सचिन वाजे महाराष्ट्र सरकार के लिए समस्या पैदा कर सकते हैं- राउत
दुनिया में कोरोना
वायरस से
संक्रमितों की कुल संख्या 12.71 करोड़
के पार
पहुंच गई
है और
इस महामारी
से 27.84 लाख
से ज्यादा
लोगों की
मौत हो
चुकी है।
अमेरिका की
जॉन हॉपकिन्स
यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग
केंद्र (सीएसएसई)
की ओर
से जारी
आंकड़ों के
मुताबिक दुनिया
के 192 देशों
एवं क्षेत्रों
में कोरोना
संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर
12 करोड़ 71 लाख 93 हजार 668 तक पहुंच
गई है,
जबकि अभी
तक इस
वायरस के
संक्रमण से
मरने वालों
की संख्या
27 लाख 84 हजार 153 हो गई है।
वहीं 7 करोड़
21 लाख 26 हजार 719 लोग ठीक हो
चुके हैं।वैश्विक
महाशक्ति माने
जाने वाले
अमेरिका में
कोरोनावायरस का कहर बढ़ता ही
जा रहा
है तथा
यहां संक्रमितों
की संख्या
बढ़कर 3 करोड़
की संख्या
पार कर
चुकी है।
देश में
कोरोना संक्रमितों
की संख्या
3 करोड़ 2 लाख 62 हजार 380 हो गई
है जबकि
5 लाख 49 हजार
335 मरीजों की मौत हो चुकी
है। दुनिया
में एक
करोड़ से
अधिक कोरोना
संक्रमितों की संख्या वाले तीन
देशों में
शामिल ब्राजील
दूसरे स्थान
पर है
और यहां
अब तक
सवा करोड़
से अधिक
यानी 1 करोड़
25 लाख 34 हजार 688 लोग इस वायरस
से प्रभावित
हुए हैं।
यहां तीन
लाख 12 हजार
206 मरीजों की मौत हो चुकी
है। भारत
के कई
राज्यों में
कोरोना के
मामले बहुत
फिर तेजी
से बढ़
रहे हैं
और यह
विश्व में
तीसरे स्थान
पर बरकरार
है। पिछले
24 घंटों के
दौरान कोरोना
संक्रमण के
68,020 नए मामले सामने आए हैं
जिससे संक्रमितों
की संख्या
1 करोड़ 20 लाख 39 हजार 644 हो गई
है, वहीं
इस दौरान
22,231 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे
मिलाकर अब
तक 1,13,55,993 मरीज कोरोनामुक्त भी हो
चुके हैं।
सक्रिय मामले
5,21,808 हो गए हैं। इसी अवधि
में 291 और
मरीजों की
मौत के
साथ इस
बीमारी से
मरने वालों
की संख्या
1,61,843 हो गई है। शीर्ष तीन
देशों के
बाद संक्रमण
से सर्वाधिक
प्रभावित देशों
में चौथे
स्थान पर
अब फ्रांस
पहुंच गया
है। फ्रांस
में कोरोना
से अब
तक 46.06 लाख
से अधिक
लोग संक्रमित
हुए हैं
जबकि 94,754 मरीजों की मौत हुयी
है। इसके
बाद रूस
में कोरोना
वायरस से
44.69 लाख से अधिक लोग प्रभावित
हुए हैं
और 96,123 लोगों की मौत हो
चुकी है।
ब्रिटेन में
कोरोना वायरस
प्रभावितों की कुल संख्या 43.47 लाख
के पार
पहुंच गयी
है और
1,26,834 लोगों की मौत हो चुकी
है। इटली
में संक्रमितों
की संख्या
35.32 लाख से अधिक हो गई
है और
107,933 लोगों की मौत हो चुकी
है। स्पेन
में इस
महामारी से
अब तक
32.55 लाख से अधिक लोग प्रभावित
हुए हैं
और 75,010 लोगों की मौत हो
चुकी है।
तुर्की में
कोरोना वायरस
से अब
तक 32.08 लाख
से ज्यादा
लोग प्रभावित
हुए हैं
और 31,076 लाेगों ने जान गंवाई
है। जर्मनी
में इस
वायरस की
चपेट में
आने वालों
की संख्या
करीब 27.84 लाख हो गई है
और 75,965 लोगों की मौत हो
चुकी है।
कोलंबिया में
कोरोना वायरस
से अब
तक 23.82 लाख
से अधिक
लोग प्रभावित
हुए हैं
और 62,955 लोगों ने जान गंवाई
है। अर्जेंटीना
में कोरोना
से 23.08 लाख
से अधिक
लोग प्रभावित
हुए हैं
और 55,449 लोगों की जान जा
चुकी है।
मैक्सिको में
कोरोना वायरस
से करीब
22.26 लाख लोग संक्रमित हुए हैं
और 2,01,623 लोगों की मौत हो
चुकी है।
पोलैंड में
कोरोना वायरस
से 22.50 लाख
लोग प्रभावित
हुए हैं
और इस
महामारी से
51,884 लोग जान गंवा चुके हैं।
ईरान में
कोरोना वायरस
से करीब
18.55 लाख लोग प्रभावित हुए हैं
और 62,397 लोगों की मौत हो
चुकी है।
यूक्रेन में
संक्रमितों की संख्या 17.02 लाख के
पार हो
गयी है
और 33,479 लोगों की मौत हो
चुकी है।
दक्षिण अफ्रीका
में कोरोना
वायरस से
15.45 लाख से अधिक लोग संक्रमित
हो चुके
हैं और
52,663 लोगों की मौत हो चुकी
है। पड़ोसी
देश पाकिस्तान
में अब
तक कोरोना
से 6,59,116 लोग संक्रमित हुए हैं
जिनमें से
14,256 मरीजों की मौत हो चुकी
है। एक
अन्य पड़ोसी
देश बंगलादेश
में कोरोना
से अब
तक 5,95,714 लोग संक्रमित हुए हैं
जबकि इस
महामारी के
संक्रमण से
8,904 मरीजों की मौत हो चुकी
है। इसके
अलावा दुनिया
के अन्य
देशों में
भी कोरोना
का कहर
जारी इस
वायरस के
नए मामलों
के साथ-साथ मृतकों
की संख्या
भी बढ़
रही है।
जम्मू-कश्मीर के
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने यहां
के सभी
सरकारी कार्यालयों
में तिरंगा
झंडा फहराने
के आदेश
दिए हैं।
सरकारी दफ्तरों
में अगले
15 दिनों में
यह झंडे
फहरा देने
को लेकर
निर्देश जारी
किए गए
हैं। इस
बाबत संभागीय
आयुक्त कार्यालय
जम्मू ने
सभी उपायुक्तों
और विभागाध्यक्षों
को अगले
15 दिनों के
भीतर सभी
सरकारी कार्यालयों
में झंड़ा
फहराने को
कहा है।
जम्मू-कश्मीर
के उपराज्यपाल
मनोज सिन्हा
ने आयुक्तों,
जिला अधिकारियों
और पुलिस
अधीक्षक के
साथ बैठक
की थी।
बैठक में
राज्य के
20 जिलों के
सरकारी इमारतों
और कार्यालयों
पर झंडा
फहराने का
निर्देस जारी
किया है
साथ ही
इसका सख्ती
से पालन
हो यह
भी सुनिश्चित
करने को
कहा है।
पश्चिम बंगाल के
विधानसभा चुनाव
के लिए
माहौल गर्माया
हुआ है
और प्रचार
चरम पर
है, नंदीग्राम
में 1 अप्रैल
को वोटिंग
है इसके
मद्देनजर आज
अमित शाह
शुभेंदु के
लिए हुंकार
भरेंगे .
महाराष्ट्र के नांदेड़
में सिख
युवकों के
हमले में
चार पुलिसकर्मी
घायल हो
गए हैं
पुलिस के
मुताबिक इन
सिख युवकों
ने गुरुद्वारे
के गेट
को तोड़
दिया और
पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया।'होला मोहल्ला'
मनाने को
नांदेड़ में
भारी विवाद,
तलवारों से
लैस सिख
युवकों का
पुलिस पर
हमला,.
पश्चिम बंगाल की
टॉलीगंज सीट
से विधानसभा
चुनाव लड़
रहे केंद्रीय
मंत्री बाबुल
सुप्रियो ने
कोलकाता में
पार्टी दफ्तर
में एक
व्यक्ति को
कथित रूप
से थप्पड़
मारकर विवाद
उत्पन्न कर
दिया। बाबुल
सुप्रियो के
थप्पड़ की
चुनाव में
गूंज, टीएमसी
नेता बोले-
यही है
बीजेपी का
चरित्र
शिवसेना सांसद संजय
राउत ने
सोमवार को
दावा किया
कि पार्टी
के कुछ
नेताओं को
उन्होंने आगाह
किया था
कि मुंबई
पुलिस के
निलंबित अधिकारी
सचिन वाजे
महाराष्ट्र सरकार के लिए समस्या
पैदा कर
सकते हैं।
वाजे अभी
एनआईए की
हिरासत में
है। राउत
ने यह
भी कहा
कि सचिन
वाजे प्रकरण
ने प्रदेश
में शिवसेना
नीत गठबंधन
सरकार को
एक अच्छा
सबक सिखाया
है। महाराष्ट्र
में शिवसेना
नीत महाविकास
आघाड़ी सरकार
में राकांपा
और कांग्रेस
भी शामिल
हैं। उद्योगपति
मुकेश अंबानी
के दक्षिण
मुंबई स्थित
आवास एंटीलिया
के बाहर
25 फरवरी को
एक संदिग्ध
वाहन खड़ा
पाया गया
था। उसमें
विस्फोटक सामग्री
रखी हुई
थी। इस
मामले में
कथित भूमिका
को लेकर
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने
इस महीने
के शुरू
में वाजे
को गिरफ्तार
किया था
।इससे पहले
भी 2004 में
घाटकोपर बम
धमाकों के
आरोपी ख्वाजा
युनुस की
हिरासत में
हुयी मौत
के मामले
में वाजे
को निलंबित
किया गया
था और
पिछले साल
उन्हें फिर
से पुलिस
बल में
शामिल किया
गया था।
राउत ने
एक टीवी
चैनल से
बातचीत में
कहा कि
जब सचिन
वाजे को
महाराष्ट्र पुलिस बल में बहाल
करने की
योजना बनायी
जा रही
थी तो
मैने कुछ
नेताओं को
सूचित किया
था कि
वह हमारे
लिये समस्या
पैदा कर
सकते हैं।
उनका व्यवहार
और काम
करने का
तरीका सरकार
के लिये
कठिनाईं पैदा
कर सकता
है। राज्यसभा
सदस्या ने
कहा कि
वह उन
नेताओं के
नाम का
खुलासा नहीं
कर सकते
हैं लेकिन
‘मेरी उनके
साथ हुयी
बातचीत के
बारे में
वे सब
बखूबी वाकिफ’
हैं। राउत
ने कहा
कि वह
कुछ दशक
से पत्रकार
हैं और
इसलिये वाजे
के बारे
में जानते
हैं। उन्होंने
कहा कि
कोई व्यक्ति
बुरा नहीं
होता है,
बल्कि कभी
कभी परिस्थितियां
उसे ऐसा
बना देती
है। शिवसेना
के मुख्य
प्रवक्ता ने
कहा कि
वाजे की
गतिविधियों एवं विवाद सहित पूरे
प्रकरण से
प्रदेश की
गठबंधन सरकार
को सबक
सीखने को
मिला है।
एक तरह
से यह
अच्छा हुआ
कि घटना
हुयी और
हमने सबक
सीखा। निलंबित
पुलिस अधिकारी
का मुख्यमंत्री
उद्धव ठाकरे
द्वारा समर्थन
किये जाने
के बारे
में पूछे
जाने पर
राउत ने
कहा कि
वाजे तथा
उनकी गतिविधियों
के बारे
में उन्हें
पर्याप्त जानकारी
नहीं थी
।
शनिवार को अहमदाबाद
में राकांपा
अध्यक्ष शरद
पवार एवं
केंद्रीय गृह
मंत्री अमित
शाह की
मुलाकात के
बाद जारी
राजनीतिक अटकलों
के बारे
में उन्होंने
कहा कि
गुजरात के
इस शहर
में विभिन्न
नेताओं के
साथ मुलाकात
के लिए
शाह जाने
जाते हैं।
उन्होंने कहा
कि अगर
पवार और
शाह के
बीच मुलाकात
होती है
तो इसमें
कोई बहुत
बड़ी बात
नहीं है।
पश्चिम बंगाल में
चुनाव के
बीच बीजेपी
के एक
कार्यकर्ता की मां की मौत
पर गर्माई
सियासत। TMC के कुछ कार्यकर्ताओं पर
लगा मारपीट
का आरोप,
जिसके बाद
आज शोभा
मजूमदार की
मौत हो
गई। बीजेपी
ने कहा,
रक्त रंजित
हुए मां,
माटी, मानुष।
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के निमता इलाके में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने
85 वर्षीय महिला की टीएमसी कार्यकर्ताओं की पिटाई की थी। उसकी मौत हो गई। वहीं, ममता
ने किया
अमित शाह
से सवाल।
बोलीं, हाथरस
में जब
महिला पर
हमला किया
गया, तब
क्यों चुप
थे?
फिर से चल
पड़ा स्वेज
नहर में
एक हफ्ते
से फंसा
विशालकाय जहाज।
दुनिया का
सबसे महत्वपूर्ण
व्यापार मार्ग
है यह।
जहाज के
यहां फंसने
से व्यापार
पर पड़ा
है बुरा
असर।
महाराष्ट्र के पालघर
जिले में
पुलिस ने
एक रिसॉर्ट
पर छापेमारी
कर कथित
रूप से
कोविड-19 नियमों
के उल्लंघन
के लिये
47 लोगों को
हिरासत में
ले लिया।
सरकार ने इनकम
टैक्स रिटर्न
से जुड़े
नियमों में
किया बदलाव।
अब टैक्सपेयर्स
को देरी
से इनकम
टैक्स रिटर्न
दाखिल करने
के लिए
मिलेगा सिर्फ
एक मौका।
1 अप्रैल से
लागू हो
जाएगा नया
नियम।
जम्मू कश्मीर के
बारामुला जिले
के सोपोर
इलाके में
सोमवार को
नगर पालिका
कार्यालय पर
आतंकवादियों ने हमला कर दिया।
आतंकियों ने
कार्यालय पर
फायरिंग की,
जिसमें दो
लोगों की
मौत हो
गई।
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली
जिले में
सोमवार सुबह
पुलिस के
अभियान में
5 नक्सली मारे
गए। वरिष्ठ
पुलिस अधिकारी
ने यह
जानकारी दी।
उन्होंने कहा
कि नक्सल-विरोधी अभियान
अब भी
जारी है।
इसमें 2 महिला
नक्सली भी
है।
पश्चिम बंगाल विधानसभा
चुनाव नंदीग्राम
सबसे हॉट
सीट है।
देश भर
की नजरें
इस पर
टिकी हुई
हैं। क्योंकि
यहां खुद
पश्चिम बंगाल
की मुख्यमंत्री
ममता बनर्जी
चुनाव मैदान
में है।
दूसरी ओर
उनके पूर्व
सहयोगी शुभेंदु
अधिकारी बीजेपी
की टिकट
पर ताल
ठोक रहे
हैं। ममता
बनर्जी ने
नंदीग्राम में किया रोडशो, 8 किलोमीटर
तक की
व्हीलचेयर पर यात्रा
एनसीपी प्रमुख शरद
पवार की
तबीयत खराब
हो गई।
अस्पताल में
भर्ती कराया
गया है। शरद पवार को
पेट दर्द
की शिकायत
के चलते
मुंबई के
ब्रीच कैंडी
हॉस्पिटल में
लाया गया
है।
उत्तरप्रदेश के शामली जिले में
एक मस्जिद का एक खंबा गिरने से 2 बच्चों की मौत हो गई और एक अन्य बच्चा गंभीर रूप से
घायल हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
दिल्ली में होली के दिन सोमवार
को अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो 76 वर्षों में मार्च में
सबसे अधिक है। यह जानकारी भारतीय मौसम विभाग ने दी।
कोविड-19 की उत्पत्ति
का पता
लगाने के
लिए चीन
का दौरा
करने वाली
विश्व स्वास्थ्य
संगठन (WHO) की टीम के अनुसार
कोरोनावायरस संक्रमण के चमगादड़ से
अन्य जानवरों
के जरिये
मनुष्यों में
फैलने की
आशंका है।
प्रयोगशाला से वायरस फैलने की
आशंका बहुत
कम है।
समाचार एजेंसी
एपी को
मिली जांच
टीम की
मसौदा रिपोर्ट
में यह
जानकारी दी
गई है।हालांकि
जांच रिपोर्ट
में उम्मीद
के अनुसार
कई सवालों
के जवाब
नहीं मिले
हैं। टीम
ने प्रयोशाला
से वायरस
के लीक
होने के
पहलू को
छोड़कर अन्य
सभी पहलुओं
पर आगे
जांच करने
का प्रस्ताव
रखा है।
रिपोर्ट को
जारी किए
जाने में
लगातार देरी
हो रही
है, जिससे
सवाल उठ
रहे हैं
कि कहीं
चीनी पक्ष
जांच निष्कर्ष
को प्रभावित
करने का
प्रयास तो
नहीं कर
रहा ताकि
चीन पर
कोविड-19 महामारी
फैलने का
दोष न
मढ़ा जाए।
विश्व स्वास्थ्य
संगठन के
एक अधिकारी
ने पिछले
सप्ताह के
अंत में
कहा था
कि उन्हें
उम्मीद है
कि टीम
की रिपोर्ट
अगले कुछ
दिन में
जारी कर
दी जाएगी।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, पश्चिमी
राजस्थान में
हीटवेव से
लेकर गंभीर
हीटवेव तक
हुई। हीटवेव
सौराष्ट्र और कच्छ और उत्तरी
गुजरात के
कुछ हिस्सों
में हुई।
जम्मू कश्मीर,
गिलगित-बाल्टिस्तान,
मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश
में हल्की
से मध्यम
बारिश और
हिमपात हुआ।केरल
में एक
या दो
भारी बारिश
के साथ
हल्की से
मध्यम बारिश
हुई। तमिलनाडु
और सिक्किम
की पहाड़ियों
पर हल्की
बारिश हुई।अगले
24 घंटों के
दौरान, राजस्थान
और गुजरात
में हीटवेव
जारी रहेगी।
ओडिशा और
गंगीय पश्चिम
बंगाल की
पृथक जेब
भी हीटवेव
की स्थिति
में आ
सकती है।
उत्तर-पश्चिम
और मध्य
भारत के
कुछ हिस्सों
में अधिकतम
तापमान में
वृद्धि होगी।
इसके बाद,
उत्तर-पश्चिम
भारत जैसे
पंजाब, हरियाणा,
दिल्ली, उत्तरी
राजस्थान और
पश्चिम उत्तर
प्रदेश में
2 से 3 डिग्री
की गिरावट
की संभावना
है। उत्तर-पश्चिम से
आने वाली
तेज़ धूल
भरी हवाएँ
30 मार्च से
उत्तरी मैदानों
पर शुरू
हो जाएंगी।
हल्की से
मध्यम बारिश
और गरज
चमक के
साथ पश्चिमी
हिमालय पर
अगले 24 घंटों
तक जारी
रहने की
उम्मीद है।केरल
और अंदरूनी
तमिलनाडु में
हल्की से
मध्यम बारिश
हो सकती
है। अब
नॉर्थ ईस्ट
इंडिया पर
बारिश की
गतिविधियां बढ़ेंगी। मिजोरम, त्रिपुरा और
मेघालय के
अलग-थलग
पड़ चुके
इलाकों में
अलग-अलग
ओलावृष्टि के साथ तेज आंधी
आ सकती
है।
Anil Deshmukh accidental home minister, says Sanjay Raut
Modernisation need of hour in agriculture sector: PM Modi
NIA arrests TMC leader Chhatradhar Mahato in 2009 murder
case
LDF-UDF playing "friendly match" in Kerala
Kejriwal won't attend public Holi programmes, appeals to
people to avoid crowds
Who ordered phone tapping of BJP leaders in Bengal, asks
Shah
NIA recovers DVR, number plates from river in presence of
Waze
Bengal records 84.63pc polling in phase-1 of assembly
elections
Ex-HC judge to probe allegations against me: Anil Deshmukh
Profile of an Online shopper
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें