सत्यम्- शिवम्- सुन्दरम्

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण को विश्व में एक नयी आशा जगाने वाला और आत्मनिर्भर भारत की राह दिखाने वाला करार दिया।पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में किसान आंदोलन में शामिल लोगों पर किया तंज। बोले- श्रमजीवियों और बुद्धिजीवियों के बीच एक नई जमात आई है आंदोलनजीवी।

उत्तराखंड हादसे में 200 ज़िंदगियां दांव पर। आईटीबीपी, सेना, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की संयुक्त टीम ने राहत और बचाव के लिए तपोवन सुरंग में किया प्रवेश। उधर, तबाही के बाद बोले ऊर्जा मंत्री आरके सिंह- बंद नहीं होगा NTPC का तपोवन विष्णुप्रयाग प्रोजेक्ट। रविवार को मुख्यमंत्री रावत ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया था और सोमवार को वह फिर तपोवन क्षेत्र में पहुंचे। इस बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की। उत्तराखंड में ग्लेशियर फटने की घटना के बाद से अब तक 18 शव मिल चुके हैं जबकि 202 लोग अभी लापता बताए जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुए चर्चा का जवाब दे सकते हैं। 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज लोकसभा में किसान आंदोलन एवं कृषि कानूनों पर अपनी बात रख सकते हैं।

मुख्तार अंसारी, ये वो नाम है जिसके साथ विवादों का लंबा इतिहास है। इस समय ये पंजाब की जेल में बंद हैं तो उसके पीछे वजह यह है कि उन्हें यूपी की जेलें सुरक्षित नजर नहीं आतीं।

उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर सरकार द्वारा अयोध्या के धन्नीपुर गांव में सुन्नी वक्फ बोर्ड को मस्जिद निर्माण के लिए आवंटित पांच एकड़ जमीन पर मालिकाना हक के दावे से संबंधित याचिका सोमवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने खारिज कर दी।

पाकिस्तान में हिंदू मंदिरों का बुरा हाल। सुप्रीम कोर्ट के आयोग ने अपनी रिपोर्ट में दी जानकारी। रिपोर्ट के अनुसार, देश के 365 मंदिरों में से सिर्फ 13 का रखरखाव कर रही है सरकार। 65 पूजा स्थल की देखरेख ख़ुद कर रहा है हिंदू समुदाय। वहीं, 287 मंदिर भू-मफियाओं के हवाले।



बीजेपी के आरोपों पर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने दिया जवाब। बोलीं- केंद्र को ढ़ाई लाख किसानों के नाम भेजे, पर नहीं मिली पीएम किसान सम्मान निधि। उधर, यूपी में राष्ट्रपति शासन लगाने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट नाराज। याचिकाकर्ता पर बिना शोध के बहसबाजी करने के लिए जुर्माना लगाने की दी चेतावनी।

पारिवारिक विवाद में सरकारी आवास पर हक नहीं जता सकती पत्नी। अदालत के अनुसार- पत्नी सिर्फ पति की निजी संपति पर मांग सकती है अधिकार। एक महिला की पति के सरकारी निवास पर जबरन रहने की याचिका खारिज की।

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से सोमवार को फोन पर बात की, उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी ठगी का शिकार हो गई है। वह एक पुराना सोफा सेट ऑनलाइन बेच रही थीं, इसी दौरान उनके साथ 34,000 रुपए की ठगी हो गई।

गाजीपुर की धरती से एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माफियाओं को कड़ा संदेश दिया है पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निरीक्षण के दौरान सोमवार को गाजीपुर पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में माफियाओं के लिए कोई जगह नहीं है। माफियाओं के महलों पर रोज चल रहा है योगी सरकार का बुलडोजर

 गत 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने के बाद जो बाइडेन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कई फैसलों को पलटा है। अब बाइडन ने फैसला किया है कि वह वर्गीकृत खुफिया जानकारियां ट्रंप के साथ साझा नहीं करेंगे।

भव्य एवं राम मंदिर के निर्माण में योगदान देने के लिए मुस्लिम समुदाय भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है। मंदिर निर्माण के लिए देश भर में लोग अनुदान दे रहे हैं। इसी क्रम में फैजाबाद का मुस्लिम समुदाय आगे आया है। 'हम इराक, ईरान अथवा तुर्की से नहीं हैं'.

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘हमारा लोकतंत्र किसी भी मायने में वेस्टर्न इंस्टीट्यूशन नहीं है, ये एक ह्यूमन इंस्टीट्यूशन है. भारत का इतिहास लोकतांत्रिक मूल्यों से भरा हुआ है, प्राचीन भारत में 81 गणतंत्रों का वर्णन हमें मिलता है. आज देशवासियों को भारत के राष्ट्रवाद पर हो रहे हमलों से बचाना जरूरी है. भारत का राष्ट्रवाद ना तो संकीर्ण है, ना ही आक्रामक है. ये सत्यम शिवम सुंदरम के मूल्यों से प्रेरित है. यही तीन गुण प्रत्येक आत्मा के है।

सत्यमअपने सत्य स्वरूप को पहचानना मै आत्मा हु शरीर नही ।शरीर को चलाने वाली शक्ति आत्मा है।मै आत्मा, नाम हू, कोई पद हुँ, कोई संबंध हु।मै शांत स्वरूप आत्मा हुँ ।मै प्रेम स्वरूप आत्मा हुँ ।मै आनंद स्वरूप आत्मा हुँ ।मै आत्मा निराकार, अजर,अमर और अविनाशी हुँ

शिवम्- हम भी सर्व के प्रति कल्याण की भावना रखने वाले है।हमारे मन मे सभी के लिए शुभ भावना और शुभकामना है।

सुंदरम- जब स्वयं के सत्य स्वरूप की पहचान मिलती है ,बाहर की दुनिया से दूर अर्थात् भौतिक दुनिया से दूर एकांत मे बैठ अपने अंदर की यात्रा करते है…..अतंर मन….अंतरआत्मा की यात्रा करते हैमन प्रफुल्लित हो उठता है। जब मन खुशबू से भरपूर होता है तब यह खुशबू मुझ तक सीमित नहीं रहती अपितु दूसरों को अनुभव होने लगती हैं ।दूसरों के आकर्षण का केन्द्र बन जाते है। जीवन उन्नति की ओर बढने लगता है यही है सच्ची सुंदरता ।सत्यम् शिवम् सुन्दरम् - इन तीन शब्दों मे जीवन का अर्थ समाया हुआ है

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में बताया कि ये शब्द नेताजी सुभाष चंद्र बोस के हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें दुनिया से लोकतंत्र सीखने की जरूरत नहीं है, भारत मदर ऑफ डेमोक्रेसी है. जब देश में आपातकाल लगा, तो न्यायपालिका और देश की क्या हालत थी सभी को पता है. लेकिन देश का लोकतंत्र इतना ताकतवर है कि आपातकाल को हमने पार कर दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राज्यसभा को संबोधित किया. कृषि कानूनों के मसले पर जारी आंदोलन को लेकर पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि MSP था, है और रहेगा. ऐसे में किसानों को आंदोलन खत्म करना चाहिए और चर्चा जारी रखनी चाहिए. इसके अलावा कई मसलों पर पीएम मोदी ने विपक्ष पर तीखा वार किया. चीन के मसले पर पीएम मोदी ने सदन में कहा कि मुश्किल परिस्थितियों में जवानों ने अपना काम किया और हर किसी का सामना किया. LAC की स्थिति पर भारत का रुख पूरी तरह से स्पष्ट है, बॉर्डर सुरक्षा को लेकर हमारी प्रतिबद्धता में कोई कमी नहीं आई है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन के अंत में वेद के मंत्र का उल्लेख किया, पीएम मोदी ने सदन में ‘’अयुतो अहम...’’ को पढ़ा.पीएम मोदी ने कहा कि कुछ बुद्धिजीवी होते हैं, लेकिन कुछ लोग आंदोलनजीवी हो गए हैं, देश में कुछ भी हो वो वहां पहुंच जाते हैं. कभी पर्दे के पीछे और कभी फ्रंट पर, ऐसे लोगों को पहचानकर हमें इनसे बचना होगा. ये लोग खुद आंदोलन नहीं चला सकते हैं, लेकिन किसी का आंदोलन चल रहा हो तो वहां पहुंच जाते हैं. ये आंदोलनजीवी ही परजीवी हैं, जो हर जगह मिलते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि एक नया FDI मैदान में आया है, जो Foreign destructive ideology से देश को बचाने की जरूरत है. पीएम मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत किसी सरकार नहीं बल्कि देश का आंदोलन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ लोग हैं जो भारत को अस्थिर करना चाहते हैं, ऐसे में हमें सतर्क रहना चाहिए. पंजाब का बंटवारा हुआ, 1984 के दंगे हुए, कश्मीर और नॉर्थ ईस्ट में भी ऐसा ही हुआ, इससे देश को बहुत नुकसान हुआ है. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग सिख भाइयों के दिमाग में गलत चीजें भरने में लगे हैं, ये देश हर सिख पर गर्व करता है. पीएम मोदी ने कहा कि मैंने पंजाब की रोटी खाई है, सिख गुरुओं की परंपरा को हम मानते हैं. उनके लिए जो भाषा बोली जाती है, उससे देश का भला नहीं होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब लाल बहादुर शास्त्री जी को जब कृषि सुधारों को करना पड़ा, तब भी उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. लेकिन वो पीछे नहीं हटे थे. तब लेफ्ट वाले कांग्रेस को अमेरिका का एजेंट बताते थे, आज मुझे ही वो गाली दे रहे हैं. पीएम ने कहा कि कोई भी कानून आया हो, कुछ वक्त के बाद सुधार होते ही हैं.  पीएम मोदी ने अपील करते हुए कहा कि आंदोलनकारियों को समझाते हुए हमें आगे बढ़ना होगा, गालियों को मेरे खाते में जाने दो लेकिन सुधारों को होने दो. पीएम मोदी ने कहा कि बुजुर्ग आंदोलन में बैठे हैं, उन्हें घर जाना चाहिए. आंदोलन खत्म करें और चर्चा आगे चलती रहे. किसानों के साथ लगातार बात की जा रही है. पीएम मोदी ने किसानों को भरोसा दिलाया कि MSP है, था और रहेगा. मंडियों को मजबूत किया जा रहा है. जिन 80 करोड़ लोगों को सस्तों में राशन दिया जाता है, वो भी जारी रहेगा. किसानों की आय बढ़ाने के लिए दूसरे उपाय पर बल दिया जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि अगर अब देर कर देंगे, तो किसानों को अंधकार की तरफ धकेल देंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि शरद पवार समेत कई कांग्रेस के नेताओं ने भी कृषि सुधारों की बात की है. शरद पवार ने अभी भी सुधारों का विरोध नहीं किया, हमें जो अच्छा लगा वो किया आगे भी सुधार करते रहेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि आज विपक्ष यू-टर्न कर रहा है, क्योंकि राजनीति हावी है.पीएम मोदी ने सदन में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का कथन पढ़ा, ‘हमारी सोच है कि बड़ी मार्केट को लाने में जो अड़चने हैं, हमारी कोशिश है कि किसान को उपज बेचने की इजाजत हो’. पीएम मोदी ने कहा कि जो मनमोहन सिंह ने कहा वो मोदी को करना पड़ रहा है, आप गर्व कीजिए.पीएम मोदी ने कहा कि दूध का काम करने वाले, पशुपालन वाले, सफल का काम करने वालों के पास खुली छूट है. लेकिन किसानों को ये छूट नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में कहा कि चुनाव के वक्त कर्जमाफी की जाती है, लेकिन उससे छोटे किसान को फायदा नहीं होता है. पिछली फसल बीमा योजना भी बड़े किसानों के लिए थी, जो सिर्फ बैंक से लोन लेता था. यूरिया हो या कोई दूसरी योजना, पहले सभी योजनाओं का लाभ 2 हेक्टेयर से अधिक वाले किसानों को होता था. पीएम मोदी ने कहा कि 2014 के बाद हमने कई परिवर्तन किए और फसल बीमा के दायरे को बढ़ा दिया. पीएम मोदी ने कहा कि फसल बीमा योजना के तहत 90 हजार करोड़ रुपये दिए गए. हमने करीब पौने दो करोड़ लोगों तक किसान क्रेडिट कार्ड को पहुंचाया. पीएम मोदी बोले कि हमने किसान सम्मान निधि योजना लागू की, दस करोड़ परिवारों इसका लाभ मिला और 1.15 लाख करोड़ किसानों के खाते में गया है. बंगाल में राजनीति आड़े में ना आती, तो वहां के लाखों किसानों को लाभ मिलता. हमने सौ फीसदी किसानों को सॉयल हेल्थ कार्ड पेश किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हमें तय करना होगा कि हम समस्या का हिस्सा बनेंगे या समाधान का माध्यम बनेंगे. राजनीति और राष्ट्रनीति में हमें किसी एक को चुनना होगा. पीएम मोदी ने कहा कि सदन में किसान आंदोलन की भरपूर चर्चा हुई, जो भी बताया गया वो आंदोलन को लेकर बताया गया लेकिन मूल बात पर चर्चा नहीं हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूर्व पीएम देवेगौड़ा ने सरकार के प्रयासों की सराहना भी की, साथ ही उन्होंने सुझाव भी दिए. पीएम मोदी ने चौधरी चरण सिंह के कथन को सदन में पढ़ा, ‘किसानों का सेंसेस लिया गया, तो 33 फीसदी किसान ऐसे हैं जिनके पास जमीन 2 बीघे से कम है, 18 फीसदी जो किसान कहलाते हैं उनके पास 2-4 बीघे जमीन है. ये कितनी भी मेहनत कर ले, अपनी जमीन पर इनकी गुजर नहीं हो सकती हैपीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मौजूदा वक्त में जिनके पास 1 हेक्टेयर से कम जमीन है, वो 68 फीसदी किसान हैं. 86 फीसदी किसानों के पास 2 हेक्टेयर से भी कम जमीन है. हमें अपनी योजनाओं के केंद्र में 12 करोड़ किसानों को रखना होगा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत में डबल डिजिट ग्रोथ का अनुमान है, दुनिया के कई देशों को निवेश नहीं मिल रहा है लेकिन भारत में लोग निवेश करना चाहते हैं. कभी यहां मोबाइल फोन को लेकर मजाक उड़ाया गया, लेकिन आज भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता है. पीएम मोदी ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक हो या एयरस्ट्राइक, भारत की ताकत को दुनिया ने देखा है. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार पहले दिन से गरीबों के लिए काम कर रही है. पीएम मोदी ने कहा कि अगर गरीबों को आत्मविश्वास मिला तो वो खुद मेहनत कर आगे बढ़ेंगे. आज देश में 10 करोड़ शौचालय बने, 41 करोड़ से अधिक बैंक खाते खुले, 2 करोड़ घर बने, 8 करोड़ से अधिक मुफ्त सिलेंडर दिए गए.

पीएम मोदी ने कहा कि यहां पर लोकतंत्र को लेकर उपदेश दिए गए, भारत का लोकतंत्र ऐसा नहीं है कि जिसकी इस तरह खाल उधेड़ी जा सके. टीएमसी के डेरेक ब्रायन पर पलटवार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने जिन शब्दों का प्रयोग किया, तो ऐसा लगा कि वो बंगाल की बात कर रहे हैं या देश की. वहीं, प्रकाश सिंह बाजवा भी जब बात कर रहे थे तो लगा कि वो कांग्रेस काल के आपातकाल, 1984 के दंगों का जिक्र करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिस देश को तीसरी दुनिया का हिस्सा माना जाता था, उसी भारत ने एक साल में दो वैक्सीन बनाई और दुनिया को मदद पहुंचाई. पीएम मोदी ने कहा कि जब कोरोना के खिलाफ कोई दवाई नहीं थी, तब भारत ने 150 देशों को दवाई पहुंचाई. अब जब वैक्सीन गई है, तब भी दुनिया को भारत ही वैक्सीन दे रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के अंदर भी केंद्र और राज्य की सरकारों ने मिलकर काम किया है.  पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना संकट आया, तो भारत के लिए दुनिया चिंतित थी. अगर भारत खुद को नहीं संभाल पाया तो दुनिया के लिए संकट होगा. भारत ने अपने देश के नागरिकों की रक्षा करने के लिए एक अज्ञात दुश्मन से जंग लड़ी. लेकिन आज दुनिया इस बात पर गर्व कर रही है कि भारत ने ये लड़ाई जीती है. ये लड़ाई किसी सरकार या व्यक्ति ने नहीं जीती, लेकिन हिंदुस्तान को तो इसका क्रेडिट जाता है.पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में एक बूढ़ी महिला ने झोपड़ी के बाहर दीया जलाया, लेकिन उसका भी मजाक उड़ाया गया. विपक्ष ऐसी बातों में ना उलझे, जिनसे देश के मनोबल को चोट पहुंचे. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि देश अब आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है, ऐसे में हर किसी का ध्यान देश की ओर कुछ करने के लिए होना चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि संकट के वक्त में दुनिया की नजर भारत पर है. पीएम मोदी ने इस दौरान मैथिलीशरण गुप्त की कविताअवसर तेरे लिए खड़ा है, फिर भी तू चुपचाप पड़ा हैभी सदन में पढ़ी. पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी में वो जरूर लिखते कि ‘’…अरे भारत, आत्मनिर्भरता के पथ पर दौड. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में संबोधन दे रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया एक बड़े संकट से जूझ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अच्छा होता विपक्ष राष्ट्रपति का भाषण सुनता, लेकिन उनके भाषण का प्रभाव इतना है कि विपक्ष बिना कुछ सुने भी इतना कुछ उनके भाषण पर बोल पाया है.



पिछले 24 घंटों के दौरान असम और मणिपुर में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई। अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह पर भी बारिश की गतिविधियाँ हुईं हैं। अंडमान व निकोबार के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई है। पंजाब, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और बिहार तथा त्रिपुरा में एक-दो स्थानों पर मध्यम से घना कोहरा छाया रहा। ठंडी हवाओं का प्रभाव मध्य भारत तक पहुंचा है जिसके चलते विदर्भ और ओडिशा के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थितियाँ देखने को मिलीं। अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। इन भागों में ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी भी हो सकती है। उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहेगा। विदर्भ और ओडिशा के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थितियां आगे भी जारी रहेंगी। उत्तराखंड, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में मध्यम से घना कोहरा छाया रह सकता है।



Pakistani intruder killed by BSF along International Border in Jammu

India proved wrong all those who raised apprehensions: PM on govt's handling of COVID-19 pandemic

Securities forces have restricted Pakistan's acts to borders only: Rajnath Singh

Scientists leave for Joshimath for surveillance, reconnaissance after glacier burst

Toll climbs to 10 in Uttarakhand glacier burst, 143 still missing

PM should ask MPs, MLAs to give up pension, use funds to support youth: Rakesh Tikait

Subrata Bakshi takes oath as Rajya Sabha member

COVID-19: Daily deaths again fall below 100 in January

U'khand glacier disaster: Damage to NTPC project may delay its commissioning, says minister

India take five but England extend lead to 360

PM takes dig on Derek's comments on freedom of speech, intimidation

India to have 17 Rafale jets by March; entire fleet by 2022: Rajnath Singh

Won't allow biz over hunger; need law on MSP: Rakesh Tikait

PM appeals to farmers to end agitation against farm laws

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर