विश्वासमत का सामना- हरियाणा खट्टर सरकार
वैश्विक महामारी कोरोना
वायरस (कोविड-19)
से दुनियाभर
में पिछले
24 घंटे में
3.5 लाख अधिक
लोगों के
नए मामले
सामने आने
के साथ
ही विश्व
में संक्रमितों
की संख्या
बढ़कर 11.75 करोड़ से अधिक हो
गई है।
अमेरिका की
जॉन हॉपकिन्स
यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग
केंद्र (सीएसएसई)
की ओर
से जारी
आंकड़ों के
अनुसार दुनिया
के 192 देशों
एवं क्षेत्रों
में इस
दौरान कोरोना
वायरस के
तीन लाख
60 हजार 245 नये मामले सामने आए
है। इसके
साथ विश्व
में संक्रमितों
की संख्या
11,75,08,425 हो गई। वैश्विक महामारी कोरोना
वायरस से
गंभीर रूप
से जूझ
रहे अमेरिका
में संक्रमितों
की संख्या
2.90 करोड़ पहुंच गई है। वही
इससे अब
तक 5.27 लाख
से अधिक
लोगों की
मौत हो
चुकी है।
अमेरिका का
कैलिफोर्निया, न्यूयॉर्क प्रांत कोरोना से
सबसे बुरी
तरह प्रभावित
है। अकेले
कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब
तक 54,491 लोगों की मौत हो
चुकी है।
न्यूयॉर्क में कोरोना संक्रमण के
कारण 48,475 लोगों की मौत हुई
है। टेक्सास
में इसके
कारण 45,578 लोग अब तक अपनी
जान गंवा
चुके हैं
जबकि फ्लोरिडा
में कोविड-19
से 31,889 लोगों की जान गई
है। पेंसिलवेनिया
में 24,388, इसके अलावा न्यूजर्सी में
23,040 जोर्जिया में 17,978, ओहियो में 17,661 के
अलावा मिशिगन
में कोरोना
से 16,692 लोगों की मौत हुई
है। विश्व
में अमेरिका,
भारत, ब्राजील
और रूस
कोरोना महामारी
से सबसे
अधिक प्रभावित
है और
इन सभी
देशों व्यापक
स्तर पर
कोविड वैक्सीन
का टीका
लगाया जा
रहा है।
उत्तराखंड के नए
मुख्यमंत्री पर फैसला आज। बीजेपी
विधायक दल
की बैठक
में तय
होगा नाम।
धन सिंह
रावत, सतपाल
महराज, अनिल
बलूनी और
अजय भट्ट
के नाम
पर हो
रही चर्चा।
पाकिस्तान को भारत
में निर्मित
कोरोना वैक्सीन
मिलने वाली
है। वैक्सीन
समझौते गावि
के तहत
पाकिस्तान को टीके की कुल
45 मिलियन (4.5 करोड़) खुराक दी जाएगी।
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य
सिंधिया के
सालभर पहले
कांग्रेस छोड़कर
भाजपा में
शामिल होने
की पृष्ठभूमि
में वरिष्ठ
कांग्रेस नेता
राहुल गांधी
की ताजा
टिप्पणी पर
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
चौहान ने
मंगलवार रात
तंज कसा
और कहा
कि राहुल
की ट्यूबलाइट
देर से
जलती है।
देश में मंगलवार
तक ढाई
करोड़ लोगों
का हो
चुका कोरोना
वैक्सीनेशन। इनमें से 75 फीसदी ने
ली थी
ऑनलाइन अपॉइंटमेंट।
बेंग्लुरु में 103 साल की जे
कमलेश्वरी बनी वैक्सीन लेने वाली
देश की
सबसे उम्रदराज
महिला।
12 मार्च को होगा
पहला क्वॉड
लीडरशिप समिट।
सदस्य देश
भारत, अमेरिका,
जापान और
ऑस्ट्रेलिया मिलेंगे ऑनलाइन। कोविड वैक्सीन
से लेकर
क्लाइमेट चेंज
तक कई
मुद्दों पर
होगी चर्चा।
उधर, ब्रिटिश
संसद में
भारतीय कृषि
कानूनों पर
चर्चा को
लेकर भारत
ने जताई
कड़ी आपत्ति।
ब्रिटिश हाई
कमीश्नर को
किया तलब।
पश्चिम बंगाल की
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी
को चेताया।
कहा, मेरे
साथ मत
खेलना हिंदू
कार्ड। मैं
भी हिंदू
हूं। घर
से चंडी
पाठ करके
निकलती हूं।
तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को
नंदीग्राम सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगी।
जम्मू-कश्मीर की
पूर्व मुख्यमंत्री
महबूबा मुफ्ती
ने मनी
लॉन्ड्रिंग के एक मामले में
उन्हें प्रवर्तन
निदेशालय द्वारा
जारी एक
समन को
रद्द करने
का अनुरोध
करते हुए
मंगलवार को
दिल्ली उच्च
न्यायालय का
रुख किया।
जम्मू। सोपोर
स्थित तुज्जर
शरीफ में
सुरक्षाबलों ने अल बद्र आतंकी
गुट के
चीफ कमांडर
गनई ख्वाजा को
ढेर कर
दिया है।
देर शाम
को आतंकियों
और सुरक्षाबलों
के बीच
मुठभेड़ शुरू
हुई थी।
ओपरा विंफरे को
दिए इंटरव्यू
में प्रिंस
हैरी और
मेगन मर्केल
के रॉयल
फैमिली में
उनके साथ
हुए नस्लवाद
संबंधी दावों
पर बकिंघम
पैलेस ने
तोड़ी चुप्पी।
कहा, ये
मुद्दा परेशान
करने वाला,
किया जाएगा
समाधान। हैरी
और मेगन
के लिए
पिछले कुछ
साल कितने
चुनौतीपूर्ण रहे, यह जानकर महारानी
एलिजाबेथ समेत
पूरा शाही
परिवार दुखी।
कोरोना वैक्सीनेशन के
बाद 48 घंटे
तक विमान
नहीं उड़ाएंगे
पायलट और
केबिन क्रू।
48 घंटों बाद
किसी तरह
का साइड
इफेक्ट न
दिखने पर
ही दी
जाएगी विमान
उड़ाने की
अनुमति। उधर,
फ्लाइट में
ठीक से
मास्क न
लगाने वालों
को डाला
जाएगा 'नो
फ्लाई' लिस्ट
में।
8 जून से खुला
नहीं बेचा
जा सकेगा
खाद्य तेल।
मिलावट की
शिकायतों के
चलते लिया
गया फैसला।
हरे निशान के साथ खुले यूरोपीय बाजार। एशियाई बाजारों में दिखी नरमी। मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे सेंसेक्स और निफ्टी।
हरियाणा विधानसभा में
मनोहर लाल
खट्टर सरकार
विश्वासमत का सामना करेगी। भाजपा,
जेजेपी और
कांग्रेस ने
अपने विधायकों
के लिए
ह्विप जारी
किया है।
क्रिकेट के दीवाने
10 मार्च, 1985 का वह मंजर आज
तक नहीं
भूले, जब
सुनील गावस्कर
की अगुवाई
में भारत
ने ऑस्ट्रेलिया
के मेलबर्न
क्रिकेट ग्राउंड
में दूधिया
रोशनी में
खेले गए
फाइनल मुकाबले
में पाकिस्तान
को आठ
विकेट से
हराकर बेंसन
एंड हेजेज
टूर्नामेंट जीता था।
मध्यप्रदेश में जबरन
या छल-कपट से
धर्मांतरण पर रोक लगाने वाले
कानून के
वजूद में
आने के
अगले दिन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने
मंगलवार को
कहा कि
अब सूबे
में प्यार
तो चल
सकता है,
लेकिन 'जिहाद'
किसी भी
कीमत पर
नहीं चल
सकता।
रिलायंस प्रमुख मुकेश
अंबानी के
मुंबई स्थित
आवास के
बाहर मिली
लावारिस कार
के मालिक
की मौत
का मामला
पकड़ रहा
तूल। महाराष्ट्र
के पूर्व
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की
केस से
जुड़े पुलिस
अफसर सचिन
वाझे की
गिरफ्तारी की मांग। सत्तारूढ़ शिवसेना
पर आरोप
लगाते हुए
कहा, पार्टी
से जुड़ा
होने की
वजह से
सरकार उसे
सबूत खत्म
करने का
दे रही
मौका।
भारतीय नौसेना की
ताकत में
हो रहा
इजाफा। आईएनएस
करंज पनडु़ब्बी
नौसेना में
होगी शामिल।
एक दिन
पहले मुंबई
में एआईपी
तकनीक का
हुआ सफल
परीक्षण, जिसके
बाद भारतीय
पनडुब्बियां समुद्र के भीतर हो
जाएंगी और
भी घातक।
महाराष्ट्र में शराब
की कीमतों
में होगा
इजाफा। ब्रांडेड
देशी शराब
पर मैन्युफैक्चरिंग
कॉस्ट का
220 फीसदी या 187 रुपए प्रति लीटर
की दर
से लगाई
जाएगी एक्साइज
ड्यूटी।
नागर विमानन मंत्री
हरदीप सिंह
पुरी ने
मंगलवार को
कहा कि
भारतीय विमानपत्तन
प्राधिकरण (एएआई) ने अयोध्या में
अत्याधुनिक हवाई अड्डे के लिए
242 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं।
कर्नाटक ने प्रॉपर्टी
बिक्री को
बढ़ावा देने
के लिए
स्टांप शुल्क
घटाया। अब
35 लाख से
45 लाख रुपए
तक की
कीमत वाले
फ्लैट्स की
खरीद पर
5 फीसदी के
बजाय 3 फीसदी
देना होगा
चार्ज।
भारत के कृषि
सुधारों पर
ब्रिटिश संसद
में ‘अवांछित
एवं एक
विशेष विचार
का समर्थन
करने वाली
चर्चा कराये
जाने को
लेकर यहां
विदेश मंत्रालय
ने मंगलवार
को ब्रिटेन
के उच्चायुक्त
को तलब
किया और
अपना कड़ा
विरोध दर्ज
कराया
मुख्यमंत्री योगी जालौन
के लाडपुर
दिवार में
निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के किमी
235-695 पर स्थित यमुना नदी पर
बन रहे
पुल का
स्थलीय निरीक्षण
व पैकेज
पांच के
तहत हुए
कार्यों की
प्रगति की
समीक्षा कर
रहे थे।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार
को अपने
पद से
त्यागपत्र दे दिया। रावत शाम
चार बजे
के बाद
राजभवन पहुंचे
और राज्यपाल
बेबी रानी
मौर्य को
अपना इस्तीफा
सौंपा।
पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में कई स्थानों पर बारिश और बर्फ गिरने की अच्छी गतिविधियां देखने को मिली हैं। हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में भी एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, दक्षिणी तमिलनाडु, दखसिनी केरल के साथ-साथ उत्तराखंड में भी एक-दो जगहों पर बारिश हुई। उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आई। अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हो सकता है। पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी हल्की बारिश होने की संभावना है। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश सहित पूर्वोत्तर भारत में गरज के साथ बौछारें जारी रहेंगी। नागालैंड में एक-दो जगहों पर वर्षा का अनुमान है। तमिलनाडु और केरल के दक्षिणी हिस्सों में भी हल्की बारिश हो सकती है। 10 से 12 मार्च के बीच पश्चिमी हिमालयी राज्यों पर बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां और तेज़ होने की उम्मीद है। इस अवधि के दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। पंजाब में अगले तीन दिनों के दौरान तेज़ बारिश हो सकती है। उत्तरी हरियाणा में भी गर्जना के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
Excellent budget amid difficult times; 'deshbhakti' defining
feature: Kejriwal
ED raids Punjab MLA Khaira in money-laundering case
Mehbooba moves Delhi HC challenging ED summons in money
laundering case
Pilots, cabin crew won't fly for 48 hours after getting
COVID-19 vaccine: DGCA
AAI sanctions Rs 242 crore to develop airport in Ayodhya:
Puri
Toolkit case:Delhi court extends protection from arrest to
Nikita Jacob, Shantanu Muluk till Mar 15
Paresh Rawal receives COVID-19 vaccine
India helping to address issue of vaccine equity: top UN
Women official
COVID-19: India records 15,388 fresh cases, 77 more
fatalities
ISRO develops radar for joint earth observation satellite
mission with NASA
COVID-19: EC doubles broadcast time for political parties in
4 poll-going states, 1 UT
India must prepare for borderless war: Rahul
Rawat resigns as Uttarakhand chief minister
Mamata rejects "outsider" tag in Nandigram
1993 Mumbai serial blasts convict dies
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें