85 ग्राम प्रधान बिना चुनाव लड़े ही जीते
भारत में महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे राज्यों में एक नया 'डबल म्यूटेंट' कोविड-19 प्रकार का भी पता चला है, जहां कोरोनावायरस मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। देश में कोरोना के नए मामलों का रेकॉर्ड बनाने का सिलसिला जारी। पिछले 24 घंटे में डेढ़ लाख से अधिक लोग हुए संक्रमित। इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 11 लाख के पार पहुंची। कोविड के बढ़ते मामलों के बीच गुजरात सरकार ने सोमनाथ मंदिर को बंद करने का किया फैसला। उधर, मध्य प्रदेश के महाकाल मंदिर के पुजारी की कोरोना से मौत के बाद उज्जैन के सभी मंदिर बंद किए गए। कोरोना की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार ने लगाई नई पाबंदियां। आधी क्षमता पर चलेंगी मेट्रो और बसें। शादी समारोह में 50 से ज्यादा लोगों को शामिल होने की इजाजत नहीं। सभी सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक जमावड़े पर रोक। पिछले 24 घंटे के अंदर पूरे यूपी में 12 हजार 787 नए मरीजों की पुष्टि हुई है जबकि 48 संक्रमितों की मौत हो गई। अकेले लखनऊ में 4059 कोरोना के मरीज मिले है, जो केवल 30 प्रतिशत केस अकेले लखनऊ में हैं। देश में 85 दिनों में 10 करोड़ से अधिक लोगों को लगा कोविड से बचाव का टीका। इस आंकड़े तक सबसे तेजी से पहुंचने वाला देश बना भारत। इस बीच यूपी, पंजाब और दिल्ली समेत कई राज्यों में वैक्सीन का स्टॉक घटने की खबर।
जम्मू कश्मीर के
शोपियां जिले
में सुरक्षाबलों
के साथ
रातभर चली
मुठभेड़ में
2 आतंकवादी मारे गए। इसके साथ
ही मुठभेड़
में मारे
जाने वाले
आतंकवादियों की संख्या बढ़कर 3 हो
गई है।
म्यांमार के बागो
में सुरक्षा
बलों ने
शुक्रवार को
सैन्य तख्तापलट
के खिलाफ
प्रदर्शन करने
वाले कम
से कम
82 लोकतंत्र समर्थकों को मार डाला।
यांगून से
बागो करीब
100 किलोमीटर दूर है।
दक्षिण कश्मीर में
शोपियां जिले
के हादीपुरा
में सुरक्षाबलों
और आतंकवादियों
के बीच
मुठभेड़ हुई।
एक आतंकवादी
शनिवार को
मारा गया
था। अभियान
में दो
और आतंकवादी
मारे गए।
महाराष्ट्र के सीएम
उद्धव ठाकरे
ने लॉकडाउन
लगाने का
दिया संकेत।
सर्वदलीय बैठक
में कहा-
कोरोना की
रोकथाम के
लिए टोटल
लॉकडाउन के
अलावा कोई
विकल्प नहीं।
अगले दो
दिन में
फैसला ले
सकती है
सरकार।
पश्चिम बंगाल के
कूचबिहार में
मतदान के
दौरान फायरिंग
में 4 लोगों
की मौत।
चुनाव आयोग
बोला- स्थानीय
लोगों की
गलतफहमी से
हुई घटना।
अगले 72 घंटे
तक प्रभावित
जिले में
किसी भी
नेता के
जाने पर
लगाई रोक।
आज कूचबिहार
के दौरे
पर जाने
वाली थीं
सीएम ममता
बनर्जी। पश्चिम बंगाल में चौथे चरण में 5 जिलों के
44 विधानसभा सीटों पर शनिवार शाम 5 बजे तक 76.16 प्रतिशत मतदान हुआ। यह जानकारी मुख्य
निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।
कप्तानी के मामले
में पहले
मुकाबले में
महेंद्र सिंह
धोनी पर
भारी पड़े
ऋषभ पंत।
दिल्ली कैपिटल्स
ने चेन्नई
सुपरकिंग्स को 7 विकेट से हराया।
दिल्ली की
ओर से
85 रनों की
पारी खेलने
वाले शिखर
धवन बने
मैन ऑफ
द मैच।
उत्तर प्रदेश
के इटावा में एक दर्दनाक
सड़क हादसा
हुआ है।
यहां मंदिर
से झंडा
चढ़ाकर लौट
रहे श्रद्धालुओं
से भरी
डीसीएम (ट्रक)अचानक पलट
गया। डीसीएम
पलटने से
10 श्रद्धालुओं की मौके पर ही
मौत हो
गई, जबकि
करीब 30 अन्य
श्रद्धालु बुरी तरह घायल हो
गए हैं
जिन्हें निकटवर्ती
अस्पताल में
इलाज के
लिए भर्ती
कराया गया
है।
बंगाल में बेलगाम
अपराधियों ने बिहार के एक
पुलिस अधिकारी
की पीट-पीटकर हत्या कर
दी। वह
अपराधी को
पकड़ने के
लिए वहां
गए थे,
जब बदमाशों
ने उन
पर हमला
कर दिया।
देश में कोरोना
वायरस के मामलों में
दिनोंदिन तेजी
देखने को
मिल रही
है. कई
शहरों में
हालात बेकाबू
हैं. इस
बीच कोरोना
के टीकाकरण
का
अभियान भी
तेजी से
बढ़ रहा
है. लोगों
के मन
में इस
संबंध एक
सवाल यह
भी आता
है कि
कितने लंबे
समय के
लिए कोरोना
वायरस संक्रमण
के खिलाफ
प्राकृतिक इम्युनिटी बनी रहती
है. इंस्टीट्यूट ऑफ
जीनोमिक्स
एंड इंटिग्रेटिव
बायोलॉजी की
ओर से
किए गए
एक अध्ययन में
दावा किया
गया है
कि कोरोना
वायरस के
खिलाफ प्राकृतिक
इम्युनिटी
बनी रहती
है. लेकिन
कुल संक्रमितों
में से
20 से 30 फीसदी
लोगों ने
6 महीने के
बाद इस
प्राकृतिक इम्युनिटी को गंवा
दिया है.
आईजीआईबी के
डायरेक्टर
डॉ. अनुराग
अग्रवाल ने
एक ट्वीट
में कहा,
'अध्ययन
में पाया
गया कि
20 से 30 फीसदी
लोगों के
शरीर में
वायरस को
बेअसर करने
की प्रक्रिया
खत्म
होने लगी.
ऐसा तब
हुआ जब
वे सीरोपॉजिटिव
थे.' डॉ.
अग्रवाल का
कहना है
कि 6 महीने
का यह
अध्ययन
इस बात
का पता
लगाने में
सहायक होगा
कि आखिर
क्यों
मुंबई जैसे
शहरों में
अधिक सीरोपॉजिटिविटी
होने के
कारण भी
संक्रमण से
राहत क्यों नहीं
मिल रही
है.यह
शोध काफी
महत्वपूर्ण
है क्योंकि इससे
यह जाना
जा सकता
है कि
आखिर देश
में कोरोना
वायरस संक्रमण
की दूसरी
लहर कब
तक रहेगी.
यह वैक्सीन के
महत्व
को भी
दर्शाता है.
शोध अभी
भी जारी
है. लेकिन
मौजूदा समय
में कई
ऐसी वैक्सीन हैं
जो संक्रमणों
से लड़ने
और मौत
से बचाने
में महत्वपूर्ण मानी
जाती हैं.
शोधकर्ताओं का कहना है कि
इस शोध
से यह
जानने में
मदद मिलेगी
कि दिल्ली और
मुंबई जैसे
बड़े शहरों
में लोगों
के शरीर
में अधिक
सीरोपॉजिटिविटी होने के बावजूद कोरोना
के अधिक
केस क्यों आ
रहे हैं.
आईजीआईबी के
वरिष्ठ
वैज्ञानिक डॉ. शांतनू सेन गुप्ता ने
बताया, 'सितंबर
में हमने
सीएसआईआर की
लैब में
सीरो सर्वे
किया था.
इसमें सिर्फ
10 फीसदी प्रतिभागियों
में ही
वायरस के
खिलाफ एंटीबॉडी
मिली थीं.
हमने इस
पर 3 से
6 महीने तक
निगरानी रखी
और जांच
की.
कोरोना महामारी की
दूसरी लहर
में तेजी
को देखते
हुए जिला
प्रशासन ने
रविवार को
नाइट कर्फ्यू
का एलान
कर दिया
है। अब
रविवार की
रात से
अगले आदेश
तक नाइट
कर्फ्यू जारी
रहेगा। रोजाना
रात 9 से
सुबह 6 बजे
तक.
वाराणसी जिले के
बड़ागाँव थाना
क्षेत्र के
इंद्रपुर गांव
के पूर्व
प्रधान पप्पू
यादव की
शनिवार रात
लगभग नौ
बजे गोली
मारकर हत्या
कर दी
गई। फोन
करके बगीचे
के पास
बुलाया और
दाग दी
गोली.
कानपुर के बिकरू
गांव में
पुलिस एनकाउंटर
में मारे
गए अपराधी
विकास दुबे
की मर्जी
के बिना
गांव में
पंचायत चुनाव
लड़ने के
बारे में
कोई सोच
भी नहीं
सकता था
और अपराधी
विकास दुबे
जिसको चाहता
था, वही
पंचायत चुनाव
में पर्चा
दाखिल करता
था और
फिर चुनाव
लड़ता था।
अपराधी विकास
दुबे की
इतनी तूती
बोलती थी
कि लगभग
25 वर्षों तक गांव में होने
वाले पंचायत
चुनाव में
सिर्फ और
सिर्फ उसी
के परिवार
का वर्चस्व
रहता था
और ज्यादातर
उसके परिवार
के लोग
निर्विरोध चुनाव जीत जाते थे।
बरेली में बेकाबू
होते कोरोना
संक्रमण की
रोकथाम की
सारी कवायद
फेल होती
नजर आ
रही है।
शनिवार को
जिले में
213 लोग कोरोना
पाजिटिव मिले
जो इस
साल की
सबसे बड़ी
संख्या है।
बीते तीन
दिन तक
लगातार सौ
से अधिक
संक्रमित...
भाजपा, कांग्रेस और
बसपा को
छोड़ सपा
के कई
नेता सपा
में शामिल
समाजवादी पार्टी में
भाजपा, कांग्रेस
व बसपा
के कई
नेता शामिल
हो गए। भाजपा
से जिला
बुलंदशहर के
पूर्व मंत्री
उत्तर प्रदेश
सरकार राकेश
त्यागी, जिला
पंचायत सदस्य
फतेहाबाद आगरा
हेमंत निषाद.
अलीगढ़ में भाजपा
नेता की
गोली मारकर
हत्या, साधु
के वेष
में आए
युवक ने
पीठ पर
किया फायर,
फिर चिमटे
से फाड़ा
सिर
इलाहाबाद हाईकोर्ट के
मुख्य न्यायाधीश
कोरोना पॉजिटिव,
कुछ दिन
पहले करवाया
था कोरोना
वैक्सीनेशन
85 ग्राम प्रधान बिना
चुनाव लड़े
ही जीते,
पंचायत चुनाव
के पहले
चरण के
18 जिलों में
तमाम उम्मीदवार
बगैर चुनाव
लड़े ही
निर्विरोध चुन लिए गये। राज्य
निर्वाचन आयोग
के कण्ट्रोल
रूप में
प्रभारी एस.के.सिंह
ने यह
जानकारी दी
है। जानकारी
के अनुसार
इन.
संत श्री उत्तम
स्वामी महाराज
को अब
अनंत श्री
विभूषित महामंडलेश्वर
ब्रह्मर्षि पूज्यपाद श्री ईश्वरानंद महाराज
के नाम
से जाना
जाएगा। हरिद्वार
में अग्नि
अखाड़ा द्वारा
सभी गणमान्य
संतों की
उपस्थिति में
ये घोषणा
हुई।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, अरुणाचल
प्रदेश, झारखंड
के कुछ
हिस्सों, उत्तर
आंतरिक कर्नाटक,
दक्षिण मध्य
महाराष्ट्र, केरल, लक्षद्वीप और अंडमान
और निकोबार
द्वीप पर
हल्की से
मध्यम बारिश
हुई। पूर्वी
उत्तर प्रदेश,
बिहार, गंगीय
पश्चिम बंगाल,
विदर्भ, पूर्वी
मध्य प्रदेश,
छत्तीसगढ़, ओडिशा के उत्तरी तट
और तेलंगाना
के कुछ
स्थानों पर
हल्की बारिश
हुई। अगले
24 घंटों के
दौरान, जम्मू
कश्मीर, हिमाचल
प्रदेश, गिलगित
बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और लद्दाख में
एक-दो
स्थानों पर
हल्की बारिश
हो सकती
है। 24 घंटे
के बाद
बारिश की
तीव्रता बढ़ेगी।
अरुणाचल प्रदेश
में हल्की
से मध्यम
बारिश और
गरज के
साथ तेज
बौछारें पड़
सकती हैं।
उत्तर पूर्व
भारत के
बाकी हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश होगी।
पूर्वी मध्य
प्रदेश, विदर्भ,
मध्य महाराष्ट्र,
मराठवाड़ा, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, केरल, तटीय
कर्नाटक और
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह में
हल्की से
मध्यम बारिश
हो सकती
है। झारखंड,
गंगीय पश्चिम
बंगाल और
ओडिशा छिटपुट
बारिश की
संभावना है।
EC orders adjournment of polls at polling station no. 126 in
West Bengal's Sitalkuchi
'PM Modi, Mamata equally popular' in Bengal: Prashant Kishor
in purported audio clip released by BJP
Punjab left with just 5 days of COVID-19 vaccine stock:
Amarinder Singh
Modi condoles death in CISF firing in Cooch Behar, blames
TMC for violence
Modi govt has mismanaged situation, says Sonia in Covid meet
Maha got 1.10 cr doses:Javadekar;state to get 1121
ventilators
Bengal polls: 4 killed as central forces 'open fire' after
coming under attack
Encounter underway between security forces, militants in
Shopian, Anantnag
Rahul Gandhi decries Centre's 'arrogance' over not heeding
to good suggestions
Army chief Gen Naravane interacts with officers of
Bangladesh Army
BJP can't give citizenship to Matuas, they already have it:
Mamata
PM urges people to vote in record numbers in West Bengal
polls
Kejriwal visits LNJP Hospital, reviews COVID-19 preps amid
fourth wave
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें