सेना में अफसरों की भर्ती में कथित भ्रष्टाचार- CBI कार्रवाई

  

ब्रिटेन, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका में पाए गए कोरोना वायरस के अलग-अलग स्ट्रेन के बाद अब यूक्रेन में भी कोरोना के एक नए स्ट्रेन का पता चला है जोकि बेहद संक्रामक है।वैश्विक महामारी कोविड-19 से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में इसके संक्रमण से अब तक 5.35 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 2.94 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके है.

बटला हाउस एनकाउंटर में साकेत कोर्ट ने सुनाया फैसला। दोषी आरिज खान को सुनाई फांसी की सजा। अदालत ने बताया रेयरेस्ट ऑफ रेयर केस।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिनलैंड की अपनी समकक्ष मारिन के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे।

बीजेपी ने कभी भी इन तीन राज्यों (तमिलनाडु, केरल और पश्चिम बंगाल) में सीधे शासन नहीं किया, जिसने आगामी चुनाव को पार्टी के विस्तार के लिए अहम बना दिया है। उत्तर-पूर्वी भारत में सबसे बड़ा राज्य असम भी बीजेपी के लिए उतना ही महत्वपूर्ण है। ये प्रदर्शन देश के नागरिकता क़ानून में केंद्र सरकार के संशोधनों के ख़िलाफ़ हुए, जिसके तहत तीन पड़ोसी देशों से आए सताए हुए ग़ैर-मुस्लिम अल्पसंख्यकों को नागरिकता दी जाएगी और ऐसे लोग बड़ी संख्या में असम में बसे हुए हैं। पुदुचेरी में चार साल से कांग्रेस की सरकार थी लेकिन बीते महीने ही वहाँ सरकार ने अधिकतर विधायकों का समर्थन खो दिया, कुछ ने सत्तारूढ़ पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया था। इन चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में कामयाबी ना सिर्फ़ बीजेपी को अगले दौर के राष्ट्रीय चुनावों के लिए और उससे पहले होने वाले राज्य चुनावों के लिए अपने पैर जमाने में मदद करेगी, बल्कि इससे उसे राज्यसभा में भी अपना संख्या बल बढ़ाने में मदद मिलेगी, जहां अभी वो 40% सीटों के साथ अल्पमत में है।  चुनाव वाले राज्यों का भारतीय संसद के नीचले सदन में 21% सीट शेयर है। लेकिन इन राज्यों ने 2019 के चुनाव में विपक्ष के 45% सदस्यों को संसद भेजा था।

एस्ट्राजेनेका के कोविड-19 टीके के कथित गलत प्रभाव को लेकर इस वैक्सीन के इस्तेमाल पर रोक लगाने की सिलसिला जारी है। अब स्पेन, जर्मनी, इटली और फ्रांस ने सोमवार को इस टीके के इस्तेमाल पर रोक लगा दी।

नंदीग्राम से ममता बनर्जी के नामांकन पर उनके विरोधी शुभेंदु अधिकारी ने उठाए सवाल। बोले, चुनाव आयोग से छिपाए आपराधिक मामले। रद्द हो जाना चाहिए नोमिनेशन। उधर, अमित शाह ने एक रैली में ममता से कहा, अच्छा होता अगर आप भी बीजेपी के उन कार्यकर्ताओं के बारे में सोचतीं जिनकी मौत हो गई।

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, कोविड वैक्सीनेशन में जजों, वकीलों को प्राथमिकता देने का मतलब होगा देश की जनता से भेदभाव। पेशे के आधार पर वैक्सीनेशन करना राष्ट्र हित में नहीं। उधर, देश में बढ़ते जा रहे हैं संक्रमण के मामले। पिछले 24 घंटे में 26 हजार से अधिक लोग हुए कोरोना पॉजिटिव। 118 लोगों की मौत।

सीबीआई ने सेवा चयन बोर्ड केंद्रों के जरिए सेना में अफसरों की भर्ती में कथित भ्रष्टाचार को लेकर लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक के 6 अधिकारियों और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि मामले के संबंध में कई स्थानों पर तलाशी ली गई। उन्होंने बताया कि सेना हवाई रक्षा कोर के एमसीएसएनए भगवान भर्ती गिरोह का कथित मास्टरमाइंड है और उसके खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। सीबीआई ने ब्रिगेडियर (सतर्कता) वीके पुरोहित की शिकायत पर कार्रवाई की है। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि 28 फरवरी 2021 को जानकारी मिली की नई दिल्ली के बेस अस्पताल में अस्थायी तौर पर खारिज किए गए अधिकारी अभ्यर्थियों की समीक्षा चिकित्सा परीक्षा को पास कराने के लिए सेवारत कर्मी कथित रूप से रिश्वत लेने में शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि शिकायत में कहा गया है कि लेफ्टिनेंट कर्नल भगवान फिलहाल अध्ययन अवकाश पर हैं और नायब सुबेदार कुलदीप सिंह एसएसबी केंद्रों में संभावित अधिकारी अभ्यर्थियों से रिश्वत मांगने में कथित रूप से शामिल है। उन्होंने बताया कि एजेंसी ने सेना के 23 कर्मियों और नागिरकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिनमें अधिकारियों के संबंधी भी शामिल हैं। यह मामला रिश्वत मांगने और रिश्वत दिलाने के आरोपों में दर्ज किया गया है। सेना भर्ती प्रश्नपत्र लीक मामले में सेना के दो मेजरों की पुलिस हिरासत बढ़ी. पुणे की एक अदालत ने भर्ती परीक्षा प्रश्नपत्र लीक के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए सेना के मेजर रैंक के दो अधिकारियों की पुलिस हिरासत सोमवार को 20 मार्च तक के लिए बढ़ा दी। पुणे पुलिस ने मेजर वसंत विजय किलारी (45) और मेजर तिरू मुरुगन थांगवेलु (47) को पकड़ रखा है। पुलिस भर्ती परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच कर रही है जो 28 फरवरी का सामने आया था। सरकारी वकील प्रेम कुमार अग्रवाल ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एस आर नवंदर की अदालत में कहा कि पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि यह तय किया गया था कि थांगवेलु प्रश्नपत्र के लिए किलारी को 25,00,000 रूपये देंगे और किलारी को एक और आरोपी को पैसे देने थे। अग्रवाल ने कहा कि किलारी ने व्हाट्सअप के माध्यम से थांगवेलु को प्रश्नपत्र भेजा और फिर इस आंकड़े को हटा दिया।अभियोजन पक्ष ने अदालत से कहा कि पुलिस ने विशेषज्ञों की मदद से आंकड़े बरामद कर लिये हैं और इस मामले में उनकी संलिप्तता की जांच की जरूरत है। इसी के साथ पुलिस ने आरोपियों की हिरासत बढ़ाने की मांग की। अग्रवाल ने कहा कि पुलिस ने किलारी एवं थांगवेलु के बीच तमिल में हुई बातचीत का ऑडियो क्लिप बरामद किया है और जांच के तहत उसका अनुवाद किया जा रहा है। दलीलें सुनने के न्यायाधीश नवंदर ने थांगवेलु और किलारी की हिरासत 20 मार्च तक बढ़ा दी। 28 फरवरी को पुणे के बीईजी सेंटर और देशभर में अन्य 40 स्थानों पर आर्मी रिलेशन रिक्रूटमेंट एक्जाम होना था लेकिन इस लीक के चलते परीक्षा रद्द कर दी गयी। इस मामले में अब तक सात लोग गिरफ्तार किए गए हैं।

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन से की शादी। इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी।

राममंदिर निर्माण के लिए नींव खुदाई का काम पूरा हो गया है और अब नींव भराई शुरू करने के लिए रामजन्मभूमि परिसर में गर्भगृह स्थल पर सोमवार को वैदिक विधिविधान पूर्वक पूजन किया गया।

निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, 'फिलहाल, कच्चे तेल, पेट्रोल, डीजल, विमान ईंधन और प्राकृतिक गैस को जीएसटी के दायरे में लाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।'

मध्य प्रदेश के मुरैना में भाजपा के जिलाध्यक्ष योगेश पाल गुप्ता और ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक हरिओम शर्मा के बीच तीखी नोकझोंक होने का एक वीडियो सामने आया है।

उत्तर प्रदेश की की सियासत में इन दिनों पोस्टर वॉर छिड़ गया है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ और पूर्व सीएम अखिलेश यादव का पोस्टर लगाया गया है. जिसमें लिखा गया है. अखिलेश की तस्वीर पर कैप्शन है 'मुकदमा लगाए' और उनके खिलाफ लगाए गए आईपीसी की धाराएं वहां वर्णित हैं. दरअसल, मीडियाकर्मियों के साथ हाथापाई के बाद मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ एफआईआर का मुद्दा एक राजनीतिक विवाद बन गया है. राज्य की राजधानी में सोमवार सुबह एक होर्डिग लगा है, जिसमें एक तरफ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की तस्वीर है, और दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर है. अखिलेश ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जब वह सत्ता में लौटेंगे, तो कथित फर्जी मुठभेड़ों और हिरासत में हुई मौतों की जांच के आदेश देंगे. उन्होंने कहा, "राजनीतिक नेताओं को फर्जी मामलों में फंसाया जा रहा है. संविधान पर हमला हो रहा है. विपक्ष को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है."

पंचायत चुनाव में आरक्षण के मामले में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को हाई कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है. हाई कोर्ट ने वर्ष 2015 को आधार वर्ष मानकर पंचायत चुनाव में आरक्षण तय करने का आदेश दिया है. इस फैसले के बाद राज्य सरकार की ओर से हाल में जारी हुई आरक्षण सूची बदल जाएगी. साथ ही अब नये सिरे से हर सीट का आरक्षण तय किया जाएगा. हाई कोर्ट के नई आरक्षण प्रक्रिया को खारिज करने के साथ ही हाई कोर्ट के जस्टिस ऋतुराज अवस्थी और जस्टिस मनीष माथुर की बेंच ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 25 मई तक संपन्न कराने के भी आदेश दिए हैं. गौरतलब है कि पंचायत चुनाव में आरक्षण के मसले पर अजय कुमार ने प्रदेश सरकार के 11 फरवरी 2011 के शासनादेश पर हाई कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की थी. उन्होंने तर्क दिया कि इस बार की आरक्षण सूची 1995 के आधार पर जारी की जा रही है, जबकि 2015 को आधार वर्ष बनाकर आरक्षण सूची जारी की जानी चाहिए, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने अंतिम आरक्षण सूची जारी किए जाने पर रोक लगा दी थी. सीटों के आरक्षण की सूची पर 250 लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई गई थी.

पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम बारिश हुई। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ीं। असम और अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में गरज के साथ कुछ समय के लिए तेज़ बारिश भी हुई। देश के बाकी सभी हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहा। अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और हल्की बर्फबारी हो सकती है। लद्दाख में भी एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें गिरने की संभावना है। पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हिमपात का भी अनुमान है। सिक्किम और असम में भी कुछ स्थानों पर बारिश की गतिविधियाँ जारी रहने की उम्मीद है।17 मार्च से उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश की संभावना है।



India records 26,291 new COVID-19 cases, highest single-day rise in 85 days

Amitabh Bachchan undergoes second eye surgery

TMC MLA Debashree Roy quits party after being denied poll ticket

COVID-19: Five states account for over 78 per cent of new cases

Jaish commander killed in Shopian encounter

Batla House encounter: Delhi court reserves order on Ariz Khan's sentence

Maharashtra doesn't impose lockdown, but 50% restriction back

NCB moves SC against Bombay HC order granting bail to actress Rhea Chakraborty in drugs case

Negligence towards COVID-19 appropriate behaviour behind rising cases: Vardhan

Nationwide strike impacts banking services of PSU banks

AstraZeneca reassures safety of COVID-19 vaccine; says no evidence of increased risks

JNU sedition case: Court directs Delhi Police to give copies of charge sheet to Kanhaiya Kumar

Waze's arrest by NIA 'insult' of Maharashtra Police: Sena

Kamal Haasan's car 'attacked' during poll campaign in Tamil Nadu: Party leader

Don't let guard down, COVID-19 continues to be big threat: Rahul Gandhi

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी