उत्तर प्रदेश 5,50,270 करोड़ रुपये, बिहार 2.18 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश

 

 महाराष्ट्र  सहित कई राज्यों में कोरोना महामारी एक बार फिर सिर उठाने लगी है। भारत में नवंबर के बाद कोविड-19 के एक्टिव मामलें में तेज वृद्धि देखी गई है। दिल्ली में संक्रमण दर और कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ गई है। पिछले 24 घंटे में 14 हजार से अधिक लोग हुए कोरोना पॉजिटिव। करीब 7 हजार नए मामले अकेले महाराष्ट्र से आए। उधर, 24 फरवरी से हरियाणा में खुलेंगे तीसरी से पांचवी तक के स्कूल।

गलवान घाटी की झड़प में सिर्फ चार सैनिकों की मौत के आंकड़े पर चीन के तीन पत्रकारों ने उठाए सवाल। सरकार ने सैनिकों की शहादत का अपमान करने का आरोप लगाकर किया गिरफ्तार। अमेरिका की एक खुफिया रिपोर्ट में कम से कम 35 चीनी सैनिकों के मारे जाने का किया गया था दावा।

गुजरात में राज्यसभा के लिए दो सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने मारी बाजी। कांग्रेस नेता अहमद पटेल के निधन से खाली हुई सीट भी हथियाई। उधर, बिहार में एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान को लगा झटका। पार्टी की इकलौती एमएलसी नूतन सिंह ने थामा बीजेपी का दामन।

पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों के बीच मुंबई में ऑटो-टैक्सी का किराया हुआ महंगा। महाराष्ट्र सरकार ने बेस फेयर में किया 3 रुपए का इजाफा। ऑटो का मिनिमम किराया 21 और टैक्सी का 25 रुपए हुआ।

इंजीनियरिंग में दाखिले के एंट्रेंस एग्जाम 'जेईई मेन 2021' की आज से शुरुआत। 852 परीक्षा केंद्रों पर साढ़े छह लाख से अधिक स्टूडेंट्स होंगे शामिल। पहली बार हिंदी समेत 13 भारतीय भाषाओं में होगा एग्जाम।

लाल निशान में खुले एशियाई बाजार। यूरोपीय मार्केट्स में भी नरमी का रुख। वहीं, सोमवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुए थे सेंसेक्स और निफ्टी।

गुजरात के छह नगर निगमों के चुनाव में 46.1 प्रतिशत मतदान हुआ है माना जा रहा है ऐसी हालत में बीजेपी के लिए निकाय चुनाव की राह आसान नजर नहीं आ रही वहीं दूसरी ओर, कांग्रेस ने कम वोटिंग प्रतिशत के लिए बीजेपी से जनता की नाराजगी को जिम्मेदार ठहराया है। इसे लेकर सरकार की चिंताएं बढ़ गई हैं। गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव के आज नतीजे आएंगे।

टूलकिट मामले में अदालत ने दिशा रवि को भेजा एक दिन की पुलिस कस्टडी में। दिल्ली पुलिस ने मांगी थी पांच दिन की कस्टडी।

योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने इस कार्यकाल का अंतिम पूर्ण बजट विधानसभा में पेश कर दिया है। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने यूपी के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा 5,50,270 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। बजट भाषण के बाद प्रेस कांफ्रेंस में सीएम योगी आदित्यनाथ ने वित् मंत्री को बधाई देते हुए कहा कि यह समग्र और समावेशी बजट है। यह बजट युवाओं, किसानों महिलाओं पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि इस बजट से समाज के वंचितों और शोषितों का भविष् संवरेगा। सीएम ने बजट की खूबियों का विस्तार से उल्लेख किया और कहा कि बजट में सभी वर्गों के लिए प्रावधान किए गए हैं। अगले साल यूपी में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बजट में सभी वर्गों को लुभाने की कोशिश की गई है। इसमें प्रदेश में हवाई अड्डों का जाल बिछाने और एक्सप्रेस-वे के काम में तेजी लाने के लिए करोड़ों रुपयों की योजनाओं के प्रावधान किए गए हैं। इसके साथ पूर्वांचल की विशेष योजनाओं के लिए 300 करोड़ तो बुंदेलखंड के लिए 210 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।  वित्त मंत्री ने अयोध्या को चमकाने के लिए 140 करोड़ का ऐलान किया। इसके साथ ही कोरोना टीके के लिए भी 50 करोड़ का प्रावधान किया गया। वित् मंत्री ने कहा कि राम मंदिर तक पहुंच मार्ग के लिए 300 करोड़ से अधिक राशि दी गई है। प्रदेश के कलाकारों को यूपी गौरव सम्मान दिया जाएगा। इसके लिए 11 लाख रुपये की राशि दी जाएगी। सुरेश खन्ना ने ऐलान किया कि अयोध्या-वाराणसी में पर्यटन विकास के लिए 100-100 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट के पास एक इलेक्ट्रॉनिक सिटी बनाई जाएगी। प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर आईटी पार्क बनाए जा रहे हैं। यूपी में कक्षा एक से आठ तक मुफ्त ड्रेस देने का काम किया जा रहा है।  वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने ऐलान किया कि जेवर एयरपोर्ट के पास एक इलेक्ट्रॉनिक सिटी बनाई जाएगी। प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर आईटी पार्क बनाए जा रहे हैं। सुरेश खन्ना ने कहा कि गोवंश के सरंक्षण के लिए योजना चलाई जा रही है, अलग-अलग जगह पर गोशाला बनाई गई हैं। इसे आगे बढ़ाया जाएगा और अलग-अलग जगहों पर आश्रय स्थलों की संख्या को बढ़ाई जाएगी।

योगी सरकार ने दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल के लिए 1326 करोड़ रुपये प्रस्तावित किया है। इसके अलावा गोरखपुर-वाराणसी मेट्रो के लिए 100-100 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के लिए 1492 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिए 1107 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। गोरखपुर एक्सप्रेस-वे के लिए 750 करोड़ रुपये का बजट पेश किया।

उत्तर प्रदेश सरकार ने मेरठ में स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय बनाने का एलान किया है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में ओपन जिम बनाए जाएंगे।

सुरेश खन्ना ने कहा कानपुर मेट्रो रेल परियोजना की अनुमोदित लागत 11,076 करोड़ रूपये है। वित्तीय वर्ष 2021-2022 के बजट में परियोजना हेतु 597 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के प्राथमिक सेक्शन आईआईटी कानपुर से मोतीझील पर ट्रायल रन प्रारम्भ करने की लक्षित तिथि है।

 

उत्तर प्रदेश में ऑपरेशनल एयरपोर्ट्स की संख्या 4 से बढ़कर 7 हो गई। जनपद अयोध्या में निर्माणाधीन एयरपोर्ट का नाम मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा अयोध्या होगा इस हेतु 101 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित। जेवर एयरपोर्ट में हवाई पट्टियों की संख्या दो से बढ़ाकर छह करने का निर्णय लिया गया है। इस परियोजना हेतु 2000 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित है। कुशीनगर एयरपोर्ट को केन्द्र सरकार द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट घोषित है। इस प्रकार राज्य में शीघ्र ही 4 अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट लखनऊ, वाराणसी, कुशीनगर गौतमबुद्धनगर में होंगे। अलीगढ़, आजमगढ़, मुरादाबाद श्रावस्ती एयरपोर्ट का विकास लगभग पूर्ण हो गया है तथा चित्रकूट तथा सोनभद्र एयरपोर्ट मार्च, 2021 तक पूर्ण होंगे।

पश्चिम बंगाल के हुगली में पीएम नरेंद्र मोदी ने किया ममता बनर्जी पर वार। बोले, अब पश्चिम बंगाल ने परिवर्तन के लिए अपना मन बना लिया है। हम ऐसा बंगाल बनाएंगे जो टोलाबाजी से मुक्त होगा और रोजगार स्वरोजगार से युक्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के हुगली में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यहां भाजपा की सरकार बनने पर ऐसा बंगाल होगा जहां विकास सभी का होगा, तुष्टिकरण किसी का नहीं होगा।

दिल्ली-एनसीआर में आज से पटरी पर उतरेंगी लोकल ट्रेनें। करीब 11 महीने बाद बहाल होगी सेवा। कामकाजी लोगों को मिलेगी राहत।

पश्चिम बंगाल में एक रुपए सस्ते हुए पेट्रोल और डीजल। राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने टैक्स घटाने का किया ऐलान।

गुरुग्राम में युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई है इस मामले में कोई सुराग नहीं मिला है सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात कैद हो गई है

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले के गुंबद पर चढ़ने वाले एक आरोपित जसप्रीत सिंह उर्फ सन्नी को गिरफ्तार कर लिया है। लाल किले के गुंबद पर लहराई थी 'तलवार

मास्क नहीं पहनने पर मध्य प्रदेश के कई विधायकों ने हैरान कर देने वाले और अजीब-गरीब बहाने दिए हैं। इनके बहाने सुनकर कोई भी चौंक सकता है।'4 बाजरे की 8 गेंहू की रोटी खाते हैं हमें कहां से कोरोना हो जाएगा'.

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सोमवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं और किसानों के बीच झड़प हो गई दोनों तरफ से कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। भिड़ गए किसान और बीजेपी कार्यकर्ता,केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के विरोध के बाद बिगड़ा मामला!

उत्तर प्रदेश के बागपत के बड़ौत में एक बाजार में ग्राहकों को लेकर 2 दुकानदार आपस में इस तरह भिड़ गए कि जमकर लाठियां चलाई गईं।

अजीम प्रेमजी ने सरकार को सलाह दी है कि कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण में प्राइवेट सेक्टर को भी शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि इससे टीकाकरण में तेजी आएगी।

दमन और दीव के सांसद मोहन डेलकर की डेड बॉडी मुंबई के एक होटल से मिली है, पहली निगाह में ये आत्महत्या का मामला लग रहा है, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

कोयला घोटाले की जांच के सिलसिले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से जारी नोटिस का रुबिरा बनर्जी ने जवाब दिया है। रुबिरा टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी हैं।

भारत का महात्वाकांक्षी चंद्र मिशन चंद्रयान-3 अब 2022 में रवाना होगा। पहले इस मिशन की रवानगी 2021 में होनी थी लेकिन कोरोना संकट के चलते इस अभियान में देरी हुई।

उत्तर प्रदेश  के देवरिया में एक अजब-गजब खबर मामला सामने आया है। यहां एक मृत घोषित हो चुके शख्स, जिसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था, वह चौराहे पर जब चाय पीता हुआ मिला तो हर कोई हैरान रह गया।

बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने सोमवार को वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 2.18 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया, जिसमें कोई नया कर प्रस्तावित नहीं है। बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और ग्रामीण विकास पर विशेष जोर दिया गया है। बिहार विधानसभा में भोजनावकाश के बाद वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 2,18,302.70 करोड़ रुपए का राज्य का बजट पेश करते हुए उपमुख्यमंत्री सह वित्तमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि यह बजट राज्य में खुशहाली लाएगा। उन्होंने कहा, यह बजट मौजूदा वित्त वर्ष 2020-21 के बजट से 6541.21 करोड़ रुपए अधिक है और इसमें 2021-22 में राजस्व अधिशेष 9195.90 करोड़ रुपए अनुमानित है। तारकिशोर ने कहा कि 2021-22 के बजट में सर्वाधिक प्रावधान 38035.93 करोड़ रुपए शिक्षा क्षेत्र के लिए किया गया है। इसके बाद ग्रामीण विकास के लिए 16,835.67 करोड़ रुपए, सड़क के लिए 15,227.74 करोड़ रुपए, स्वास्थ्य के लिए 13,264.87 करोड़ रुपए और ऊर्जा क्षेत्र के लिए 8560.00 करोड़ का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में सात निश्चय-2 के तहत सात लक्ष्य (युवा शक्ति, बिहार की प्रगति, सशक्त महिला- सक्षम महिला, हर खेत तक सिंचाई का पानी, स्वच्छ गांव-समृद्ध गांव, स्वच्छ शहर-विकसित शहर, सुलभ सम्पर्कता तथा सबके लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधा) के लिए 4671.00 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। उल्लेखनीय है कि अपने पिछले शासनकाल के दौरान नीतीश सरकार ने अपने पहले सात निश्चय कार्यक्रम (आर्थिक हल, युवाओं को बल, आरक्षित रोजगार, महिलाओं का अधिकार, हर घर बिजली, हर घर नल का जल, घर तक पक्की गली, नालियां, शौचालय निर्माण-घर का सम्मान तथा अवसर बढ़े, आगे पढ़े) को लागू किया था। तारकिशोर ने कहा कि कौशल एवं उद्यमिता के विकास के लिए अब एक अलग विभाग कौशल विकास एवं उद्यमिता विभाग का गठन किया जाएगा, जिसमें औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों आईटीआई और पोलीटेक्निक संस्थानों को समाहित किया जाएगा। बजट दस्तावेज में कहा गया है कि 2012-13 को छोड़कर, राज्य का बजट 2008-09 से राजस्व अधिशेष वाला रहा है और इस वर्ष बजट का आकार 2004-05 (वर्ष 2005 जब नीतीश सरकार पहली बार सत्ता में आई थी) के 23,885 करोड़ रुपए से नौ गुना बढ़ा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तारकिशोर द्वारा पेश बजट को संतुलित बताते हुए कहा कि यह सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। उन्होंने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि बिहार जिसने 2004-05 के बाद से द्वीअंकीय विकास दर देखा है, यह बजट राज्य में विकास को और गति देगा। सदन में बजट पेश करने के बाद तारकिशोर ने कहा कि बजट में कोई नया कर नहीं लगाया गया है। यह पूछे जाने पर कि क्या राज्य सरकार लोगों को कुछ राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने पर विचार करेगी, तारकिशोर ने किसी भी तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त करने से इंकार किया।

यह पूछे जाने पर कि पेट्रोलियम उत्पादों को भी क्या जीएसटी के दायरे में लाया जाएगा, वित्त विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ ने कहा कि प्रस्ताव लाए और ही इस पर कोई चर्चा कर रहे हैं। बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने इस बजट में कही गई बातों को घोषणा मात्र और जनता का मज़ाक उड़ाने वाला झूठ का पुलिंदा बताते हुए आरोप लगाया कि 20 लाख रोजगार सृजन का झूठा ढोल सत्तारूढ़ दलों ने हाल में संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव में खूब बजाया। अब जब किसी तरह सत्ता में बैठ गए हैं तो सरकार 20 लाख रोजगार सृजन का ब्लूप्रिंट बिहार की जनता के सामने रखे। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 5 बजट से मुख्यमंत्री लगातार एक खेल स्टेडियम बनवाने की घोषणा कर रहे हैं, पर खेल स्टेडियम है कि घोषणा से बाहर आता ही नहीं है। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री का अपने पहले सात निश्चय कार्यक्रम तो पूरा हो नहीं पाया और यह भ्रष्टाचार का पर्याय बन गया है तथा इसे पूरा किए बिना अब सात निश्चय-2 की बात करके लोगों को भ्रमित करने में लगे हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इस बजट में ना बंद पड़े चीनी मिलों, ना ही खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों और ही नई औधोगिक इकाई स्थापित करने का कोई ज़िक्र है।

पिछले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश हुई। केरल, रायलसीमा, तटीय कर्नाटक, लक्षद्वीप और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में भी हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। पंजाब में एक-दो स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा। हरियाणा और दिल्ली के कुछ हिस्सों में मध्यम कोहरा रहा।  अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की उम्मीद है। दक्षिण कोंकण और गोवा, रायलसीमा, केरल और लक्षद्वीप में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम वर्षा का अनुमान है। जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की गतिविधियों की उम्मीद है। उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में दिन और रात का तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कुछ और वृद्धि हो सकती है।

Elgar case: Varavara Rao gets interim bail for 6 months

COVID-19: Active coronavirus cases surge to 1,50,055

Rahul Gandhi hits out at Modi govt over rising fuel prices

IMA 'shocked' over Patanjali's claim on Coronil; demands explanation from Harsh Vardhan

Toolkit case: Lawyer Nikita Jacob, engineer Shantanu Muluk being questioned by police

SC to take up contempt plea against comic artist Kunal Kamra after 4 weeks

NSEL Crisis: Chidambaram represents 'Not Fit and Proper' brokers in SC

Amit Shah reviews status of Covid vaccine drive

Gadkari inaugurates 5 traditional clusters of Assam under SFURTI

Unnao incident: Cong slams UP govt over FIRs against its leaders, scribes for tweets

Covid far from over, keep wearing masks: Health experts

Lok Sabha member Mohan Delkar found dead in Mumbai hotel

Toolkit case: Delhi court sends 21-year-old climate activist Disha Ravi to one-day police custody

COVID-19: Metro, buses in Delhi to run at current limited capacities  for at least 2 more weeks

SC allows Karti Chidambaram to travel abroad

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर