शराब नहीं मिलने पर पी हैंड सैनिटाइजर, लोगों की गई जान

 

 दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 14 करोड़ 63 लाख 45 हजार 157 हो गई है जबकि मृतकों की कुल संख्या 31 लाख 2 हजार 323 है।कोरोनावायरस कोविड-19 मरीजों की जान बचाने के लिए बेशकीमती मेडिकल ऑक्सीजन को लेकर पहली 2 ट्रेन उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र पहुंची। आम कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए रक्षा क्षेत्र के अस्पतालों को भी खोल दिया गया है और वायुसेना के विमान भी ऑक्सीजन टैंकर को पहुंचाने का काम कर रहे हैं, ताकि अस्पतालों में तेजी से कम हो रही इस प्राणरक्षक गैस को पहुंचाया सके। शनिवार को देश में कोविड-19 के 3.46 लाख नए मामले आने और 2624 लोगों की मौत होने से स्थिति और विकट हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 25 लाख से अधिक हो गई है. उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर। पिछले 24 घंटे में रेकॉर्ड 223 की मौत। 38 हज़ार नए मामले आए सामने। यूपी में कोरोना महामारी से लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज और कानपुर सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। देश में कोरोना मामलों की रफ्तार बेलगाम हो चुकी है और हर एक दिन आंकड़े डराने वाले रहे हैं। दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक दिन में सर्वाधिक 357 लोगों की मौत हो गई और संक्रमण के 24,000 से अधिक नए मामले सामने आए.

देश में गहराते कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'मन की बात' करेंगे। यह 76वां संस्करण होगा। पिछली बार प्रधानमंत्री 28 मार्च को रेडियो के जरिये देशवासियों से मुखातिब हुए थे।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अन्य मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र। अतिरिक्त ऑक्सिजन वाले राज्यों से राजधानी की मदद का किया अनुरोध। वहीं ऑक्सिजन की कमी पर दिल्ली हाई कोर्ट का सख्त रुख। कहा, सप्लाई में खलल डालने वालों को मिलेगी फांसी की सज़ा।

भारतीय रेलवे ने बीते 24 घंटे में 10 कंटेनरों के माध्यम से 150 टन द्रवीकृत मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) को देश के 4 बड़े शहरों में पहुंचाकर हजारों रोगियों को जीवनदान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

मेडिकल ऑक्सिजन और उससे संबंधित उपकरण होंगे सस्ते। उच्च स्तरीय बैठक में केंद्र सरकार ने आयात पर कस्टम ड्यूटी और हेल्थ सेस हटाने का लिया फैसला। कोविड-19 टीकों के आयात से भी बेसिक कस्टम ड्यूटी को तीन महीनों के लिए हटाने का ऐलान।

कोविशील्ड वैक्सीन के दाम बढ़ाने पर सीरम इंस्टीट्यूट ने दी सफाई। कहा, उत्पादन बढ़ाने के लिए निवेश की ज़रूरत। एडवांस फंडिंग की मदद से शुरू में बाज़ार में सबसे सस्ते दाम पर बिक रही थी कोविशील्ड। कंपनी ने बताया कि 600 रुपये प्रति वैक्सीन के हिसाब से प्राइवेट अस्पतालों को मिलेगी सीमित डोज़। केंद्र को 150 रुपये और राज्य सरकारों को वैक्सीन के देने होंगे 400 रुपये।

भारत सरकार के निर्देशों के बाद भारत बायोटेक ने शनिवार को कोवैक्सीन टीकों की कीमतों का ऐलान किया है।  वैक्सीन के निर्माता भारत बायोटेक ने शनिवार को कहा कि वह कोविड-19 के अपने टीके कोवैक्सीन को राज्य सरकारों को प्रति खुराक (शीशी) 600 रुपए में उपलब्ध कराएगी। हैदराबाद की इस कंपनी ने यह भी कहा कि निजी अस्पतालों के लिए इस वैक्सीन के एक खुराक की कीमत 1,200 रुपए होगी। भारत बायोटेक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कृष्णा एम एल्ला ने कहा कि उनकी कंपनी केन्द्र सरकार को 150 रुपए प्रति खुराक की दर से कोवैक्सीन की आपूर्ति कर रही है और केन्द्र अपनी ओर से यह वैक्सीन मुफ्त वितरित कर रहा है। एल्ला ने कहा कि हम यह बताना चाहते हैं कि कंपनी की आधी से अधिक उत्पादन क्षमता, केन्द्र सरकार को आपूर्ति के लिए आरक्षित की गई है। उन्होंने कहा कि कोविड, चिकनगुनिया, जीका, हैजा और अन्य संक्रमणों के लिए वैक्सीन विकसित करने की दिशा में आगे बढ़ने के लिए जरूरी है कि वैक्सीन की लागत वसूल हो।

अब कोरोना के कैशलेस ट्रीटमेंट से नहीं मुकर सकेंगे अस्पताल। इंश्योरेंस रेगुलेटर इरडा ने कहा- अगर किसी बीमा कंपनी ने अपने ग्राहकों को कैशलेस इलाज की सुविधा दी है, तो नेटवर्क अस्पतालों को कोरोना का इलाज भी कैशलेस करना होगा।

CBSE ने 2021-22 से 9वीं से 12वीं तक के परीक्षा पैटर्न में किया बदलाव। अब इन क्लास के एग्जाम में कॉम्पिटेंसी बेस्ड सवाल भी पूछे जाएंगे। CBSE के मुताबिक, कॉम्पिटेंसी बेस्ड एजुकेशन के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया में किया जा रहा है चेंज।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जम्मू कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इलाकों में ड्रोन के जरिए हथियार और गोला-बारूद गिराने की पाकिस्तान की कोशिश को शनिवार को नाकाम कर दिया। सतर्क जवानों ने यहां अरनिया सेक्टर में भारतीय क्षेत्र में घुसने पर दो ड्रोनों पर गोलीबारी कर उनका प्रयास विफल किया।

भारत के नए प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ लेने वाले न्यायमूर्ति एनवी रमण ने उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में कई महत्वपूर्ण फैसले दिए हैं जिनमें से एक जम्मू कश्मीर में इंटरनेट पर प्रतिबंध का अंत सुनिश्चित करने से जुड़ा था और एक अन्य निर्णय के तहत उच्चतम न्यायालय पारदर्शिता कानून के दायरे में गया।

 पूर्वी महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में शराब नहीं मिलने के बाद सैनेटाइजर पीने से 6 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने कहा कि डॉक्टरों ने मारे गए 3 लोगों की मौत का कारण सैनेटाइजर पीना बताया है, जबकि इन्हीं परिस्थितियों में मरने वाले बाकी तीन लोगों का पुलिस को बिना बताए ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस को शुक्रवार को सूचित किया गया था कि वाणी के ग्रामीण अस्पताल में तीन लोगों को उल्टी आने एवं असहज महसूस करने के बाद भर्ती कराया गया था, जिनकी मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मृतकों के परिजन ने बताया कि कोरोनावायरस के कारण लागू लॉकडाउन के चलते शराब नहीं मिलने पर इन लोगों ने सैनेटाइजर पी लिया था। उन्होंने कहा कि बिना पुलिस को सूचित किए बाकी तीन लोगों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस मामले में जांच जारी है।

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रम सिंह के मुताबिक सीजेआई एस बोबड़े चाहते थे कि अयोध्या मामले में शाहरुख खान मध्यस्थ की भूमिका अदा करें।

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने रिश्वतखोरी के आरोपों के संबंध में महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और मुंबई एवं उनके गृहनगर नागपुर स्थित विभिन्न स्थानों पर शनिवार को छापे मारे।

जम्मू-कश्मीर प्रशासन 18-45 आयु वर्ग के लोगों के लिए कोरोनावायरस रोधी टीका नि:शुल्क उपलब्ध कराएगा। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के कार्यालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर ऑनलाइन कार्यक्रम में राजस्थान की अनेक पंचायतों को पुरस्कृत किया।

ओडिशा में कोविड-19 मामलों में वृद्धि को देखते हुए श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने 12वीं शताब्दी के इस मंदिर में भक्तों का प्रवेश 15 मई तक रोकने का शनिवार को फैसला किया।

कोरोना संक्रमण इलाज में गंभीर मरीज को जीवन देने के लिए डॉक्टर रेमडेसिविर इंजेक्शन लगा रहे है। मेरठ पुलिस ने इस इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे एक निजी अस्पताल के 2 वार्डबॉय समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।

दुनियाभर कोरोनावायरस कहर बरपा रहा है। अब एक और भयावह खबर सामने आई है। श्रीलंका में कोरोनावायरस का एक नया स्ट्रेन मिला है जो अब तक का सबसे घातक है। यह स्ट्रेन एयरबोर्न है जो हवा को संक्रमित करता है यानी आप अगर किसी संक्रमित व्यक्ति के सीधे संपर्क में नहीं भी आते हैं तो यह स्ट्रेन हवा में फैलकर भी आपको संक्रमित कर सकता है। श्रीलंका की जयवर्देनापुरा यूनिवर्सिटी में इम्यूनोलिजी एंड मॉलिक्यूलर साइंसेज विभाग की प्रमुख नीलिका मालाविगे ने शनिवार को बताया कि यह स्ट्रेन बेहद आसानी से और बहुत तेजी से फैलता है। इसका कारण है कि ये हवा में 1 घंटे तक बना रहता है। उन्होंने बताया कि श्रीलंका में पाए गए अब तक के सभी वैरियंट में कोरोना का यह स्ट्रेन सबसे अधिक घातक और तेजी से फैलने वाला है। श्रीलंका के स्वास्थ्य प्रशासन को डर है कि नया स्ट्रेन पिछले हफ्ते नववर्ष समारोह से फैलना शुरू हुआ है, इसीलिए इसका सबसे अधिक संक्रमण युवाओं में अधिक फैला हुआ है। जनस्वास्थ्य इंस्पेक्टर उपल रोहाना का कहना है कि अगले दो-तीन हफ्ते में इस संक्रमण के फलने-फूलने से यह संक्रमण इतना अधिक फैल सकता है कि तीसरी लहर जाए।

पिछले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी हुई। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ एक-दो स्थानों पर तीव्र वर्षा देखी गई। पंजाब और हरियाणा के कुछ भागों सहित रायलसीमा और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश हुई। उत्तर आंतरिक कर्नाटक, तटीय कर्नाटक, ओडिशा, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि. अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी विक्षोभ दूर हो रहा है, इसलिए पश्चिमी हिमालय पर बारिश की गतिविधियों में उल्लेखनीय कमी आएगी। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बारिश और गरज के साथ बौछारें जारी रह सकती हैं। अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है। तमिलनाडु और दक्षिण कर्नाटक के केरल भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश के साथ 1-2 स्थानों पर मध्यम बारिश होने की संभावना है।



HC asks Centre, AAP govt to coordinate to provide oxygen in Delhi hospitals treating COVID-19 patients

Focus on healthcare instead of 'spending on PR, unnecessary projects': Rahul Gandhi to govt

'Please help': Delhi hospitals appeal of assistance amid severe oxygen crisis

India witnesses record 3,46,786 COVID-19 cases, 2,624 deaths in a day

Water supply to be affected in several areas of Delhi for 24 hrs: DJB

Guru Teg Bahadur Hospital reduces COVID beds amid oxygen crisis, 2nd Delhi govt facility to do so

Ganga Ram Hospital asks govt to consider reducing patient intake amid oxygen crisis

COVID challenge bigger than last year, stop it from hitting villages: PM Modi

10 states account for 74.15 pc of new COVID-19 cases: Health Ministry

Justice NV Ramana sworn in as 48th Chief Justice of India

If anyone obstructs oxygen supply, we will hang him: HC

CBI registers FIR against ex-Maharashtra home minister Anil Deshmukh in alleged bribery case

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी