियमों के लागू किये जाने पर सरकार ने संसद में बयान दिया है इसे अमल में लाने में 6 और महीने लग सकते हैं।

यलगार परिषद में शर्जील उस्मानी का वो भड़काऊ भाषण, देवेंद्र फडणवीस के निशाने पर आए उद्धव ठाकरे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि दूर-दराज के क्षेत्रों में जीवन रक्षक दवाएं सुलभ कराने में ड्रोन के उपयोग की योजना का प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाए।

यूपी में -कैबिनेट की शुरुआत होने जा रही है जिसके तहत कैबिनेट की बैठक से लेकर विधानमंडल की कार्यवाही तक सब कुछ पेपरलेस होने जा रहा है।

केरल के 67 साल के कुंजंबु 14 साल की उम्र से सुरंग खोदकर पानी का इंतजाम कर रहे हैं। वो अभी तक 1000 से ज्यादा सुरंग खोद चुके हैं।

ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने आगाह किया है कि पिछले साल दक्षिणी इंग्लैंड में सामने आए कोरोनावायरस के अत्यंत संक्रामक और ज्यादा घातक स्वरूप में बदलाव के संकेत दिख रहे हैं। परीक्षण के दौरान इंग्लैंड के कैंट क्षेत्र में मिले वायरस के स्वरूप में बदलाव का पता चला है और इसे 484 के नाम दिया गया है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील में कोरोनावायरस के स्वरूपों में भी बदलाव का पता चला था। ऐसी आशंका है कि वायरस के स्वरूप में आया यह बदलाव प्रतिरक्षा तंत्र को भेद सकता है और मौजूदा टीके इससे बचाव करने में कम प्रभावी रहेंगे। कैंब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ थेरेपेटिक इम्यूनोलॉजी एंड इन्फेक्शस डिजीज (सीआईटीआईआईडी), यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज में हुए शोध की विश्लेषकों ने अभी समीक्षा नहीं की है। शोधकर्ताओं ने 'नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ रिसर्च' के साथ तालमेल से यह शोध किया है। सीआईटीआईआईडी में अग्रणी शोधकर्ता रवि गुप्ता ने कहा कि सबसे ज्यादा चिंता वायरस के स्वरूप 484 को लेकर है जिसका संक्रमण अब तक कुछ ही लोगों में मिला है। हमारे शोध में संकेत मिला है कि इस स्वरूप पर टीका कम प्रभावी होगा। उन्होंने कहा कि वायरस के इस स्वरूप में भी बदलाव आता दिख रहा है जो कि चिंता की बात है। उन्होंने कहा कि हमें वायरस के नए स्वरूप को देखते हुए अगली पीढी के टीके के हिसाब से तैयारी करनी होगी। हमें संक्रमण रोकने के लिए टीका निर्माण के काम में और तेजी लाने की जरूरत है। शोध के मुख्य निरीक्षणकर्ता डॉ. डमी कोलियर ने कहा कि हमारे आंकड़ों से पता चलता है कि 80 से ज्यादा उम्र के लोगों में टीके की पहली खुराक के तीन हफ्ते बाद सुरक्षात्मक एंटीबॉडी नहीं मिली। लेकिन, आश्वस्त करने वाली बात यह रही कि दो खुराकें लेने के बाद वायरस से मुकाबले के लिए प्रतिरक्षा तैयार हो गई।



लोकसभा में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि विपक्ष के हंगामे से समय बर्बाद हो रहा है, सरकार इस विषय पर चर्चा के लिए पूरी तरह तैयार है।

कांग्रेस के नेताओं को राम मंदिर के लिए चंदा इकट्ठा किये जाने पर ऐतराज है। लेकिन राजस्थान में एनएसयूआई ने चंदा इकट्ठा करने का काम शुरू किया है।

अंतर धार्मिक विवाह के संबंध में गृहमंत्रालय ने संसद को खास जानकारी दी है। होम मिनिस्ट्री का कहना है कि इस संबंध में किसी केंद्रीय कानून का प्रस्ताव नहीं है।

कानपुर पुलिस के कुछ पुलिसकर्मियों ने एक विकलांग विधवा महिला से अपने वाहनों में डीजल भरवाया ताकि वो उसकी बेटी का पता लगा सके। महिला की बेटी एक महीने से गायब है। 'डीजल भरवाओ तब तुम्हारी बेटी का पता लगाएंगे';



कोरोना संकट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को इस तरह के संकट से उबारने के लिए 'आत्मनिर्भरता' का मंत्र दिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तकनीक के इस्तेमाल पर खास फोकस करते हुए अपने मंत्रियों से कहा कि वह अगली बार - कैबिनेट के लिए तैयार रहें। उन्होंने केंद्र की तरह राज्य के बजट को पेपरलेस करने पर जोर...

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन्स के अनुरूप विद्यालयों में कक्षा छह से कक्षा 12 तक की पढ़ाई आगामी दिनों में शुरू करने के बारे में विचार किया जाए।

केंद्रीय बजट से राज्य में प्रस्तावित कई नये राष्ट्रीय राजमार्गों तथा रिंग रोड का काम आगे बढ़ेगा। केंद्र और राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल अयोध्या रिंग रोड का काम जल्द शुरू हो सकेगा।

पति के साथ मासूमों से हैवानियत की आरोपित सस्पेंड जेई की पत्नी दुर्गावती ने अदालत में दी गई जमानत की अर्जी वापस ले ली। उनके अधिवक्ता ने मंगलवार को अर्जी पर नॉटप्रेस कर दिया।

महिला पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी सिपाही को एसपी सुनीति ने सस्पेंड कर दिया है। सिपाही के खिलाफ हत्या का मुकदमा भी लिखा गया है।

एमपी-एमएलए अदालत ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस् संजयसिंह के खिलाफ अभद्र भाषा के उपयोग के मामले में गैर ज़मानती वारंट जारी किया है। न्यायाधीश पीके राय ने मामले में सुनवाई की अगली तारीख 17 फरवरी तय की है।

छत्तीसगढ़ पुलिस में कांस्टेबल और उसके साथी को गाजीपुर पुलिस ने प्रतिबंधित पिस्टल और हैंडग्रेनेड के साथ गिरफ्तार किया है।

यूपी के मथुरा जनपद में पुलिस ने एक गिरोह के सरगना समेत नौ लोगों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया और इनके पास से एक आयशर कैंटर दो कारें भी जब्त कीं।

चक्रवाती सिस्टम से तटीय कर्नाटक और कोंकण गोवा होते हुए उत्तरी मध्य महाराष्ट्र तक एक ट्रफ रेखा बनी है। पिछले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु के दक्षिणी भागों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। उत्तर भारत में जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में भी कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई। उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति में कमी आई है और न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि देखने को मिली है। उत्तर प्रदेश और बिहार के तराई क्षेत्रों के साथ-साथ पंजाब और त्रिपुरा के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया रहा।

आगामी 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुज़फ़्फ़राबाद और हिमाचल प्रदेश तथा लद्दाख के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और हिमपात होने की संभावना है। बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां 3 फरवरी को बढ़ेंगी और उत्तराखंड में भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश बर्फबारी देखने को मिलेगी। पंजाब के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने के आसार हैं। देश के उत्तर पश्चिमी, मध्य और पूर्वी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में और बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। पंजाब, उत्तर प्रदेश और बिहार में कोहरे की तीव्रता में और कमी आएगी।



Security beefed up at Delhi borders; traffic congestions on key roads in city

`Illegal' merger of flats by Kangana: HC continues interim protection

CBSE announces board exam schedule for classes 10 and 12 beginning May 4

Tally of active COVID-19 cases shrinks to 1.63 lakh; total 39.50 lakh beneficiaries received vaccine

Central govt failed to honour promises, did nothing for people of North Bengal: Mamata

Another TMC MLA Dipak Haldar joins BJP

Build bridges, not walls: Rahul to Centre on protesting farmers

No formal talks with govt until harassment stops, detained farmers freed: Samyukt Kisan Morcha

Farmers aggressively resorted to rioting during protests: Govt

SC refuses to grant protection to MP Sanjay Singh against NBW issued on FIR lodged in Lucknow

SC to hear on Wednesday pleas related to tractor rally violence on Republic Day

PIL seeks clear MRP, seller details of products sold by e-com sites; HC asks for Centre's stand

All-party meet demands withdrawal of farm laws by Centre

PM to inaugurate Chauri Chaura centenary celebrations on Thursday

Sharjeel Usmani hurt Hindu sentiments at Elgar event: Fadnavis

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी