'उत्तर भारत में अलग तरह की राजनीति-राहुल गांधी

 

 

देश में कोरोना के कम होते मामलों के बीच कुछ राज्यों में इसका कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश से इसके मामलों में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है।केरल, महाराष्ट्र और तेलंगाना में मिले कोरोना के 2 नए स्ट्रेन। पॉजिटिव केसों की बढ़ती संख्या देख महाराष्ट्र महाराष्ट्र के कुछ शहरों में लगाया गया नाइट कर्फ्यू। मुंबई में फिर से लग सकता है. लॉकडाउन। पंजाब में 1 मार्च से इनडोर में 100 और आउटडोर में 200 से ज्यादा लोग नहीं हो पाएंगे जमा। उधर, अमेरिका में कोरोना से अब तक 5 लाख मौत। शोक में आधा झुकाया गया राष्ट्रीय ध्वज।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'उत्तर भारत में अलग तरह की राजनीति' वाले बयान पर उनकी आलोचना होने लगी है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस बयान के लिए राहुल पर पलवटार किया है। वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इस समय अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं। इन सबके बीच त्रिवेंद्रम में उन्होंने बड़ा बयान दिया कि वो  15 वर्ष तक उत्तर भारत से सांसद थे और उन्हें एक अलग तरह राजनीति की आदत हो गई थी।

 फ्रांस के मुस्लिमों पर पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के बयान पर पेरिस ने निशाना साधा है।

पामेला गोस्वामी ड्रग केस में पश्चिम बंगाल पुलिस ने मंगलवार रात भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता राकेश सिंह और उनके दोनों बेटों को गिरफ्तार किया।

योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने जेवर एयरपोर्ट को एशिया के सबसे बड़े हवाई अड्डे के रूप में विकसित करने की योजना बनाई है। राज्य सरकार ने जेवर हवाई अड्डे के लिए 2,000 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित किया है।

नेपाल के उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को एक ऐतिहासिक फैसले में तय समय से पहले चुनाव की तैयारियों में जुटे प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली को झटका देते हुए संसद की भंग की गई प्रतिनिधि सभा को बहाल करने का आदेश दिया है।

भाजपा ने गुजरात में 6 नगर निगमों के लिए हुए चुनाव में प्रचंड जीत हासिल की। मंगलवार को हुई मतगणना में 576 में से 483 सीटें जीतकर भाजपा ने इन नगर निकायों में अपनी सत्ता बरकरार रखी। सत्तारूढ़ दल ने राज्य के सभी 6 नगर निगमों- अहमदाबाद, सूरत, वड़ोदरा, राजकोट, जामनगर और भावनगर में सत्ता बरकरार रखी। इन नगर निगमों के चुनाव के लिए मतदान 21 फरवरी को हुआ था। वहीं, राज्य में नगर निकाय चुनावों में पहली बार उतरी आम आदमी पार्टी (आप) ने 27 सीटों पर जीत हासिल की और ये सभी सीटें उसने सूरत में जीती। आप सूरत नगर निगम में मुख्य विपक्ष के रूप में उभरी। आप ने छहों नगर निगमों में कुल 470 उम्मीदवार उतारे थे। भाजपा ने अहमदाबाद में 192 सीटों में से 159, राजकोट में 72 सीटों में से 68, जामनगर में 64 में से 50 सीटें, भावनगर में 52 सीटों में से 44, वड़ोदरा में 76 सीटों में से 69 और सूरत में 120 सीटों में से 93 सीटें जीतीं। दूसरी ओर, कांग्रेस ने तीन नगर निगमों में केवल 1 अंक में सीटें जीतीं और सूरत में तो उसे एक भी सीट नहीं मिली। कांग्रेस ने अहमदाबाद में 25, राजकोट में 4, जामनगर में 11, भावनगर में 8 और वडोदरा में 7 सीटें जीतीं। पहली बार गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने वाली असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम ने अहमदाबाद के मुस्लिम बहुल जमालपुर और मकतामपुरा वार्ड में 7 सीटें जीतीं। जामनगर में बहुजन समाज पार्टी के 3 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की, जबकि एक निर्दलीय उम्मीदवार अहमदाबाद में जीता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस जीत कोअतिविशेषकरार दिया और कहा कि 2 दशकों से अधिक समय से राज्य की सेवा करने वाली पार्टी के लिए ऐसी जीत हासिल करना उल्लेखनीय है।

पंजाब में आयोजित किसान महारैली में पहुंचा दिल्ली हिंसा का आरोपी लक्खा सिधाना। एक लाख का ईनामी बदमाश है सिधाना। नहीं पकड़ पाई पुलिस। वहीं, मथुरा महापंचायत में प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, गोवर्धन पर्वत को

7 फरवरी को उत्तराखंड के चमोली में जो हुआ वो कभी भी ना भूलने वाली घटना बन गई, इस आपदा के बाद जहां तमाम लोगों को बचा लिया गया वहीं इस आपदा के बाद आई बाढ़ में बहे 136 लोगों का अभी तक कुछ पता नहीं चला है।

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने स्पष्ट कर दिया है कि पतंजलि की कोरोनिल को महाराष्ट्र में ब्रिकी की अनुमति नहीं दी जाएगी। उसे सक्षम स्वास्थ्य संगठनों से उचित प्रमाणीकरण की जरूरत है।

 खबर है कि कवि, पॉलिटिशन और लेक्चरर डॉ कुमार विश्वास आर एस विमल की फिल्म सूर्य पुत्र महावीर कर्ण से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में वो अहम योगदान करेंगे...बॉलीवुड डेब्यू, इस अपकमिंग फिल्म में डायलॉग, लिरिक्स और स्क्रीनप्ले पर भी करेंगे काम​.

पाकिस्तान में एक सांसद मौलाना सलाउद्दीन अयूबी जिनकी उम्र् 62 साल है उसने बलूचिस्तान की 14 वर्षीय लड़की से शादी की है, पुलिस ने सुर्खियों में आने के बाद इस मामले की जांच शुरू की है।

 टूलकिट मामलेमामले में दिशा रवि को पटियाला हाउस कोर्ट से जमानत मिल गई है, दिशा को एक-एक लाख रुपये के दो मुचलके पर जमानत दी गई है। हो गईं.

बीजेपी नेता सुरेश नाखुआ ने एक तस्वीर साझा की जिसमें जर्मनी में कृषि कानूनों के विरोध के दौरान पाकिस्तान का झंडा फहराया जा रहा है। इसे लेकर उन्होंने कांग्रेस को घेरा।

आंध्र प्रदेश में गधों पर शामत आई हुई है, आप सोच रहे होंगे आखिर ऐसा क्या हुआ है। दरअसल आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में लोगों के खाने के स्वाद में बदलाव आया है।, 'यौन शक्ति' बढ़ाने की चाह भी वजह

सितंबर 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका जाना था और इसके लिए भारत ने पीएम के विमान के लिए पाकिस्तान से उसके एयरस्पेस के इस्तेमाल की इजाजत मांगी थी। चाहता तो भारत भी जवाब दे सकता था लेकिन नहीं, इमरान खान के प्लेन के लिए खोली एयरस्पेस.

 उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्रवाई आज सुबह 11 बजे से शुरू होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्यपाल के अभिभाषण पर 12:30 बजे के आसपास धन्यवाद दे सकते हैं.

प्रयागराज के नामी स्कूलों में कोरोना ने दस्तक दी है. एक स्कूल में 9 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा दूसरे स्कूल में भी 3 स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. फिलहाल दोनों स्कूलों को सील कर दिया गया है.

पश्चिम बंगाल पुलिस ने भाजपा नेता राकेश सिंह को मादक पदार्थ जब्ती मामले में संलिप्तता के आरोप में कोलकाता से करीब 130 किलोमीटर दूर पूर्व बर्दमान जिले के गलसी से मंगलवार रात को गिरफ्तार कर लिया। पामेला गोस्वामी ने सिंह पर उसे फंसाने का आरोप लगाया था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शहर के बंदरगाह क्षेत्र में भाजपा की प्रदेश समिति के सदस्य के घर में प्रवेश करने से रोकने के आरोप में कोलकाता पुलिस की मादक निरोधक पदार्थ इकाई ने उनके दो बेटों को भी गिरफ्तार किया है। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजुमो) की राज्य सचिव पामेला गोस्वामी को उनके एक दोस्त और निजी सुरक्षा गार्ड के साथ 19 फरवरी को दक्षिण कोलकाता के न्यू अलीपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया था। उनकी कार से करीब 90 ग्राम कोकीन मिली थी। गोस्वामी ने आरोप लगाया था कि यह सिंह की साजिश है। कोलकाता पुलिस ने सिंह को एक नोटिस दिया जिसमें उनसे मामले के संबंध में मादक पदार्थ निरोधक विभाग के सामने उपस्थित होने को कहा गया था। उन्होंने कहा कि वह किसी काम से दिल्ली जा रहे हैं और वापस लौटने के बाद पुलिस के सामने पेश होंगे। कोलकाता पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि ऐसा लग रहा था कि वह भागने की कोशिश कर रहे थे। उन्हें शायद इस बात का पता चल गया था कि पुलिस उन्हें तलाश कर रही है इसलिए गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्होंने अपनी गाड़ी बदल ली थी। सिंह को जिला पुलिस ने गालसी में राष्ट्रीय राजमार्ग के एक नाकापॉइंट से गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने बताया कि सिंह एक कार में थे जिसमें वह सीआईएसएफ के सुरक्षा कर्मियों के साथ एक अज्ञात जगह जा रहे थे। ये कर्मी उन्हें उनकी सुरक्षा के लिए उपलब्ध कराए गए थे।

पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फरबाद में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिलीं। दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर तेज़ वर्षा दर्ज की गई। तटीय तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप और गोवा के भी कुछ हिस्सों में हल्की वर्षा या बूँदाबाँदी दर्ज की गई।अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालयी राज्यों में बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां बढ़ने वाली हैं। इस दौरान जम्मू कश्मीर के अलावा लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में भी कई स्थानों पर वर्षा और बर्फबारी देखने को मिल सकती है। दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत में जारी वर्षा की गतिविधियों में विराम लगने वाला है। हालांकि कर्नाटक और आंतरिक तमिलनाडु तथा केरल में छिटपुट वर्षा की संभावना अभी भी बनी हुई है। देश के बाकी सभी भागों में मौसम शुष्क और साफ बना रहेगा। उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के अधिकांश भागों में दिन का तापमान सामान्य से ऊपर ही बना रहेगा।



bruary 2021

U'khand Deluge: Procedures for declaring missing persons dead begin

Mathura knows how to break people's arrogance: Priyanka

'Scanty, sketchy evidence': Court grants bail to Disha Ravi

Climate change a big challenge, disaster resilient infra need of hour: PM at IIT(K) convocation

CBI examines TMC MP Abhishek's wife in coal pilferage case

'Toolkit' case: Disha Ravi reaches Delhi Police Cyber Cell office

Aim of BJP govt is to destroy farmers' market, says Rahul

Tejashwi, Shreyasi lock horns over shooting range in Bihar assembly

President accepts resignations of Puducherry CM, council of ministers

Kejriwal to hold road show in Gujarat after AAP's gains in civic body polls

BJP set to retain power in six Gujarat municipal corporations

R-Day violence: Farmer leader among 2 arrested from Jammu by Delhi Police

Guj local polls: BJP wins Bhavnagar, Jamnagar, Rajkot, Vadodara

Maharashtra: 479 new COVID-19 cases in Thane, 5 more deaths

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी