पंजाब के खेतों में उगी आक्रोश की फसल-निकाय चुनाव



 26 जनवरी को लाल किले पर दो तलवारें लहराने वाला आरोपी मनिंदर सिंह गिरफ्तार फेस रिकॉग्निशन तकनीक से पकड़ा गया। उधरनए कृषि कानूनों के विरोध में आज देश भर में रेल रोको आंदोलन।दोपहर 12 से शाम चार बजे तक रेल रोकेंगे किसान। इस दौरान रेल यात्रियों से करेंगे बातचीत। पानीदूध और चाय का भी इंतजाम।

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने जाति आधारित जनगणना की वकालत की है। उनका कहना है कि वो लंबे समय से एक बार जाति आधारित जनगणना की मांग करते रहे हैं।

पूर्वी लद्दाख के गतिरोध वाले जगहों से भारत और चीन की सेना समझौते के अनुसार पीछे हट रही हैं। इसके साथ पिछले करीब आठ महीनों से सीमा पर बना तनाव कम होने लगा है।

पाकिस्तान में इमरान खान के खिलाफ विपक्षी पार्टियां जमकर हमले कर रही हैं, जिनमें पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज की अग्रणी भूमिका देखी जा रही है।

देश में ब्रिटेन के अलावा साउथ अफ्रीका और ब्राजील से भी कोरोना के नए स्ट्रेन वाले मामले सामने आने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने विदेश से आने वालों के लिए जारी किए नए दिशा निर्देश। 22 फरवरी की रात 12 बजे से लागू। उधर, वैज्ञानिक जांच करेंगे कि क्या देसी कोरोना वैक्सीन साउथ अफ्रीका और ब्राजील के नए कोरोना स्ट्रेन से लड़ने में सक्षम।

नॉर्दर्न कमांड के चीफ लेफ्टिनेंट वाईके जोशी ने कहा, पिछले साल कई बार युद्ध के कगार पर पहुंचे थे भारत और चीन। सरकार ने भारतीय सेना को दी थी खुली छूट। जो ऑपरेशन चलाना है, चलाइए। दूसरी ओर, चीन और पाकिस्तान के मार्चे पर सेना की प्रगति का जायजा लेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। मार्च के पहले सप्ताह में संयुक्त कमांडर सम्मेलन को करेंगे संबोधित।

दिल्ली में नर्सरी दाखिले की प्रक्रिया आज से शुरू। 4 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन। 20 मार्च को जारी की जाएगी पहली सूची।

1 अप्रैल से महंगा हो जाएगा मोबाइल पर बात और इंटरनेट इस्तेमाल करना, दरें बढ़ाने की तैयारी में दूरसंचार कंपनियां।

मानहानि मामले में एमजे अकबर की याचिका खारिज, अदालत ने प्रिया रमानी को किया बरी। रमानी ने #MeToo मूवमेंट के दौरान एमजे अकबर के खिलाफ लगाए थे यौन उत्पीड़न के आरोप, जिसे लेकर अकबर ने उनके खिलाफ दर्ज कराया था मानहानि का मामला।

कांग्रेस ने पंजाब के निकाय चुनाव में अपनी बड़ी जीत के बाद बुधवार को कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को राज्य की जनता की ओर से दिया गया करारा जवाब है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि पंजाब के खेतों में उगी आक्रोश की फसल ने मोदी और भाजपा द्वारा निर्ममता, निर्दयता, कटु वाक्यों और भ्रम की गगनचुम्बी चोटी पर बैठे होने के मतिभ्रम को करारा जवाब दिया है... पंजाब का श्राप... भाजपा ड्रॉप...! किसान आंदोलन का असर, पंजाब निकाय चुनाव में कांग्रेस की बल्ले-बल्ले, भाजपा 'गढ़' भी नहीं बचा पाई. उल्लेखनीय है कि पंजाब के 7 नगर निगमों में से 6 में प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने जीत हासिल की है वहीं 7वें नगर निगम में वह सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। पार्टी ने शहरी निकाय के चुनावों में विपक्षी दलों का सूपड़ा साफ कर दिया है। केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन की पृष्ठभूमि में नगर निगमों के प्रदेश में हुए चुनाव में कांग्रेस ने बठिंडा, होशियारपुर, कपूरथला, अबोहर, बटाला एवं पठानकोट में जबरदस्त जीत दर्ज की है। हालांकि मोगा में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है और बहुमत से वह 6 सीट पीछे रह गई है।

 कोरोना महामारी को लेकर सार्क देशों की वर्चुअल बैठक भारत कर रहा मेजबानी। पाकिस्तान को भी दिया बैठक में शामिल होने का न्योता। बैठक में महामारी से निपटने और उसके बाद स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत बनाने समेत कई क्षेत्रीय मुद्दों पर होगी चर्चा।

उत्तरप्रदेश में खादी के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए चलाए जा रहे प्रोजेक्ट रामलला ने रफ्तार पकड़ ली है। इस प्रोजेक् के तहत ग्रामीण महिलाओं और शिल्पकारों को रोजगार मिल रहा है, जिससे वे दिन-प्रतिदिन सशक्त हो रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में संदिग्ध परिस्थिति में जंगल में 3 लड़कियां बंधी मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अस्पताल भेजा जहां डॉक्टर ने दो लड़की को मृत घोषित कर दिया

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आतंकी हमला हुआ है। यह ऐसे समय में हुआ है, जबकि बुधवार को 24 विदेशी राजनयिक कश्मीर के दौरे पर पहुंचे और वहां हालात का जायजा लिया।'गाइडेड टूर', विदेशी राजनयिकों के कश्मीर दौरे पर बोली कांग्रेस- यह जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा

यूपी आतंकी संगठनों के निशाने पर है, उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने पीएफआई से जुड़े दो लोगों को दबोचा था,बताया जा रहा है कि वो प्रदेश के अहम स्थानों पर हमले की योजना बना रहे थे साथ ही हिंदू नेता भी उनके निशाने पर थे।

बंगाली अभिनेता यश दासगुप्ता टीएमसी सांसद नुसरत जहां के करीबी हैं उनके बीजेपी में शामिल होने को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं, वहीं वो बुधवार को बीजेपी में ज्वाइन हो गए हैं।

बीजेपी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अपना कुनबा बढ़ाने में जुटी है और उसे इस काम में खासी सफलता भी मिल रही है।

तपोवन में NTPC टनल से एक और शव बरामद हुआ है. अब तक टनल से अब तक 12 शव निकाले गए हैं.

उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. 10 मार्च तक चलने वाले सत्र में 22 फरवरी को बजट पेश होगा.

केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान संगठन आज 4 घंटे तक 'रेल रोको' आंदोलन करेंगे। इसे देखते हुए रेलवे ने पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश और पश्चिम बंगाल पर ध्यान केंद्रित करने के साथ ही देशभर में रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) की 20 अतिरिक्त कंपनियां तैनात की हैं। इससे पहले किसान संघों ने 6 फरवरी को 'चक्काजाम' और 26 जनवरी को 'ट्रैक्टर परेड' का आयोजन किया था। ट्रैक्टर परेड के दौरान प्रदर्शनकारियों के एक वर्ग का पुलिस के साथ संघर्ष हो गया था और कुछ ने लाल किले पर धार्मिक झंडा फहरा दिया था। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने की मांग को लेकर पिछले सप्ताह 'रेल रोको' अभियान की घोषणा की थी। एसकेएम ने 18 फरवरी को राष्ट्रव्यापी रेल रोको कार्यक्रम के दौरान सबसे शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की अपील की। एसकेएम ने एक बयान में कहा कि (रेल रोको) दोपहर 12 से शाम 4 बजे के बीच होगा जिसे समूचे देश का समर्थन मिलने की उम्मीद है। रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक अरुण कुमार ने कहा कि मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। हम जिला प्रशासनों के साथ संपर्क बनाए रखेंगे और नियंत्रण कक्ष बनाएंगे। हम खुफिया जानकारी इकट्ठा करेंगे। पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों और कुछ अन्य क्षेत्रों पर हमारा ध्यान केंद्रित रहेगा। हमने इन क्षेत्रों में रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) की 20 कंपनियों को तैनात किया है। कुमार ने कहा कि हम उन्हें इस बात पर राजी करना चाहते हैं कि यात्रियों को कोई असुविधा नहीं हो और हम चाहते हैं कि यह (रेल रोको) अभियान शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हो जाए। उत्तरी रेलवे के सूत्रों ने कहा कि वे उम्मीद कर रहे हैं कि 'रेल रोको' आंदोलन पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तरप्रदेश में केंद्रित होगा। एक अधिकारी ने कहा कि रेल रोको अभियान के मद्देनजर रेलगाड़ियों की आवाजाही पर अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। एक बार जब हमें विरोध की स्थिति की तस्वीर मिल जाती है तो संवेदनशील स्थानों की पहचान हो जाती है तो हम कार्रवाई की योजना बनाएंगे। हमारे पास लगभग 80 रेलगाड़ियां हैं, जो संभावित संवेदनशील क्षेत्रों से गुजरती हैं और उनमें से ज्यादातर दोपहर 12 बजे से पहले ही गुजर जाती हैं। भाजपा नेताओं ने पश्चिमी उप्र, हरियाणा में बैठकें कीं : केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ विमर्श का मुकाबला करने के लिए हरियाणा और पश्चिमी उत्तरप्रदेश के एक प्रमुख कृषक समुदाय के भाजपा नेताओं ने जाट लोगों और खापों के सदस्यों से संपर्क करने के लिए अलग-अलग बैठकें कीं। पश्चिमी उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर से लोकसभा सदस्य और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने क्षेत्र के भाजपा नेताओं की बैठक का समन्वय किया। बैठक में पार्टी के उपाध्यक्ष सौदान सिंह और मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने भाग लिया। हरियाणा भाजपा के नेताओं की गुडगांव में आयोजित बैठक की अध्यक्षता राज्य के पार्टी प्रमुख ओपी धनखड़ ने की। बैठक में राज्य सरकार के मंत्रियों, पार्टी सांसदों विधायकों ने भाग लिया। बैठक में मौजूद सूत्रों ने कहा कि तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ उस विमर्श का मुकाबला करने के लिए एक योजना बनाई गई है जिसे मुख्य रूप से कम्युनिस्ट विचारधारा वाले लोगों ने बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि पूरे किसान समुदाय, खासकर जाटों से संपर्क कायम करने की नीति बनाई गई है। सूत्रों ने कहा कि पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों ने इन नेताओं से कहा है कि वे लोगों के पास जाएं और तीनों नए कृषि कानूनों के बारे में गलत धारणाएं और गलतफहमियों को दूर करें। इन राज्यों के ज्यादातर भाजपा नेताओं को लगता है कि जब बीकेयू नेता राकेश टिकैत के रोने और दिल्ली-उत्तरप्रदेश सीमा पर गाजीपुर में विरोध स्थल छोड़ने से इंकार करने के बाद आंदोलन ने भावनात्मक मोड़ ले लिया।

पिछले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और ओडिशा के आंतरिक भागों में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। इन भागों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा और ओलावृष्टि की गतिविधियां भी देखने को मिली हैं। विदर्भ, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश और हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड में भी कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली। लक्षद्वीप में एक-दो स्थानों पर बारिश हुई है। पंजाब, दिल्ली, हरियाणा और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के भागों में कुछ जगहों पर मध्यम से घना कोहरा छाया रहा।

अगले 24 घंटों के दौरान बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश में कई जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने या गर्जना के साथ बौछारें गिरने के आसार हैं। इन भागों में एक-दो स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं। मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ और मराठवाड़ा में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो जगहों पर तेज़ वर्षा होने या ओले गिरने की आशंका है। तटीय कर्नाटक, केरल और इससे सटे आंतरिक तमिलनाडु के शहरों में हल्की वर्षा हो सकती है। अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में मध्यम से तेज़ बौछारें गिर सकती हैं। उत्तर-पश्चिम भारत के शहरों में अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर बना रहेगा।



Suspicious object found on roadside in J&K's Rajouri

Youth Congress activists protest in Delhi against fuel price hike

Whatever done was sacred duty fulfilling constitutional and moral responsibilities: Bedi

Congress wins 4 Punjab municipal corporations, leading in others

Court acquits journalist Priya Ramani in MJ Akbar defamation case

Tikait hails Delhi court's verdict on sedition

Toolkit case:Suspect Nikita Jacob gets transit pre-arrest bail

Govt being overconfident about COVID, it's not over yet: Rahul

EU envoys in Srinagar to assess situation

Judicial bodies can pronounce judgements to protect women's interests on basis of evidence: Irani

Judicial bodies can pronounce judgements to protect women's interests on basis of evidence: Irani

Amit Shah on two-day tour of poll-bound Bengal from Thursday

1 held for attacking SHO at Singhu border, fleeing with his car: Police

Chowk near Rinku Sharma's house will be named after him: North Delhi Mayor

Mayawati hits out at UP govt over law & order

Petrol at Rs 100: PM Modi says reducing import dependence

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी