सड़क किनारे बने सभी धार्मिक स्थलों को हटाने के सख्त आदेश-उत्तर प्रदेश सरकार

 

एस्ट्रोजेनेका वैक्सीन कोविशील्ड का WHO ने किया समर्थन। वैक्सीन लगवाने के बाद कुछ लोगों में खून के थक्के जमने के बाद डेनमार्क, नॉर्वे और आइसलैंड ने इस्तेमाल पर लगा दी थी रोक। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा, वैक्सीन का इस्तेमाल रोकने की कोई वजह नहीं।

उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के बाहर विस्फोटकों से भरी SUV मिलने और फिर इसके मालिक मनसुख हिरेन की मौत के मामले में मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाझे की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। कोर्ट ने उनकी अंतरिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। उनकी नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई अब 19 मार्च को होगी।

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर रूकने का नाम नहीं ले रहा है। हर रोज मामले बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में राज्य सरकार के मुश्किलें भी बढ़ती जा रही है। राज्य में करीब 6 महीने बाद शुक्रवार को सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए। शुक्रवार को महाराष्ट्र में 15817 मामले दर्ज किए गए जबकि इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में 15 हजार मामले सामने आए थे।

बंगाल में आठ चरणों में होने वाले चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। इस चुनाव में टीएमसी, बीजेपी, लेफ्ट और कांग्रेस ताल ठोंक रहे है। इन सबके बीच शनिवार को जे पी नड्डा और गृहमंत्री अमित बीजेपी के उन कार्यकर्ताओं के परिवार से मिल सकते हैं जिनकी राजनीतिक हिंसा में मौत हो गई थी।

प्रधानमंत्री मोदी नेक्वाडशिखर सम्मेलन में कहा  कि आज का सम्मेलन दिखाता है किक्वाडविकसित हो चुका है और यह अब क्षेत्र में स्थिरता का एक महत्वपूर्ण स्तंभ बना रहेगा।साझा मूल्यों को आगे बढ़ाने और सुरक्षित, स्थिर, समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए पहले से कहीं अधिक साथ मिलकर, निकटता से काम करेंगे।

उत्तराखंड मंत्रिमंडल का विस्तार। तीरथ कैबिनेट के 11 मंत्रियों ने ली शपथ, इनमें त्रिवेंद्र कैबिनेट के सात पुराने मंत्री और चार नए मंत्री शामिल। रेखा आर्य ने राज्यमंत्री के तौर पर ली शपथ। त्रिवेंद्र सरकार में भी राज्यमंत्री ही थीं।

AICTE का बड़ा फैसला, अब इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए 12वीं क्लास में मैथ्स, फिजिक्स और कैमिस्ट्री की पढ़ाई नहीं होगी जरूरी। दूसरी स्ट्रीम से पढ़ाई करने वालों को होगा फायदा।

मिताली राज ने रचा इतिहास। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं।

1 अप्रैल से बढ़ सकती हैं एलईडी टीवी की कीमतें। पैनासोनिक, हायर और थॉमसन जैसे ब्रांड्स ने दिए संकेत। LG जैसी कुछ कंपनियां पहले ही बढ़ा चुकी है दाम। ओपन-सेल पैनल की कीमत बढ़ने का दिया हवाला।

रिजर्व बैंक ने सरकारी से प्राइवेट में तब्दील IDBI बैंक को निगरानी और सीमित पाबंदियों से किया मुक्त। बैंक की अच्छी माली हालत को देखते हुए उठाया कदम। चार साल से निगरानी के दायरे में था बैंक।

गुरुग्राम में चार लोग बारिश से बचने के लिये पेड़ के नीचे आसरा लिए। लेकिन आसमानी बिजली ने अपना शिकार बना लिया। एक शख्स की मौत हो गई जबकि तीन घायल हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी आज रात ग्लोबल आयुर्वेद फेस्टिवल को संबोधित करेंगे। 12 से 19 मार्च तक चलने वाले इस महोत्सव में देश और दुनिया के नामी गिरामी आयुर्वेदाचार्य शामिल हो रहे हैं।

ममता बनर्जी पैर में फ्रैक्चर की वजह से अस्पताल में है।लेकिन उनकी चोट सियासत के केंद्र में है। चोट के मुद्दे पर नेताओं की बयानबाजी से सियासी पारा चढ़ गया है। उसमें अपने बयानों से रामदास अठावले ने भी तड़का लगाया, सियासत के केंद्र में ममता बनर्जी की चोट, रामदास अठावले बोले- उन पर कभी हमला नहीं हुआ अब कैसे हो गया

महाराष्ट्र के नागपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। नागपुर पुलिस ने गुरुवार को 28 वर्षीय एक महिला को अपने ही पति की हत्या करने के आरोप में अरेस्ट कर लिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम से प्रतीकात्मक 'दांडी मार्च' पदयात्रा को रवाना किया। 386 किलोमीटर लंबे इस 'दांडी मार्च' का समापन नवसारी जिले के दांडी में होगा।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सड़क किनारे बने सभी धार्मिक स्थलों को हटाने को सख्त आदेश जारी कर दिया है। गुरुवार को इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों और मंडलायुक्तों को आदेश दिया कि धार्मिक स्थलों के नाम पर किए अतिक्रमण को ध्वस्त किया जाए।

देश की एकता, अखंडता और भाईचारे को खतरा है कुरान पाक की छब्बीस आयतों से. इनको पवित्र किताब से हटाने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका.

एनएचआरसी ने उप्र सरकार से मांगा जवाबदुष्कर्म के झूठे आरोप में 20 साल जेल में बिताने वाले विष्णु तिवारी के पुनर्वास के लिए उठाए गए कदमों को लेकर नेशनल हयूमन राइट्स कमीशन (एनएचआरसी) ने उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब मांगा है.

यूपी दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत ने कहा कि 13 मार्च को बंगाल जाएंगे और वहां के किसानों से मिलेंगे.

वाराणसी में अनोखा गंगा सफाई अभियानगंगा और घाटों की स्वच्छता को लेकर तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में जिला प्रशासन द्वारा गंगा नदी और घाटों के सफाई हेतु बड़ा आयोजन किया गया. 1600 से 1800 वॉलंटियर्स इस कार्य में उतरे.

लखनऊ स्टेडियम में आज से भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम का मैचलखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज से भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच 5 ODI मैचों की सीरीज का पहला एकदिवसीय मैच खेला जाएगा. स्टेडियम की कुल क्षमता के 10 फीसदी फैन्स को स्टेडियम में आने की इजाजत है.

यूपी की राजधानी लखनऊ में अब कोविड वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाने वालों को जेल भेजा जाएगा. लखनऊ के जिलाधिकारी ने पुलिस को सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. वैक्सीन पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ आपदा प्रबंधन कानून और IPC के तहत मुकदमा दर्ज करने को कहा है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आरोप है कि नंदीग्राम में 'चार-पांच आदमियों' द्वारा किए गए हमले में उन्हें चोटें आईं. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह हमला था या एक्सीडेंट? ममता के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों ने दावा किया है कि ममता पर हमला नहीं हुआ, हालांकि इसका आखिरी फैसला इन्वेस्टिगेशन टीम करेगी. लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव के लिए इस घटना का क्या मतलब है? क्या यह प्रकरण और बनर्जी की अस्पताल की तस्वीर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच एक भयंकर प्रतियोगिता के बीच निर्णायक होगा? इसमें कोई संदेह नहीं है कि मौजूदा घटनाक्रम से बनर्जी को कुछ सहानुभूति नहीं मिलेगी. इस घटना का बंगाल के लोगों पर प्रभाव पड़ने की संभावना है जो सामान्य रूप से 'भावुक' हैं, वहीं  यह चुनावी लाभ में बदल पाएगा. ममता बनर्जी और जमीन के लोगों के बीच बहुत कुछ है. इस तरह की एक घटना जाहिर है कि यह एक गंभीर मामला है. मामले की जांच कर रही टीम को को पता लगाना चाहिए कि पर्याप्त सुरक्षा क्यों नहीं थी जब मुख्यमंत्री चुनावी अभियान पर थीं. मुख्यमंत्री तक पहुंच आसान नहीं होनी चाहिए. अर्जुन सिंह ने गुरुवार को कहा, 'ममता बनर्जी को चोट ज़रूर लगी है, पर चोट उन्हें अपनी गलती से लगी है. इतने पुलिस वाले सुरक्षा में थे फिर किसने हमला किया? हमला किया तो अपराधी पकड़ा क्यों नहीं गया? मैं मांग करता हूं कि सैटेलाइट से देखा जाए कि ममता बनर्जी को किसने धक्का मारा.' अब तक, ऐसा लगता है कि लोगों का बहुत अधिक ध्रवीकरण हो गया है. उनमें से ज्यादातर ने पहले ही तय कर लिया है कि किसे वोट देना है. शुवेन्दु अधकारी के समर्थक कह रहे हैं कि ममता ने नंदीग्राम की धरती पर षड्यंत्र का आरोप लगाकर यहां का अपमान किया है. '

   हालिया घटना से एक और संदेश देने की कोशिश की गई है कि ममता एक स्ट्रीट फाइटर हैं और वह चुनौतियों का सामना करने से नहीं डरतीं. बुधवार को नंदीग्राम की घटना ने 16 अगस्त, 1990  की याद दिला दी जब भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के कार्यकर्ता ने ममता के सिर पर डंडे से मारा था. नंदीग्राम (2016 में सीट जीतने वाली) से बनर्जी का चुनाव लड़ने का निर्णय भी एक प्रतीकात्मक और आश्चर्यजनक कदम है. जो यह संदेश देता है कि कोई भी राजनीतिक चुनौती दीदी के सामने बड़ी नहीं है, क्योंकि वह लोकप्रिय है. स्ट्रीट फाइटर' की छवि का ममता बनर्जी पूरा ख्याल रखती हैं. ममता इसे जाने नहीं देना चाहती हैं. उसका सबसे महत्वपूर्ण पहलू लोगों से उनका जुड़ाव है. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर टीएमसी की रणनीति बनाते समय इस भरोसा किया था. ममता हमेशा बहुत भावुक नेता रही हैं. उनके राजनीतिक जीवन में चोट और दुर्घटनाओं की घटनाएं आम रही हैं. उन्हें सिर पर चोट लगी है. साल 1990 की घटना किसे नहीं याद. कम से कम दो और घटनाएं हुईं, जहां उनके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट लगी थी. वह इन सबका साहसपूर्वक सामना कर रही हैं. ममता ने कभी अपनी स्ट्रीट फाइटर इमेज नहीं खोई. लेकिन यह कहा जा सकता है कि TMC समर्थकों को (नंदीग्राम प्रकरण के बाद) थोड़ा और उत्साहित होंगे. यह (स्ट्रीट फाइटर टैग) उनकी यूएसपी रहा है. यहां तक कि नंदीग्राम से चुनाव लड़ने के उनके निर्णय को भी इसी तर्ज पर देखा गया. शुवेंदु का सामना उनके घरेलू मैदान पर करने से टीएमसी समर्थकों का उत्साह और ज्यादा बढ़ गया है.

  हालांकि बीजेपी ने इस मामले की जांच की मांग की. कुछ ने कहा कि घटना कुछ और नहीं बल्कि बनर्जी की कार के दरवाजे से हुई दुर्घटना थी. कांग्रेस ने भी इसे जनता की सहानुभूति हासिल करने के लिए 'नौटंकी' करार दिया है. राज्य में उसके चुनावी सहयोगी लेफ्ट ने भी ऐसा ही रुख अपनाया है. यह खबर आने के लगभग तुरंत बाद कांग्रेस और माकपा दोनों ने आरोप लगाया है कि ममता ने नौटंकी किया. आखिर में यह सवाल जरूर उठेगा कि आखिर यह हमला है या दुर्घटना? कौन क्या मानकर बहस कर रहा है इसको दरकिनार करते हुए देखें तो यह बंगाल की राजनीति में एक और निचला स्तर है. जहां हिंसक राजनीति जगह ले रही है. जुबानी हमलों से भी यह स्पष्ट हो गया है कि यह मामला यहीं थमने वाला नहीं है. मार्च की गर्मी और 8 चरणों में हो रहे इलेक्शन से अभी राज्य का राजनीतिक पारा और बढ़ेगा,.

पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में भारी बारिश और बर्फबारी हुई। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई। केरल और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर गर्जना के साथ भारी वर्षा दर्ज की गई। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ीं। उत्तरी तटीय ओडिशा में कहीं-कहीं वर्षा हुई। पूर्वोत्तर भारत में: असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में कहीं-कहीं वर्षा हुई।

अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालयी राज्यों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं। उत्तरी और पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी और मध्य उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश के कई हिस्सों और छत्तीसगढ़ के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है। बारिश की गतिविधियां कल से पूर्वी भारत पर बढ़ जाएंगी। 13 मार्च को पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।अगले 24 घंटों के दौरान कर्नाटक, केरल और आंतरिक तमिलनाडु में हल्की बारिश हो सकती है। एक-दो स्थानों पर मध्यम वर्षा का भी अनुमान .



COVID-19: Six states account for over 85 per cent of new cases

Tejashwi accuses Nitish of protecting murder accused MLA

Air quality 'moderate' in Noida, 'poor in Ghaziabad, Gurgaon, Faridabad

India, China hold in-depth talks on addressing remaining issues in eastern Ladakh

Fire breaks out at garment factory in Delhi's Okhla

Suvendu files nomination from Nandigram in high-stakes battle against Mamata

Mamata may be discharged today, start campaign soon

Ponzi scam case: CBI summons West Bengal Minister Partha Chatterjee

Karnataka Chief Minister Yediyurappa gets first dose of Covaxin

Court to cops:File case against Kangana on copyright complaint

Will tricolour be hosted in Pakistan if not in India: Kejriwal hits out at opposition parties

Budget session of Delhi Assembly ends

Haryana govt presents Rs 1.55 lakh cr budget with focus on health, agriculture

Morgan wins toss, invites India to bat in Twenty20 series-opener

Kamal Haasan to contest from Coimbatore South constituency

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी