कोरोना की दूसरी लहर, देखे जा रहे नए लक्षण

 

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान COVID-19 रोगियों में जो नए लक्षण देखे जा रहे हैं उनमें दस्त, पेट में दर्द, चकत्ते, नेत्रश्लेष्मलाशोथ, भ्रम की स्थिति आदि शामिल हैं। म्यूटेंट कोरोनावायरस वैरियंट का पता लगाने में RT-PCR Test नाकाफी, देखे जा रहे हैं कई नए लक्षण. कोरोनावायरस के दूसरे लहर के दौरान कई रिपोर्ट सामने आ रही हैं जिसमें लोगों का कोविड टेस्ट नेगेटिव है लेकिन वह कोरोनावायरस के सिम्टम्स अपने शरीर में देख सकते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो अलर्ट हो जाएं आईआईटी कानपुर और हैदराबाद के वैज्ञानिकों ने एप्लाइड दस ससेक्टिबल, अनडिटेक्ड, टेस्टड (पॉजिटिव) ऐंड रिमूव एप्रोच (सूत्र) मॉडल के आधार पर कोरोना महामारी का अनुमान लगाया है। गणितीय मॉडल से IIT वैज्ञानिकों का अनुमान, '11 से 15 मई के बीच चरम पर होगी कोरोना महामारी'. कोरोना संक्रमण से बचाव में मास्क की भूमिका पर कोई संदेह नहीं है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से लेकर दुनिया भर के स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने महामारी से बचाव के लिए मास्क पहनने पर जोर दिया है।

ब्रिटेन में हुए एक नए अध्ययन में कहा गया है कि देश में फिलहाल लगाए जा रहे ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका या फाइजर/बायोएनटेक के टीके की पहली खुराक के बाद ही कोरोनावायरस. संक्रमण का खतरा करीब 65 प्रतिशत तक कम हो जाता है। भारत में सामने आए कोरोनावायरस के दोहरे और तिहरे स्वरूप लगभग एक जैसे ही हैं और मौजूदा टीके उनके खिलाफ प्रभावी हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल जीनोमिक्स के निदेशक सौमित्र दास ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सार्स-सीओवी-19 के जीनोम अनुक्रमणपर एक वेबिनार में बोलते हुए दास ने कहा कि दोहरे और तिहरे स्वरूप 'बोलचाल के लिए' हैं और दोनों का संदर्भ कोरोनावायरस के समान स्वरूपबी.1.617 के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दोहरे और तिहरे स्वरूप एक ही हैं। दोहरे और तिहरे स्वरूप अतिव्यापी शब्द हैं और अलग-अलग संदर्भों में उनका अलग तरह से इस्तेमाल किया गया है। कल्याणी स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल जीनोमिक्स, जैव प्रौद्योगिकी विभाग के तहत आने वाला संस्थान है और देश की उन 10 प्रयोगशालाओं में से एक है, जो कोरोनावायरस के जीनोम अनुक्रमण में शामिल हैं।

दिल्ली में कोरोनावायरस कोविड-19 के बढ़ते मामलों और संक्रमण से रोज हो रही मौतों के मद्देनजर दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने अंतिम संस्कार की क्षमता को रोजाना 289 से बढ़ाकर 365 कर दिया है।

देश में ऑक्सिजन की कमी के बीच रक्षा मंत्रालय का बड़ा फैसला। जर्मनी से एयरलिफ्ट करे जाएंगे 23 मोबाइल ओक्सिजन प्लांट। एक मिनट में 40 लीटर ऑक्सिजन का उत्पादन करेगा एक प्लांट। रक्षा मंत्रालय ने बताया, कोविड-19 मरीजों का इलाज कर रहे आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल सर्विसेज़ अस्पतालों में लगाए जाएंगे प्लांट।

कोरोना संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में अरविंद केजरीवाल का भाषण लाइव होने पर विवाद। पीएम ने टोका तो केजरीवाल ने जताया खेद। दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी पेश की सफाई। कहा, बताया नहीं गया था लाइव नहीं कर सकते संबोधन। भाषण में केजरीवाल ने ऑक्सिजन प्लांट का कंट्रोल सेना को सौंपने की मांग की थी।

कोरोना के तेज़ी से बढ़ते मामलों के बीच टीकाकरण ने पकड़ी रफ्तार। पिछले 24 घंटे में 31 लाख से ज़्यादा लोगों को दी गई वैक्सीन की डोज़। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 19 लाख 38 हज़ार 184 सेशन के ज़रिए अब तक लगाई जा चुकी हैं 13 करोड़ 54 लाख 78 हज़ार से अधिक डोज़।

देश में 18 से अधिक उम्र के लोगों के कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 28 अप्रैल से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन। Co-win पोर्टल के जरिए करवाया जा सकेगा पंजीकरण। पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड और डीएल जैसे दस्तावेजों का किया जा सकता है इस्तेमाल।

 यूएई ने भारत पर लगाया 10 दिनों का ट्रैवल बैन। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया फैसला। 25 अप्रैल से 4 मई तक यूएई नहीं जा पाएंगे भारतीय नागरिक। भारत में फंसे यूएई के नागरिकों पर नहीं लागू होगी पाबंदी।

उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आई है बताया जा रहा है कि वहां पर जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने की खबर है, बताया जा रहा है कि जिस जगह पर ये घटना हुई है वो मालारी और सुमना के बीच है, कहा जा रहा है कि बीआरए कार्यालय के पास मालारी और सुमना 16 बिंदु के बीच 8 बीएन आईटीबीपी के पास एक ग्लेशियर टूट गया है।

भारतीय रेलवे ने यूपी बिहार के यात्रियों को कोरोना काल में बड़ी राहत दी है, उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले कामगारों के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बीजेपी की रैलियों को संबोधित किया।

कोविड महामारी के प्रकोप के बीच भारत सरकार ने गरीबों को राहत देने का फैसला किया है। मई और जून महीने में 5 किलो अनाज देने का फैसला किया है। 80 करोड़ लोगों को होगा लाभ

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट्स पर भारतीय वैक्सीन के असर को लेकर हाल में कई रिपोर्टें आई हैं। भारतीय चिकित्सा एवं अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने एक दिन पहले कहा कि स्वदेशी वैक्सीन कोवाक्सिन कोरोना के तथाकथित 'डबल म्यूटैंट' बी.1.617 पर कारगर है। कोरोना के 'डबल म्यूटैंट' के खिलाफ सुरक्षा प्रदान कर सकता है कोविशील्ड.

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को सत्तारूढ़ भाजपा के दो विधायकों का कोरोनावायरस संक्रमण से निधन हो गया। भाजपा के लखनऊ पश्चिम क्षेत्र के विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव (76) का शुक्रवार शाम यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। इसके पहले शुक्रवार सुबह औरैया जिले के सदर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक रमेश चंद्र दिवाकर (56) का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया था।यूपी में एक ही दिन दो बीजेपी विधायकों का कोरोना से निधन, CM योगी- राजनाथ सिंह ने जताया दुख.

बीजापुर: नक्सलियों ने अपहृत SI की कर दी हत्या, 3 दिन पहले किया था अगवा

इंदौर: जोबट से कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया का कोरोना से निधन

स्वामित्व योजना के तहत PM मोदी आज '-प्रॉपर्टी कार्ड वितरण' फैसिलिटी को करेंगे लॉन्च

लखनऊ: DRDO द्वारा अवध शिल्प ग्राम को 450 बिस्तरों के अस्पताल तब्दील किया जा रहा

बंगाल: पिछले चौबीस घंटे में कोरोना के 12876 नए मामले मिले, 59 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में बीते चौबीस घंटे में आए 66,836 मामले, 773 की मौत

या तो मास्क पहनो, कोविड नियमों का पालन करो, या लॉकडाउन के लिए तैयार रहो- पाकिस्तानी PM

केरल में अगले 2 दिन लॉकडाउन जैसे कड़े प्रतिबंध, केवल जरूरी सेवाओं की इजाजत: CM विजयन

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना से 348 की लोगों मौत, 24,331 पॉजिटिव

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में 17,397 नए कोरोना केस, 219 लोगों की मौत.

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोनावायरस संक्रमण से 1 दिन में सर्वाधिक 199 और मरीजों की मौत हो गई और कोविड-19 के रिकॉर्ड 37238 नए मामले सामने आए। राज्‍य में अब तक के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 10 लाख पार हो गया है।

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने एक यात्री ट्रेन के इंजन और डिब्बे को पटरी से उतार दिया है। इस घटना के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल को रवाना किया गया है।

पिछले 24 घंटों के दौरान, जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ीं। एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा भी दर्ज की गई। हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ हल्की बौछारें लद्दाख, उत्तराखंड, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, आंध्र प्रदेश और केरल के कुछ हिस्सों में देखी गईं। धूल भरी आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में हुई। असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल तटीय ओडिशा, तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह हल्की बारिश हुई तथा एक-दो स्थानों पर दर्ज की गई। बिहार में छिटपुट वर्षा की गतिविधियां देखी गई। अगले 24 घंटों के दौरान, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, केरल और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर तेज वर्षा होने की उम्मीद है। जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में मेघ गर्जना, धूल भरी आंधी और बारिश संभव है। सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों और तेलंगाना में हल्की बारिश हो सकती है।



Big tragedy may happen due to oxygen shortage in hospitals: Kejriwal at PM's COVID meet

Leaving with satisfaction, I did my best: CJI Bobde

SC allows Harish Salve to withdraw as amicus, raps some senior lawyers for imputing motives to it

Delhi, 9 states account for 75 pc of new COVID-19 cases: Health Ministry

Oxygen crisis: 25 'sickest' patients die at Delhi's Sir Ganga Ram Hospital in last 24 hours

Another hospital, another fire: 13 die in Virar ICU blaze

Remdesivir production will be up from 38.80 lakh units/month to 74 lakh units/month by May: MHA

India situation a devastating reminder of what this virus can do: WHO

Vaccine policy creating huge financial burden on States: Kerala CM

UK variant could be behind current COVID-19 surge in Delhi: NCDC chief

Modi tempers attack on Mamata as he winds up Bengal campaign, says state needs peace for development

Would have taken part in COVID meeting between PM Modi, CMs had I  been invited: Mamata

HC asks Delhi hospitals, nursing homes to first contact nodal officer for oxygen requirement

IAF airlifts empty oxygen containers to filling stations across India

Railways, Air Force being deployed to reduce transportation time for oxygen tankers: PM

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी