महिला दिवस, आयशा और बेटी से छेड़खानी पिता को गोलियों से भून दिया

 

कोरोना वैक्सीन के लिए कल से अब तक 50 लाख लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन गंभीर बीमारी से पीड़ित 45 से 59 साल के दो लाख लोगों को दी गई वैक्सीन की पहली डोज़। देश में अब तक डेढ़ करोड़ लोगों को लग चुका है टीका। उधरहरियाणा के करनाल में सैनिक स्कूल हॉस्टल के 54 स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव।

कथित तौर पर कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री रमेश जारकीहोली के यौन संबंधों की मांग करने वाली एक सीडी मंगलवार को समाचार चैनलों को जारी की गई।

क्रिकेट के इतिहास में तीन मार्च के दिन का खास महत्व है। साल के तीसरे महीने का यह तीसरा दिन इस खेल की दो बड़ी घटनाओं का गवाह है।

चीन और भारत के बीच 1962 में  युद्ध हुआ था, इस युद्ध की तमाम ऐसी बातें हैं जो ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं वहीं लोग भारत की हार के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को भी जिम्मेदार मानते हैं।

हरियाणा के राज्यपाल ने दी 75 प्रतिशत रोजगार बिल को मंजूरी। अब राज्य के युवाओं को प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों में मिलेगा 75 फीसदी आरक्षण।

बंगाल में कांग्रेस की अंदरूनी कलह पर अधीर रंजन चौधरी ने कहा, कांग्रेस और वाम दलों के बीच हल हुए मसले। जल्द होगा गठबंधन। उधर, पीएम मोदी के बंगाल दौरे से पहले बीजेपी पूरे जोश में। कैलाश विजयवर्गीय बोले, 7 मार्च को होगी इतिहास की सबसे बड़ी रैली। ममता बनर्जी की विदाई तय।

दिल्ली आने वाली कमर्शियल गाड़ियों को बड़ी राहत। टोल फ्री होंगे MCD के सभी नाके। जल्द आदेश जारी करेगा नगर निगम दिल्ली-एनसीआर के लाखों वाहन चालकों को होगा फायदा।

रेलवे में नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के पदों पर भर्ती के लिए 4 मार्च से शुरू होगा ऑनलाइन एग्जाम का 5वां चरण। 27 मार्च तक चलने वाले इस चरण में 19 लाख कैंडिडेट्स लेंगे हिस्सा।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरएसएस और बीजेपी पर देश की संस्थाओं पर कब्जा करने का आरोप लगाया। उन्होंने आपातकाल को गलत बताया लेकिन एक तरह से बचाव भी किया।

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि कांग्रेस का ध्वस्त होना, फूट पड़ना और अंतर्विरोध होना ये राजनीतिक दृष्टि से बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।

हरियाणा के करनाल में एक स्कूल के 54 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। कुल 390 छात्रों और कर्मचारियों के नमूने लिए गए थे।

रिलायंस जियो ने जो स्पेक्ट्रम खरीदा है उसका इस्तेमाल 5जी सर्विस देने के लिए भी किया जा सकता है इसे बड़ा कदम माना जा रहा है।

हरियाणा में स्थानीय युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में 75 प्रतिशत आरक्षण का रास्ता साफ हो गया है बताया जा रहा है कि राजभवन से बिल पास हो गया है और अब इस बारे में नोटिफकेशन जारी होगा।

       महिला दिवस से पहले दो खबरें सामने से गुजर रही हैं.. एक अहमदाबाद की आयशा की, जिसने साबरमती में कूद कर आत्महत्या कर ली, दूसरी हाथरस की जिसमें एक पिता को गोलियों से भून दिया गया क्योंकि उन्होंने अपनी बेटी से छेड़खानी करने वाले दरिंदों का विरोध किया था.... फिलहाल बात आयशा की ही.... एक ऑडियो क्लिप चल रहा है जिसमें आयशा के पिता गिड़गिड़ा रहे हैं, अपनी संतान को खो देने के डर से पिता की आवाज कांपती है वह संभलते हैं, फिर धमकी देते हैं... मैं कुछ कर लूंगा बेटा तू आजा.... देख तेरी अम्मी रो रही है, तू मेरी बात नहीं सुनेगी? कुरान शरीफ की कसम है तुझे, मैं भेजता हूं मोंटू को लेने.... देख बेटा तू गलत बात मत कर, मैं कल जालौर जाऊंगा सब ठीक कर दूंगा.... फफकती हुई आयशा का जवाब आता है, पर उससे क्या होगा पापा, आरिफ मुझको नहीं मिलेगा.... पिता फिर कहते हैं- बेटा मेरी बात तो सुन...देख तेरा नाम कितना पाकीजा है....तरह-तरह से बहलाते हैं.... पार्श्व से अम्मी की भी रूंधी आवाज आती है- बेटा अल्लाह पाक सबको देख रहा है, भरोसा रख.... जवाब हर बार यही कि------ नहीं मैं थक गई हूं... अपनी जिंदगी से परेशान हो गई हूं....लगता है दुनिया भर से सारे गम उस बच्ची के दामन में और पिता की आवाज में सुनते और देखते हुए आप नहीं जानते कब एक नदी आपके गालों पर बहने लगती है। आपकी डबडबाई आंखें अपने आसपास की आयशा को खोजने लगती है... बात यहां धर्म की नहीं, आयशा या आशा की भी नहीं, एक स्त्री की है, एक जिंदगी की है, एक मासूम आत्मा की है.... हम इतने विवश क्यों है कि रास्ता ही नहीं बचता.... प्यार मिलना क्या इतना बड़ा संताप है? सच है कि यह अत्यंत दर्दनाक होगा, कि कोई शौहर अपनी बीवी के सामने अपनी प्रेमिका से बात करे, यह वाकई दिल चीर देने वाला पल होता है जब आपको अपने पति की आंखों में किसी और के लिए प्यार दिखाई दे...लेकिन हम स्त्रियां खास मिट्टी की बनी होती हैं, हमें अपने वजूद को स्थापित करना आता है, आना ही चाहिए....हमें अपने विचार, सोच और आचरण की शुद्धता से, अपने नैतिक बल से और चरित्र की दृढ़ता से हालातों को अपने अनुकूल बनाना आता है, आना ही चाहिए.... क्यों हमें परवरिश में यह सिखाया जाता है कि सब ठीक हो जाएगा, क्यों नहीं ये बताया जाता कि जब तक हम खुद अपनी लड़ाई नहीं लड़ेंगे कुछ नहीं बदलने वाला... हम क्यों किसी का इंतजार करते हैं, क्यों हम किसी को अपनी जिंदगी से भी ज्यादा महत्व देते हैं? क्यों हमारे लिए किसी एक का प्यार इतना जरूरी हो जाता है कि किसी भी कीमत पर उसे ही पाना है... अगर वह मिले तो हम बिखर जाते हैं...इस समाज में आयशा हो या आशा, पल पल घुटने और मरने वाली बेटियां कम नहीं हैं... पर हमें उन सबकी मजबूरियों को समझना होगा। हमें धीरे धीरे बदलते समाज के बीच एक ऐसा परिवेश रचना होगा जहां बेटियों से सिर्फ सहने की उम्मीद नहीं की जाए बल्कि उसे अपनी बात कहने की हिम्मत दी जाए.

हाथरस में एक पिता अपनी बेटी की अस्मत के लिए लड़ता है और जान से हाथ धो बैठता है और अहमदाबाद में एक पिता अपनी बेटी को मरने से नहीं रोक पाता है और अंतत: खुद जीते जी मर जाता है.... बस एक छपाक की आवाज के साथ....कहीं गोलियों की आवाज है, कहीं पानी में डूबने की आवाज ... अनचाही इन आवाजों के शोर में दबी रह जाती है वह दर्द से भरी आवाज जो सुनी जानी थी... जो सुनी जानी चाहिए....आयशा के पिता से पैसे लेता और गर्लफ्रेंड पर लुटाता था आरिफ, टॉर्चर और डिप्रेशन की वजह से गर्भ में ही हो गई आयशा के बच्चे की मौत! हाथरस की घटना के आरोपियों पर रासुका लगाने के निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस की घटना में कठोरतम कार्रवाई के आदेश दिए हैं और घटना में शामिल अपराधियों पर रासुका लगाने के निर्देश दिए हैं.हाथरस में एक शख्स को गोली मारने वाले केस में मुख्य आरोपी गौरव शर्मा का संबंध समाजवादी पार्टी से निकला है। इस संबंध में जब अखिलेश यादव से सवाल किया गया तो वो भड़क उठे। हाथरस कांड के मुख्य आरोपी का सपा से कनेक्शन,सवाल पूछने पर पत्रकार पर भड़के अखिलेश,बोले- बस इतने में बिक गए तुम​.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने तेजपुर में एक जनसभा में कहा कि यदि असम में कांग्रेस की सरकार बनती है, तो लोगों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।

गुजरात में छह नगर निगमों के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं। गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने पार्टी नेताओं पर ही आरोप लगाए हैं।

योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'बंगाल के अंदर दुर्गा पूजा पर प्रतिबंध लगाया जाता है। ईद में यहां गो-हत्याएं और गो-तस्वरी करने की छूट दी जाती है।'

हाल ही में कांग्रेस के बागी नेताओं को जिन्हें जी-23 की संज्ञा दी गई है वो अब खुलकर कांग्रेस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। हाल ही में जम्मू में एक बैठक के दौरान गुलाम नबी आजाद ने दबी जुबान पीएम की तारीफ की थी।

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में तीन स्कूली छात्राएं लापता हो गई हैं. जिले के एसपी ने बताया कि थाने पर सूचना दी गई कि कल सुबह 8:30 बजे स्कूल के लिए निकली थीं और शाम को नहीं लौटीं. गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है. आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. अभी ऐसा लगता है कि ये तीनों छात्राएं अपनी मर्जी से ही गई हैं.

उत्तराखंड विधानसभा सत्र का दूसरे दिन हंगामेदार रहने के आसारउत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र का दूसरे दिन हंगामेदार हो सकता है. कांग्रेस के विधायकों का कहना है कि कल जिस तरह महिलाओं पर लाठीचार्ज किया गया वह निंदनीय है. सरकार को इसका जवाब देना होगा. सदन में कांग्रेस इस मुद्दे को उठाने जा रही है.

गंगा में चल रहा मौत का खेल, दहशत में स्थानीय निवासीवाराणसी में गंगा नदी में मौत का खेल कुछ इस कदर चल रहा है कि स्थानीय लोगों दहशत में हैं. 2019 में ही गंगा में वॉटर एडवेंचर को लेकर के स्टीमर और वाटर व्हीकलस का प्रबंध किया गया था, ताकि आने वाले सैलानियों को कुछ एडवेंचर मिल सके, लेकिन अभी एडवेंचर मौत का खेल बनते जा रहा है.

उत्तराखंड विधानसभा सत्र के पहले दिन हुए लाठीचार्ज को लेकर डीजीपी ने कहा कि पहले आंदोलन कर रहे लोगों ने पथराव किया था, जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.

शाहजहांपुर में विवाहिता शारदा की हत्या का खुलासाशाहजहांपुर के थाना पुवाया के कैमहरा गांव में एक विवाहिता की हत्या के मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ है. तंत्र मंत्र के चलते चिमटा से पीटा पीटकर महिला की हत्या गई थी. संतान होने के लिए तांत्रिक पूजा की गई थी.

गाजियाबाद में NH-9 पर हाईवे की एक लेन को खोला गयादिल्ली से गाजियाबाद जाने वालों के लिए आज सुबह राहत की खबर आई है. नेशनल हाईवे 9 पर किसान आंदोलन के चलते बंद की गई हाईवे की एक लेन को दिल्ली पुलिस ने खोल दिया है.

कानपुर देहात की दुर्घटना का मुख्यमंत्री योगी ने संज्ञान लियाकानपुर देहात में सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री योगी ने संज्ञान लिया है. उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देशित किया है कि तत्काल राहत की कार्रवाई की जाए और घायलों को तुरंत इलाज कराएं.

कानपुर देहात में ट्राला पलटने से 6 मजदूरों की दर्दनाक मौतकानपुर में भोगनीपुर थाना क्षेत्र के मऊ मुगल रोड पर तेज रफ्तार कोयला लदा ट्राला पलटने से 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना में 8 मजदूर घायल भी हुए हैं.

उत्तर प्रदेश के 53 आईएएस अफसरों को निर्वाचन आयोग ने ऑगजर्बर बनायाउत्तर प्रदेश के 53 आईएएस अफसरों को निर्वाचन आयोग ने ऑगजर्बर बनाया है. बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पांडुचेरी में यह ऑगजर्बर चुनाव कराएंगे. कल इन सभी अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी.

छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कीप्रयागराज के कर्नलगंज इलाके में छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी तक फांसी लगाने की वजह साफ नहीं हैं. मृतक छात्रा फतेहपुर जनपद की रहने वाली थी.

बीते 24 घंटों के दौरान असम और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।  देश के उत्तर-पश्चिमी राज्यों के साथ-साथ मध्य और पूर्वी भारत के भागों में दिन और रात के तापमान कुछ और गिरावट दर्ज की गई। राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात के कुछ हिस्सों, विदर्भ, मध्य प्रदेश और पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 6 डिग्री ऊपर बना रहा।अगले 24 घंटों के दौरान अरुणाचल प्रदेश और आस-पास के हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। उत्तर-पश्चिमी हवाओं की गति बढ़ेगी और अगले 24 से 48 घंटों के दौरान गंगा के मैदानी राज्यों पर यह तेज़ हवाएँ जारी रहेंगी। उत्तर-पश्चिम दिशा से चल रही मध्यम हवाओं के कारण दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में और कमी आएगी। अगले 24 से 48 घंटों तक उत्तर-पश्चिम भारत के अलावा मध्य और पूर्वी भारत में दिन और रात के तापमान में कुछ और गिरावट हो सकती है। हालांकि यह गिरावट उतनी तेज नहीं होगी, जितनी हमने पिछले 2 से 3 दिनों में देखी है।



BJP Lok Sabha member Nand Kumar Singh Chauhan dies

Delhi Cong holds protest against rising fuel prices

Kamal Haasan receives first dose of COVID-19 vaccine

Farooq Abdullah gets first dose of COVID-19 vaccine

Naqvi takes COVID-19 vaccine in Rampur, urges those eligible to get inoculated

PM says USD 82 bn being invested in ports

COVID-19: Five states account for over 84 per cent of total active infections

Ravi Shastri receives first dose of COVID-19 vaccine in Ahmedabad

COVID-19: India records 12,286 infections, 91 fatalities

Health minister Vardhan, wife get COVID-19 vaccine shot

NIA to probe Murshidabad bomb blast that left West Bengal minister injured

About 50 lakh registrations on Co-WIN portal since Monday, no glitch  in system: Govt

Chinese cyber attack: US Congressman urges Biden admin to stand by India

Defence Minister Rajnath Singh administered first dose of COVID-19 vaccine

Fadnavis alleges corruption in COVID-19 management in Maha

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी