उ प्र सरकार दिहाड़ी मजदूरों को 1000 रुपए, 15 करोड़ को 5 किलो राशन, प्रति यूनिट तीन माह तक


 

कोरोना से जान गवाने वाले संक्रमितों में डायबिटीज से ग्रसित मरीजों की संख्या अधिक है। डायबिटीज के मरीजों में वायरस का संक्रमण तेजी से होता है। कोरोना वैक्सीनेशन के दो डोज के बाद भी अगर किसी में संक्रमण की दिक्कत आ रही है तो उसे ब्रेकथ्रू इंफेक्शन कहते हैं। वायरस के बदलते रूप की वजह से भारत में टीका लगने के बाद भी मास्क पहनने की सलाह दी गई है। तमिलनाडु में कोरोना के हालात चिंताजनक। स्वास्थ्य विभाग ने कहा- पिछले एक सप्ताह में तेज़ी से बढ़े हैं मामले। दिल्ली, छत्तीसगढ़, हरियाणा और मध्य प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट में आई कमी। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के तीन लाख 26 हज़ार से ज़्यादा नए केस आए। तीन हज़ार 890 लोगों की मौत। दूसरी ओर एक कार्यक्रम में बोले संघ प्रमुख मोहन भागवत- देश को टीम की तरह काम करना होगा। घर पर इलाज करा रहे Corona के मरीजों को रेमडेसिविर दवा नहीं लेनी चाहिए : एम्स के डॉक्टर.

भारत को उचित टीका रणनीति की आवश्यकता, सरकार की 'अनर्थकारी नीति' तीसरी लहर सुनिश्चित करेगी : राहुल गांधी

कौन सा टीका बेहतर है इसे लेकर लोगों में असमंजस है। एक्सपर्ट कहते हैं कि कौन सा टीका बढ़िया है इसकी बहस के बजाए जो टीका मिल आसानी से मिल रहा है, उसे लगवाएं।'भ्रम में न पड़ें, कोरोना की जो वैक्सीन उपलब्ध हो, उसी को लगवाएं'.

कोरोना महामारी की दूसरी लहर में बिहार के बक्सर में मेडिकल मोबाइल यूनिट को लांच किया गया है। उस यूनिट को 'महर्षि विश्वामित्र चलंत आरोग्य वाहन' नाम दिया गया है।

अब इसे संवेदनहीनता नहीं कहेंगे तो क्या कहना चाहिए। जालंधर में आर्थिक तौर कमजोर एक शख्स को कोविड शिकार बेटी के लिए खुद के कांधे को अर्थी बनानी पड़ गई क्योंकि इलाके के लोग मदद के लिए आगे नहीं आए।

कुछ राज्यों में वेंटिलेटर्स का इस्तेमाल न होने की ख़बरों से नाराज पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया ऑडिट का आदेश। केंद्र सरकार की ओर से राज्यों को भेजे गए वेंटिलेटर के इंस्टॉलेशन और ऑपरेशन का ऑडिट किया जाएगा। उच्चस्तरीय बैठक में पीएम ने गांवों पर फोकस करने को कहा।

अरब सागर के ऊपर बना दबाव का क्षेत्र अब चक्रवाती तूफान 'तौकते' में तब्दील हो गया है और इसके 18 मई के आसपास पोरबंदर तथा नलिया के बीच गुजरात तट को पार करने की संभावना है। चक्रवात तौकते से निपटने के लिए तैयारियां जोरों पर, NDRF से लेकर वायुसेना तैयार, PM मोदी ने की समीक्षा.

नई दिल्ली में मशहूर छत्रसाल स्टेडियम के बाहर विवाद के संबंध में शनिवार को ओलंपिक मेडलिस् पहलवान सुशील कुमार के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी हुआ है।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ठेला, खोमचा, रेहड़ी, खोखा आदि लगाने वाले दिहाड़ी मजदूरों को एक माह के लिए 1000 रुपए भत्ता देने का ऐलान किया है। 15 करोड़ को 5 किलो राशन प्रति यूनिट तीन माह तक मिलेगा। UP में 24 मई तक लॉकडाउन.

इजरायल और हमास के बीच टकराव तेज़। इजरायल ने गाजा पट्टी में मीडिया हाउस की बिल्डिंग को निशाना बनाया। इस इमारत में कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया संगठन के ऑफिस थे। वहीं, सऊदी अरब ने हालात को लेकर रविवार को मुस्लिम देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक बुलाई।

ऑनलाइन निपटाए जा सकेंगे ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट से जुड़े काम। सड़क और परिवहन मंत्रालय ने जारी कीं नई गाइलाइंस। लाइसेंस बनवाने से लेकर उसके रिन्यूअल तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन करने की मिलेगी सुविधा। साथ ही डॉक्यूमेंटेशन में बदलाव के लिए 30 जून तक बढ़ी आखिरी तारीख।

एम्स के डॉक्टरों ने शनिवार को कहा कि घर पर इलाज करा रहे कोरोनावायरस कोविड-19 के मरीजों को रेमडेसिविर की दवा नहीं लेनी चाहिए और ऑक्सीजन का स्तर 94 से नीचे जाने पर अस्पताल में भर्ती होना चाहिए। एक वेबिनार को संबोधित कर रहे थे। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के डॉ. ने कहा, घर पर रेमडेसिविर दवा नहीं लेना चाहिए। गृह पृथकवास में रह रहे मरीजों के लिए सकारात्मक रुख बनाए रखना और नियमित व्यायाम करना जरूरी है। ऑक्सीजन का स्तर 94 से नीचे जाने पर मरीजों को अस्पताल में भर्ती होना चाहिए। इसके साथ ही ऑक्सीजन का स्तर जांच करते समय मरीज की उम्र, पुरानी बीमारियों जैसे पहलुओं पर भी ध्यान देना चाहिए। 80 प्रतिशत संक्रमित मरीजों में हल्के लक्षण दिखते हैं और सुझाव दिया कि पहली जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं होने पर ही आरटी-पीसीआर की दूसरी जांच करानी चाहिए। चर्चा के दौरान डॉक्टरों ने सलाह दी कि मरीजों को निर्देश के मुताबिक और सही समय पर दवा लेनी चाहिए।

गोवा सरकार ने राज्य में कोरोनावायरस संक्रमितों का इलाज कर रहे सभी 21 निजी अस्पतालों में मरीजों की भर्ती का अधिकार 17 मई से अपने हाथों में लेने का फैसला किया है। सरकार ने यह कदम विभिन्न नियमों के उल्लंघन के मद्देनजर उठाया है।

शिवसेना ने कोरोनावायरस कोविड-19 की वजह से अनाथ हुए बच्चों को पांच हजार रुपए की मासिक पेंशन तथा नि:शुल्क राशन एवं शिक्षा उपलब्ध कराने के निर्णय के लिए मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार की शनिवार को सराहना की।

पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलपन बंद्योपाध्याय ने 16 मई को सुबह 6 बजे से 30 मई को शाम 6 बजे तक लॉकडाउन की घोषणा करते हुए शनिवार को कहा कि वायरस के संक्रमण की चेन तोड़ने और महामारी को काबू में करने के वास्ते लोगों की आवाजाही कम करने एवं सभाओं के जरिए लोगों के एकत्रित होने से उनका एक-दूसरे के संपर्क में आना सीमित करने के लिए अतिरिक्त पाबंदियां आवश्यक हैं।

UIDAI ने जारी किया निर्देश, कोरोना से जुड़े किसी भी काम के लिए जरूरी नहीं Aadhaar Card.

उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर से कोहराम, संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से भी ज्यादा.

चित्रकूट जेल हत्याकांड मामले में जेल अधीक्षक, जेलर समेत पांच निलंबित.

चीन के वुहान और सुझोउ शहरों के शुक्रवार रात को उठे शक्तिशाली बवंडरों की चपेट में आने से 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 300 लोग घायल हुए हैं। इन बवंडरों की वजह से कई घरों और कारखानों को भी नुकसान पहुंचा है।

पिछले 24 घंटों के दौरान, केरल, तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों, लक्षद्वीप, असम और अरुणाचल प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश हुई। उत्तर पूर्व भारत के बाकी हिस्सों, सिक्किम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, राजस्थान के कुछ हिस्सों और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश हुई।तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश में एक या दो मध्यम बारिश के साथ हल्की बारिश हुई। तेलंगाना, विदर्भ, मराठवाड़ा, उत्तरी मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान, केरल, तटीय कर्नाटक, गोवा, कोंकण और गोवा, लक्षद्वीप और आंतरिक तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश तथा एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिशहो सकती है। तमिलनाडु के शेष भागों, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों, सिक्किम और उत्तर पूर्व भारत में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, पश्चिमी हिमालय और पंजाब और राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है।



PM Modi reviews COVID situation, says localised containment strategies need of hour

India adds 3.26 lakh new COVID-19 cases, 3,890 fresh fatalities

Samyukta Kisan Morcha to observe May 26 as 'black day' marking 6 months of protest against farm laws

renewable energy: Kerry

US partnered with India as PM Modi made commitment to deploy 450 GW renewable energy: Kerry

Six-time MP from Amritsar Raghunandan Lal Bhatia passes away at 100

Cyclone: Maha CM asks authorities in coastal districts to be alert

India needs proper vaccine strategy, govt's 'disastrous policy' will ensure 3rd wave: Rahul

PM Modi to review preparations to deal with Cyclone Tauktae

AAP govt dismantled Covid Centre arranged by our MP: BJP

85 per cent of COVID cases from 10 states: Health Ministry

Naidu conveys his condolences to West Bengal CM on death of her brother


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी