20 साल बिना किसी जुर्म के जेल की सजा काटी



पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के प्रचार अभियान में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की कोलकाता में आयोजित रैली को संबोधित करेंगे। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज केरल तथा तमिलनाडु का दौरा करेंगे।

पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भाजपा ने अपने उम्मीदवारी को जो लिस्ट जारी की है उसमें कई ऐसे नाम हैं जो पहले भी सुर्खियां बंटोर चुके हैं। इन सबके बीच दो नाम ऐसे हैं जिनकी चर्चा आजकल खूब हो रही है और ये दो नाम हैं पूर्व आईपीएस हुमांयू कबीर और पूर्व आईपीएस अधिकारी भारती घोष का। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 57 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट। नंदीग्राम सीट पर सीएम ममता बनर्जी के ख़िलाफ़ चुनावी मैदान में उतरेंगे कभी उनके सिपहसलार रहे शुभेन्दु अधिकारी।

 मेरठ में एक बार फिर से रिश्तों का खून हुआ है। कलयुगी बेटे ने पैसे के खातिर सर्राफा व्यापारी पिता को गोली मारकर मौत के घाट उतारा दिया। इतना ही नहीं आरोपी ने खुद को भी घर के एक कमरे में बंद करके गोलियां चलाईं।

देश के कई हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक बार फिर डरा रहे हैं, जिनमें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भी शामिल है। यहां संक्रमण के रोजाना सामने आने वाले मामले कभी 100 से भी नीचे पहुंच चुके थे, लेकिन अब यह एक दिन में 300 से अधिक का आंकड़ा पार कर रहा है

 छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने तीन महिलाओं समेत एक ही परिवार के पांच सदस्यों का शव बरामद किया है, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पिता और पुत्र जहां घर में फंदे से लटकते पाए गए, वहीं घर की तीन महिलाओं का शव अधजली अवस्था में बरामद किया गया।

अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट के पास खुद का वीडियो बनाकर सुसाइड करने वाली आयशा का अब अंतिम खत या यूं कहें कि सुसाइड लेटर सामने आया है। आयशा ने यह पत्र अपने पति आरिफ खान के नाम पर लिखा था। इस पत्र को आयशा के पिता और उनके वकील ने कोर्ट में पेश किया है।

उत्तराखंड में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की बढ़ सकती हैं मुश्किलें। विधायकों की शिकायत के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने केंद्र से दो पर्यवेक्षक भेजे।

भारत में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मरीज। 24 घंटे में 18 हज़ार से ज़्यादा नए केस आए। बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने पंजाब और महाराष्ट्र में भेजी स्पेशल टीम। राज्यों का सलाह- अपलाएं टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट की रणनीति। वहीं, देश में अब तक एक करोड़ 94 लाख लोगों को लग चुका है टीका। शुक्रवार को रेकॉर्ड करीब 15 लाख लोगों को लगाई गई थी वैक्सीन

दिल्ली का होगा अपना अलग शिक्षा बोर्ड, कैबिनेट ने लगाई मुहर। सीएम अरविंद केजरीवाल ने 'दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन' बनाने का किया ऐलान। बोले- अब रटाने नहीं, सिखाने पर दिया जाएगा जोर।

अहमदाबाद टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को पारी और 25 रनों से शिकस्त देकर सीरीज 3-1 से अपने नाम की। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का मिला टिकट। घरेलू ज़मीन पर विराट की कप्तानी में 23वीं टेस्ट विजय। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ का रेकॉर्ड तोड़ा। अक्षर पटेल ने डेब्यू सीरीज में चटकाए सबसे ज़्यादा विकेट।

दिल्ली के सभी स्टेशनों पर शुरू हुई प्लैटफॉर्म टिकटों की बिक्री। 30 रुपए रखा गया है दाम। पहले 10 रुपए में मिलता था प्लैटफॉर्म टिकट।

अयोध्या में बनने वाले भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए जनवरी से शुरू हुआ निधि समर्पण अभियान 27 फरवरी को पूर्ण हो गया बताते हैं कि  श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समर्पण निधि अभियान में 4 मार्च तक 2500 करोड़ रुपए से ज्यादा जमा हुए हैं। 3 साल में तैयार हो जाएगा 'भव्य राम मंदिर' मंदिर.

पाकिस्तान में एक ही हिंदू परिवार के पांच लोगों की लाशें रहस्यमय परिस्थितियों में उनके घर के अंदर मिली हैं इस घटना के बाद पाकिस्तान में हिंदू समुदाय में खौफ पैदा हो गया है। चाकू और कुल्हाड़ी से काटकर हत्या.

रिवाइज्ड रिटर्न या बिलेटेड आईटीआर फाइल करने की अंतिम 31 मार्च 2021 है। इस तारीख के बाद किसी भी टैक्सपेयर को लेट फाइन अदा करना होगा

टीएमसी के कद्दावर चेहरा रहे दिनेश त्रिवेदी अब बीजेपी का हिस्सा बन चुके हैं। उनका बीजेपी में आना किस मायने में टीएमसी के लिए झटका है इसे समझने की जरूरत है।

पाकिस्तान में इमरान खान ने नेशनल असेंबली में विश्वास मत हासिल कर लिया है, जिसके बाद उनकी कुर्सी पर मंडरा रहा खतरा टल गया है। विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की ओर से यह प्रस्ताव लाया गया था, जिसे सदन में बहुमत का समर्थन हासिल हुआ।

यूपी के ललितपुर के रहने वाले विष्णु तिवारी की कहानी जितनी दर्दनाक है उतना ही वह हमारे सिस्टम पर सवालिया निशान भी खड़े करती है। विष्णु तिवारी ने अपने जीवन के महत्वपूर्ण 20 साल बिना किसी जुर्म के जेल की सलाखों के पीछे बिताए हैं। विष्णु तिवारी ने ऐसे जुर्म की सजा काटी है जो उन्होंने कभी किया ही नहीं। विष्णु तिवारी ने 20 साल केवल जेल में नहीं काटे बल्कि इस दौरान उनकी मां, पिता को खोने के अलावा दो भाईयों को भी खो दिया। विष्णु तिवारी की बदनसीबी ये रही कि वो किसी के अंतिम संस्कार तक में शामिल नहीं हो सके। विष्णु तिवारी को जेल से बाहर निकलवाने के लिए उनके घरवालों ने जमीन तक बेच डाली लेकिन हर बार निराशा ही हाथ लगी। विष्णु को बेल तक नहीं मिली। जेल से छूटने के बाद विष्णु बताते हैं कि जमीना का पूरा पैसा वकील खा गया और कोर्ट में तारीख तक नहीं मिली। इसी टेंशन में विष्णु का परिवार धीरे-धीरे खत्म सा हो गया। विष्णु बताते हैं कि वो जेल में इस कदर रोए कि धीरे-धीरे रोने में ही समय कट गया और निराशा का दौर चलते रहा। गुरुवार को जब विष्णु अपने गांव पहुंचे तो उनका गांव वालों ने जमकर स्वागत किया और गले लगा लिया। विष्णु बताते हैं उन्हें उस जुर्म की सजा मिली जो उन्होंने कभी किया ही नहीं। जेल में रहने के दौरान विष्णु सिस्टम से इस कदर हताश हो चुके थे कि उन्होंने एक बार तो आत्महत्या करने का तक मन बना लिया था।

  विष्णु पर आरोप था कि उन्होंने 16 सितंबर सन 2000 को खेत जा रही अनुसूचित जाति की महिला को झाड़ी में खींचकर उसका रेप किया था। इसके बाद तत्कालीन सीओ ने जांच कर चार्जशीट दायर की। सत्र न्यायालय ने दुष्कर्म के आरोप में 10 साल व एससी-एसटी एक्ट के अपराध में 10 साल की  सजा सुनाई। विष्णु के मुताबिक पूरा मुकदमा की झूठा था। विष्णु बतातते हैं कि पशुओं को लेकर पीड़ित पक्ष के साथ बहस हुई थी और इसे लेकर पीड़ित ने शिकायत दर्ज करा दी। आरोप झूठा होने पर पुलिस ने तीन दिन तक मामला नहीं लिखा लेकिन बाद में ऊपर से दवाब आया तो पुलिस ने रेप तथा एससी, एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर विष्णु को जेल भेज दिया। 2005 के बाद 12 साल तक विष्णु से जेल में कोई मिल भी नहीं पाया। 2017 में जब छोटा भाई महादेव मिलने पहुंचा तो उसने बताया कि मां- बाप और भाईयों की मौत हो गई। बाद में सरकारी वकील ने उसकी सुनवाई की और अंतत: हाईकोर्ट ने विष्णु को निर्दोष साबित किया। अब विष्णु के पास जो घर था वो खहंडर बन चुका है वो सरकार से आर्थिक मदद या रोजगार की मांग कर रहे हैं।

लखनऊ के हजरतगंज इलाके में मुख्तार अंसारी की संपत्ति पर बुल्डोजर चलाया गया है। यह कार्रवाई लखनऊ विकास प्राधिकरण ने की है। यह मुख्तार अंसारी की अवैध संपत्ति बताई गई है।

किसान नेता राकेश टिकैत जब हरियाणा के झज्जर में किसान प्रदर्शनकारियों को संबोधित करने पहुंचे थे तो एक छात्रा ने उनसे मंच पर कई सवाल दाग दिए। छात्रा ने मंच पर आकर टिकैत से पूछे तीखे सवाल, निरूत्तर हुए तो छीन लिया माइक.

बीते 24 घंटों के दौरान सिक्किम, असम और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की दर्ज की गई।अरुणाचल प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर भी हल्की से मध्यम बारिश हुई। देश के बाकी सभी हिस्सों में शुष्क और गर्म बना रहा। जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, सौराष्ट्र और कच्छ के कई शहरों में जबकि हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश और झारखंड के कुछ भागों में अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री अधिक रहा।आगामी 24 घंटों के दौरान गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है। बर्फबारी भी हो सकती है। लद्दाख, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में भी कुछ स्थानों पर बारिश और हिमपात की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में बारिश की गतिविधियाँ तेज होंगी और असम, मेघालय, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड मणिपुर के कई हिस्सों में गरज के साथ अच्छी बौछारें गिरने की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है। केरल, तमिलनाडु के दक्षिणी भागों और अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में हल्की बारिश की संभावना है।आज उत्तर पश्चिम भारत और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में तापमान सामान्य से काफी ऊपर रहेगा।



Former TMC MP Dinesh Trivedi joins BJP

Rahul slams govt, says nails laid for those whose sons risk their lives at country's borders

Farmers protesting agri laws block KMP expressway in Haryana

Highways to be blocked; farmers to sport black bands on ploughs

Six injured in bomb blast in Bengal

SUV outside Ambani home: Hiren's autopsy kept 'reserved'

Mapping the Sacred Dwellings of Shakti

‘With all our love to all the haters,” says Kashyap as he resumes film shoot with Pannu

Health ministry approves COVID vaccination of dependents, veterans in service hospitals: Army

WB polls: BJP releases first list of 57 candidates; pits Suvendu Adhikari against Mamata Banerjee

Need to step up funding for health sector, bring equity in delivery of services: Vardhan

Pakistan PM Imran Khan wins trust vote in National Assembly

India rout England by an innings and 25 runs in 4th Test, claim series 3-1 to qualify for WTC Final

PM to address rally at Brigade ground Sunday;suspense continues over actor Mithun Chakraborty presence

Delhi govt approves formation of separate board for 2,700 schools in city 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी