क्या भारत जैसे एक विविध और सक्षम देश को एनर्जी इंपोर्ट पर निर्भर होना चाहिए- PM
केंद्रीय गृह मंत्री
अमित शाह
ने बंगाल
में सीएम
ममता बनर्जी
को घेरा।
आरोप लगाया-
अम्फान तूफान
में केंद्र
ने जो
पैसा भेजा,
उसे टीएमसी
के गुंडे
खा गए।
बीसीसीआई अध्यक्ष
सौरव गांगुली
और बॉलिवुड
एक्टर मिथुन
चक्रवर्ती से बीजेपी की मीटिंग
को बताया
सामान्य मुलाकात।
कहा- सीएम
बनाने पर
नहीं हुई
चर्चा। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का कहना
है कि उनके मंत्री जाकिर हुसैन पर बुधवार को बम से किया गया हमला एक साजिश का हिस्सा
था। जाकिर हुसैन पर हमला रेलवे परिसर में हुआ, इसलिए केन्द्रीय उपक्रम की जवाबदेही
बनती है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का बीजेपी पर राज्य में साजिश रचने का आरोप।
चुनौती दी- पहले भतीजे अभिषेक से लड़कर दिखाओ, फिर मुझसे लड़ना।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
19 फरवरी को
विश्व भारती
के दीक्षांत
समारोह में
डिजिटल तरीके
से शामिल
होंगे। केंद्रीय
विश्वविद्यालय ने गुरुवार को यह
जानकारी दी।
विकास परियोजनाओं के
लिए पेड़ों
की कटाई
को लेकर
गाइडलाइंस बनाएगा सुप्रीम कोर्ट। चीफ
जस्टिस ऑफ
इंडिया एस
ए बोबडे
ने कहा-
किन पेड़ों
को काटा
जा सकता
है और
किन्हें नहीं,
तय करना
जरूरी। गाइडलाइंस
बनाने के
लिए एक्सपर्ट
कमिटी का
गठन करेगी
शीर्ष अदालत।
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी
‘नासा’ द्वारा
भेजे गए
पर्सविरन्स (Perseverance) रोवर की
मंगल ग्रह
पर सफलापूर्वक
लैंडिंग हो
गई हैं।
रोवर को
किसी ग्रह
की सतह
पर उतारना
अंतरिक्ष साइंस
में सबसे
जोखिम भरा
कार्य होता
है।
गुजरात की एक
महिला ने
बॉम्बे हाईकोर्ट
की जज
जस्टिस पुष्पा
गनेडीवाला को 150 कंडोम भेजे हैं।
खुद को
राजनीतिक विश्लेषक
बताने वाली
अहमदाबाद की
देवश्री त्रिवेदी
जस्टिस गनेड़ीवाला
के यौन
शोषण संबंधी
विवादित 'स्कीन
टू स्कीन'
वाले फैसले
से नाराज
थीं।
चीन के साथ
भारत के
संबंधों को
जटिल बताते
हुए विदेश
सचिव हर्ष
श्रृंगला ने
कहा है
कि सीमा
क्षेत्रों में यदि अतिक्रमण की
घटनाएं यदि
जारी रहीं
तो दोनों
देशों के
बीच रिश्ते
सामान्य नहीं
रह सकते।
आईपीएल नीलामी में
ऑलराउंडर्स और तेज गेंदबाजों पर
लगा बड़ा
दाव। दक्षिण
अफ्रीकी हरफनमौला
क्रिस मौरिस
को राजस्थान
रॉयल्स ने
रेकॉर्ड 16 करोड़ 25 लाख रुपए में
खरीदा। वहीं,
15 करोड़ में
आरसीबी के
हुए न्यूजीलैंड
के तेज
गेंदबाज काइल
जैमीसन। सचिन
तेंदुलकर के
बेटे अर्जुन
तेंदुलकर 20 लाख रुपए में मुंबई
इंडियंस से
जुड़े।
एविएशन मिनिस्ट्री ने
विदेश से
आने वाले
यात्रियों के लिए जारी की
नई गाइडलाइंस।
पैसेंजर्स को 'एयर सुविधा' पोर्टल
पर सेल्फ-डिक्लरेशन में
देनी होंगी
ट्रैवल हिस्ट्री
समेत कई
जानकरियां।
कोरोना की वजह
से उत्तराखंड
में सिर्फ
30 दिन चलेगा
कुंभ मेला।
1 से 30 अप्रैल
के बीच
होगा आयोजन।
मार्च के
अंत तक
नोटिफिकेशन जारी करेगी राज्य सरकार।
अगरतला, बेंगलुरु, तिरुवनंतपुरम,
वडोदरा और
उज्जैन सहित
25 शहरों को
बच्चों, देखभाल
करने वालों
और परिवारों
के जीवन
की गुणवत्ता
में सुधार
के लिए
सरकार की
'नर्चरिंग नेबरहुड चैलेंज' के लिए
चुना गया
है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी
(एनआईए) ने
पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह हिजबुल
मुजाहिदीन के 2 आतंकवादियों को मदद
पहुंचाने के
आरोप में
एक व्यक्ति
को गिरफ्तार
किया है।
आटिज्म से पीड़ित
12 साल की
लड़की जिया
राय ने
बुधवार को
इतिहास रच
दिया, जब
उन्होंने मुंबई
के बांद्रा-वर्ली सी
लिंक से
गेटवे ऑफ
इंडिया के
बीच की
36 किमी की
दूरी 8 घंटे
और 40 मिनट
में पूरी
की। अधिकारियों
ने यह
जानकारी दी।
नरमी के साथ
खुले एशियाई
बाजार। यूरोपीय
मार्केट्स में भी गिरावट का
रुख। वहीं,
कल लाल
निशान में
बंद हुए
सेंसेक्स और
निफ्टी।
ख़तरे में पुडुचेरी की कांग्रेस
सरकार। उपराज्यपाल ने 22 फरवरी को फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया। यहां कांग्रेस के चार
विधायकों ने इस्तीफा दिया है, जबकि एक को अयोग्य ठहराया जा चुका है। दूसरी ओर, केरल
विधानसभा चुनाव से पहले मेट्रोमैन ई श्रीधरन की बीजेपी में शामिल होने की घोषणा।
दिल्ली में नर्सरी दाखिले की
प्रक्रिया आज से शुरू। 4 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन। 20 मार्च को जारी की जाएगी पहली
सूची।
1 अप्रैल से महंगा हो जाएगा मोबाइल
पर बात और इंटरनेट इस्तेमाल करना, दरें बढ़ाने की तैयारी में दूरसंचार कंपनियां।
उन्नाव के असोहा
इलाके में
खेत में
तीन नाबालिग
लड़कियां बेहोशी
की हालत
में मिली
थीं जिसमें
से दो
लड़कियों की
मौत हो
गई थी.
उन्नाव में
3 बच्चियों के खेत में बेहोश
मिलने की
घटना की
जांच के
लिए 6 टीमें
गठित की
गई हैं.
उत्तर प्रदेश विधानसभा
के बजट
सत्र का
आज दूसरा
दिन है.
आज भी
सदन में
हंगामे के
आसार हैं.
पवन जल्लाद का
नाम फिर
सुर्खियों में है। निर्भया गैंगरेप
के दोषियों
को फांसी
पर झुलाने
के बाद
पवन मथुरा
जेल जाकर
अपनी अगली
फांसी की
तैयारियों का जायजा लिया है।
उत्तर प्रदेश 10 लाख
टीकाकरण वाला
देश का
पहला राज्य
बना है.
टारगेट के
हिसाब से
45.3 फीसदी टीकाकारण यूपी में संपन्न
हुआ है.
सीएम ने
सभी स्वास्थ्य
कर्मियों और
अधिकारियों को बधाई दी
है.
देश में तेल
की कीमतों
के रिकॉर्ड
पर पहुंचने
के बीच
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार
को कहा
है कि
अगर पिछली
सरकारों ने
भारत की
ऊर्जा आयात
पर निर्भरता
को कम
करने पर
गौर किया
होता तो
आज मध्यम
वर्ग पर
इतना बोझ
नहीं पड़ता।"ये
एक टिपिकल स्पीच है। तमिलनाडु में ऑयल
एंड गैस
प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करने के
लिए आयोजित
एक ऑनलाइन
कार्यक्रम में उन्होंने कहा, "क्या
भारत जैसे
एक विविध
और सक्षम
देश को
एनर्जी इंपोर्ट
पर निर्भर
होना चाहिए?
मैं किसी
की आलोचना
नहीं करना
चाहता, लेकिन
मैं चाहता
हूं कि
अगर हमने
इस मसले
पर पहले
फोकस किया
होता तो
हमारे मध्यम
वर्ग को
बोझ नहीं
सहना पड़ता।"
देश में
कुछ जगहों
पर पेट्रोल
के दाम
100 रुपए प्रति
लीटर तक
पहुंच गए
हैं। पिछले
कई दिनों
से लगातार
तेल कंपनियां
तेल की
कीमतें बढ़ा
रही हैं।
भारत में तेल पर जितना भारी
टैक्स लगाया
जा रहा
है क्या
उसके लिए
पिछली सरकारें
जिम्मेदार हैं। साथ ही यह
भी सवाल
पैदा हो
रहे हैं
कि क्या
तेल की
खपत को
हतोत्साहित करना एक नीति है?
2015 से ही
अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल
की क़ीमतें
कम हैं,
लेकिन भारत
में पेट्रोल
और डीज़ल
की कीमतों
में लगातार
इज़ाफा ही
हुआ है।
देश में
वित्तीय घाटे
की भरपाई
करने के
लिए सरकार
तेल पर
भारी टैक्स
लगा रही
है। सरकार
अब तक
20 लाख करोड़
रुपये से
ज्यादा इस
मद से
ख़जाने में
जमा कर
चुकी है।
तेल के
आयात पर
निर्भरता कम
करने के
लिए पेट्रोल
में एथेनॉल
मिलाने का
कार्यक्रम भी शुरू किया गया
था। मौजूदा
वक्त में
पेट्रोल में
8.5 फ़ीसदी एथेनॉल मिलाया जाता है
और सरकार
का टार्गेट
2025 तक इसे
बढ़ाकर 20 फीसदी पर पहुंचाने का
है। एथेनॉल
को गन्ने
से निकाला
जाता है।
ऐसे में
इससे कच्चे
तेल का
आयात घटाने
और किसानों
को अतिरिक्त
आय देने
में भी
मदद मिल
सकती है।
मौजूदा आर्थिक
हालात में
सरकार को
पैसों की
ज़रूरत है
और पेट्रोलियम
प्रोडक्ट्स टैक्स जुटाने का सबसे
बढ़िया जरिया
हैं। ऐसे
में आप
कह सकते
हैं कि
तेल पर
ऊंचा टैक्स
जारी रहेगा।
तेल की
क़ीमतें बढ़ने
के बावजूद
बाज़ार में
इसकी खपत
कम नहीं
हुई है,
इस वजह
से भी
सरकार इसकी
कीमतें कम
नहीं करना
चाहती है।
अब कोरोना
महामारी के
बाद चीन
में आर्थिक
ग्रोथ में
तेज़ी आ
रही और
वहां मांग
भी बढ़
रही है।
इसके अलावा
सऊदी अरब
समेत कच्चे
तेल का
उत्पादन कर
रहे देशों
के संगठन
(ओपेक) ने
भी कच्चे
तेल के
उत्पादन में
कटौती का
फै़सला किया
है और
इन वजहों
के चलते
तेल की
क़ीमतें बढ़
रही हैं।
भारत में
तेल की
ऊंची कीमतों
की अधिक
बड़ी वजह
घरेलू टैक्स
हैं। तेल
के आयात
पर निर्भरता
कम करने
का एक
तरीका देश
में ही
कच्चे तेल
के भंडार
की खोज
करना और
तेल और
गैस के
कुओं का
विकास करना
है। कच्चे
तेल के
नए भंडार
खोजने पर
अधिक काम
नहीं होने
की ज़िम्मेदारी
पिछली सरकारों
पर नहीं
डाली जा
सकती है।
अभी भी
तेल और
गैस सेक्टर
में कई
क़ानूनी विवाद
फंसे हुए
हैं। रेट्रोस्पेक्टिव
टैक्स को
लेकर विदेशी
कंपनियां भी
डरी हुई
हैं और
इसके चलते
निवेश में
कारोबारियों को दिक्कतें आ रही
हैं। तेल
और गैस
सेक्टर को
जीएसटी में
नहीं लाया
गया है
और इस
वजह से
भी कंपनियां
भारत से
दूरी बनाए
हुए हैं।
मध्यम
वर्ग और
ग़रीबों पर
महंगे तेल
का बड़ा
असर होता
है। क्योंकि
परिवहन लागत
बढ़ने से
आम ज़रूरत
की चीज़ों
के दाम
बढ़ जाते
हैं। महंगे
तेल का
सीधे तौर
पर असर
महंगाई पर
पड़ता है।
रिज़र्व बैंक
ऑफ़ इंडिया
पहले ही
महंगाई बढ़ने
की चेतावनी
दे चुका
है। सरकार
की ग्रीन
व्हीकल्स यानी
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (ईवी) को प्रोत्साहन
की नीति
भले ही
बढ़िया है,
लेकिन सरकार
खुद इसका
टारगेट 2035 लेकर चल रही है।
ऑयल पर
निर्भरता कम
करना फायदेमंद
विकल्प है
और निश्चित
तौर पर
ऐसा किया
भी जा
सकता है।
ईंधन के
लिए सौर
ऊर्जा, वायु
ऊर्जा और
हाइड्रो इलेक्ट्रिक
पावर पर
निर्भर किया
जा सकता
है। कई
देश ऐसा
करने में
सफल भी
हो रहे
हैं।
पिछले 24 घंटों के
दौरान मध्य
प्रदेश के
पूर्वी और
दक्षिण-पूर्वी
भागों, छत्तीसगढ़,
ओड़ीशा, मध्य
महाराष्ट्र और लक्षद्वीप में कुछ
स्थानों पर
गर्जना के
साथ हल्की
से मध्यम
बौछारें दर्ज
की गईं।
पश्चिम बंगाल,
असम, मेघालय,
अरुणाचल प्रदेश,
दक्षिणी तटीय
तमिलनाडु, केरल, तटीय कर्नाटक और
दक्षिणी कोंकण
गोवा क्षेत्र
में हल्की
वर्षा हुई
है। पंजाब,
उत्तर-पश्चिमी
राजस्थान और
हरियाणा तथा
पूर्वी उत्तर
प्रदेश के
कुछ शहरों
में आज
भी सुबह
मध्यम से
घना कोहरा
छाया रहा।
Toolkit case: Have not leaked anything to media, police
tells Delhi HC
EAM Jaishankar to visit Maldives and Mauritius beginning
Saturday
SC agrees to hear Omar Abdullah's plea challenging DHC
circular on consent of parties
2 more bodies recovered from Tapovan tunnel; U'khand
disaster toll crosses 60
Tikait on 'rail roko': We'll offer water to passengers,
narrate problems
Attack on Bengal minister a conspiracy, was being pressured
to join another party: Mamata
Indian army briefs foreign envoys visiting J-K on role of
Pak in running terror factories across LoC
SC closes suo motu proceedings to probe larger conspiracy to
frame ex-CJI Gogoi
PM Modi's 'Pariksha Pe Charcha' to be held online due to
COVID-19: Education Minister
'Rail Roko' protest: Delhi Police steps up security near
tracks
India stands on threshold of vaccinating each and every
Indian against COVID-19: Vardhan
After Rajasthan, petrol crosses Rs 100-mark in Madhya
Pradesh
BJP has failed to run MCD, public wants to see AAP there:
Sisodia
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें