कोविड-19 - दूसरी लहर अप्रैल के मध्य में चरम पर- गणितीय मॉडल

 

भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की तीसरे डोज के ट्रायल को मिली मंजूरी। दूसरी डोज के 6 महीने बाद लगेगा तीसरा टीका। इम्युनिटी बढ़ाने में मिलेगी मदद। इस बीच पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 81 हज़ार से ज़्यादा नए केस आए। महाराष्ट्र में कोरोना महामारी की स्थिति पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को चिंता जताई। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड-10 प्रोटोकॉल को लेकर लापरवाही बरतने की जरूरत नहीं है। के हालात ऐसे ही बने रहे तो संभालना मुश्किल, लॉकडाउन पर अभी कुछ नहीं कह सकता: उद्धव. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण लखनऊ के कई मंदिरों में भक्तों को घंटियां छूने से रोक दिया गया है। मंदिरों में कई अन्य तरह की पाबंदी भी लगाई गई है। पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 1,733 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 5 लाख 89 हजार 922 तक पहुंच गई। बंगाल में इस साल एक दिन में सर्वाधिक मामले सामने आए हैं।

वैज्ञानिकों ने एक गणितीय मॉडल का इस्तेमाल कर अनुमान जताया है कि देश भर में जारी कोविड-19 वैश्विक महामारी की दूसरी लहर अप्रैल के मध्य में चरम पर पहुंच जाएगी जिसके बाद मई अंत तक संक्रमण के मामलों में काफी गिरावट देखने को मिल सकती है। भारत में कोरोना संक्रमण की पहली लहर के दौरान, ‘सूत्रनाम के इस गणितीय दृष्टिकोण ने अनुमान व्यक्त किया था कि संक्रमण के मामले शुरू में अगस्त में बढ़ेंगे और सितंबर तक चरम पर होंगे और फिर फरवरी 2021 में कम हो जाएंगे। आईआईटी कानपुर के मनिंद्र अग्रवाल समेत अन्य वैज्ञानिकों ने इस मॉडल का प्रयोग संक्रमण के मामलों में वर्तमान वृद्धि की प्रवृत्ति का अनुमान लगाने के लिए किया और पाया कि वैश्विक महामारी की जारी लहर में संक्रमण के रोजाना के नए मामले अप्रैल के मध्य में चरम पर पहुंच जाएंगे। अग्रवाल ने कहा, “पिछले कई दिनों में, हमने पाया कि इस बात की बहुत आशंका है कि भारत में मामले 15 से 20 अप्रैल के बीच बहुत बढ़ जाएंगे। यह बहुत तेजी से चढ़ता ग्राफ है लेकिन मामलों में गिरावट भी इतनी ही तेजी से होगी और मई के अंत तक मामले बेहद कम हो जाएंगे।उन्होंने कहाकि तेज वृद्धि के कारण रोजाना के नये मामलों की चरम संख्या का अनुमान लगाने में कुछ अनिश्चितता है। वर्तमान में, हर दिन एक लाख के करीब मामले सामने रहे हैं लेकिन यह बढ़ या घट सकता है। पर समय वही रहेगा 15 से 20 अप्रैल के बीच। वैज्ञानिकों का अनुमान है कि मौजूदा लहर में, पहला राज्य जहां कुछ दिनों में मामले चरम पर पहुंचेंगे वह पंजाब हो सकता है और उसके बाद महाराष्ट्र। हालांकि, आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर ने कहा कि नए शीर्ष को लेकर मॉडल का अनुमान संक्रमण के रोजाना के मामलों के डेटा के प्रति संवेदनशील हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन मामलों में थोड़ा सा भी परिवर्तन चरम संख्या में कई हजार संख्या का बदलाव सकता है। लेकिन मामलों के चरम पर पहुंचने का वक्त वही मध्य अप्रैल रहेगा। हरियाणा की अशोका यूनिवर्सिटी के गौतम मेनन समेत अन्य वैज्ञानिकों की व्यक्तिगत गणना में भी संक्रमणों के चरम पर पहुंचने का अनुमान मध्य अप्रैल और मध्य मई के बीच जताया गया है।

गोलीबारी की घटना के बाद सुरक्षा कारणों से यूएस कैपिटल को ऐहतियातन बंद कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक अमेरिकी संसद भवन (कैपिटॉल) के बाहर लगे बैरिकेड में शुक्रवार दोपहर एक कार के टकराने से दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए.

ताइवान के पूर्वी तट के पास एक ट्रेन के आंशिक रूप से पटरी से उतर जाने के चलते कम से कम 34 यात्रियों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक ट्रेन में 350 यात्री सवार थे।

राजस्थान के अलवर में किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर हमला। एक सभा में जा रहे थे टिकैत। रास्ते में भीड़ ने पथराव कर दिया। इस घटना के विरोध में टिकैत समर्थकों ने दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर जाम किया हाइवे।

एंटीलिया और मनसुख मर्डर मामले में एनआईए को मिले सचिन वाझे के ख़िलाफ़ और सबूत। जांच एजेंसी का दावा- मुंबई पुलिस का असिस्टेंट इंस्पेक्टर पांच सितारा होटल से चला रहा था वसूली का धंधा। सीसीटीवी फुटेज में वाझे के साथ दिखी महिला भी पकड़ी गई।

असम में बीजेपी प्रत्याशी की गाड़ी में मिली ईवीएम। चार चुनाव अधिकारी सस्पेंड। एक बूथ पर दोबारा वोटिंग होगी। दूसरी ओर, ममता बनर्जी का आरोप- नंदीग्राम के बूथ पर हथियारों के साथ जमा थे बाहर से आए गुंडे। वहीं, केंद्रीय बलों पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग पहुंची टीएमसी।

भारत ने तख्तापलट के बाद म्यांमार में हो रही हिंसा की निंदा की। विदेश मंत्रालय ने कहा- क़ानून का शासन होना चाहिए। राजनीतिक बंदियों को रिहा करने का किया है आग्रह। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वीकार किया अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का न्योता। 22 और 23 अप्रैल को जलवायु शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा।

केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा नेता अमित शाह ने शुक्रवार को ममता बनर्जी सरकार पर तीखा हमला बोला। घुसपैठ के मुद्दे पर ममता सरकार पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर पश्चिम बंगाल में अवैध रूप से एक 'चिड़िया' तक को दाखिल होने की इजाजत नहीं होगी।

मोहाली कोर्ट में पेशी के लिए एंबुलेस से पहुंचे गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की मुसीबतें और बढ़ गई हैं। दरअसल, यूपी नंबर वाली एंबुलेंस से मुख्तार के कोर्ट पहुंचने के मामले ने तूल पकड़ने के बाद यूपी पुलिस ने एंबुलेंस का रजिस्ट्रेशन नंबर चेक किया। सामने आई गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के एंबुलेंस की असलियत, यूपी पुलिस ने दर्ज की FIR

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने शुक्रवार को एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी और फुरफुरा शरीफ के पीरजादा अब्बास सिद्दिकी पर हमला बोला।'हैदराबाद से एक व्यक्ति और हुगली से एक वाचाल आया है'.

उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के चलते कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के सभी परिषदीय एवं निजी विद्यालयों को 11 अप्रैल तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इस अवधि में इन विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य बंद रहेगा, जबकि शिक्षक प्रशासनिक कार्यों के लिए स्कूल आते रहेंगे। इससे पहले राज्य सरकार ने 31 मार्च तक के लिए कक्षा आठ तक के स्कूल बंद कर दिए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने पांच कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर समीक्षा बैठक के दौरान ताजा निर्देश जारी किए। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कक्षा आठ तक के स्कूल 11 अप्रैल तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। योगी ने कहा कि त्योहारों तथा पंचायत चुनाव के दृष्टिगत बाहर के राज्यों से लोग वापस उत्तर प्रदेश रहे हैं, ऐसे में गांवों में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी कदम उठाए जाएं। मुख्यमंत्री ने लखनऊ, कानपुर नगर, मेरठ, वाराणसी, प्रयागराज, गाजियाबाद, आगरा में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि इन जिलों में एल-2, एल-3 बेडों की संख्या बढ़ाई जाए। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को प्रतिदिन नियमित तौर पर सुबह कोविड-19 चिकित्सालय में तथा शाम को इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में बैठक करके स्थिति की समीक्षा तथा आगे की रणनीति तय करने के निर्देश दिए। 

असम में इन दिनों विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान जोरों पर है। दो चरण का मतदान हो चुका है जबकि  एक चरण की वोटिंग बांकी है। इन सबके बीच ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF के अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल ने जनंसख्या वृद्धि को लेकर एक बेतुका बयान बयान दिया है। गरीब के पास ना बिजली, ना करंट और वो जब रात को उठेगा तो बच्चे ही पैदा करेगा: बदरुद्दीन अजमल

जीएसटी संग्रह मार्च में सालाना आधार पर 27% का इजाफा हुआ है। वृद्धि की प्रवृत्ति महामारी के बाद अर्थव्यवस्था में तीव्र आर्थिक पुनरूद्धार का संकेत देती है।

नोएडा के एक चर्चित मॉल में स्पा सेंटर के भीतर देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने इस मामले में 14 युवतियों समेत 23 लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है।

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सरकारी और प्राइवेट कर्मचारियों को टीकाकरण के दिन अवकाश देने का फैसला लिया है।

उत्तरप्रदेश के मेरठ में दसवीं क्लास की छात्रा से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। परिवार के मुताबिक आरोपियों ने छात्रा से गैंगरेप करने के बाद उसे जहर दे दिया। बदहवास हालत में घर पहुंची छात्रा को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने एक नामजद व उसके तीन साथियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव के आरक्षण को लेकर दाखिल की गई याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी।

आज से करीब 539 साल पहले वर्ष 8 मार्च, 1582 के दिन विनाशकारी महातूफान आया था। उस समय इस सौर तूफान के चलते सूरज आग उगल रहा था और आसमान मानो धधक रहा था। चारों तरफ आग ही आग नजर रही थी। इस सदी में भी पृथ्वी पर महाविनाशकारी सौर तूफान का खतरा मंडराने लगा है। वैज्ञानिकों का मानना है कि इस सदी में भी सौर तूफान का खतरा मंडरा रहा है। इसकी बड़ी वजह सूरज की सतह पर गड़बड़ी होना माना जा रहा है। वैज्ञानिकों के मुताबिक इस गड़बड़ी का धरती पर विनाशकारी असर हो सकता है। दुनिया को होगा भारी नुकसान : वैज्ञानिकों के मुताबिक 1582 में जो सौर तूफान आया था, वह तीन दिनों तक चला था और यह यूरोप से पूर्वी एशिया तक फैल गया था। माना जाता है कि 1582 जैसा तूफान हर सदी में आता है और यह एक सदी में एक या कभी-कभी दो बार भी देखने को मिलता है। वैज्ञानिकों का मानना है कि यदि ऐसा होता है तो इस दुनिया को भारी नुकसान हो सकता है। अंधेरे में डूब जाएगी दुनिया : विशेषज्ञों का कहना है कि इस तूफान के चलते दुनिया में बिजली गुल हो सकती है। वर्ष 1989 में आए सौर तूफान की वजह से कनाडा के क्यूबेक शहर में 12 घंटे के लिए बिजली ठप हो गई थी। वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है इस बार तूफान पिछली बार से ज्यादा भयावह हो सकता है। इस तूफान से अंतरिक्ष में चक्कर लगा रहे सैटेलाइट प्रभावित हो सकते हैं साथ ही संचार और जीपीएस प्रणाली भी ठप हो सकती है। 79 वर्षों में कभी भी : पिछली घटनाओं पर आधारित शोध में कहा गय है कि साल 1582 जैसे महातूफान सदी में एक बार आते हैं। अत: इस बात की प्रबल आशंका है कि 21वीं सदी में भी इस तरह का तूफान पृथ्वी से टकरा सकता है। आने वाले 79 वर्षों में कभी भी पृथ्वीवासियों को इस तरह से लपटों का सामना करना पड़ सकता है। विशेषज्ञों की मानें तो 11 साल के चक्र में सूरज की गतिविधि कम और तेज होती है। सोलर चक्र 25 अभी पिछले साल ही शुरू हुआ है। अत: माना जा रहा है कि 2025 में सूरज अपने चरम पर होगा।

पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अधिकांश स्थानों पर गरज के साथ बारिश और कहीं कहीं भारी बारिश हुई। उत्तर पूर्व भारत में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कहीं कहीं भारी बारिश हुई। केरल, आंतरिक तमिलनाडु और लक्षद्वीप में गरज के साथ बारिश हुई। आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हीटवेव की स्थिति जारी रही। अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगा। पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। शेष पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश जारी रहेगी। केरल और आंतरिक तमिलनाडु में एक या दो मध्यम से हल्की बारिश संभव है।गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों और झारखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, ओडिशा, तेलंगाना, कच्छ और गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में हीटवेव की स्थिति होने की उम्मीद है।



PM Modi slams UDF-LDF,says they are twins

Bengal registers over 86 pc polling in phase-2 of assembly elections

India has not imposed any export ban on COVID-19 vaccines: MEA

Modi 'colluded' with IT officials for raids on DMK: Stalin

'Not your party's member': Mamata hits back at Modi over second seat contest dig

Modi to address rally in Kanyakumari district

Shah claims Mamata has clearly lost the poll battle in Bengal

C'garh: Lockdown in Durg from Apr 6 to 14 amid COVID-19 surge

Delhi encountering 4th wave of COVID-19, lockdown not being considered yet: Kejriwal

Priyanka cancels campaign after Vadra tested Covid +ve

Delhi records 3,594 fresh cases of COVID; 14 deaths

Pakistan's textile industry upset as govt rejects cotton import proposal from India

Maha CM warns of healthcare infrastructure shortage

Mehbooba Mufti attacks Centre over raids at residence of DMK chief's son-in-law

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी