चीन ने बीबीसी वर्ल्ड न्यूज के प्रसारण पर लगाई पाबंदी

 

बहुमत से सरकार चलती है, लेकिन देश चलता है सहमति से। पीएम नरेंद्र मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर कहा। राजनीति में सर्वसम्मति की बात करते हुए बोले पीएम- हम सिर्फ सरकार चलाने नहीं, देश को आगे ले जाने आए हैं। वहीं, लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का सरकार पर कटाक्ष। कहा- हम दो, हमारे दो के लिए लाया गया है कृषि क़ानून। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'हम दो हमारे दो' बयान का केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जवाब दिया है। ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल का आशय ‘दीदी, जीजाजी और उनके परिवार से रहा होगा। केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि बजट भारत को जोड़ने और आत्मनिर्भर बनाने वाला है, लेकिन जिन लोगों ने देश को टुकड़े करने वालों का समर्थन किया, वह कभी भी भारत को समर्पित बजट का समर्थन नहीं कर सकते।

फेसबुक-ट्विटर पर सख्त हुई सरकार। आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद की चेतावनी- भारत में कारोबार करना है, तो मानना होगा हमारा कानून। बोले- अमेरिकी संसद और लाल किले पर हिंसा के मामले में अलग-अलग नियम मंजूर नहीं। सरकार ने ट्विटर को करीब 12 सौ अकाउंट बैन करने का दिया था आदेश, पूरी तरह से पालन होने पर नाराज।

चीन ने बीबीसी वर्ल्ड न्यूज के प्रसारण पर लगाई पाबंदी.कोरोना और उइगर मुस्लिमों पर गलत रिपोर्टिंग का दिया हवाला कहाबीबीसी की रिपोर्टों से चीन के राष्ट्रीय हितों को पहुंचा नुकसानइससे करीब एक हफ्ता पहले ब्रिटेन ने चीन के सरकारी मीडिया CGTN को किया था बैन।

रेल मंत्री पीयूष गोयल सहित कई केंद्रीय मंत्रियों एवं सरकारी विभागों की ओर से 'कू' ( koo) एप ज्वाइन करने के बाद यह सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म ट्रेंड करने लगा। लोग 'कू' के बारे में जानने के लिए सवाल पूछने लगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आरोप, जय श्री राम का नारा लगाने वालों के साथ मुजरिमों जैसा सलूक करती हैं बंगाल की सीएम ममता बनर्जी। बोले- कोरोना वैक्सिनेशन खत्म होने के बाद लागू करेंगे नागरिकता संशोधन कानून। उधर ममता ने कहा- सभी धर्मों को साथ लेकर चलने के बजाय बांटने की सियासत करती है बीजेपी। ममता बनर्जी का BJP को चैलेंज- मैं केवल गोलकीपर बनूंगी, देखूंगी आप कितने गोल करते हैं

देश में 70 लाख से अधिक लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन। इस आंकड़े तक सबसे तेजी से पहुंचने वाला देश बना। अमेरिका और ब्रिटेन को छोड़ा पीछे। उधर, महाराष्ट्र में टीका लगने के बाद भी 12 हेल्थ वर्कर्स हुए संक्रमित। विशेषज्ञों ने कहा- रोग प्रतिरोधक क्षमता बनने में लगता है करीब डेढ़ महीने का वक्त, इस दौरान बना रहता है संक्रमण का जोखिम।

18 फरवरी को होने वाली IPL की नीलामी के लिए 292 खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट जारी। एस श्रीसंत का नाम शामिल नहीं। सैयद किरमानी के बेटे सादिक किरमानी को मिली जगह। उधर, अक्षर पटेल हुए फिट। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ले सकते हैं शाहबाज नदीम की जगह।

दिव्यांगों को परीक्षाओं में राइटर पाने का अधिकार। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से गाइडलाइंस बनाने के लिए कहा। शीर्ष अदालत ने सुविधा के संभावित दुरुपयोग से जुड़ी केंद्र सरकार की सभी दलीलों को किया खारिज।

 सरकार ने हवाई यात्रा के किराए में की बढ़ोतरी। अलग-अलग रूट्स के लिए तय हुआ न्यूनतम और अधिकतम किराया। न्यूनतम किराए में 10 फीसदी और अधिकतम किराए में 30 फीसदी तक का इजाफा।

उत्तराखंड के चमोली ज़िले में धौलीगंगा का पानी बढ़ने के कारण बचाव कार्य कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। तपोवन में हाइड्रो प्रोजेक्ट की टनल में करीब 30 लोग फंसे हैं। अधिकारियों ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है, लेकिन अब छोटी टीमों को ही भेजा जा रहा है।

घरेलू उड़ान 30 फ़ीसदी तक महंगी। सरकार ने अधिकतम और न्यूनतम किराये में बढ़ोत्तरी की। एयरलाइंस अब 31 मार्च तक 80 फ़ीसदी क्षमता के साथ उड़ान भरेंगी। दूसरी ओर, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के लगभग 13 हज़ार नए केस आए।

दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियां 2023 तक हो जाएंगी वैध, 1.35 करोड़ आबादी को मिलेगी राहत। राज्यसभा में ध्वनिमत से पारित किया गया विधेयक।

महाराष्ट्र में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और उद्धव ठाकरे सरकार के बीच एक बार फिर तनातनी देखने को मिली है। दरअसल, राज्यपाल कोश्यारी आज सरकारी विमान से उत्तराखंड जाने वाले थे, लेकिन उन्हें उड़ान के लिए अनुमति नहीं दी गई। राज्यपाल बाद में कमर्शियल फ्लाइट से देहरादून के लिए रवाना हुए।

सऊदी अरब ने देश की प्रमुख महिला एक्टिविस्ट लुजैन अल हथलौल को करीब तीन साल तक जेल में रखने के बाद रिहा कर दिया है। मानवाधिकार के आवाजों को दबाए रखने को लेकर सऊदी अरब पर अमेरिका सहित अन्य देशों का दबाव था।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और इसकी छात्र इकाई के खिलाफ धनशोधन के मामले में पहला आरोप-पत्र दखिल किया है।

हाइवे कंपनी से 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगने की आरोपी निलंबित आरएएस (SDM) ऑफिसर पिंकी मीणा एक बार फिर चर्चा में है। तत्कालीन बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा को राजस्थान हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है।

पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में मौसम शुष्क रहा। किसी सक्रिय मौसम सिस्टम के होने के चलते 10 फरवरी की सुबह 8:30 बजे से 11 फरवरी को सुबह 8:30 बजे के बीच की अवधि में कहीं भी बारिश देखने को नहीं मिली। हालांकि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के मध्य तथा पूर्वी भागों में घना कोहरा छाया रहा। मध्य प्रदेश, विदर्भ और तेलंगाना में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोत्तरी देखने को मिली। जबकि राजस्थान के उत्तरी तथा पूर्वी भागों में तापमान में हल्की गिरावट आई है। अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के कुछ भागों में मध्यम से घना कोहरा सुबह के समय देखने को मिल सकता है। कोहरा लंबे समय तक नहीं रहेगा। उत्तर प्रदेश के भी मध्य तथा पूर्वी शहरों में कुछ समय के लिए मध्यम से घना कोहरा छा सकता है। उत्तर भारत में अब हवाएँ फिर से ठंडी चलेंगी जिससे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान के अधिकांश शहरों में न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट सकती है।



Maha govt followed norms in denying state plane to Guv: Raut

Prevent BJP from coming to power, let Bengal live in peace: Mamata

FIR against Haryanvi singer Sapna Choudhary for misappropriation of funds

ITBP making 'Jhula Bridge' to link 13 villages cut off in U'khand

Government has failed to stimulate demand: Chidambaram

We value consensus, don't believe in political untouchability: PM

CBSE issues guidelines for class 9, 11 exams; recommends new academic session begin from April 1

Will protect environment & build strategically-important Char Dham road: Gadkari

Pak asked to take action against perpetrators of atrocities on minorities: Govt

Khalistani flag hoisting by SFJ: NIA files chargesheet against 6

Air quality 'very poor' in Ghaziabad, Noida, 'poor' in Gurgaon, Faridabad

Farmers being misled; govt open to amend farm laws if needed: Rajnath

Rahul attacks govt in LS, says farm laws will damage rural economy

CAA will be implemented after COVID vaccination ends: Shah

Nitish backs Modi Govt on farm laws, hopes for a resolution soon

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर