टूलकिट क्या होता है

 



टूलकिट उन तमाम जानकारियों का संग्रह होता है जिससे किसी मुद्दे को समझने और उसके प्रचार-प्रसार में मदद मिलती है. दरअसल ये किसी थ्योरी को प्रैक्टिकल में बदलने वाला दस्तावेज होता है, जो आम तौर पर किसी खास मुद्दे और खास दर्शक/समर्थक वर्ग के लिए तैयार किया जाता है. टूलकिट जितना डीटेल्ड और परिपूर्ण होगा, लोगों के लिए उतना ही उपयोगी साबित होगा. ये किसी मुद्दे को समझाने के लिए बनाया गया एक गूगल डॉक्यूमेंट है, जिसमें किसी मुद्दे की जानकारी देने के लिए और उससे जुड़े कदम उठाने के लिए विस्तृत सुझाव होते हैं. मोटे तौर पर इसका इस्तेमाल सोशल मीडिया के संदर्भ में होता है, जिसमें याचिका, विरोध-प्रदर्शन या आंदोलन से जुड़ी जानकारी होती है. टूलकिट में आमतौर पर आंदोलन को बढ़ाने के लिए 'एक्शन पॉइंट्स' होते हैं. इसमें यह बताया जाता है कि आप क्या लिखें, कौन से हैशटैग का इस्तेमाल करें, कब ट्वीट या पोस्ट करें और किन लोगों को शामिल करें.वर्तमान दौर में टूलकिट किसी आंदोलन की रणनीति का अहम हिस्सा होता है. इसका मुख्य मकसद अपने समर्थकों से साथ समन्वय स्थापित करना होता है. आंदोलनकारियों के अलावा तमाम राजनीतिक पार्टियां, कंपनियां, शिक्षण संस्थाएं और सामाजिक संगठन भी किसी खास मुद्दे को लेकर 'टूलकिट' का इस्तेमाल करते हैं.

टूलकिट अस्तित्व में कुछ ही सालों पहले आया है. इसका पहली बार जिक्र तब आया, जब अमेरिका मेंब्लैक लाइव्स मैटरआंदोलन शुरू हुआ. इस दौरान दुनिया भर के लोग इससे जुड़े और उन्हें अपने अभियान से जोड़ने के लिए आंदोलन से जुड़े लोगों ने ही टूलकिट बनाया. इसके जरिए उनके काम की तमाम जानकारियां शेयर की गईं, जैसे - आंदोलन में किन जगहों पर जाएं या दूर रहें, कहां-कितने बजे इकट्ठा हों, आंदोलन का स्वरुप कैसा रखें, पुलिस की कार्रवाई से कैसे बचें, सोशल मीडिया पर किस तरह से सक्रिय रहें, किन हैशटैग के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच बनायें आदि. धीरे-धीरे इसका प्रचलन बढ़ता गया और आज दुनिया भर में होने वाले आंदोलनों में इसकी अहम भूमिका होती है.मोटे तौर पर टूलकिट एक ऐसा डिजिटल हथियार है, जिसका इस्तेमाल सोशल मीडिया पर किसी आंदोलन को प्रचलित करने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को उसमें जोड़ने के लिए किया जाता है, टूलकिट में आंदोलन से जुड़ी तमाम रणनीति होती है, और लोगों के लिए वो गाइडलाइन्स होती हैं, जिससे आंदोलन आगे बढ़े और पुलिस की कार्रवाई में लोगों को ज्यादा नुकसान ना हो.

 दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कहा कि जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि के साथ मुंबई की वकील निकिता जैकब और पुणे के इंजीनियर शांतनु ने किसानों के आंदोलन के संबंधितटूलकिटबनाई थी और भारत की छवि को धूमिल करने के लिए उसे अन्य लोगों के साथ शेयर किया था। पुलिस ने दावा किया कि बेंगलुरु से शनिवार को गिरफ्तार की गई दिशा रवि ने जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग को टेलीग्राम ऐप के जरिएटूलकिटभेजी थी और उस पर कार्रवाई करने के लिए उसे राजी किया था। पुलिस ने बताया कि डाटा भी हटा दिया गया था। दिशा के टेलीग्राम खाते से पता चलता है किटूलकिटसे संबंधित कई लिंक हटाए गए थे।टूलकिटमें ट्विटर के जरिए किसी अभियान को ट्रेंड कराने से संबंधित दिशा-निर्देश और सामग्री होती है।दिल्ली पुलिस ने बताया कि किसानों के आंदोलन से जुड़ी एकटूलकिटकथित तौर पर बनाने के लिए निकिता और शांतनु के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए गए हैं। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कहा कि जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि ने दो अन्य संदिग्धों निकिता जैकब और शांतनु के साथ मिलकर किसानों के विरोध प्रदर्शन से संबंधित ‘‘टूलकिट’’ बनाई और सोशल मीडिया पर शेयर किया। संयुक्त पुलिस आयुक्त (साइबर) प्रेम नाथ ने संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि दिशा नेटूलकिटफैलाने के लिए बनाए गए एक व्हाट्सएप ग्रुप को हटा दिया था। उन्होंने कहा कि टूलकिट का उद्देश्य भारत की छवि को धूमिल करना था। पुलिस ने बताया कि शांतनु महाराष्ट्र के बीड जिले का एक निवासी है और वह पुणे से इंजीनियरिंग कर रहा है।टूलकिटको कुछ आलोचकों द्वारा भारत में विरोध प्रदर्शनों को बढ़ावा देने की उसकी साजिश केसबूतके रूप में उद्धृत किया गया है।इस महीने की शुरुआत में, साइबर सेल नेटूलकिटकेखालिस्तानी समर्थकनिर्माताओं के खिलाफभारत सरकार के खिलाफ सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक युद्धछेड़ने के लिए एक प्राथमिकी दर्ज की थी। उन पर आपराधिक साजिश, राजद्रोह और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। नाथ ने दावा किया कि निकिता और शांतनु नेखालिस्तान समर्थक समूहपोएटिक जस्टिस फाउंडेशन (पीएफजे) द्वारा ऑनलाइन जूम ऐप के माध्यम से आयोजित एक बैठक में भाग लिया और कहा कि जैकब भीटूलकिटदस्तावेज बनाने वालों में से एक था।उन्होंने कहा कि दिशा, शांतनु और निकिता ने टूलकिट को बनाया और एडिट किया। दिशा ने टेलीग्राम ऐप के जरिए ग्रेटा थनबर्ग को टूलकिट भेजी। दिशा ने उस व्हाट्सएप समूह को हटा दिया जो उसने टूलकिट को प्रचारित करने के लिए बनाया था। दिशा की गिरफ्तारी के दौरान विधिवत प्रक्रिया का पालन किया गया है। यहां की एक अदालत ने रविवार को दिशा को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था। नाथ ने कहा कि खालिस्तानी समर्थक समूह पीएफजे के संस्थापक मो धालीवाल ने कनाडा की एक महिला पुनीत के माध्यम से उनसे संपर्क किया था। केन्द्र के नए कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान 26 जनवरी को पुलिस के साथ हिंसक झड़प हो गई थी। गणतंत्र दिवस पर हुई इस झड़प में 500 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए थे और एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई थी।नाथ ने कहा कि निकिता, शांतनु, दिशा और अन्य लोगों ने टूलकिट का मसौदा बनाने में सहयोग किया। निकिता और उसके डिवाइस से मिली जानकारी के आधार पर, कई टीमों को महाराष्ट्र के बीड जिले और बेंगलुरु भेजा गया। शांतनु बीड में अपने घर पर नहीं मिला और हम उसकी तलाश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिशा रवि को बेंगलुरु में उसकी मां की उपस्थिति में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि 11 फरवरी को निकिता के घर की तलाशी के दौरान, दो लैपटॉप और एक आईफोन मिला था, जिसमें कई ‘‘गुप्त दस्तावेज’’ भी थे। नाथ ने कहा कि निकिता अभी भी फरार है। पुलिस ने कहा कि वेटूलकिटके संबंध में पीटर फ्रेडरिक नामक एक व्यक्ति की भूमिका की भी जांच कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि फ्रेडरिक 2006 के अंत से भारतीय सुरक्षा प्रतिष्ठानों की रडार पर है, जब उन्हें भजन सिंह भिंडर उर्फ इकबाल चौधरी की कंपनी में देखा गया था। भिंडर आईएसआई के, के2 डेस्क से जुड़ा प्रमुख व्यक्ति है। फ्रेडरिक का जुड़ाव भिंडर से है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीटर्स का नाम दस्तावेज़ में क्यों है। क्या उन्होंने उसे मो. धालीवाल के माध्यम से फ्रेडरिक से संपर्क किया या सीधे उनसे संपर्क किया, यह जांच का विषय है।

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को 'मां' योजना की डिजिटल तरीके से शुरुआत की जिसके तहत राज्य सरकार निर्धनों को 5 रुपए के किफायती मूल्य पर भोजन मुहैया कराएगी।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भारत के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और दक्षिण कोरिया के एसकेबॉयो द्वारा बनाए गए ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के कोरोना टीके को आपातकाली इस्तेमाल की इजाजत दे दी है।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने सोमवार को कहा कि वह विदेश जाने को लेकर देश के प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार की स्पष्ट पेशकश के बावजूद उपचार के लिए अपने पिता के पास लंदन नहीं जाएंगी और देश में ही रहेंगी।

श्रीलंकाई चुनाव आयोग के प्रमुख निमल पंचीवा ने सोमवार को उन खबरों पर खारिज किया, जिनमें कहा जा रहा था कि भारत की सत्तारूढ़ पार्टी भारतीय जनता पार्टी श्रीलंका में राजनीतिक दल के गठन की योजना बना रही है।

लोगों की आस्था और विश्वास के प्रतीक भगवान राम (Lord Ram) के अयोध्या (Ayodhya) में भव्य मंदिर की तैयारियां जोरों पर हैं और राम मंदिर निर्माण कार्य (Ram Mandir) से जुड़ी योजनाओं को तैयार कर उन्हें धरातल पर लाने के कार्य प्रारंभ हो चुके हैं।आज 'प्रोजेक्ट रामलला' का अनावरण करेंगे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ

बिहार में 11 साल की छात्रा से 7 बार रेप करने के दोषी स्कूल प्रिंसिपल को सिविल कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा। मदद करने वाले टीचर को मिली उम्रकैद। अदालत ने इस केस को रेयरेस्ट ऑफ रेयर माना। दो साल पुराना है मामला।

प्राइवेट होंगे बारह में से चार सरकारी बैंक। इनमें बैंक ऑफ महाराष्ट्र, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक और सेंट्रल बैंक प्राइवेट शामिल। 6 महीने में शुरू होगी प्रक्रिया। सरकार ने निजीकरण होने पर कर्मचारियों की नौकरी पर आंच आने का दिलाया है भरोसा।

एम एस धोनी फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम करने वाले संदीप नाहर ने खुदकुशी की। सुसाइड नोट में पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप। उधर, टॉलीवुड एक्टर सचिन जोशी के पिता की कंपनी पर आयकर विभाग का छापा। डेढ़ हजार करोड़ रुपए का काला धन मिला।

टीम इंडिया के कंट्रोल में चेन्नै टेस्ट। इंग्लैंड को घुमावदार पिच पर जीत के लिए बनाने हैं 482 रन। इस बीच तीन बार एक ही टेस्ट में शतक और पांच विकेट लेने का कारनामा करने वाले पहली भारतीय खिलाड़ी बने रविचंद्रन अश्विन।

मुंबई-मालदीव्स रूट पर तीन मार्च से फ्लाइट शुरू करेगी विस्तारा। भारत और मालदीव्स के बीच एयर-बबल समझौते के तहत होगा उड़ानों का संचालन। हफ्ते में तीन दिन- बुधवार, शनिवार और रविवार को सफर कर सकेंगे यात्री।

लद्दाख की पैंगोंग झील से भारत और चीन के बीच सेनाएं पीछे लेने पर सहमति कायम करने के बाद अब चीन ने अपना बोरिया-बिस्तर समेटना शुरू कर दिया है।

बिहार की राजधानी पटना में सोमवार देर रात भूकंप (earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं उत्तर बिहार के कई इलाकों में भूकंप के हल्के झटके आए हैं।

 कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए वर्तमान में गुजरात के अहमदाबाद समेत चार प्रमुख शहरों में लागू रात्रिकालीन कर्फ्यू को सोमवार को 28 फरवरी तक बढ़ा दिया गया।

आप के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में 28 फरवरी को मेरठ में एक किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे।

जम्मू संभाग के डोडा जिला में सोमवार देर शाम बड़ा सड़क हादसा सामने आया है इसमें 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, बताया जा रहा है कि एक ईको वैन गहरी खाई में गिर गई।

नया लेबर लॉ अप्रैल महीने से लागू होने वाला है। जिससे नया वेतन कोड की सैलरी पर कितना असर डालेगा।

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा दोबारा शादी के बंधन में बंध गई हैं। एक्ट्रेस दीया ने आज (15 फरवरी) बिजनेसमैन वैभव रेखी के साथ सात फेरे लिए.

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि 25 मई को घरेलू उड़ानों के फिर से शुरू होने के बाद से विमानन टरबाइन ईंधन (ATF) की कीमत में तीन गुना की वृद्धि हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने जानकारी दी है कि मार्च में 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वायरस के टीके लगने शुरू हो सकते हैं।

भारत सरकार स्वदेशी ऐप कू को प्रोत्साहित करने के लिए जनता से कम्यूनिकेशन करने के लिए पहली पसंद बना सकती है, जबकि ट्विटर पर कोई भी जानकारी या बड़ी घोषणा बाद में पोस्ट की जाएगी।

हाई कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बहन मीतू सिंह (Meetu Singh) के खिलाफ दर्ज FIR को खारिज कर दिया है लेकिन इस मामले में सुशांत की दूसरी बहन प्रियंका सिंह के खिलाफ केस बरकरार रखा है।

साइवर सेल के ज्वॉइंट सीपी प्रेम नाथ ने बताया कि 4 फरवरी को टूलकिट बनाया गया। टूलकिट असंतोष पैदा करने के लिए बनाया गया था। टूलकिट में गलत जानकारियां दी गईं। निकिता, दिशा और शांतनु ने बनाया Toolkit, तीनों खालिस्तान समर्थक PJF से जुड़े हैं

सुप्रीम कोर्ट ने व्हाट्सऐप पर यूरोपीय उपयोगकर्ताओं की तुलना में भारतीयों के लिए निजता के कम मानकों का आरोप लगाने वाली एक नई याचिका पर केंद्र और संदेश भेजने वाले ऐप को नोटिस जारी किया है।

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) के नेता और जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने बिहार के मंत्री अशोक चौधरी से मुलाकात की है।

अमेरिका और ब्रिटेन समेत दुनियाभर के 15 देशों में भारतीय मूल के 200 से अधिक लोग नेतृत्व के पदों पर काबिज हैं और इनमें से 60 लोगों ने मंत्रिमंडल में जगह बनाई है। ‘2021 इंडियास्पोरा गर्वनमेंट लीडर्सकी अपनी तरह की पहली सूची में यह जानकारी दी गई। सरकारी वेबसाइटों और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध अन्य संसाधनों के आधार पर तैयार की गई इस सूची में बताया गया है कि भारतीय मूल के 200 से अधिक नेता दुनियाभर के 15 देशों में लोक सेवा के उच्चतम सोपान पर पहुंचे हैं और इनमें से 60 से अधिक लोग मंत्रिमंडलों में पद संभाल रहे हैं।इंडियास्पोराके संस्थापक, उद्योगपति एवं निवेशक एम आर रंगास्वामी ने कहा, 'यह अत्यंत गौरवान्वित करने वाली बात है कि दुनिया के सबसे पुराने लोकतांत्रिक देश की पहली महिला और पहली अश्वेत उपराष्ट्रपति भारतीय मूल की हैं।'अमेरिकी सांसद अमी बेरा ने कहा कि ‘2021 इंडियास्पोरा गर्वनमेंट लीडर्सकी सूची में शामिल होना मेरे लिए गर्व की बात है। संसद में सबसे लंबे समय से सेवाएं दे रहे सांसद के तौर पर, मुझे भारतीय-अमेरिकी समुदाय का नेता बनकर गर्व है। यह समुदाय अमेरिकी जीवन एवं समाज का अभिन्न अंग बन गया है।

पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में मौसम मुख्यतः साफ और शुष्क बना रहा। यानि किसी भी शहर में पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश नहीं हुई। उत्तर भारत में पंजाब और हरियाणा तथा पूरब में सिक्किम और हिमालयी पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर घने से बेहद घना कोहरा छाया रहा। कल अधिकतम तापमान जम्मू कश्मीर से लेकर गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फरबाद, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश तक सामान्य से 3 से 5 डिग्री ऊपर दर्ज किया गया।अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश और अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में भी एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने या बूंदे पड़ने की संभावना है। पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कल सुबह के समय भी कई जगहों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मौसम में बदलाव के चलते न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोत्तरी होने के आसार हैं।



HC refuses to quash FIR against Rajput's sister Priyanka Singh

Arrest of Disha Ravi unprecedented attack on democracy: Kejriwal

India set England 482-run target, Ashwin shows how to do it with 106

Gaganyaan is just the beginning! India plans to have sustained human presence in space

9 from UP died in Uttarakhand disaster, 59 still missing: Officials

Petrol at Rs 89 in Delhi, inches towards Rs 100-mark in Rajasthan

SC grants 5-day bail to journalist to visit ailing mother in Kerala

Uttarakhand calamity: Three more bodies recovered, toll climbs to 53

WPI inflation rises to 2.03 pc in Jan on costlier manufactured items, food prices ease

Toolkit document case: Non-bailable warrants issued against 2

Disha, Nikita, Shantanu created 'toolkit'; Greta was coaxed to act on it: Delhi Police

Normal life affected in Odisha due to 6-hour Congress bandh against fuel price rise

DJB has overcome water supply problem, Bhagirathi plant working at full capacity: Raghav Chadha

SC notice to Centre, WhatsApp on plea alleging lower standards of privacy for Indian users

About 18-19 vaccine candidates against COVID-19 in pipeline: Harsh Vardhan

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर