सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो के वायरल होने के बाद बेटी और मां ने जान दी
देश में कोरोनावायरस
की रफ्तार
में लगातार
बढ़ोतरी हो
रही है।
कोरोना संक्रमण
को रोकने
के लिए
राज्यों ने
कई सख्त
कदम उठाए
हैं। इस
बीच भारतीय
स्टेट बैंक
(SBI) इकोनॉमिक रिसर्च डिपार्टमेंट की डराने
वाली रिपोर्ट
सामने आई
है। रिपोर्ट
में दावा
किया गया
है कि
भारत फरवरी
से कोविड-19
के नए
मामलों में
तेजी देख
रहा है
और दूसरी
लहर की
तरफ स्पष्ट
रूप से
इंगित करता
है। अगर
15 फरवरी से
गणना की
जाए तो
कोरोना की
दूसरी लहर
100 दिनों तक चल सकती है।
इन 100 दिनों
की शुरुआत
15 फरवरी से
माना जा
रहा है,
वहीं जिस
तरह से
23 मार्च तक
का ट्रेंड
रहा है।
अनुमान है
कि इस
लहर में
कुल 25 लाख
नए मामले
सामने आ
सकते हैं।
एसबीआई ने
इस बारे
में 28 पेज
की एक
रिपोर्ट दी
है। बैंक
की चीफ
इकोनॉमिस्ट एडवाइजर सौम्य कांति घोष
की लिखी
इस रिपोर्ट
के मुताबिक
स्थानीय स्तर
पर पाबंदियां
या लॉकडाउन
लगाना बेअसर
रहा है।
यह भी
कहा गया
है कि
बड़े पैमाने
में लगाया
जा रहा
टीकाकरण एक
उम्मीद है
कि हम
कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई जीतेंगे।
जिस तरह
का ट्रेंड
अभी देखने
को मिल
रहा है,
ऐसा लगता
है कि
अप्रैल महीने
के दूसरे
हाफ में
कोरोनावायरस की दूसरी लहर का
पीक देखने
को मिलेगा।
रिपोर्ट के
मुताबिक वैक्सीनेशन
के कारण
भारत संक्रमण
रोकने की
बेहतर स्थिति
में है।
कोरोनावायरस संक्रमण से बचने का
सबसे कारगार
तरीका है
तेजी से
वैक्सीनेशन करना। दुनिया भर के
देशों में
कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर
पहले के
मुकाबले ज्यादा
तीव्र रही
है। हालांकि
अब वैक्सीन
होने से
हालात अलग
रहेंगे। ऐसे
में भारत
मौजूद हालात
में पहले
से बेहतर
ढंग से
निपट सकता
है। अब
तक देश
में करीब
5.3 करोड़ लोगों को कोरोनावायरस से
बचाव का
टीका लग
चुका है।
रिपोर्ट में
कहा गया
है कि
इसलिए टीकाकरण
की गति
बढ़ाने से
ही महामारी
के खिलाफ
लड़ाई जीती
जा सकती
है। पिछले
साल इस
दिन जब
पूरे देश
में लॉकडाउन
लागू किया
गया था,
तब संक्रमण
के कुल
मामले 500 से अधिक नहीं थे
और लॉकडाउन
की अवधि
विस्तारित होने के साथ-साथ
मामले बढ़ते
चले गए।
उन्होंने महाराष्ट्र
और पंजाब
सहित कई
राज्यों का
उदाहरण देते
हुए कहा
कि लॉकडाउन
कारगर नहीं
रहे हैं।
गौरतलब है
कि बुधवार
को देश
में संक्रमण
के करीब
53,500 नये मामले सामने आए।महाराष्ट्र में
गुरुवार को
एक दिन
में कोरोनावायरस
संक्रमण के
सबसे अधिक
35,952 नए मामले सामने आने के
बाद संक्रमितों
की कुल
संख्या बढ़कर
26,00,833 हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने
यह जानकारी
दी। राज्य
में बीते
4 दिन में
संक्रमण के
एक लाख
से अधिक
मामले सामने
आए हैं।
इसके अलावा
गुरुवार को
संक्रमण के
चलते 111 लोगों
की मौत
के बाद
मृतकों की
संख्या 53,795 हो गई। राज्य में
संक्रमण से
उबरने के
बाद 20,444 लोगों को छुट्टी दी
गई, जिसके
बाद ठीक
चुके लोगों
की संख्या
22,83,037 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों
की संख्या
2,62,685 है। मुंबई शहर में भी
एक दिन
में संक्रमण
के सबसे
अधिक 5,505 नए मामले सामने आए
हैं।
करीब 3700 करोड़ रुपए
की बैंक
धोखाधड़ी मामले
में गुरुवार
को देश
के 100 स्थानों
पर केंद्रीय
जांच ब्यूरो
(CBI) के छापे
मारे गए।
महान कवयित्री महादेवी वर्मा
का जन्म 26 मार्च, 1907 को हुआ। हिंदी साहित्य में निराला, प्रसाद, पंत के साथ साथ
महादेवी वर्मा को छायावाद युग का एक महान स्तम्भ माना जाता है। महादेवी गद्य विधा की
भी महत्वपूर्ण हस्ताक्षर थीं।
एंटीलिया केस में
जांच एजेंसी
NIA का दावा,
सचिन वझे
के घर
से मिले
62 कारतूस। 3 अप्रैल तक कस्टडी में
भेजे गए
वझे अपने
बचाव में
बोले, राजनीति
का हो
रहा हूं
शिकार। वहीं
मुंबई के
पूर्व पुलिस
कमिश्नर परमबीर
सिंह के
गंभीर आरोपों
पर शिवसेना
ने महाराष्ट्र
के गृह
मंत्री अनिल
देशमुख के
इस्तीफे से
किया इनकार।
कोरोना संक्रमित
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश
रावत की
बिगड़ी तबीयत।
दिल्ली के
एम्स अस्पताल
में किया
गया रेफर।
नए कृषि कानूनों
के खिलाफ
प्रदर्शन कर
रहे संयुक्त
किसान मोर्चा
ने 26 मार्च
को भारत
बंद का
किया ऐलान।
सुबह 6 से
शाम 6 बजे
तक देशभर
में सड़क
और रेल
परिवहन, बाज़ार
और अन्य
सार्वजनिक स्थान बंद रखने की
है योजना।
जम्मू-कश्मीर के
श्रीनगर के
लावापोरा इलाके
में आतंकियों
ने सीआरपीएफ
टीम पर
किया हमला।
ताबड़तोड़ फायरिंग में दो जवान
हुए शहीद,
दो गंभीर
रूप से
घायल। घटना
की पुष्टि
करते हुए
बोले आईजी
विजय कुमार,
हमले के
पीछे लश्कर-ए-तैयबा
का था
हाथ।
भारत और इंग्लैंड
के बीच
पुणे में
शुक्रवार को
खेला जाएगा
दूसरा वनडे
इंटरनेशनल। चोटिल श्रेयस अय्यर हो
चुके हैं
टीम से
बाहर। इंग्लैंड
के कप्तान
इयोन मॉर्गन
के खेलने
पर भी
संशय। भारत
सीरीज़ में
1-0 से आगे।
कोरोना के बढ़ते
मामलों का
असर हरिद्वार
में 1 अप्रैल
से शुरू
हो रहे
कुंभ मेले
पर भी
पड़ रहा
है। यहां
आने वालों
के लिए
अब RTPCR टेस्ट
की निगेटिव
रिपोर्ट दिखाना
होगा अनिवार्य।
मेला क्षेत्र
से बाहर
के स्थानीय
लोगों को
भी दिखानी
होगी कोविड
रिपोर्ट।
1 अप्रैल से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे
पर सफर
करना होगा
महंगा। बढ़
रहा है
टोल टैक्स।
बसों और
ट्रकों के
लिए टोल
दरों में
कोई इजाफा
नहीं।
उत्तर प्रदेश
में नोएडा
और राजधानी
लखनऊ में
पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम से
पुलिस व्यवस्था
में हुए
सकारात्मक
बदलाव को
देखते हुए
कानपुर और
वाराणसी में
भी इस
व्यवस्था को
लागू करने
की तैयारी
योगी सरकार
ने कर
ली है।
गुरुवार को
योगी कैबिनेट
की बैठक
में कानपुर
और वाराणसी
में पुलिस
कमिश्नरेट
सिस्टम
को लागू
करने की
मंजूरी दे
दी गई
है।
पीएम मोदी के
बांग्लादेश
दौरे को
लेकर वहां
दो मंदिरों
में विशेष
सज्जा
की गई
है, जिनमें
से एक
पौराणिक मान्यताओं वाले
51 शक्तिपीठों में से एक प्राचीन
जशोरेश्वरी काली मंदिर भी है।
यह बीते
एक साल
में कोविड-19
महामारी के
बीच पीएम
मोदी का
पहला विदेश
दौरा होगा।
ढाका के
हजरत शाह
जलाल अंतरराष्ट्रीय
हवाईअड्डे पर बांग्लादेश की
प्रधानमंत्री शेख हसीना उनकी अगवानी
करेंगी।पीएम मोदी के 26 मार्च से
प्रस्तावित दो
दिवसीय बांग्लादेश दौरे
के बीच
मतुआ समुदाय
एक बार
फिर चर्चा
में है।
इस समुदाय
की सियासी
अहमियत का
अंदाजा इसी
बात से
लगाया जा
सकता है
कि 2019 के
लोकसभा चुनाव
में पीएम
मोदी ने
बंगाल में
चुनावी अभियान
की शुरुआत
बीणापाणि देवी
से आशीर्वाद
प्राप्त करके
की थी।
शायद यह पूरे
देश में
अपनी तरह
का पहला
मामला होगा
जहां एक
बाप ने
अपने बेटे
को इसलिए
संपत्ति से
बेदखल कर
दिया है
क्योंकि बेटे
ने किसान
आंदोलन का
समर्थन किया
था। मामला
हिमाचल प्रदेश
का है
जहां एक
सेवानिवृत्त सेना अधिकारी ने अपने
इकलौते बेटे
को केंद्र
के तीन
नए कृषि
कानूनों के
खिलाफ किसानों
के विरोध
प्रदर्शन में
भाग लेने
पर संपत्ति
से बेदखल
कर दिया।
सेना प्रमुख एमएम
नरवणे ने
LAC पर चीन
और नियंत्रण
रेखा LoC पर
पाकिस्तान
के साथ
भारत की
सुरक्षा स्थिति
को लेकर
बात की
है। उन्होंने उन
आरोपों को
नकारा, जिसमें
कहा जा
रहा है
कि चीन
ने भारतीय
भूमि पर
कब्जा
कर लिया
है। उन्होंने LoC पर
नए सिरे
से संघर्ष
विराम लागू
करने पर
बनी हालिया
सहमति को
लेकर भी
बात की।
असम में चुनाव
प्रचार के
बीच मध्य प्रदेश
के सीएम
शिवराज सिंह
चौहान ने
कांग्रेस पर
जोरदार हमले
किए। इस
दौरान उन्होंने 'लव
जिहाद' का
मसला भी
उठाया। यहां
एक जनसभा
को संबोधित
करते हुए
उन्होंने
आरोप लगाया
कि कांग्रेस
की सरकारों
ने असम
को बेरोजगारी,
उग्रवाद, घुसपैठ
जैसी चीजें
दीं।
दिल्ली में बदमाशों
के हौंसले
लगातार बढ़ते
जा रहा
हैं और
इसका एक
उदाहरण गुरुवार
को देखने
को मिला
जब राजधानी
के प्रसिद्ध
अस्पताल के
बाहर दिनदहाड़े
एनकाउंटर हुआ।
इस दौरान
पुलिस और
बदमाशों के
बीच जमकर
गोलियां चलीं
और जवाबी
कार्रवाई में
एक बदमाश
की मौत
हो गई
हैं, जबकि
एक घायल
हो गया
है।
केंद्रीय गृह मंत्री
अमित शाह
ने पश्चिम
बंगाल की
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा
हमला बोला।
पुरुलिया के
बाघमुंडी में
चुनावी रैली
को संबोधित
करते हुए
शाह ने
कहा कि
राज्य के
विकास के
लिए प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी
विकास की115
योजनाएं लेकर
आए जबकि
ममता बनर्जी
ने अपने
शासनकाल में
115 घोटालों को अंजाम दिया।
वर्षों बाद इस
महीने की
शुरुआत में
यजीदी समुदाय
की नौ
महिलाओं पहली
बार अपने
12 बच्चों से मिलीं। ये सभी
बच्चे आईएसआईएस
के आतंकवादियों
के हैं।
'ISIS की सेक्स
गुलाम थीं
यजीदी महिलाएं,
इनसे पैदा
हुए बच्चों
को हम
नहीं अपनाएंगे'
सेना में स्थायी
कमीशन की
चाह रखने
वाली महिला
अधिकारियों के साथ भेदभाव करने
के लिए
सुप्रीम कोर्ट
ने गुरुवार
को सेना
की आलोचना
की। सुनवाई
के दौरान
शीर्ष अदालत
ने कहा
कि महिला
अधिकारियों को स्थायी कमीशन देने
के लिए
सेना ने
जो मानक
बिंदु तय
किए हैं
वे 'मनमाना
एवं भेदभाव
करने वाले'
हैं।
उत्तर प्रदेश के
बाद अब
झारखंड में
लाउडस्पीकर पर दी जाने वाली
अजान पर
रोक लगाने
की मांग
की गई
है। भारतीय
जनता पार्टी
के नेता
अनुरंजन अशोक
ने झारखंड
हाई कोर्ट
में एक
जनहित याचिका
दायर की
है।
हरियाणा के अंबाला
शहर में
गुरुवार को
हमलावरों द्वारा
की गई
गोलीबारी में
2 लोग मारे
गए और
2 अन्य घायल
हो गए।
अंतिम संस्कार से
पहले शहीद
भाई के
पार्थिव शरीर
से लिपट
कर रोई
बहन. अंतिम
दर्शन के
बाद योगी
के वन
राज्य मंत्री
अनिल शर्मा,
डीएम आए
एसएसपी ने
दी शहीद
के पार्थिव
शरीर को
श्रधांजलि. समाजवादी पार्टी के नेताओं
ने भी
दी शहीद
प्रशांत यादव
को श्रद्धांजलि.
वाराणसी और कानपुर
में जल्द
लागू होगा
पुलिस कमिश्नरेट
सिस्टम, कैबिनेट
के जरिए
आज प्रस्ताव
होगा पास
लखनऊ
उत्तर प्रदेश के
गोंडा जिले
में एक
बेटी ने
अपनी मां
के साथ
फांसी लगाकर
अपनी जान
दे दी।
लड़की ने
सोशल मीडिया
पर अपने
एक अश्लील
वीडियो के
वायरल होने
के बाद
यह कदम
उठाया है।
तरबगंज थाना
अंतर्गत नागरसेन
गांव में
बुधवार को
40 वर्षीय मां और उनकी 22 वर्षीय
बेटी का
शव उनके
घर के
बाहर स्थित
एक पेड़
से लटका
हुआ पाया
गया। खबरों
के मुताबिक,
लड़की की
शादी दिसंबर
में हुई
थी, लेकिन
शादी के
बाद भी
उसे सत्यम
नाम का
एक लड़का
परेशान करता
रहता था,
जो कभी
लड़की का
दोस्त हुआ
करता था।
22 मार्च की
रात को
सत्यम ने
लड़की के
साथ अपने
एक आपत्तिजनक
वीडियो को
सार्वजनिक करने से पहले उसके
पति को
भेजा। गोंडा
के एसपी
शैलेश पांडे
ने कहा,
"सत्यम यह कहकर लड़की को
परेशान करता
था कि
वह उसके
पति को
दोनों के
बीच पहले
रहे रिश्ते
के बारे
में बता
देगा। उसने
लड़की के
साथ बदसलूकी
भी की
और आपत्तिजनक
वीडियो बनाने
के लिए
मजबूर किया।
इसके बाद
वीडियो के
दम पर
वह लड़की
को ब्लैकमेल
करने लगा
था। वह
उसे अपने
साथ रहने
के लिए
कहता था।
लड़की ने
जब मना
कर दिया,
तो उसने
उसके पति
को वह
वीडियो भेज
दिया।" उन्होंने आगे कहा, "इससे
लड़की का
अपने पति
के साथ
रिश्ता खराब
हो गया
और दोनों
मां-बेटी
काफी परेशान
हो गए।
दोनों दो
दिन तक
घर से
बाहर तक
नहीं निकले
और बुधवार
को फंदे
से लटकते
हुए पाए
गए।" पांडे ने कहा, सत्यम
को आत्महत्या
के लिए
उकसाने और
एससी/एसटी
एक्ट के
तहत गिरफ्तार
कर लिया
गया है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी
चिन्मयानंद द्वारा संचालित डिग्री कॉलेज की 21 वर्षीय छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म
जम्मू कश्मीर, गिलगित
बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में कुछ
स्थानों पर
हल्की से
मध्यम बारिश
और बर्फबारी
बीते 24 घंटों
के दौरान
भी जारी
रही। हल्की
बर्फबारी की
गतिविधियां इन भागों में सिर्फ
ऊंचाई वाले
क्षेत्रों में ही दर्ज की
गई।केरल में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
1-2 जगहों पर भारी वर्षा हुई।
साथ ही
लक्षद्वीप में भी मध्यम बौछारें
दर्ज की
गईं।तटीय कर्नाटक
और उत्तरी
कर्नाटक, गोवा,
असम और
अरुणाचल प्रदेश
में गरज
के साथ
हल्की बौछारें
देखने को
मिलीं।हिमाचल प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश,
मध्य प्रदेश
के कुछ
हिस्सों गंगीय
पश्चिम बंगाल
और अंडमान
और निकोबार
द्वीपसमूह में भी एक-दो
स्थानों पर
हल्की वर्षा
हुई।मौसम में
बदलाव के
चलते उत्तर
प्रदेश, बिहार,
उत्तर पूर्वी
मध्य प्रदेश,
पश्चिमी राजस्थान,
दिल्ली और
हरियाणा के
कुछ इलाकों
में तापमान
में 2 से
3 डिग्री सेल्सियस
की गिरावट
दर्ज की
गई। अगले
24 घंटों के
दौरान देश
के ज्यादातर
इलाकों में
मौसम साफ
रहेगा। हालांकि
हिमालय पश्चिम
बंगाल, पूर्वी
असम, अरुणाचल
प्रदेश, लक्षद्वीप,
केरल व
अंडमान निकोबार
द्वीपसमूह में कुछ स्थानों पर
गरज के
साथ हल्की
से मध्यम
वर्षा होने
की संभावना
बनी हुई
है। अगले
24 घंटों के
दौरान उत्तर
पश्चिम भारत
के भागों
में तापमान
में व्यापक
बढ़ोतरी देखने
को मिल
सकती है।
कोंकण गोवा
और गुजरात
के सौराष्ट्र
तथा कच्छ
में पारा
तेजी से
ऊपर जाएगा
जिसके चलते
सौराष्ट्र और कच्छ एवं कोंकण
गोवा में
एक दो
स्थानों पर
हीट वेव
कंडीशन यानी
लू जैसी
स्थितियां विकसित हो सकती हैं।ओडिशा
में भी
एक-दो
स्थानों पर
तापमान में
व्यापक बढ़ोतरी
के कारण
लू जैसे
हालात बन
सकते हैं।27
मार्च की
रात या
28 मार्च की
सुबह से
उत्तर भारत
के पहाड़ी
क्षेत्रों में मौसम बदलेगा और
फिर से
बारिश व
बर्फबारी देखने
को मिलेगी।
Mehbooba questioned by ED in money laundering probe
Will welcome probe against me if Maha CM orders it: Deshmukh
Delhi HC to hear Akbar's plea against Ramani's acquittal in
defamation case on Apr 5
Will no longer call RSS 'Sangh Parivar', it's a misnomer:
Rahul
Regulation should not constrain innovation in fintech space:
RBI guv
ICICI-Videocon PMLA case: HC grants bail to Deepak Kochhar
Permanent commission in Army: SC allows pleas of women
officers, says ACR evaluation process flawed
LoC silent in March; terror infrastructure in Pakistan
remains intact: Army Chief
Rajya Sabha adjourned sine die
Vote for Modi if you want schemes,for TMC if you prefer
scams: Amit Shah
Mamata not interested in Bengal's development: Adityanath
'Bharat Bandh': Rail, road transport likely to be affected
in parts of country
SUV case: 'Made scapegoat' says Vaze as NIA custody extended
till April 3
India to focus on domestic vaccine demand; will not expand
export for few months: Sources
Issue of ex-Mumbai top cop's letter now over for MVA: Raut
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें