18 साल से अधिक उम्र का टीकाकरण- पंजीकरण प्रक्रिया
देश में कोरोना की स्थिति खतरनाक
स्थिति में पहुंच गई है और सरकारें इस पर काबू पाने के लिए सख्त कदम उठा रही हैं। वहीं,
कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सरकार की ओर से तय गाइडलाइंस का पालन न कर कोरोना के खिलाफ अभियान
को कमजोर करने में लगे हैं। इस बीच देश में पिछले 24 घंटे में आए हैं कोविड-19 के रेकॉर्ड
तीन लाख 14 हज़ार से ज़्यादा केस। वहीं, असम में बड़ी लापरवाही। सिलचर एयरपोर्ट पर
उतरे 300 यात्री कोरोना जांच कराए बिना भागे। प्रशासन कर रहा तलाश।
देश में मेडिकल
ऑक्सीजन की
किल्लत को
देखते हुए
वायु सेना
को तैयार
रखा गया
है। वायु
सेना ऑक्सीजन,
मेडिकल उपकरणों
एवं चिकित्साकर्मियों
को दिल्ली
लाया गया
है। प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी
ने ऑक्सीजन
की आपूर्ति
और पूरे
देश में
इसकी उपलब्धता
को लेकर
गुरुवार को
उच्चस्तरीय बैठक की। अधिकारियों
ने ऑक्सीजन
की आपूर्ति
में सुधार
के लिए
उठाए गए
कदमों से
प्रधानमंत्री को अवगत कराया। राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते
हुए उन्होंने अपनी रैली स्थगित कर दी है। पीएम मोदी के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार ने
कहा है कि इस महीने के आखिर में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ सकती है।
कांग्रेस नेता शशि
थरूर ने
लोकसभा की
पूर्व स्पीकर
सुमित्रा महाजन
के मौत
की फर्जी
खबर पर
उन्हें श्रद्धांजलि
दे दी।
राजस्थान में
कोरोना वायरस
संक्रमितों की बढ़ती सख्या
के बीच
जयपुर में
राधास्वामी सत्संग व्यास संस्थान परिसर
में कोविड
देखभाल केन्द्र
बनाया जा
रहा है
जिसकी कुल
क्षमता 5000 बेड की होगी।
हरियाणा के जींद
के सामान्य
अस्पताल से
चोरी हुई
कोरोना वैक्सीन
की 1710 डोज
को पुलिस
ने बरामद
कर लिया
है मजे
की बात
ये इसे
चोर खुद
ही छोड़
गए। हरियाणा
में चोरों
ने लौटाईं
चुराईं गई
कोरोना वैक्सीन,
लिखा-Sorry Sir,पता नहीं था.
कोविड-19 मामलों में
तेज वृद्धि
को ध्यान
में रखते
हुए, श्री
अमरनाथजी श्राइन
बोर्ड ने
आज इस
वर्ष की
श्री अमरनाथजी
यात्रा के
लिए रजिस्ट्रेशन
को अस्थायी
रूप से
निलंबित करने
का फैसला
लिया।
12 अप्रैल को वैशाखी
पर पाकिस्तान
स्थित ननकाना
साहिब व
पंजा साहिब
गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने
गए 815 श्रद्धालुओं
में से
100 कोरोना संक्रमित होकर लौटे हैं।
दुनिया की सबसे
प्रतिष्ठित पत्रिका 'फोर्ब्स' में श्रीति
पांडे को
एशिया के
30 सबसे मेधावी
लोगों में
शामिल किया
गया है
वजह है
खेती के
वेस्टेज को
बेहतर तरीके
से प्रयोग
करना, उसने
पराली से
कोविड हॉस्पिटल
भी बना
डाला
पश्चिम बंगाल में
शुक्रवार 23 अप्रैल को होने वाली
भारतीय जनता
पार्टी की
रैली में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल नहीं
होंगे।
कोरोना की दूसरी
लहर में
तेजी बढ़
रही है
ऐसे में
सरकार ने
एहतियाती कदम
उठाया है।
सार्वजनिक वाहनों में पान, खैनी,
गुटखा खाने
पर रोक
लगाने का
फैसला किया
है। बिहार
में बस,
ऑटो, रिक्शा
में गुटखा,
पान, खैनी
खाया तो
भरना होगा
जुर्माना
कोरोनावायरस कोविड-19
का टीका
लगवाने के
लिए 18 साल
से अधिक
उम्र के
लोगों का
पंजीकरण 28 अप्रैल से कोविन या
आरोग्य सेतु
ऐप पर
शुरू होगा।
यह जानकारी
गुरुवार को
अधिकारियों ने दी। पंजीकरण के
लिए प्रक्रिया
और जरूरी
दस्तावेज पहले
के चरण
की तरह
ही हैं।
कोविन पोर्टल
18 साल से
अधिक उम्र
के लोगों
के पंजीकरण
के लिए
24 अप्रैल तक तैयार हो जाएगा।
टीकाकरण हेतु
समय लेने
के लिए
(एक मई
से) पंजीकरण
28 अप्रैल से शुरू होगा।उल्लेखनीय है
कि एक
मई से
निजी कोविड-19
टीकाकरण केंद्र,
जो मौजूदा
व्यवस्था में
सरकार से
टीके की
खुराक ले
रहे हैं
और 250 रुपए
प्रति खुराक
शुल्क ले
रहे हैं,
सीधे टीका
उत्पादनकर्ताओं से टीके की खुराक
खरीद सकेंगे।
उदारीकृत मूल्य
निर्धारण और
त्वरित राष्ट्रीय
कोविड-19 टीकाकरण
रणनीति के
तहत 45 साल
से अधिक
उम्र के
लोगों, स्वास्थ्य
कर्मियों और
अग्रिम मोर्चे
पर कार्यरत
कार्यकर्ताओं का मुफ्त टीकाकरण जारी
रहेगा और
उनके लिए
केंद्र सरकार
से टीके
की खुराक
मिलेगी। स्वास्थ्य
सचिव राजेश
भूषण ने
बुधवार को
कहा था,
चूंकि केंद्र
ने टीकाकरण
नीति को
उदार बनाया
है, लेकिन
इसका मतलब
यह नहीं
है कि
टीका खुले
बाजार में
दवा की
दुकानों पर
उपलब्ध होगा।उन्होंने
कहा कि
निजी अस्पतालों
द्वारा टीकाकरण
के लिए
वसूले जाने
वाले शुल्क
की निगरानी
की जाएगी।
सरकार का
कहना है
कि सभी
टीकाकरण (भारत
सरकार के
टीकाकरण केंद्र
और अन्य
माध्यमों से)
राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम का हिस्सा
होगा और
मौजूदा दिशानिर्देशों
का सभी
को पालन
करना होगा।
सभी टीकाकरण
केंद्र मूल्य
और स्टॉक,
टीकाकरण प्रमाण
पत्र सहित
सभी जानकारी
कोविन मंच
पर देंगे।
शादी के लिए
सारी तैयारी
हो चुकी
थी। कोरोना
संकट के
बीच यह
शादी गुरुद्वारे
में होनी
थी, जिसके
लिए दुल्हन सहित
घर के
सभी सदस्य तैयार
हो चुके
थे। लेकिन
दुल्हन
ने मास्क नहीं
पहना था,
जिसके कारण
उसे जुर्माना
चुकाना पड़ा।
देश के कई
राज्यों में
ऑक्सीजन संकट।
गृह मंत्रालय
ने दिया
दखल। राज्यों
को आदेश-
बिना रोकटोक
हो ऑक्सीजन
की सप्लाई।
ऑक्सीजन टैंकर
रोके गए
तो डीएम
और एसपी
होंगे जिम्मेदार।
इस मामले
पर सुप्रीम
कोर्ट और
दिल्ली हाई
कोर्ट में
भी हुई
सुनवाई। शीर्ष
अदालत ने
केंद्र से
पूछा कोविड
पर नैशनल
प्लान।
पश्चिम बंगाल विधानसभा
चुनाव में
छठे चरण
की वोटिंग।
शाम पांच
बजे तक
करीब 80 फ़ीसदी
मतदान। इस
फेज़ में
43 सीटों पर
चुनाव। बीजेपी
के राष्ट्रीय
उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, टीएमसी के
मंत्री ज्योतिप्रियो
मलिक और
चंद्रिमा भट्टाचार्या
की किस्मत
भी दांव
पर।
महाराष्ट्र में बेकाबू
होते कोरोना
संक्रमण के
बीच बढ़ीं
पाबंदियां। 22 अप्रैल से 1 मई तक
का सख्त
लॉकडाउन। दफ्तरों
में 15 प्रतिशत
स्टाफ की
अनुमति। शादी
समारोहों में
शामिल हो
सकेंगे 25 मेहमान, दो घंटे में
निपटाना होगा।
महाराष्ट्र के गृह विभाग ने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह पर एक पुलिस निरीक्षक द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के आदेश दिए हैं। सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि आदेश के मुताबिक, सिंह के खिलाफ आरोपों की जांच महाराष्ट्र के डीजीपी संजय पांडे को सौंपी गई है। परमबीर सिंह पर पुलिस निरीक्षक अनूप डांगे ने आरोप लगाए थे। डांगे को पिछले वर्ष निलंबित कर दिया गया था लेकिन हाल में बहाल कर दिया गया था। डांगे के दावे के मुताबिक, उनके निलंबन को रद्द करने के बदले सिंह ने उनसे दो करोड़ रुपए की मांग की थी। सिंह की इस मांग के बारे में सूचित करते हुए निरीक्षक ने अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) को पत्र लिखा था।हालांकि सिंह ने डांगे के आरोपों से साफ इनकार किया है। सूत्रों ने बताया कि शिकायत के आधार पर गृह विभाग ने सिंह के खिलाफ आरोपों की जांच के आदेश दिए हैं। इस मुद्दे पर महाराष्ट्र के डीजीपी की ओर से कोई टिप्पणी प्राप्त नहीं हुई। यह दूसरी बार है जब राज्य सरकार ने सिंह के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। इससे पहले, गृह विभाग ने डीजीपी को सिंह के खिलाफ ड्यूटी में लापरवाही के मामले की जांच के आदेश दिए थे। यह उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित आवास के बाहर 25 फरवरी को मिले एक संदिग्ध वाहन से जुड़ा मामला है। उस वाहन में विस्फोटक सामग्री मिली थी। इस मामले को ठीक से नहीं संभाल पाने के कारण सिंह को 17 मार्च को पद से हटा दिया गया था।
यूपी में बड़ा
हादसा, रेलवे
क्रॉसिंग पर
ट्रेन ने
वाहनों को
मारी टक्कर,
5 की मौत,
CM ने किया
मुआवजे का
ऐलान.
UP में Corona का कहर, 24 घंटे
में मिले 34379 नए संक्रमित, 195 लोगों की हुई मौत
कोरोनावायरस से संक्रमित संगीतकार
श्रवण राठौर का गुरुवार को निधन हो गया। वे 66 वर्ष के थे। श्रवण के बेटे ने यह जानकारी
दी।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, हिमाचल
प्रदेश, उत्तराखंड,
उत्तर आंतरिक
कर्नाटक और
गंगीय पश्चिम
बंगाल में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
एक दो
स्थानों पर
भारी वर्षा
दर्ज की
गई। जम्मू
कश्मीर, गिलगित
बाल्टिस्तान, उत्तर और पूर्वी उत्तर
प्रदेश, बिहार
के कुछ
हिस्सों, मेघालय,
आंतरिक ओडिशा,
दक्षिण छत्तीसगढ़,
दक्षिण आंतरिक
कर्नाटक, केरल
और आंध्र
प्रदेश के
कुछ भागों
में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।
शेष पूर्वोत्तर
भारत, तमिलनाडु
और अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
में हल्की
बारिश के
साथ 1-2 स्थानों
पर मध्यम
बारिश कोई
है। दक्षिण
पूर्व राजस्थान,
पंजाब और
मध्य प्रदेश
में एक-दो स्थानों
पर हल्की
बारिश हुई।
अगले 24 घंटों
के दौरान,
पश्चिमी हिमालय,
केरल, कर्नाटक
और रायलसीमा
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ एक-दो स्थानों
पर भारी
वर्षा होने
की संभावना
है। उप-हिमालयी पश्चिम
बंगाल, सिक्किम,
उत्तर पूर्व
भारत, पंजाब
के कुछ
हिस्सों, ओडिशा,
गंगीय पश्चिम
बंगाल और
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
एक दो
स्थानों पर
कुछ देर
के लिए
तेज वर्षा
भी हो
सकती है।
हरियाणा के
उत्तरी जिलों
में एक
या दो
स्थानों पर
हल्की से
मध्यम बारिश
होने के
आसार हैं।
तेलंगाना और
आंध्र प्रदेश
के तटों
पर हल्की
बारिश की
उम्मीद है।
उत्तरी राजस्थान,
दिल्ली और
पश्चिम और
मध्य उत्तर
प्रदेश के
कुछ हिस्सों
में 23 अप्रैल
को बारिश,
गरज और
धूल भरी
आंधी चल
सकती है।
Maharashtra: FIR registered in Nashik hospital tragedy
Former Delhi minister AK Walia succumbs to COVID-19
Polling begins for sixth phase of Bengal elections
Over 3.14 lakh new COVID-19 cases in India, highest-ever
recorded in any country
COVID: Short of oxygen supply, Noida hospital cries for help
Sitaram Yechury's son dies of COVID-19 in Gurgaon hospital
EC bans roadshows, vehicle rallies in WB
UAE bans travel from India due to worsening COVID situation
from Sunday
COVID care centre with 500 oxygen beds to be reopened in
Delhi, to be run by ITBP
SC wants national plan on COVID-19 situation, including on
oxygen supply
Vaccine policy discriminatory: Sonia Gandhi to PM
Making efforts to airlift oxygen from Odisha: Arvind
Kejriwal
Karnataka CM Yediyurappa discharged from hospital after
recovering from COVID
HC dismisses Facebook, WhatsApp pleas against CCI order to
probe privacy policy
Give country solution, not hollow speeches: Rahul Gandhi to
govt on COVID-19 situation
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें