सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश-उन्नाव प्रकरण

 

 


आज गुजरात में निकाय चुनाव के तहत छह बड़े शहरों में मतदान होना है। अहमदाबाद, सूरत, वड़ोदरा, भावनगर, जामनगर और राजकोट नगर निगम चुनाव को मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के लिए एक परीक्षा के रूप में देखा जा रहा है जो अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का मिजाज तय कर सकते हैं।

 भारत तथा चीन ने शनिवार को एक और दौर की सैन्य वार्ता की जिसमें चर्चा का मुख्य बिंदु पूर्वी लद्दाख में हॉट स्प्रिंग्स, गोगरा और देपसांग जैसे क्षेत्रों से भी सैन्य वापसी की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का रहा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुराने पड़ चुके कानूनों को निरस्त करने और कारोबार के लिए व्यवस्था अधिक सुगम बनाए जाने की जरूरत पर बल देते हुए शनिवार को कहा कि मजबूत आर्थिक विकास हासिल करने के लिए केंद्र और राज्यों को मिलकर काम करना जरूरी है।

दिल्ली पुलिस ने शनिवार को 20 और लोगों की तस्वीरें जारी कीं, जो गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान लालकिले पर हुई हिंसा में कथित तौर पर संलिप्त थे। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। क्राइम ब्रांच ने तलाश तेज कर दी है।

ड्रग्स मामले में गिरफ्तार भाजपा की युवा शाखा की नेता पामेला गोस्वामी ने शनिवार को पार्टी के सहयोगी राकेश सिंह पर इसकी साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने मामले की जांच सीआईडी से कराने की भी मांग की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भाजपा की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करेंगे।

महाराष्ट्र में कोरोनावायरस मामलों की रफ्तार फिर बढ़ गई है। महाराष्ट्र सरकार के कोविड-19 कार्यबल के एक वरिष्ठ सदस्य ने शनिवार को कहा कि लॉकडाउन कठोर उपाय है और वायरस को फैलने से रोकने में इसकी प्रभावकारिता सीमित है।

उत्तर प्रदेश के कासगंज की पुलिस ने उस आरोपी को एनकाउंटर में खत्म कर दिया है, जिसने हाल ही में पुलिस टीम पर हमला किया था। इसमें एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया था।

AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव  से बीच शनिवार को एक शादी समारोह के दौरान मुलाकात हुई। यह मुलाकात काफी लंबी चली।

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में शनिवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर हमला किया गया, जिसके बाद भगवा दल और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई।

केंद्र सरकार ने 4 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) में होने वाले विधानसभा चुनावों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की करीब 250 कंपनियों को तैनात करने का फैसला किया है।

कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर शनिवार को देश में कई स्थानों पर जुलूस निकाला और विरोध प्रदर्शन किया।

ब्रिटेन, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन पर प्रभावी होगी स्वदेशी वैक्सीन। आईसीएमआर ने दी जानकारी। कहा- क्लीनिकल ट्रायल में मिला सकारात्मक नतीजा।

चीन के साथ 10वें दौर की सैन् वार्ता में भारत का जोर उन सभी इलाकों से सैन् वापसी पर रहा, जो पूर्वी लद्दाख में विवाद के प्रमुख बिंदु रहे हैं। इनमें हॉट स्प्रिंग्स, देपसांग का इलाका भी शामिल है।

 इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए शनिवार को 19 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है।

महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने एक बार फिर अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ये दोनों लोग कागज के शेर हैं।

टूलकिट केस में दिशा रवि की जमानत अर्जी पर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई थी।दिशा रवि को फिलहाल राहत नहीं, 23 फरवरी तक फैसला सुरक्षित

टूलकिट केस में सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा कि कनाडा का वैंकूवर भारत विरोधी गतिविधियों का केंद्र बन गया है, जहां खालिस्तान को लेकर एजेंडा चलाया जाता है।

मध्य प्रदेश सरकार ने होशंगाबाद जिले का नाम नर्मदापुरम करने का फैसला किया है। लेकिन शिवराज सिंह सरकार का यह ऐलान सियासत के केंद्र में चुका है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा कि तेल की कीमतों में कमी लाने के लिए केंद्र और राज्यों को बात करनी चाहिए।

धीरे धीरे सरकारी मंडी बंद कर देंगे. प्राइवेट मंडी बना रहे हैं. इनके पूंजी पति मित्र अपने हिसाब से रेट देंगे- प्रियंका कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा कल प्रयागराज में निषाद समुदाय के बीच पहुंचेंगी. पिछले दिनों प्रशासन ने निषाद समाज की नावों को क्षतिग्रस्त किया गया था.

मोहन भागवत ने गंगा की अविरलता और निर्मलता के लिए जन जन को जोड़ने की अपील की. उन्होंने गंगा समग्र के कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि समाज को जगाने के लिए कार्य करें. प्रयागराज में गंगा समग्र कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि भक्ति, ज्ञान और कर्म की त्रिवेणी बनाकर गंगा स्वच्छता से जुड़ें. उन्होंने गंगा किनारे बसे हर गांव में प्रतिदिन गंगा आरती का आह्वान किया.

मुंबई। फर्जी पुलिसकर्मी बनकर मुंबई के विले पार्ले क्षेत्र स्थित एक होटल से 12 करोड़ रुपए लूटने के आरोप में शनिवार को 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि तमिलनाडु सरकार ने लम्बे चले कोरोना लॉकडाउन नए नागरिकता कानून (सीएए) के विरूद्ध आन्दोलनों के दौरान दर्ज किए गए 10 लाख मुकदमे वापस लेने की घोषणा की है. चुनावी लाभ के लिए ही सही किन्तु यह फैसला उचित. इससे निर्दोषों को राहत मिलने के साथ-साथ कोर्ट पर भी भार काफी कम होगा.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला गोरखनाथ मंदिर पहुंचे. उन्होंने गुरु गोरखनाथ की पूजन अर्चना कर आशीर्वाद लिया. उसके बाद दिवंगत महंत दिग्विजय नाथ और महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर जाकर मत्था टेका. यहां से ओम बिरला बस्ती के लिए प्रस्थान करेंगे.

कानपुर के नवाबगंज डबल मर्डर मामले में पुलिस ने 4 मुख्य आरोपियों को पकड़ा है.

सीएम योगी आदित्यनाथ  केरल का दौरा करेंगे. केरल में बीजेपी  विजय यात्रा निकालेगी.

उन्नाव प्रकरण पर योगी सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश हैं. मामले पर दुष्प्रचार कर माहौल खराब करने वालों पर सरकार सख्ती करेगी. इसके तहत भड़काऊ पोस्ट डालने वालों की तलाश तेज हो गई है.

 भारत तथा चीन ने शनिवार को एक और दौर की सैन्य वार्ता की जिसमें चर्चा का मुख्य बिंदु पूर्वी लद्दाख में हॉट स्प्रिंग्स, गोगरा और देपसांग जैसे क्षेत्रों से भी सैन्य वापसी की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का रहा। पैंगोंग झील के उत्तरी एवं दक्षिणी छोर से भारत और चीन के सैनिकों, अस्त्र-शस्त्रों तथा अन्य सैन्य उपकरणों को हटाए जाने की प्रक्रिया पूरी होने के दो दिन बाद कोर कमांडर स्तर की 10वें दौर की यह वार्ता संपन्न हुई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बैठक सुबह 10 बजे वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन की तरफ मोल्दो सीमा क्षेत्र में शुरू हुई जो रात 9.45 बजे तक जारी रही। उन्होंने कहा कि भारत इस दौरान क्षेत्र में तनाव कम करने के लिए हॉट स्प्रिंग्स, गोगरा और देपसांग जैसे क्षेत्रों से भी तेज गति से सैन्य वापसी पर जोर देगा। दोनों देशों के बीच सैन्य गतिरोध को 9 महीने हो गए हैं। समझौते के बाद दोनों पक्षों ने पैंगोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी छोर क्षेत्रों से अपने-अपने सैनिकों को वापस बुला लिया है तथा अस्त्र-शस्त्रों, अन्य सैन्य उपकरणों, बंकरों एवं अन्य निर्माण को भी हटा लिया है। सूत्रों ने कहा कि 10वें दौर की वार्ता में चर्चा का मुख्य बिंदु अन्य इलाकों से भी वापसी की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का है। दोनों पक्ष इसके लिए तौर-तरीकों पर चर्चा करने के लिए वार्ता कर रहे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 11 फरवरी को संसद में एक बयान में कहा था कि भारत और चीन के बीच पैंगोंग झील क्षेत्र से सैनिकों को चरणबद्ध तरीके से हटाने का समझौता हो गया है। उन्होंने कहा था कि समझौते के अनुरूप चीन अपनी सेना की टुकड़ियों को हटाकर पैंगोंग झील के उत्तरी किनारे में फिंगर आठ क्षेत्र की पूर्व दिशा की ओर ले जाएगा। उन्होंने कहा था कि भारत अपनी सैन्य टुकड़ियों को फिंगर तीन के पास अपने स्थायी शिविर धन सिंह थापा पोस्ट पर रखेगा। सिंह ने कहा था कि इसी तरह का कदम पैंगोंग झील के दक्षिणी तट क्षेत्र में उठाया जाएगा। रक्षा मंत्री ने कहा था कि इस पर सहमति बनी है कि पैंगोंग झील क्षेत्र में सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के 48 घंटे के भीतर दोनों पक्षों के वरिष्ठ कमांडरों की अगली बैठक अन्य सभी मुद्दों को हल के लिए बुलाई जाएगी। पैंगोंग झील क्षेत्र से सैन्य वापसी की प्रक्रिया 10 फरवरी को शुरू हुई थी जो गत बृहस्पतिवार को पूरी हो गई। दोनों देशों के बीच 0वें दौर की वार्ता में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन कर रहे हैं जो लेह स्थित 14वीं कोर के कमांडर हैं। वहीं, चीनी पक्ष का नेतृत्व मेजर जनरल लिउ लिन कर रहे हैं जो चीनी सेना के दक्षिणी शिनजियांग सैन्य जिले के कमांडर हैं। दोनों देशों के बीच पिछले साल पांच मई को पैंगोंग झील क्षेत्र में हिंसक संघर्ष के बाद सैन्य गतिरोध शुरू हुआ था और फिर हर रोज बदलते घटनाक्रम में दोनों पक्षों ने भारी संख्या में सैनिकों तथा घातक अस्त्र-शस्त्रों की तैनाती कर दी थी। गतिरोध के लगभग पांच महीने बाद भारतीय सैनिकों ने कार्रवाई करते हुए पैंगोंग झील के दक्षिणी छोर क्षेत्र में मुखपारी, रेचिल ला और मगर हिल क्षेत्रों में सामरिक महत्व की कई पर्वत चोटियों पर तैनाती कर दी थी। नौवें दौर की सैन्य वार्ता में भारत ने विशेषकर पैंगोंग झील के उत्तरी क्षेत्र में फिंगर 4 से फिंगर 8 तक के क्षेत्रों से चीनी सैनिकों की वापसी पर जोर दिया था। वहीं, चीन ने पैंगोंग झील के दक्षिणी छोर पर सामरिक महत्व की चोटियों से भारतीय सैनिकों की वापसी पर जोर दिया था।

बीते 24 घंटों के दौरान आंध्र प्रदेश तमिलनाडु के आंतरिक हिस्सों, रायलसीमा और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो जगह पर भारी वर्षा रिकॉर्ड की गई। लक्षद्वीप, केरल, दक्षिणी कोंकण गोवा, तटीय कर्नाटक और तेलंगाना तथा मराठवाड़ा में भी कुछ स्थानों पर बादलों की गर्जना के साथ हल्की से मध्यम बौछारें गिरी। झारखंड, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, दक्षिणी मध्य प्रदेश और उत्तरी कोंकण गोवा में एक-दो जगहों पर हल्की वर्षा देखने को मिली। दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में आज अचानक बेहद घना कोहरा देखा गया जिसके चलते न्यूनतम तापमान में गिरावट आई।  आगामी 24 घंटों के दौरान आंध्र प्रदेश, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ भागों में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। तटीय कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, और तेलंगाना के भी कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बौछारें अगले 24 घंटों के दौरान देखने को मिल सकती हैं। असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में एक-दो स्थानों पर हल्की बौछारें गिर सकती हैं। जम्मू कश्मीर, गिलगित-बालटिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात होने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश में भी एक-दो जगहों पर वर्षा और बर्फबारी हो सकती है। पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में घने से बेहद घना कोहरा कुछ स्थानों पर 21 फरवरी की सुबह की छाया रह सकता है।



PM Modi greets people of Arunachal, Mizoram on statehood days

India's time-tested relationship with Maldives poised to take quantum jump: Jaishankar

Air quality 'very poor' in Ghaziabad, Gr Noida for sixth day

Disha Ravi's bail plea: Court to pronounce order on Tuesday

Sustainable workplaces | Encouraging green HR practices

Youth Cong holds protest in Delhi, seeks Petroleum Minister's resignation over fuel price hike

Two militant associates of LeT arrested in J&K

FM urges industry to unleash animal spirits; make India fastest growing economy

Centre, states need to work closely to boost economic growth: PM

Gehlot attacks Modi govt over rising fuel prices

Delhi reported steep spike in cybercrimes during lockdown period: Police

Kejriwal urges Centre to work on war footing for creating manufacturing hub

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर