मां-बाप व्यस्त- बच्चों का आकलन परीक्षा परिणाम पर
कोरोना के बढ़ते
मामलों को
देखते हुए
11 अप्रैल से शुरू हो सकती
है सरकारी
और निजी
ऑफिसों में
वैक्सीनेशन ड्राइव। केंद्र सरकार ने
राज्यों और
केंद्र शासित
प्रदेशों से
तैयार रहने
को कहा।
वैक्सीनेशन के बाद कोरोना पॉजिटिव
होने वालों
पर नजर
रखेगा स्वास्थ्य
मंत्रालय। कोविड 19 के सैंपल टेस्ट
फार्म में
जोड़ा गया
नया कॉलम।
टेस्ट करवाने
वालों को
बताना होगा
कि क्या
वे वैक्सीन
ले चुके
हैं? कोरोना
के बढ़ते
मामलों को
देखते हुए
दिल्ली एम्स
ने बंद
की ओपीडी
सेवा। अब
ऑनलाइन ओपीडी
अपॉइंटमेंट के जरिए सीमित संख्या
में मरीजों
को देखेंगे
डॉक्टर। चार
हफ्ते तक
लागू रहेगा
नियम।
देश की आने
वाली पीढ़ियां
आजाद हवा
में सांस
ले सकें
और उनका
भविष्य सुरक्षित
हो, इसके
लिए देश
के कई
नौजवानों ने
अपने वर्तमान
की कुर्बानी
दे दी।
आठ अप्रैल
का दिन
इन्हीं को
समर्पित है।
1857 में मंगल
पांडे को
दी गई
फांसी, 1929 में भगत सिंह ने
एसेंबली हॉल
में फेंका
बम.
मनसुख हिरेन मर्डर
केस में
आरोपी मुंबई
पुलिस के
निलंबित अधिकारी
सचिन वाझे
की हिरासत
9 अप्रैल तक
बढ़ाई। विशेष
अदालत ने
सीबीआई को
भी वाझे
से पूछताछ
करने की
दी इजाजत।
उधर, मुंबई
पुलिस की
एक रिपोर्ट
के मुताबिक,
पूर्व पुलिस
कमिश्नर परमबीर
सिंह ने
की थी
क्राइम इंटैलिजेंस
यूनिट में
वाझे की
पोस्टिंग। निलंबित पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाजे
ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए हैं। देशमुख ने
वाजे से 2 करोड़ रुपए की मांग की थी।
पश्चिम बंगाल में
चुनावी सभा
में ममता
बनर्जी ने
मुस्लिम मतदाताओं
से अपील
की थी
कि वो
अपना वोट
विभिन्न दलों
में न
बंटने दें।
इसे लेकर
चुनाव आयोग
ने उन्हें
नोटिस भेजा
है। चुनाव
आयोग ने
ममता बनर्जी
को भेजा
नोटिस, 48 घंटे में देना है
जवाब.
यूपी बोर्ड परीक्षा
की नई
समय सारिणी
जारी हो
गई है
इसकी तारीखों
में प्रदेश
में होने
वाले पंचायत
चुनावों के
मद्देनजर थोड़ा
सा बदलाव
किया गया
है, अब
8 मई से
शुरू होगी
हाई स्कूल
और इंटरमीडिएट
की परीक्षाएं।
राजधानी दिल्ली में
मास्क ना
पहनने पर
दो हजार
रुपये का
जुर्माना है
साथ ही
कई बार
ऐसी खबरें
भी आयीं
जब कार
में अकेले
बैठे व्यक्ति
का चालान
काटने पर
पुलिस के
साथ विवाद
भी हुआ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
'परीक्षा पे
चर्चा' कार्यक्रम
के माध्यम
से छात्रों,
शिक्षकों और
माता-पिता
से चर्चा
,पहली बार
ये कार्यक्रम
डिजिटल माध्यम
से किया
.
बाहुबली विधायक मुख्तार
अंसारी की
मुश्किलें अभी कम नहीं होने
वाली हैं
ऐसी खबरें
हैं कि
राज्य की
योगी सरकार
मुख्तार की
विधानसभा सदस्यता
को खत्म
करवाने को
लेकर विधिक
राय ले
सकती है।
केंद्रीय गृह मंत्री
अमित शाह
ने आज
पश्चिम बंगाल
के डोमजूर
में एक
रिक्शा चालक
के घर
जाकर खाना
खाया। वो
राज्य में
लगातार चुनाव
प्रचार में
लगे हुए
हैं।
जम्मू कश्मीर में
श्रीनगर के
लाल चौक
स्थित प्रेस
एन्क्लेव में
तिरंगा लहराया
गया है।
स्वतंत्र
भारत में
ऐसा पहली
बार हुआ
है। केंद्रीय
मंत्री जितेंद्र
सिंह ने
इसकी तस्वीर अपने
ट्विटर हैंडल
से शेयर
की है।
राजधानी लखनऊ में कोविड-19 संक्रमण
के लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनजर जिले के नगर निगम क्षेत्र में रात्रिकालीन कर्फ्यू
लगाने का फैसला किया गया है। जिले के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
औरैया जनपद में
पुलिस की
कार्यवाही पर सपा जिलाध्यक्ष ने
लगाए गम्भीर
आरोप. भाजपा
सरकार के
निशाने पर
औरैया से
जिलाबदर को
अन्य जनपद
से गिरफ्तार
कर जबरन
औरैया लाकर
मुकद्दमा लिखने
का लगाया
पुलिस पर
आरोप. सपा
जिला पंचायत
सदस्य प्रत्याशी
को कड़ी
पुलिस सुरक्षा
व्यवस्था के
बीच न्यायालय
ले जाया
गया. जिला
बदर अपराधी
व सपा
से भाग्यनगर
ब्लाक के
चतुर्थ से
है प्रत्याशी
है धर्मेंद्र
यादव. आरोपी
धर्मेंद्र यादव को जनपद इटावा
से sog ने
किया गिरफ्तार
और जबरन
औरैया लाकर
लिखा गया
मुकद्दमा - सपा जिलाध्यक्ष.
मास्क लापरवाही पर
कटे सैकड़ो
लोगो चालानसहारनपुर
में कोरोना
के मामले
लगातार बढ़ते
जा रहे
है और
ऐसे में
लोग पूरी
तरह से
लापरवाह बने
हुए है
ऐसे लोगो
पर अब
पुलिस ने
सख्ती बरतनी
शुरू कर
दी है
शहर व
ग्रामीण इलाकों
मे पुलिस
द्वारा जगह
जगह चेकिंग
अभियान चलाया
जा रहा
है जहां
मास्क ना
लगाने वाले
लोगो के
चालान काटे
जा रहे
है इतना
ही नही
लोगो के
विरुद्ध महामारी
एक्ट में
कार्रवाई भी
की जा
रही है
पुलिस अधिकारियों
का कहना
है कि
कोरोना संक्रमण
का दूसरा
दौर शुरू
हो गया
है और
लोग लापरवाही
बरत रहे
है लोगो
को कोरोना
के प्रति
जागरूक भी
किया जा
रहा है
मगर लोग
फिर भी
लापरवाही बरत
रहे है
जिसके चलते
अब पुलिस
लापरवाह लोगो
पर कार्रवाई
कर रही
है.
गवाह को धमकी
देने पर
कुख्यात अनिल
दुजाना के
खिलाफ मुकदमा
दर्जग्रेटर नोएडा : गवाह को धमकी
देने पर
कुख्यात अनिल
दुजाना के
खिलाफ मुकदमा
दर्ज. पुलिस
का शिकंजा
कसते ही
अनिल दुजाना
की पत्नी
पूजा ने
चुनाव लड़ने
से किया
इनकार. आपराधिक
प्रवृत्ति के उम्मीदवारों पर कसा
पुलिस का
शिकंजा. आपराधिक
प्रवृत्ति के कई और उम्मीदवार
चुनावी मैदान
से हट
सकते है
पीछे.
जिला पंचायत के वार्ड नंबर
2 से दावेदारी
पेश करने
वाली अनिल
दुजाना की
पत्नी के
रातों रात
उतरे पोस्टर.
शहर के मशहूर
फिजीशियन डॉक्टर
मिलन मुखर्जी
की कोरोना
से मौतप्रयागराज
: शहर के
मशहूर फिजीशियन
डॉक्टर मिलन
मुखर्जी की
कोरोना से
मौत.
लखनऊ के एक निजी हॉस्पिटल
में सुबह
8 बजे इलाज
के दौरान
हुई मौत.
संक्रमित होने
के बाद
इलाज के
लिए लखनऊ
के एसजीपीजीआई
गये थे
मिलन मुखर्जी. एसजीपीजीआई
में दाखिला
न मिलने
के चलते
रात 2 बजे
निजी अस्पताल
में कराए
गए थे
भर्ती.
बुलंदशहर के गुलावठी
पुलिस ने
2 घंटे में
लापता 3 नाबालिग
छात्राओं को
किया बरामदबुलंदशहर
: बुलंदशहर के गुलावठी पुलिस ने
2 घंटे में
लापता 3 नाबालिग
छात्राओं को
किया बरामद.
स्कूल के
लिये घर
से निकली
छात्राएं मौज
मस्ती के
लिए पहुँची
थी बुलंदशहर.
मोबाइल काल
डिटेल व
लोकेशन के
आधार पर
गुलावठी पुलिस
ने बुलंदशहर
के MMR माल
के पास
से तीनों
छात्राओं को
किया बरामद,
परिजनों को
सौपा. कल
शाम छात्राओं
के परिजनों
ने अपहरण
व अनहोनी
की आशंका
जताते हुए
करायी थी
रिपोर्ट दर्ज.
गुलावठी कोतवाली
क्षेत्र का
मामला.
दो शातिर
शराब तस्कर
गिरफ्तारआगरा : दो शातिर शराब तस्कर
गिरफ्तार. करीब 25 पेटी अवैध शराब
बरामद. ऑटो
से बरामद
हुई अवैध
शराब. पुलिस
ने जब्त
किया ऑटो.
आरोपियों के
खिलाफ मुकदमा
दर्ज. पंचायत
चुनाव में
खपाई जानी
थी शराब. ताजगंज
थाना क्षेत्र
का मामला.
भाजपा के प्रदेश
अध्यक्ष मदन
कौशिक अपने
दो दिवसीय
दौरे के
चलते उत्तरकाशी
पहुँचेउत्तरकाशी: भाजपा के
प्रदेश अध्यक्ष
मदन कौशिक
अपने दो
दिवसीय दौरे
के चलते
उत्तरकाशी पहुँचे.
जगह जगह भाजपा
कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत.
अध्यक्ष बनने
के बाद
उत्तरकाशी जिले का पहला दौरा
प्रदेश अध्यक्ष
मदन कौशिक
का.
लखनऊ कोर्ट (MP/MLA) - में मुख्तार अंसारी को
12 अप्रैल को पेश किया जाएगालखनऊ
कोर्ट (MP/MLA) - में मुख्तार
अंसारी को
12 अप्रैल को पेश किया जाएगा,
कोर्ट ने
मुख्तार को
12 अप्रैल को तलब किया
यूपी के मैनपुरी
में मतदाता
सूची में
नाम नहीं
होने पर
युवक चढ़ा
टावर परमतदाता
सूची मे
नाम ना
होने पर
नाराज होकर
युवक टावर
पर चढ़
गया.
पुलिस व आसपास के लोग
टावर पर
चढ़े युवक
को उतारने
की काफी
कोशिश कर
रहे है.
नाराज युवक
टावर से
नीचे नहीं
उतर रहा
हैं. थाना
करहल क्षेत्र
के बुझिया
चौकी इलाके
में टावर
पर चढ़ा
है. मतदाता
सूची में
नाम जोड़ने
के लिए
काफी दिनों
से प्रयास
कर रहा
था. युवक
अजय थाना
करहल के
नगला अखी
गांव का
रहवे वाला
है.
वाराणसी में कोरोना
ने तोड़े
सभी पुराने
रिकॉर्डवाराणसी में कोरोना का ग्राफ
तेजी से
बढ़ता जा
रहा है
696 नये कोरोना
मरीज के
साथ
पुराने सभी रिकॉर्ड गये है
एक्टिव मरीज
23 सौ से
अधिक हो हो गए है
इसके बावजूद
लोगो की
लापरवाही जारी
है.
लखनऊ मेडिकल कालेज
में 40 डॉक्टर
कोरोना संक्रमित
हुए यूपी में
कोरोना किस
कदर बढ़
रहा है
कि अब
लखनऊ मेडिकल
कालेज में
40 डॉक्टर कोरोना संक्रमित हुए हैं.
लखनऊ मेडिकल कालेज
में 40 डॉक्टर
कोरोना संक्रमित
हुएयूपी में
कोरोना किस
कदर बढ़
रहा है
कि अब
लखनऊ मेडिकल
कालेज में
40 डॉक्टर कोरोना संक्रमित हुए हैं.
मिनी अमरनाथ की
यात्रा टिम्बरसैंण
महादेव की
यात्रा की
तैयारी जोरों
पर उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला
नीति घाटी
में शुरू
होगी.
टिम्बरसैंण महादेव की
यात्रा की
तैयारियों पर जुटा है. बुधवार
को एसडीआरएफ
और प्रशासन
की टीम
को भेजा
जाएगा. टिम्बरसैंण
नीति घाटी
में जबरदस्त
बर्फबारी हो
रही है.
बर्फ बारी
से चारों
तरफ केवल
बर्फ ही
बर्फ दिखाई
दे रही
है. प्रशासन
की टीम
यात्रा से
पहले जायजा
लेने के
लिए नीति
घाटी के
लिए रवाना
हो गई
है लेकिन
बर्फबारी के
बीच टीम
टिंबर सेंड
महादेव नहीं
पहुंच पाई
है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ने बुधवार
को कहा
कि परीक्षा
छात्रों के
जीवन में
आखिरी मुकाम
नहीं, बल्कि
एक छोटा
सा पड़ाव
होता है।
इसलिए अभिभावकों
या शिक्षकों
को बच्चों
पर दबाव
नहीं बनाना
चाहिए। परीक्षा
पर चर्चा
के ताजा
संस्करण में
डिजीटल माध्यम
से छात्रों,
शिक्षकों और
अभिभावकों से संवाद करते हुए
प्रधानमंत्री ने कहा कि यदि
बच्चों पर
बाहर का
दबाव कम
हो जाता
है तो
वे कभी
परीक्षा का
दबाव महसूस
नहीं करेंगे।
आंध्र प्रदेश
की एम
पल्लवी और
मलेशिया के
अर्पण पांडे
ने प्रधानमंत्री
से परीक्षा
का डर
खत्म करने
का उपाय
पूछा था।
इसके जवाब
में प्रधानमंत्री
ने कहा,
आपको डर
परीक्षा का
नहीं है।
आपके आसपास
एक महौल
बना दिया
गया है
कि परीक्षा
ही सब
कुछ है।
यही जिंदगी
है। इस
परिस्थिति में छात्र कुछ ज्यादा
ही सोचने
लगते हैं।
मैं समझता
हूं कि
यह सबसे
बड़ी गलती
है। परीक्षा
जिंदगी में
कोई आखिरी
मुकाम नहीं
है। जिंदगी
बहुत लंबी
और इसमें
बहुत पड़ाव
आते हैं।
परीक्षा एक
छोटा सा
पड़ाव है।
उन्होंने अभिभावकों, शिक्षकों और
रिश्तेदारों को छात्रों पर अनावश्यक
दबाव न
बनाने का
आग्रह करते
हुए कहा
कि अगर
बाहर का
दबाव खत्म
हो जाएगा
तो छात्र
परीक्षा का
दबाव महसूस
नहीं करेंगे।प्रधानमंत्री
ने कहा,
ऐसा नहीं
है कि
परीक्षा आखिरी
मौका है
बल्कि वह
एक प्रकार
से लंबी
जिंदगी जीने
के लिए
अपने आपको
कसने का
उत्तम अवसर
है। समस्या
तब होती
है जब
हम परीक्षा
को ही
जीवन के
सपनों का
अंत मान
लेते हैं
और जीवन-मरण का
प्रश्न बना
लेते हैं।
उन्होंने कहा कि परीक्षा
जीवन को
गढ़ने का
एक अवसर
है और
परिजनों को
अपनों बच्चों
को तनाव
मुक्त जीवन
देना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने अभिभावकों से बच्चों
के साथ
समय बिताने
का आग्रह
किया और
कहा कि
तभी वह
बच्चों के
असली सामर्थ्य
और उनकी
रुचि का
अंदाजा लगा
पाएंगे।उन्होंने कहा, लेकिन आज कुछ
मां-बाप
इतने व्यस्त
हैं कि
वे बच्चों
को समय
ही नहीं
दे पाते।
बच्चे के
सामर्थ्य का
पता लगाने
के लिए
उन्हें परीक्षाओं
का परिणाम
देखना पड़ता
है। इसलिए
बच्चों का
आकलन भी
परीक्षा के
परिणाम पर
सीमित हो
गया है।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, जम्मू
कश्मीर, गिलगित
बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल
प्रदेश में
कई स्थानों
पर हल्की
से मध्यम
बारिश और
गरज के
साथ बारिश
हुई। पंजाब,
हरियाणा, उत्तराखंड,
उत्तर पश्चिम
उत्तर प्रदेश
और केरल
में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।
उत्तर पश्चिम
राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और
पश्चिम उत्तर
प्रदेश के
कुछ हिस्सों
में धूल
भरी आंधी
देखी गई।
असम, और
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह में
हल्की बारिश
हुई। दक्षिण
पश्चिम उत्तर
प्रदेश के
कुछ स्थानों
पर हीटवेव
देखी गई।
राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड
के कुछ
हिस्सों में
न्यूनतम तापमान
में 3 से
4 डिग्री की
गिरावट दर्ज
की गई।
न्यूनतम तापमान
गुजरात और
उत्तर मध्य
प्रदेश में
1 से 2 डिग्री
गिर गया।
अगले 24 घंटों
के दौरान
दिन और
रात के
तापमान में
उत्तर-पश्चिम
भारत और
देश के
मध्य भागों
में और
गिरावट आने
की संभावना
है। अगले
24 घंटों तक
पश्चिमी हिमालय
पर छिटपुट
हल्की से
मध्यम बारिश
जारी रह
सकती है
और इसके
बाद काफी
कमी आ
सकती है।
उप-हिमालयी
पश्चिम बंगाल,
सिक्किम, असम,
मेघालय, अरुणाचल
प्रदेश, केरल
के कुछ
हिस्सों, कर्नाटक
के दक्षिणी
तट और
अंडमान निकोबार
द्वीप समूह
में एक
या दो
मध्यम स्थानों
के साथ
हल्की बारिश
होने के
आसार हैं।
हीटवेव के
पूरे देश
से दूर
होने की
उम्मीद है।
Night curfew in urban areas of MP from Apr 8 as cases spike
CRPF harassing voters in Bengal at Shah's behest: Mamata
In explosive letter, Waze targets Deshmukh, minister Parab
TMC leaders swindled all central aid for Bengal: Adityanath
J-K admin's order to hoist tricolour on govt buildings
reflects insecurity: Mehbooba
EC notice to Mamata for alleged appeal to voters along
communal lines during poll rally
NIA court allows CBI to quiz Waze on charges against
Deshmukh
Shah promises rapid industrialisation, predicts massive win
for BJP in Bengal
Vardhan hits out at Maharashtra, accuses it of trying to
cover "failures" by spreading panic on vaccines
Farooq Abdullah discharged from hospital, to recuperate at
home
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें