यह कांग्रेस का कार्यालय नहीं, संसद है- राकेश सिंह

 


लद्दाख में चीनी और भारतीय सेना के एलएसी से पीछे हटने को लेकर हुए समझौते पर रक्षा मंत्रालय ने दी सफाई। बताया- भारत ने अपनी कोई ज़मीन नहीं छोड़ी। हम चीन के क़ब्ज़े वाले 43 हज़ार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को भी अपने नक़्शे में दिखाते हैं। राहुल गांधी ने सरकार पर लगाए थे आरोप। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में बजट पर दिया जवाब। कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा- हमारी योजनाओं का लाभ ग़रीबों और मध्यम वर्ग को मिल रहा, दामाद को नहीं। राहुल गांधी के आरोपों पर बोला रक्षा मंत्रालय- सैनिकों को पीछे हटाने की प्रक्रिया में भारत ने नहीं छोड़ा किसी इलाके पर दावा। डेपसॉन्ग, हॉट स्प्रिंग्स समेत अन्य लंबित मसलों पर भी आगामी सैन्य कमांडर स्तर की वार्ता में होगी चर्चा। इससे पहले कांग्रेस नेता ने सरकार पर देश का एक हिस्सा चीन को सौंपने का लगाया था आरोप।

किसान आंदोलन में मारे गए किसानों के लिए लोकसभा में 2 मिनट के मौन की घोषणा करने को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ शुक्रवार को विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया गया। लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों - डॉ. संजय जायसवाल, निशिकांत दुबे, पी पी चौधरी और मीनाक्षी लेखी ने विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है। सदन में निजी सदस्यों के संकल्प पर चर्चा के बाद भाजपा के डॉ. संजय जायसवाल ने विशेषाधिकार हनन का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि संसदीय कामकाज की अपनी स्थापित परम्परा है और उन परम्पराओं और मूल्यों को धता बताते हुए कांग्रेस सदस्य राहुल गांधी ने सदन में 2 मिनट का मौन रखने का आदेश जारी किया, जो विशेषाधिकार हनन है। डॉ. जायसवाल ने कहा कि यदि गांधी को किसानों की मौत को लेकर मौन धारण करवाना था तो वह संबंधित अनुरोध अध्यक्ष ओम बिरला से करते। लेकिन गांधी ने बजट चर्चा में अपना सम्बोधन देने के बाद 2 मिनट के लिए मौन धारण करने का सदस्यों से अनुरोध किया, जिसके परिणामस्वरूप कांग्रेस तथा कुछ अन्य दलों के सदस्य अपनी सीट पर खड़े हो गए। डॉ. जायसवाल ने कहा कि ऐसा करके गांधी ने संसद की गरिमा का हनन किया है और विशेषाधिकार हनन नोटिस पर विशेषाधिकार समिति में विचार किया जाना चाहिए।भाजपा के ही राकेश सिंह ने कहा कि गांधी का आचरण असंसदीय है। यदि उन्हें कोई मौन चाहिए था तो अध्यक्ष से आग्रह करना चाहिए था। यह कांग्रेस का कार्यालय नहीं, बल्कि संसद है और यहां की अपनी कुछ गरिमा और परम्परा है। भाजपा के ही पीपी चौधरी ने भी गांधी और उनका साथ देने वाले सदस्यों के आचरण को संसदीय मर्यादा के खिलाफ करार दिया।

ताजिकिस्तान में आए जलजले से उत्तर भारत के कई इलाके हिल गये शुक्रवार की देर रात भूकंप से श्रीनगर, जम्मू, चंडीगढ़, दिल्ली- एनसीआर, जयपुर और जोधपुर में लोग घरों से बाहर निकल पड़े . राष्ट्रपति भवन का चर्चित मुगल गार्डन आज से आम लोगों के लिए खुलने जा रहा है। तो अगर आप भी यहां जाने की योजना बना रहे हैं तो इससे पहले जान लें इसकी टाइमिंग और बुकिंग सहित अन् बातों के बारे में हरियाणा के रोहतक से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां शुक्रवार की शाम एक निजी कॉलेज के पास एक कुश्ती अखाड़े में हुई गोलीबारी की घटना में पांच लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए।

बजट पर हुई चर्चा का आज लोकसभा में जवाब देंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण। कई अहम बिल भी पास करा सकती है सरकार। बीजेपी ने सांसदों के लिए जारी किया व्हिप। पूरे दिन सदन में मौजूद रहने का दिया निर्देश।

देश में 28 दिनों में करीब 78 लाख लोगों का हुआ कोरोना वैक्सिनेशन। इनमें 59 लाख हेल्थकेयर और 19 लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल। उधर, बिहार में नेताओं और अधिकारियों पर कोरोना टेस्ट में हेरफेर करके घोटाले का आरोप। संसद में उठा मामला।

भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में दूसरा टेस्ट आज। कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को मिल सकता है मौका। 50 फीसदी दर्शकों के साथ खेला जाएगा मैच। करीब एक साल बाद देश में किसी खेल प्रतियोगिता में दर्शकों की होगी वापसी।

उच्चतम न्यायालय ने कहा कि अंतर-जातीय विवाह संभवत: जातियों एवं समुदायों के बीच तनाव को कम करेंगे। इसने साथ ही उल्लेख किया कि अब शिक्षित युवा लड़के-लड़कियां अपना जीवनसाथी खुद चुन रहे हैं, जो पूर्ववर्ती सामाजिक नियमों से विदाई जैसा है। शीर्ष अदालत ने कहा कि युवाओं को बुजुर्गों से धमकी का सामना करना पड़ता है और अदालतें इन युवाओं की सहायता के लिए आगे रही हैं। इसने कहा कि पुलिस अधिकारियों को आगे बढ़कर जांच अधिकारियों को सलाह देनी चाहिए और सामाजिक तौर पर संवेदनशील मामलों से निपटने के लिए प्रशिक्षण मुहैया कराने के साथ ही कुछ दिशा-निर्देश तय करने चाहिए। न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति हृषिकेश रॉय की पीठ ने एक युवती के अभिभावकों द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी को रद्द करते हुए उक्त टिप्पणियां कीं। कर्नाटक के बेलगावी जिले में लड़की ने माता-पिता की मर्जी के खिलाफ जाकर अपनी पसंद के लड़के से विवाह किया था। उच्चतम न्यायालय ने अपने हालिया फैसले में कहा कि उसे उम्मीद है कि लड़की के माता-पिता इस शादी को स्वीकार करने के साथ ही सामाजिक रूप से केवल लड़की से, बल्कि उसके पति के साथ भी मेलमिलाप शुरू करेंगे।पीठ ने लड़की के माता-पिता से कहा, हमारे विचार से आगे बढ़ने का यही तरीका है। शिक्षित युवा लड़के-लड़कियां अपना जीवनसाथी खुद चुन रहे हैं, जो पूर्ववर्ती सामाजिक नियमों से विदाई जैसा है, जहां जाति एवं समुदाय अहम भूमिका अदा करते थे। संभवत: यह आगे बढ़ने का तरीका, जहां इस तरह के अंतर-जातीय विवाह से जातियों एवं समुदायों के बीच तनाव कम होगा। न्यायालय ने इस संबंध में उच्चतम न्यायालय के पुराने आदेशों का हवाला भी दिया।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शुक्रवार को कहा कि एक अहम सुधार के तहत पारिवारिक पेंशन भुगतान की सीमा 45 हजार रुपए से बढ़ाकर 1.25 लाख रुपए प्रतिमाह कर दी गई है।

भारत में किसान आंदोलन का समर्थन कर सुर्खियों में आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के तेवर अब नरम पड़ रहे हैं। किसानों से बातचीत के बीच ट्रूडो ने भारत सरकार के प्रयासों की सराहना की है।

ब्रिटेन की संसद के निचले सदनहाउस ऑफ कॉमंसके नेता ने भारत में नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के प्रदर्शन पर अपनी सरकार के रुख को प्रदर्शित करते हुए कहा है कि कृषि सुधार उसका (भारत का) घरेलू मुद्दा है।

28 मार्च से 22 नई डोमेस्टिक फ्लाइट्स शुरू करेगी इंडिगो। बेंगलुरु, जयपुर, चेन्नै और पटना जैसे शहरों को जोड़ेंगी नई उड़ानें। उधर, स्पाइसजेट भी अजमेर, जैसलमेर समेत कई शहरों को जोड़ने के लिए 24 नई घरेलू उड़ानों का करेगी संचालन।

यूपी के अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी में ऑफलाइन एग्जाम कराने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने दखल देने से किया इनकार। अब 16 फरवरी से ऑफलाइन माध्यम से होंगी परीक्षाएं।

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बुधवार रात कुछ युवकों ने बजरंग दल के कार्यकर्ता रिंकू शर्मा के घर में घर में घुसकर चाकू घोंपकर उनकी हत्या कर दी। मृतक की पहचान रिंकू शर्मा (26 वर्ष) के रूप में हुई है।

फेक न्यूज़ और देश विरोधी ट्वीट रोकने से जुड़ी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और ट्विवटर को जारी किया नोटिस। जनहित याचिका में कंटेंट को चेक करने के लिए मैकेनिज्म बनाने की है मांग। वहीं, ट्विटर ने कई विवादित अकाउंट पर लगाया बैन।

तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग। 11 लोगों की मौत, 36 झुलसे। पीएम नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जताया। पीएम और सीएम राहत कोष से मुआवजे की घोषणा।

बिहार में कोविड-19 की जांच को लेकर आंकड़ों में फर्जीवाड़ा सामने आया है। इस मामले में स्वास्थ् विभाग ने कार्रवाई करते हुए कई अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।

आंगनबाड़ी केन्द्रों पर लाभार्थियों को अब चावल, दाल गेहूं के साथ दूध पाउडर, दही, घी भी उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से दिया जा रहा है. 3 से 6 साल के बच्चों को मिलेगा गर्मागर्म पौष्टिक खाना, योगी सरकार का फैसला

किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि बीच आंदोलन में ना तो पंच और ना ही मंच बदला जाता है। अब तो आंदोलन तभी समाप्त होगा जब केंद्र सरकार कृषि कानूनों को पूरी तरह निरस्त कर देगी।

सांख्यिकी मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक धीरे धीरे भारतीय अर्थव्यवस्था तरक्की की राह पर है  . औद्योगिक उत्पादन संबंधित आंकड़े जारी, मुद्रास्फीति के मोर्चे पर राहत

रूस में बीते कुछ समय में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का कड़ा विरोध हो रहा है। उनके खिलाफ जो आरोप लग रहे हैं, उनमें भ्रष्टाचार और अरबों डॉलर की लागत से आलीशान महल का निर्माण भी चर्चा में है। अरबों का महल! 800 डॉलर का ट्वायलेट ब्रश!

टीएमसी के राज्यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी अब ममता बनर्जी के साथ नहीं हैं। दरअसल उन्होंने अपने इस्तीफे का ऐलान राज्यसभा में किया जो चौंकाने वाला है।

आपदा लाने वाली ऋषिगंगा नदी के ऊपरी क्षेत्र में एक झील बनने से त्रासदी ग्रस्त चमोली में भय का माहौल बन गया है। उपग्रह से मिली तस्वीरों में ऋषिगंगा नदी के ऊपर झील के बनने की पुष्टि होने के बाद हालांकि, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि सावधान रहने की जरूरत है। रावत ने कहा कि झील के बारे में पता चला है और हम उपग्रह की मदद से उस पर निगाह रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह झील 400 मीटर लंबी है, लेकिन इसकी गहराई के बारे में अभी अनुमान नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी तक झील की जो स्थिति है उसके बारे में सावधान रहने की जरूरत है। घबराने की जरूरत नहीं है। उत्तराखंड के वैज्ञानिकों को ऋषिगंगा नदी के 6 किलोमीटर ऊपर एक झील मिली है, लेकिन अभी यह पता नहीं चल पाया है कि इससे निचले इलाकों की बसावट को कोई खतरा है या नहीं। इस झील का पता लगाने वाले वाडिया इंस्टीटयूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के निदेशक कलाचंद साई ने बताया कि संस्थान के वैज्ञानिकों के एक दल ने रविवार को आई आपदा के अगले दिन ऋषिगंगा के ऊपरी क्षेत्र के हवाई सर्वेक्षण के दौरान वहां एक झील देखी। उन्होंने कहा कि झील का निर्माण संभवत: हाल में हुए हिमस्खलन के कारण हुआ होगा। साई ने बताया कि हमारे वैज्ञानिक झील के आकार, उसकी परिधि और उसमें मौजूद पानी की मात्रा का परीक्षण कर रहे हैं, जिससे यह पता लगाया जा सके कि इससे खतरा कितना बड़ा और कितना तात्कालिक है. उधर, चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि झील के निरीक्षण के लिए भारतीय भूगर्भ सर्वेंक्षण की एक आठ सदस्यीय टीम गठित की गई है। उन्होंने बताया कि वैज्ञानिकों का यह टीम ऋषिगंगा के ऊपरी क्षेत्र का निरीक्षण कर जिला प्रशासन को जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट देगी।

पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में मौसम शुष्क बना रहा क्योंकि इस दौरान देश भर में कहीं भी कोई सक्रिय मौसमी सिस्टम नहीं था। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के कुछ भागों में मध्यम से घना कोहरा कुछ समय के लिए देखने को मिला। पश्चिमी हिमालयी राज्यों से लेकर पंजाब, राजस्थान, गुजरात और अरुणाचल प्रदेश तक अधिकांश शहरों में दिन का तापमान सामान्य से ऊपर बना रहा। दूसरी ओर दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, मराठवाड़ा, विदर्भ, तेलंगाना, रायलसीमा और ओडिशा के कुछ शहरों में आज सुबह का तापमान सामान्य से नीचे रिकॉर्ड किया गया। अगले 24 घंटों के दौरान भी देश भर में मौसम शुष्क और साफ रहने की संभावना है। इस दौरान देश के किसी भी शहर में बारिश होने या गर्जना के बौछारें गिरने की आशंका फिलहाल नहीं है। कोहरा अभी भी कुछ भागों में देखने को मिल रहा है। अनुमान है कि 13 फरवरी की सुबह के समय भी पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के तराई और पूर्वी भागों, पश्चिम बंगाल तथा पूर्वोत्तर राज्यों में कुछ स्थानों पर मध्यम से घना कोहरा छा सकता है। पंजाब, हरियाणा, उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों और बिहार में न्यूनतम तापमान में हल्की कमी सकती है।

PM Modi wants to clear path for his friends: Rahul on farm laws

Rahul Gandhi attacks govt over disengagement agreement with China

India's delivery deficit to neighbours, rising China footprints major concerns: Army Chief

TMC MP Dinesh Trivedi announces resignation from Rajya Sabha

Kharge to be Leader of Opposition in RS: Cong sources

Petrol price crosses Rs 88-mark in Delhi, diesel breaches Rs 85 in Mumbai

India exports COVID-19 vaccines worth about Rs 338 cr so far: Goyal

Delhi Police rules out communal angle in Mangolpuri murder

Centre, Twitter India get SC notice on plea seeking mechanism to regulate content spreading hate

PMLA case: Ex-ICICI CEO Chanda Kochhar appears before court

Cong planning nationwide protest against soaring fuel prices: Chennithala

SC upholds validity of e-voting for winding up of six mutual fund schemes of Franklin Templeton

10,000 farmers participated in mahapanchayats at Bilari, Bahadurgarh, says body of farmer unions

China bans BBC from broadcasting

COVID-19 in Delhi: 141 fresh cases; positivity rate 0.22 pc

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी