मुख्यमंत्री तो बन गए पर दिमाग अभी भी सड़क छाप- DCW चीफ स्वाति मालिवाल

 

एंटीलिया केस में पुलिस अधिकारी सचिन वझे की गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस डिपार्टमेंट में बड़ा बदलाव। परमबीर सिंह को मुंबई पुलिस कमीश्नर के पद से हटा कर बनाया गया होमगार्ड का डीजी। हेमंत नगराले होंगे नए पुलिस कमीश्नर।

देश में अलग-अलग राज्यों के 70 जिलों में पिछले 15 दिनों में कोरोना के मामलों में हुई 150 प्रतिशत बढ़ोतरी। पीएम नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ की ऑनलाइन बैठक। बोले, सेकेंड पीक को रोकना होगा। टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट को लेकर दिखानी होगी पहले जितनी गंभीरता। छोटे शहरों में बढ़ाई जाए टेस्टिंग।

हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बने तीरथ सिंह रावत ने महिलाओं के पहनावे पर की टिप्प्णी। बोले, चिंतित हूं कि फटी जींस में घुटने दिखाने वाली वाली महिलाएं अपने बच्चों को क्या संस्कार सिखाएंगी। DCW चीफ स्वाति मालिवाल ने लगाई फटकार। कहा, मुख्यमंत्री तो बन गए पर दिमाग अभी भी सड़क छाप है। वो दिन दूर नहीं जब जीन्स पहनने पर ये UAPA लगा देंगे।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर संगीता श्रीवास्तव ने प्रयागराज के डीएम को खत लिखकर कहा, घर के पास मौजूद मस्जिद में होने वाली अजान से टूट जाती है नींद। काम पर भी पड़ता है असर। ध्वनि प्रदूषण पर हाई कोर्ट के ऑर्डर का दिया हवाला, जिसमें कहा गया है कि रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर बजाने पर है रोक।

पश्चिम बंगाल, असम सहित पांच राज्यों में पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम के करीमगंज चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। मेघायल के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि उन्हें यदि पद से हटा भी दिया जाता है तो भी वह किसान आंदोलन के बारे में बोलते रहेंगे। पश्चिम बंगाल में टीएमसी को समर्थन देने के बाद कांग्रेस ने अपने सहयोगी दलों को पत्र लिखा.

कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से पंजाब, गुजरात और महाराष्ट्र में फिर बंद हुए स्कूल-कॉलेज। बोर्ड परीक्षाओं को भी टाला गया।

एक्टर अक्षय कुमार अयोध्या में करेंगे रामलला के दर्शन, फिल्म के डायरेक्टर और शूटिंग स्टाफ भी रहेगा मौजूद

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में बुधवार को पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया। मैच में सचिन तेंदुलकर की अगुवाई में इंडिया लेजेंड्स और ब्रायन लारा की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज लेजेंड्स की टीमें आमने-सामने थीं।

पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार अपने चरम पर है। सभी पार्टियों के स्टार कैंपेनर्स चुनावी मैदान में डटे हुए हैं लेकिन अगर कोई नदारद है तो वो हैं राहुल गांधी। पहला चरण सर पर है और अब तक राहुल गांधी ने बंगाल में दस्तक नहीं दी है।

बबीता फोगाट की ममेरी बहन रितिका ने आत्महत्या कर ली है। इसके बाद से रेसलिंग जगत में शोक की लहर फैल गई है। रितिका फाइनल मुकाबला नहीं जीत सकी, जिसकी वजह से उन्होंने फांसी लगाई।

 पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि कप्तान बाबर आजम को कप्तानी से इस्तीफा दे देना चाहिए नहीं तो वो दूसरे सरफराज बन जाएंगे।

बेंगलुरु की एक महिला के साथ जोमैटो के डिलीवरी मैन द्वारा कथित तौर पर की गई मारपीट के मामले में एक के बाद एक कई मोड़ सामने रहे हैं। पता चला है कि महिला ने अब शहर छोड़ दिया है।

कुछ राज्यों में टीकाकरण के साथ-साथ वैक्सीन की भी बर्बादी हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर निराशा जाहिर की है। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में सबसे ज्यादा टीकों की बर्बादी हुई।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) का घोषणा पत्र जारी कर दिया है। उन्होंने कहा है कि हम बेरोजगारी कम करेंगे।

बेंगलुरु से जयपुर के लिए रवाना हुई इंडिगो की फ्लाइट में बैठे यात्रियों के चेहरों पर उस वक् मुस्कान फैल गई, जब उन्हें पता चला कि हवा में ही एक बच्ची का जन् हुआ।

परी अखाड़ा की मुखिया साध्वी त्रिकाल भवंता ने बुधवार को हरिद्वार पहुंच कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल से मुलाकात कर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि से अपनी जान का खतरा बताते हुए आईजी कुंभ से सुरक्षा देने की मांग की है।

 दिल्ली उच्च न्यायालय ने टूलकिट मामले में आरोपी दिशा रवि की याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए बुधवार को केंद्र सरकार एवं पुलिस को आखिरी मौका दिया। दिशा ने अपनी याचिका में पुलिस को मामले में दर्ज प्राथमिकी और जांच से संबंधी सामग्री मीडिया को लीक करने से रोकने के लिए निर्देश देने का अनुरोध किया है। न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह ने केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस को मामले में दो सप्ताह के भीतर जवाबी हलफनामा दाखिल करने का निर्देश देते हुए मामले की सुनवाई 18 मई को सूचीबद्ध कर दी। अदालत ने कहा, केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस को दो हफ्ते में जवाबी हलफनामा दाखिल करने का आखिरी मौका दिया जाता है और इसके बाद याचिकाकर्ता द्वारा प्रत्युत्तर दाखिल किया जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल चेतन शर्मा और अधिवक्ता अजय दिगपाल एवं दिल्ली पुलिस की ओर से पेश अधिवक्ता अमित महाजन ने सुनवाई के दौरान जवाब दाखिल करने के लिए और समय देने का अनुरोध किया। उल्लेखनीय है कि किसानों के प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया पर जारी टूलकिट में संलिप्तता के आरोप में 13 फरवरी को दिशा रवि को गिरफ्तार किया गया था और निचली अदालत ने 19 फरवरी को उन्हें इस मामले में जमानत दे दी थी। दिशा रवि ने अपनी याचिका में कहा,उनकी गिरफ्तारी और मामले में चल रही जांच को लेकर अनुचित तरीके से एवं पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर मीडिया ट्रायल किया जा रहा है और जहां पर पक्षकार संख्या एक (पुलिस) और मीडिया घरों द्वारा उन पर हमला किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया है कि 13 फरवरी को दिल्ली पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ द्वारा बेंगलुरु में उनकी गिरफ्तारी पूरी तरह से गैर कानूनी तरीके से और बिना किसी आधार के की गई। दिशा रवि ने अपनी याचिका में यह भी कहा,मौजूदा परिस्थितियों में यह पूरी संभावना है कि आम जनता खबरों के आधार पर याचिकाकर्ता (दिशा रवि) के दोषी होने का निष्कर्ष निकाले।उन्होंने दावा किया कि पुलिस ने पहले जांच सामग्री जैसे व्हाट्सऐप चैट- लीक की जो केवल जांच

पिछले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश में छिटपुट जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की गई। देश के बाकी सभी भागों में मौसम मुख्यतः साफ और शुष्क बना रहा। सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ इलाकों में तापमान इस कदर बढ़ गया है कि हीटवेव यानि लू का प्रकोप देखने को मिला। पंजाब, पश्चिमी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री ऊपर रहा। असम और मेघालय में भी कुछ स्थानों पर पारा सामान्य अधिक दर्ज किया गया। अगले 24 घंटों के दौरान गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, जम्मू कश्मीर और लद्दाख हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर बर्फबारी की भी संभावना है। हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और उत्तराखंड में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में एक-दो स्थानों पर गरज के साथ बौछारें गिरने की संभावना है। असम, पूर्वी अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। मध्य प्रदेश और विदर्भ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। पूर्वी राजस्थान में भी एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश की या गरज के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है। मध्य भारत में 24 घंटों के बाद बारिश होने और गरज के साथ बौछारें बढ़ने की संभावना है।



Farmers to intensify agitation with Bharat bandh, burning farm laws on Holi

India's engagement with China complex: Govt in Lok Sabha

Centre says COVID vaccine wastage in India is 6.5 pc, calls for optimal utilisation of shots

'BJP wanted me to keep indoors before polls,' says Mamata

IAF Group Captain dies in MiG-21 accident

78.27 lakh domestic air passengers in Feb, 36.71 pc lower than last year: DGCA

Govt penalising educated youth: Rahul Gandhi on vacant posts in educational institutions

Cong built ‘substandard' buildings like Krishi Bhawan, Shastri Bhawan: Puri

India sent medicines to 150 nations & vaccines to 72: Jaishankar

NIA searches Waze's office, seizes high-end car used by him

Cooperation must for ensuring resilience of global system: PM Modi

Former Union minister Dilip Gandhi dies

Passengers not wearing marks properly to be de-boarded, treated as unruly: DGCA to HC

Tejashwi gives fresh proofs against Rai in liquor smuggling case

COVID-19:India records highest single-day spike this year

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी