खौफनाक स्थिति, चौंकाने वाला आंकड़ा- कोरोनावायरस

 

गहराते संकट के बीच आज से चार दिवसीय 'टीका उत्सव' शुरू हुआ है, जो 14 अप्रैल तक चलेगा। भारत को अक्टूबर तक मिल सकती हैं कोरोना की पांच नई वैक्सीन। रूस के स्पटनिक टीके को जल्द मिल सकती है मंज़ूरी। बीते कुछ दिनों से महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली सहित कई राज्य कर चुके हैं वैक्सीन की किल्लत की शिकायत। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1 लाख 52 हजार नए केस आए सामने। कोरोना की दूसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र में लग सकता है 15 दिनों का लॉकडाउन। महाराष्ट्र में रिकॉर्ड तोड़ मामले, 63 हजार से ज्यादा नए केस, 24 घंटे में 349 मौतें. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जल्द लेंगे फैसला। वहीं, दिल्ली में भी तेज़ी से बढ़ रहे कोरोना के मामले। सीएम अरविंद केजरीवाल बोले, सभी अस्पतालों में बेड भरे तो लग सकता है लॉकडाउन। देश में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट एक महीने में 3.5 गुना बढ़ गई है। अभी तक 10 करोड़ से ज्यादा टीके लग चुके हैं। ऐसे में फिर भी कोरोना वैक्सीन को लेकर कई सवाल बने हुए हैं। अब 13 अप्रैल से नवरात्रि शुरू हो रहे हैं, जबकि रमजान भी शुरू होने वाले हैं।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र से की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा रद्द करने की मांग। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल को लिखे पत्र में उठाया सवाल। पूछा, छात्रों को कुछ हुआ तो क्या ज़िम्मेदारी उठाएगी सरकार?

पाकिस्तान के फैसलाबाद में एक अस्पताल में दो ईसाई नर्सों पर जानलेवा हमला हुआ है। नर्सों का कसूर इतना था कि उन्होंने अस्पताल के वार्ड के अंदर कुरान की आयतों वाले स्टीकरों को हटा दिया था। अस्पताल के अधिकारियों की शिकायत पर दो ईसाई नर्सों  के खिलाफ ईशनिंदा के आरोपों में मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा नर्सों पर एक मुस्लिम महिला सहकर्मी पर अश्लील फब्तियां कसने का भी आरोप दर्ज किया गया है।

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में रविवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया, जिसके सिर पर एक लाख रुपए का इनाम था। दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि कटेकल्याण थाना सीमा क्षेत्र के तहत गादाम और जंगमपाल गांवों के बीच एक जंगल में अपराह्न करीब 2 बजे उस समय मुठभेड़ हुई जब जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की टीम नक्सल रोधी अभियान पर थी। उन्होंने कहा कि गोलीबारी रुकने के बाद राजधानी रायपुर से लगभग 400 किलोमीटर दूर स्थित, घटनास्थल से नक्सली वेट्टी हंगा का शव बरामद हुआ। मुठभेड़ स्थल से 8 एमएम की एक पिस्तौल, एक देशी बंदूक, दो किलोग्राम का आईईडी, बैग, दस्तावेज और दवाएं बरामद हुईं। पल्लव ने कहा कि हंगा प्रतिबंधित माओवादी संगठन का 'मिलिशिया कमांडर' था और उसके सिर पर 1 लाख रुपए का इनाम था।

कोरोना बचने के लिए मास्‍क और सोशल ड‍िस्‍टेंस पर जोर दिया जा रहा है। लेकिन अब एक और कारण है जिसकी वजह से कोरोना का खतरा बढ़ जाता है। एक वजह है दाढ़ी रखना। कई बार लोग निजी या धार्मिक वजहों से दाढ़ी बढ़ाते हैं, जिससे मास्क चेहरे पर ठीक से फिट नहीं हो पाता।

उत्तराखंड हाईकोर्ट के कृत्रिम वर्षा कराने के निर्देश के बाद उत्तराखंड में वनाग्नि नियंत्रण को लेकर इसको कराने के तमाम अन्य लाभ पर भी सरकार विचार कर रही है।जिसमें बादल फटना और प्रदूषण नियंत्रण जैसे विषय भी शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और तेजी के साथ संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिसके चलते प्रदेश में 24 घंटे के अंदर 15353 नए मामले सामने आए हैं।

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) आगामी पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के प्रयास के तहत पुलिस ने रविवार को 15 असामाजिक तत्वों के जिले में प्रवेश पर 6 महीने का प्रतिबंध लगा दिया।

भारत में कोरोनावायरस कोविड-19 के कुल मामलों में 70.82 प्रतिशत उपचाराधीन मरीज 5 राज्यों से हैं, जिनमें महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और केरल शामिल हैं। देश में महामारी की शुरूआत होने के बाद से पहली बार कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 11 लाख के आंकड़े को पार कर गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि भारत में कुल उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 11,08,087 हो गई है और देश में संक्रमण के कुल मामलों का यह 8.29 प्रतिशत है। मंत्रालय ने कहा कि चौबीस घंटे की अवधि में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 61,456 की वृद्धि दर्ज की गई है। मंत्रालय ने कहा कि देश में उपचाराधीन मरीजों का 48.57 प्रतिशत अकेले महाराष्ट्र में है। मंत्रालय ने कहा कि इसके अलावा 10 राज्यों में कोविड-19 के प्रतिदिन के मामलों में तीव्र वृद्धि दर्ज की गई है। इन राज्यों में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान शामिल हैं। चौबीस घंटे की अवधि में सामने आए नए मामलों में 80.92 प्रतिशत इन राज्यों से हैं। मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 के 1,52,879 नए मामले सामने आए हैं, जो 24 घंटे की अवधि में किसी एक दिन की अब तक की सर्वाधिक संख्या है। महाराष्ट्र में 55,411, छत्तीसगढ़ में 14,098, उप्र में 12,748 नए मामले सामने आए। देश के 16 राज्यों (महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और केरल) में प्रतिदिन के नए मामलों में वृद्धि का रुझान प्रदर्शित हुआ है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या 12 फरवरी को सबसे कम थी, जो 1,35,926 थी, जबकि इसकी सर्वाधिक संख्या 18 सितंबर 2020 को सर्वाधिक थी और यह 10,17,754 थी। भारत में 24 घंटे की अवधि में 90,584 मरीजों के ठीक होने के साथ अब तक कुल 1,20,81,443 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं प्रतिदिन होने वाली मौतों की संख्या में वृद्धि जारी है, 24 घंटे की अवधि में 939 और लोगों की मौत हो गई। मंत्रालय ने कहा कि 24 घंटे में हुई कुल मौतों में 86.41 प्रतिशत 10 राज्यों में हुई। महाराष्ट्र में अधिकतम 309 मरीजों की मौत हुई, जबकि छत्तीसगढ़ में 123 लोगों की मृत्यु हुई। वहीं 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 24 घंटे की अवधि में संक्रमण से एक भी मौत नहीं हुई। इनमें नगालैंड, त्रिपुरा, मेघालय, सिक्किम, मिजोरम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, दादरा एवं नागर हवेली तथा दमन एवं दीव शामिल हैं। इस बीच, देश में कोविड-19 टीके की अब तक दी गई कुल खुराक की संख्या 10 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। मंत्रालय ने बताया कि सुबह सात बजे तक की अस्थाई रिपोर्ट के मुताबिक, टीके की कुल 10,15,95,147 खुराक दी जा चुकी हैं। देश में अब तक टीके की कुल खुराक में 60.27 प्रतिशत आठ राज्यों में दी गई है। पिछले 24 घंटे की अवधि में 35 लाख से अधिक खुराक दी गई। टीकाकरण अभियान के 85वें दिन 10 अप्रैल को 35,19,987 खुराक दी गई। इनमें 31,22,109 लाभार्थियों को पहली खुराक, जबकि 3,97,878 को दूसरी खुराक दी गई। मंत्रालय ने कहा, प्रतिदिन दी जाने वाली खुराक के मामले में विश्व में भारत पहले स्थान पर है, जो प्रतिदिन टीके की औसतन 38,34,574 खुराक दे रहा है।

देश भर में इन दिनों गर्मी चरम पर है. मध् और उत्तर भारत के कई हिस्सों में लू भी चल रही है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने जानकारी दी है कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ उत्पन् हो रहा है. यह पश्चिमी विक्षोभ 14 से 17 अप्रैल के बीच रहेगा. इसके आसपास के इलाकों में यह 15 से 17 अप्रैल के बीच रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 से 5 दिन मध् प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के अधिकांश हिस्सों में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश होने की संभावना है. इस दौरान हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटा रहेगी. इसके साथ ही झारखंड में अगले दो दिन बारिश की संभावना है. वहीं अगले 24 घंटे में मध् प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में बारिश होने के आसार हैं.



 If the health system collapses, Delhi may face another lockdown: Kejriwal

Corruption case: Personal assistants of Deshmukh called for questioning by CBI

'Tika Utsav' beginning of second big war on COVID-19: PM Modi

Dhoni fined for slow over rate in CSK's opener

Remdesivir shortage in Nagpur; Gadkari dials Sun Pharma chief

Ready to resign only if people of Bengal ask me to do so: Shah on Cooch Behar killings

Delhi govt to organise conference on reducing air pollution: Gopal Rai

Sharad Pawar to undergo gall bladder surgery on April 12: NCP

AAP can fulfil dream of late Manohar Parrikar for Goa: AAP

Decision to conduct CBSE exams from May 4 should be reconsidered: Rahul

Delhi records 10,732 COVID cases, highest single-day spike so far

India's COVID-19 active cases breach 11-lakh mark for first time, record daily high of 1,52,879

Vaccine universalisation and vaccine nationalism need of the hour: AAP leader Chadha writes to PM

EC trying to suppress facts by barring entry of politicians in Cooch Behar: Mamata

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर