छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर में कटौती करने का फैसला वापस

 

कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार चिंता बढ़ा रहे हैं। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के नए मामलों में बड़ा उछाल देखा गया है। बीते 24 घंटों में यहां 72 हजार से अधिक नए कोविड केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 450 से अधिक लोगों की जान गई है। यह बीते करीब एक महीने में कोरोना के मामलों और मृतकों की संख्या में 24 घंटों के दौरान सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। दिल्ली में कोरोना विस्फोट। गुरुवार को करीब 28 सौ हुए संक्रमित। इस साल सबसे ज्यादा। अगले आदेश तक बंद हुए स्कूल। आज स्वास्थ्य मंत्री और अधिकारियों के साथ इमर्जेंसी मीटिंग करेंगे सीएम अरविंद केजरीवाल। कोविड की रोकथाम के लिए केंद्र का वैक्सीनेशन बढ़ाने पर जोर। अप्रैल में छुट्टियों के दिन भी लगेगा टीका। उधर, मध्य प्रदेश के चार जिलों में टोटल लॉकडाउन। इनमें रतलाम, खरगोन, बेतुल और छिंदवाड़ा शामिल।

केंद्र सरकार ने छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर में कटौती करने का फैसला वापस ले लिया है, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है, गौरतलब है कि देर रात ही खबर आई थी कि फाइनेंशियल ईयर 2021- 22 की पहली तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं पर बयाज दर घटा दी गई है, लेकिन अब ये फैसला वापस ले लिया गया है। 

पश्चिम बंगाल और असम में दूसरे चरण में भी हुई बंपर वोटिंग। बंगाल की हॉट सीट नंदीग्राम में सीएम ममता बनर्जी ने लगाया बूथ कैप्चरिंग का आरोप। बोलीं- चुनाव आयोग ने नहीं सुना तो कोर्ट जाऊंगी। वहीं, आयोग ने कहा- कोई गड़बड़ी नहीं हुई।

सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला। मरने से पहले पीड़ित के दो बयान हों, तो मेरिट के आधार पर किया जाए मूल्यांकन। शीर्ष अदालत ने कहा- एक बयान के आधार पर दूसरे बयान के तथ्यों को नहीं किया जा सकता नजरअंदाज।

गुजरात विधानसभा में लव जिहाद के खिलाफ पास हुआ कानून। दोषी पाए जाने पर हो सकती है 10 साल तक की सजा। यूपी और मध्य प्रदेश में पहले ही बन चुका है इस तरह का कानून।

CBSE के कोरोना पॉजिटिव स्टूडेंट्स को राहत। संक्रमण की वजह से प्रैक्टिकल एग्जाम में शामिल हो पाने वाले छात्रों के लिए बाद में होगी परीक्षा। बोर्ड ने दी जानकारी।

एस्कॉर्ट्स लिमिटेड ने ट्रैक्टर और खेती से जुड़ी अन्य मशीनों का बढ़ाया दाम। कच्चे माल की कीमतों में हो रहे इजाफे का दिया हवाला। मॉडल्स के हिसाब से होगी दाम में वृद्धि।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को फोन किया और उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे के स्वास्थ्य की जानकारी ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित रश्मि ठाकरे का शहर के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है।

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास से बरामद एसयूवी, जिसमें विस्फोटक रखे थे और उद्योगपति मनसुख हिरन की मौत के मामले में गुरुवार को दक्षिण मुंबई के एक होटल और एक क्लब की तलाशी ली।

हरे निशान में खुले एशियाई बाजार। यूरोपीय मार्केट्स में भी तेजी का रुख। पिछले कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए थे सेंसेक्स और निफ्टी।

नए नियमों के मुताबिक, आपके पीएफ में एक ओर जहां इजाफा होगा. वहीं, आपकी इनहैंड सैलरी कम हो जाएगी. दरअसल नए नियमों के मुताबिक, मूल वेतन कुल वेतन का 50 फीसदी या अधिक होना चाहिए.  ज्यादातर नौकरीपेशा लोगों का सैलरी स्ट्रक्चर इस बदलाव के बाद पूरी तरह बदल सकता है. बता दें मूल वेतन बढ़ने से पीएफ में भी इजाफा होगा, क्योंकि ये बेसिक सैलरी पर आधारित होता है.  काम करने के अधिकतम घंटों को बढ़ाकर 12 करने का भी प्रस्ताव रखा गया है. इसके अलावा 15 से 30 मिनट तक एक्सट्रा काम करने को भी ओवरटाइम में शामिल किया जाने का प्रावधान है.मौजूदा समय में अगर आप 30 मिनट से कम समय के लिए एक्सट्रा काम करते हैं तो उसको ओवरटाइम में नहीं गिना जाता है. नए नियमों के मुताबिक, 5 घंटे से ज्यादा लगातार काम करने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. सरकार का मानना है कि कर्मचारियों को 5 घंटे काम करने के बाद आधे घंटे का ब्रेक दिया जाना चाहिए.पीएफ राशि बढ़ने से रिटायरमेंट की राशि में भी इजाफा होगा. रिटायरमेंट के बाद लोगों को इस राशि से काफी मदद मिलेगी.पीएफ और ग्रैच्युटी बढ़ने से कंपनियों की लागत में भी वृद्धि होगी क्योंकि उन्हें भी कर्मचारियों के लिए पीएफ में ज्यादा योगदान देना पड़ेगा. पिछले साल संसद में पास किए गए तीन मजदूरी संहिता विधेयक (Code on Wages Bill) की वजह से ये बदलाव हो सकते हैं.

पश्चिम बंगाल और असम में दूसरे चरण का चुनाव गुरुवार को संपन्न हो गया। दोनों ही राज्यों में बंपर वोटिंग हुई है। चुनाव आयोग के मुताबिक असम में शाम छह बजे तक 73.03 फीसदी और बंगाल में 80.43 प्रतिशत मतदान हुआ।

 एक अप्रैल को एनसीआर को बड़ा तोहफा दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर अब गाड़ियां फर्राटे भरते हुए मेरठ तक के सफर को सिर्फ 50 मिनट में पूरी कर सकेंगी। तरह तरह की बाधाओं के बाद अब यह एक्सप्रेस वे पूरी तरह तैयार है। करीब 2 दशक पहले संसद के पटल पर रखा प्रस्ताव हकीकत में साकार हो जाएगा।

केंद्र सरकार ने छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर में कटौती करने का फैसला वापस ले लिया है, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है, गौरतलब है कि देर रात ही खबर आई थी कि फाइनेंशियल ईयर 2021- 22 की पहली तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं पर बयाज दर घटा दी गई है, लेकिन अब ये फैसला वापस ले लिया गया है। 

भले ही श्रेयस अय्यर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 सीजन से बाहर हो गए हैं, दिल्ली कैपिटल् के कप्तान को इसके बावजूद पूरी सैलरी मिलेगी। अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान फील्डिंग करते समय कंधे में चोट लगी थी और इसके बाद वह आगामी आईपीएल से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई विज्ञप्ति के मुताबिक दाएं हाथ के बल्लेबाज की 8 अप्रैल को सर्जरी होगी और इसलिए वह दिल्ली कैपिटल् के लिए समय पर फिट नहीं हो पाएंगे। पढ़ें पूरी खबर

साल 2019 का दादा साहेब फाल्के पुरस्कार सुपरस्टार रजनीकांत को िया जाएगा। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी घोषणा की है। प्रकाश जावडेकर ने ट्वीट किया- मुझे इस बात की अत्यंत खुशी है कि 2019 का दादासाहेब फ़ाल्के अवार्ड रजनीकांत को मिला है। 5 सदस्यों की ज्यूरी आशा भोसले, सुभाष घई, मोहन लाल, शंकर महादेवन और बिस्वजीत चटर्जी ने एकमत से इसकी सिफारिश की है।

अनुपम खेर ने अपनी पत्नी किरोन खेर के रक्त कैंसर से पीड़ित होने की खबर साझा करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। अभिनेता ने यह भी कहा कि वह हमेशा एक फाइटर रही हैं और अब ठीक होने की राह पर निकल पड़ी हैं। अनुपम खेर ने बीमारी का नाम बताते हुए एक विस्तृत पोस्ट शेयर किया और साथ सकारात्मकता से भरे शब्दों में अपनी बात कही है।

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लॉवरोव अगले सप्ताह 4-5 अप्रैल को भारत की यात्रा पर आएंगे। रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जाखारोवा ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड, UPPRPB 1 अप्रैल, 2021 को यूपी पुलिस भर्ती 2021 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दिया है. जो उम्मीदवार उप निरीक्षक और अन्य पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे UPPRPB की आधिकारिक साइट uppbpb.gov.in. के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2021 तक है.

बिहार बोर्ड स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 26 मार्च को बिहार बोर्ड 12वीं या इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए परिणाम घोषित कर दिए हैं. बोर्ड आज 1 अप्रैल से 12वीं कक्षा के लिए स्क्रूटनी प्रक्रिया शुरू कर रहा है. इस के लिए आवेदन विंडो 7 अप्रैल तक खुली रहेगी. छात्र जो अपने परिणामों से असंतुष्ट हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट, biharboardonline.bihar.gov.in के माध्यम से स्क्रूटनी के लिए आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं.

केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 1 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण आज, 1 अप्रैल से शुरू होगा. केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर प्रवेश पत्र जारी करेगा.

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में चल रहे श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में गुरुवार को एक नया दावा पेश किया गया। श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने अदालत से कहा कि मथुरा के कटरा केशवदेव परिसर में ओरछा नरेश वीर सिंह बुंदेला द्वारा बनवाए गए ठाकुर केशवदेव के विशाल एवं भव्य मंदिर का 'श्रीविग्रह' आगरा के लालकिले में दीवाने--खास की छोटी मस्जिद की सीढ़ियों में दबा हुआ है। जिला दीवानी न्यायाधीश (प्रवर वर्ग) नेहा बधौतिया की अदालत में चल रहे इस मामले में वादी ने उक्त दलील पेश करते हुए मांग रखी कि ठाकुर जी की प्रतिमाओं को वहां से निकलवाया जाए। उनके इस अनुरोध पर सुनवाई के लिए 19 अप्रैल की तारीख तय की गई है। सिंह ने अदालत में ऐतिहासिक तथ्य रखते हुए कहा, बीसवीं सदी में महामना मदन मोहन मालवीय के प्रयासों से कटरा केशवदेव टीले पर निर्मित भगवान केशवदेव मंदिर एवं भागवत भवन के निर्माण से पूर्व अंतिम बार ओरछा नरेश ने मुगल सम्राट जहांगीर के शासनकाल में 1618 में अत्यंत विशाल मंदिर बनवाया था, जिसे वर्ष 1669 में तत्कालीन मुगल शासक औरंगजे़ब ने तुड़वाकर उसके भग्नावशेषों से वहां शाही ईदगाह का निर्माण करा दिया। उन्होंने कहा कि उसी समय औरंगजे़ब ने मंदिर में मौजूद भगवान केशवदेव के 'श्रीविग्रहों' को आगरा के लालकिले के दीवाने--खास में बनी छोटी मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे दबा दिया। सिंह ने अदालत से कहा, इससे आज भी करोड़ों अनुयायियों की भावनाएं आहत हो रही हैं। लिहाजा अदालत पुरातत्व विभाग या फिर अन्य वैज्ञानिक विधि अपनाकरश्रीविग्रहोंको बाहर निकलवाए और कटरा केशवदेव में इन्हें संरक्षित करने संबंधी आदेश करे।अदालत ने पक्ष सुनने के बाद अगली सुनवाई की तारीख 19 अप्रैल तय कर दी। गौरतलब है कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन समिति इस संबंध में मुकदमा दायर करने के बाद से ही लगातार एक के बाद एक प्रार्थना पत्र दे रही है। वादी महेंद्र प्रताप सिंह की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता राजेंद्र माहेश्वरी ने बताया कि अदालत इस मामले में 19 अप्रैल को अन्य पक्षों को भी सुनने के बाद फैसला देगी।

पिछले 24 घंटों के दौरान, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हीटवेव से लेकर गंभीर हीटवेव की स्थिति पैदा हुई। उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य भारत के कुछ हिस्सों और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में तापमान में गिरावट आई है, जिससे राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और दक्षिण उत्तर प्रदेश से हीटवेव की कमी हो गई है। हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश पर मध्यम से तेज़ हवाएँ चलती रहीं। हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ हल्की बूंदाबांदी सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत और अंडमान निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हुई। केरल में हल्की से मध्यम बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तर मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में 30-40 किमी प्रति घंटे की गति के साथ मध्यम से तेज़ हवाएँ चलने का अनुमान है।कुछ भारी बारिश के साथ हल्की से मध्यम बारिश उत्तर पूर्वी भारत और अंडमान निकोबार द्वीप समूह पर जारी रहने की उम्मीद है। केरल, जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और लद्दाख के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है। हीटवेव ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में जारी रहेगा।



Rajinikanth to be bestowed with Dada Saheb Phalke award

Govt to withdraw cut in interest on small savings: Finance Minister

US court allows Tahawwur Rana to file additional reply in extradition case to India

Bappi Lahiri tests positive for COVID-19, admitted to hospital

Polling begins for 30 seats in second phase of Bengal elections, all eyes on Nandigram

Polling begins for 39 seats in second phase of Assam elections

COVID-19: Delhi schools to remain closed for all classes in new academic session till further orders

Shah lashes out at DMK over A Raja's offensive remarks against TN  CM; dubs it

Central forces helping BJP under instructions from Amit Shah: Mamata

Attack on BJP leader's home carried out by 4 LeT militants, 2 identified: Kashmir IGP

Pakistan rejects proposal to import cotton and sugar from India: Media Report

Polling was not disrupted at booth no. 7 in West Bengal's Nandigram: EC

COVID vaccination throughout April, including gazetted holidays, at all public, pvt sector centres

People in Assam have shown Congress-led alliance

Amid rising COVID cases, Delhi CM to hold ‘urgent' meeting with health minister, officials on Friday

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी