पद और लालच के चक्कर में राजनीति बदनाम हुई

 

आज देश भर में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। हरिद्वार में आज कोविड-19 के सख्त प्रावधानों के बीच महाकुंभ का पहला शाही स्नान होगा। उत्तराखंड सरकार ने इसके लिए विशेष तैयारी की है। सनातन धर्म और उसके पर्वों का ठोस वैज्ञानिक आधार है। वैज्ञानिक दृष्टि से महाशिवरात्रि पर्व भी अतिमहत्व का है। महाशिवरात्रि की रात्रि विशेष होती है। दरअसल इस रात्रि पृथ्वी का उत्तरी गोलार्द्ध इस तरह अवस्थित होता है कि मनुष्य के अंदर की ऊर्जा प्राकृतिक तौर पर ऊपर की तरफ जाने लगती है। अर्थात प्रकृति स्वयं मनुष्य को उसके आध्यात्मिक शिखर तक जाने का मार्ग सुगम करती है। महाशिवरात्रि की रात्रि में जागरण करने एवं रीढ़ की हड्डी सीधी करके ध्यान मुद्रा में बैठने की बात बताई गई है। मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव की पूजा में बेल पत्र का बहुत ही ज्यादा महत्व है. सामान्य तौर पर बेलपत्र में एक साथ तीन पत्तियां जुड़ी रहती हैं, जिसे लेकर कई सारी मान्यताएं है. इसे जहां ब्रह्मा, विष्णु और महेश का प्रतीक माना जाता है तो वहीं इन बेल पत्रों को महादेव की तीन आंखों या उनके शस्त्र त्रिशूल के प्रतीक के रूप में देखा जाता है. यहीं नहीं इस बेल पत्र का वैज्ञानिक महत्व भी है. इसे तीन मुख्य नाड़ियों इडा, पिंगला और सुषुम्ना के चिह्न के रूप में देखा जाता है. विज्ञान कहता है कि यदि आप इड़ा और पिंगला के बीच संतुलन बना पाते हैं तो दुनिया में आप प्रभावशाली व्यक्ति हो सकते हैं. तांडव भगवान शिव का ब्रह्मांडीय नृत्य है लेकिन ज्यादातर लोग इस बात से अंजान हैं कि भगवान शिव के इस नृत्य का आकर्षण नश्वर प्राणियों को देवत्व की ओर आकर्षित करता है. मनुष्यों और देवत्व के एकीकरण से आत्मा को शुद्धि मिलती है और इससे हमें नए दृष्टिकोण, एक शुद्ध आत्मा और एक नया दृढ़ संकल्प मिलता है जिससे हम विभिन्न तरह की चुनौतियों का सामना करते हैं. हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान शिव देवताओं में सबसे शक्तिशाली हैं. गहरी नींद, जागना और सपने देखने पर भगवान शिव का नियंत्रण होता है. अगर आप शिवालय में बेल पत्र के साथ जल या दूध चढ़ाते हैं तो एक नए स्तर पर भक्त के मनोभाव में वृद्धि मिलती है जो उपर्युक्त तीनों चीजों से आगे ले जाती है. हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार व्रत रखने से मनुष्य देवत्व के करीब पहुंचता है. इसका मतलब आध्यात्मिक ज्ञान के लिए किया गया जागरण गहरी नींद से किसी को जगाने के लिए संदर्भित है जो लोभ, वासना और सांसारिक मुसीबतों के द्वारा संचालित है.

तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को नंदीग्राम सीट से अपना नामांकन दाखिल कर लिया है। वहीं तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है उन्हें बुधवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में पार्टी का नेता चुना गया। हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस की ओर से भाजपा-जजपा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया, लेकिन खट्टर सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है। सदन के भीतर 55 विधायकों ने दिया सीएम मनोहर लाल का साथ। 32 ने विरोध में डाले वोट।

उत्तर प्रदेश के आगरा में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 8 लोगों की जान गई है। कार और ट्रक के बीच टक्कर होने की वजह से यह दुर्घटना हुई।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कहा कि मनसुख हीरेन मौत मामले में जो भी दोषी होगा उसे सजा मिलेगी लेकिन पुलिस ऑफिसर सचिन वाझे को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए। 'वह ओसामा बिन लादेन नहीं है', मनसुख मामले में विपक्ष का बढ़ा दबाव तो उद्धव ठाकरे बोले.

पाकिस्‍तान से एक बार फिर 13 साल की एक हिंदू लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। यह घटना सिंध प्रांत की बताई जा रही है। लड़की के घरवालों का कहना है कि पांच लोगों ने घर से उसका अपहरण कर लिया।

केरल में सत्तारूढ़ सीपीआईएम ने उन नेताओं के टिकट काटे, जो लगातार दो बार से बन रहे थे विधायक। टू टर्म नॉर्म के तहत पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट में 33 विधायकों के नाम नहीं। वहीं, पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम से सीएम ममता बनर्जी और बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी ने दाखिल किया पर्चा। ममता के चंडी पाठ करने पर बीजेपी का हमला।

केरल चुनाव से ऐन पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी चाको ने छोड़ी पार्टी। कहा- केरल में दो धड़ों में बंट गई है कांग्रेस, गुटबाजी हावी। जवाब में वरिष्ठ कांग्रेसी आनंद शर्मा बोले- जिसे जाना है, जाए। उधर, किसान आंदोलन और पेट्रोल की बढ़ती क़ीमतों को लेकर राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा।

मुकेश अंबानी के घर के बाहर लावारिस हालत में मिली एसयूवी के मालिक मनसुख हिरेन की हत्या मामले में संदिग्ध भूमिका के आरोप के चलते पुलिस अधिकारी सचिन वाझे को क्राइम ब्रांच से हटाया गया। हिरेन की पत्नी ने एटीएस को दिए बयान में सचिन वाझे पर उनके पति की हत्या करने का लगाया है आरोप।

पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम से बुधवार शाम को एकाएक खबर आती है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चोट लगी है। उनको कोलकाता ले जाया जा रहा है। गाड़ी में बैठीं ममता बनर्जी ने कहा कि जब वह अपनी गाड़ी के नजदीक थी तो कुछ लोगों ने उन्हें धक्का दिया, जिसके कारण उनके पैर में चोट लग गई। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बायें पैर के टखने तथा पांव की हड्डियों में गंभीर चोट आयी हैं और उनके दायें कंधे, हाथ तथा गले पर भी चोट लगी है। बुधवार रात को की गई शुरुआती चिकित्सकीय जांच के बाद सरकारी एसएसकेएम अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने यह जानकारी दी। 4-5 लोगों ने गाड़ी एकदम बंद कर दी। बहुत चोट लग गई। वहां लोकल पुलिस से कोई नहीं था। किसी की साजिश जरूर है। यह जानबूझकर किया गया है। बाद में उन्हें उठाकर गाड़ी में पीछे बिठाया गया और कोलकाता लाया गया। उन्हें कोलकाता के SSKM अस्पताल लाया गया। यहां भी उन्हें स्ट्रेचर पर अंदर ले जाया गया।

बीजेपी ने बताया नौटंकी . अब सवाल है कि क्या उनके साथ किसी ने हाथापाई की और उन पर हमला किया, जैसा वो दावा कर रही हैं। वहीं बीजेपी और कांग्रेस ने उन पर नाटक करने का आरोप लगाया है। पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने ममता बनर्जी पर नाटक करने का आरोप लगाया। घोष ने कहा कि वह मुख्यमंत्री पर कथित 'हमले' की सीबीआई जांच की मांग करेंगे। बीजेपी के उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा, 'क्या यह तालिबान है कि उसके काफिले पर हमला किया गया? भारी पुलिस बल उनके साथ जाता है। उसके पास कौन जा सकता है? 4 आईपीएस अधिकारी उनकी सुरक्षा प्रभारी हैं और उन्हें निलंबित किया जाना चाहिए। उन्होंने सहानुभूति के लिए नाटक किया।'

अधीर रंजन ने बताया पाखंड. कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सहानुभूति हासिल करने के लिए यह 'सियासी पाखंड' है। चुनाव से पहले, उन्होंने (ममता बनर्जी) नंदीग्राम में कठिनाइयों का सामना करने के बाद इस 'नौटंकी' की योजना बनाई। सिर्फ वह सीएम ही नहीं पुलिस मंत्री भी हैं। क्या आप मान सकते हैं कि पुलिस मंत्री के साथ कोई पुलिस नहीं थी?'

चश्मदीदों ने कही ये बात, वहीं ममता बनर्जी को चोट लगने के समय वहां मौजूद सुमन नामक विद्यार्थी ने कहा कि उनको(ममता बनर्जी) देखने के लिए जनता इकट्ठा हो गई। उन्हें देखने के लिए लोग घेरकर खड़े हो गए। उसी समय उन्हें गर्दन और पैर पर चोट लग गई, धक्का तो नहीं दिया, गाड़ी धीरे-धीरे चल रही थी।' एक और चश्मदीद चितरंजन दास ने कहा कि मैं वहां था, वह (सीएम) अपनी कार के अंदर बैठी थीं लेकिन दरवाजा खुला था। एक पोस्टर को छूने के बाद दरवाजा बंद हो गया। किसी ने धक्का दिया या मारा नहीं...दरवाजे के पास कोई नहीं था।



भाजपा नेता और कैबिनेट मंत्री सुम रोंगहांग दीफू विधानसभा सीट से टिकट नहीं मिलने पर पार्टी से इस्तीफा देकर रविवार को विपक्षी दल कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

भारतीय नौसेना को बुधवार को एक और योद्धा मिल गया। मुंबई के समुद्र में स्कॉर्पियन क्लास की पनडुबबी आईएनएस करंज का जलावतरण हुआ। परमाणु ईंधन से चालित होने वाली इस पनडुब्बी को स्वदेशी तकनीक से बनाया गया है।

दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस हिंसा मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मनिंदरजीत सिंह और खेमप्रीत सिंह  दोनों लाल किले में हिंसा को और धार देना चाहते थे।

हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में एक निजी बस के गहरी खाई में गिरने इसमें सवार नौ लोगों की मौत हो गई तथा 11 अन्य घायल हो गए।

 अभिनेता से नेता बने एवं मक्कल नीधि माईम (एमएनएम) के संस्थापक कमल हसन ने बुधवार को तमिलनाडु में 6 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए 70 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी।

अमेरिका में कांग्रेस (संसद) की प्रतिनिधि सभा ने वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (कोविड-19) के प्रभाव से निपटने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन के 1.9 ट्रिलियन के राहत पैकेज को मंजूरी प्रदान कर दी।

पाकिस्तान में एक सामाजिक कल्याण संगठन ने जिस मूक बधिर भारतीय लड़की को आसरा दिया था और 2015 में भारत भेज दिया था, उसे आखिरकार महाराष्ट्र में उसकी असली मां से मिला दिया गया। वह गलती से पाकिस्तान चली गई थी।

पिछले 24 घंटों के दौरान, जम्मू और कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई। दक्षिण हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों, पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश हुई। मध्य प्रदेश के उत्तरी भागों में हल्की बारिश हुई। लक्षद्वीप और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हुई। दक्षिण हरियाणा, दिल्ली और पूर्वोत्तर राजस्थान के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। तमिलनाडु और केरल के आंतरिक भागों में न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट देखी गई।

अगले 24 घंटों के दौरान, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मिज़ोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों में तीव्र गति से बारिश हो सकती है। गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। दिल्ली एनसीआर, पूर्वी राजस्थान और उत्तर मध्य प्रदेश में गरज के साथ बारिश हो सकती है। केरल और दक्षिण तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।



Cong's wrong policies behind BJP's rise to power: Mayawati

Cong's no-confidence motion against BJP-JJP govt in Haryana defeated

Hiran's death was carefully planned murder: Fadnavis

LS adjourned for day after Oppn MPs disrupt proceedings

With continued Oppn uproar, RS adjourned till March 15

Following 10 principles inspired by 'Ram Rajya' to serve people in Delhi: CM Kejriwal

Air quality improves in NCR, 'moderate' in Noida, Gurgaon, Faridabad

Tirath Singh Rawat sworn-in as new Uttarakhand CM

India plans to procure 30 armed drones worth $3B

CISF to be a zero-error, cost-effective force: DG

Mamata injured after being 'manhandled' during poll campaign in Nandigram

Vaze is not Osama Bin Laden, wait till probe is over: Uddhav

Will go to Kolkata, urge farmers to defeat BJP in polls, but will not support any party: Tikait

Zomato delivery executive mugged her, says Bengaluru model

Air quality improves in NCR, 'moderate' in Noida, Gurgaon, Faridabad

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर