शैक्षणिक सत्र 2021-22 में फीस वृद्धि नहीं, गतिविधियां नहीं हो रही उनका शुल्क भी नहीं. UP सरकार

 

 इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सुरक्षा कैबिनेट ने गाजा पट्टी में 11 दिन से चल रहे सैन्य अभियान को रोकने के लिए एकतरफा संघर्षविराम को मंजूरी दे दी है। इजराइली मीडिया ने बृहस्पतिवार देर रात यह जानकारी दी। दूसरी तरफ हमास की तरफ से भी इस संघर्षविराम को माना गया है और फैसला लिया गया कि कैबिनेट बैठक के तीन घंटे बाद देर रात 2 बजे से इस संघर्षविराम को लागू किया जाएगा।

भारत में हर साल 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने के पीछे का उद्देश्य युवाओं को आतंकवाद और हिंसा के रास्ते से दूर करना है, आम लोगों की पीड़ा को उजागर करना और यह दिखाना कि यह कैसे राष्ट्रीय हित के लिए हानिकारक है। वर्ष 1991 में आज ही के दिन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी।

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में मास्क एक प्रमुख हथियार है। महामारी की शुरुआत से ही मास्क को लेकर लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसके बावजूद लोगों ने इसके प्रति लापरवाही दिखाई है। एक अध्ययन के अनुसार, 50% लोग मास्क पहनते हैं, उनमें से भी 64% सिर्फ मुंह को ढकते हैं, नाक को नहीं। 20 प्रतिशत मास्क को ठोड़ी पर रखते हैं, 2% गर्दन पर रखते हैं। इसमें से 14% ही सही तरीके से मास्क पहनते हैं. मास्क म्यूटेशन की इन्ट्री को रोकता है। इससे शरीर के अंदर पहुंचने के बाद वह अलग-अलग प्रभाव दिखाते हैं। वर्तमान में जो बदलाव वाला वायरस शरीर के अंदर पहुंचता है तो उसकी संक्रमकता बहुत ज्यादा है। एक बार संक्रमित खांसने में दो सौ करोड़ वायरस निकलते हैं। उसके पास चाय पीने बैठने वाला बोल रहा है, तो उसमें भी वायरस निकलते हैं। संक्रमित व्यक्ति के आस-पास बैठकर चाय पी रहे तो भी वायरस निकलते हैं। मास्क ठीक से पहनने से संक्रमण से 80-90 प्रतिशत बचाव हो सकता है। हर मास्क का अलग-2 बचाव है। वैज्ञानिक ने कहा है कि टीकाकरण अभियान को यदि तेज नहीं किया गया और कोविड-19 उचित व्यवहार का पालन नहीं हुआ तो छह से आठ महीनों में देश को कोरोना की तीसरी लहर का सामना करना पड़ सकता है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के यूरोप निदेशक ने गुरुवार को कहा कि अधिकृत टीके (वैक्सीन) सभी ज्ञात कोविड-19 वेरिएंट के खिलाफ प्रभावी हैं। जिसमें भारत में मौजूदा लहर भी शामिल है। हंस क्लूज ने कहा कि अब तक सामने आए सभी कोविड -19 वायरस वेरिएंट से बचाव के लिए उपलब्ध स्वीकृत टीकों के कारगर हैं।

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गुरुवार को कहा कि सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और डीएपी खाद पर सब्सिडी बढ़ाने के फैसले से किसानों को राहत मिलेगी। डीएपी खाद पर सब्सिडी 140 प्रतिशत बढ़ी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जिलाधिकारियों से कोरोना से संक्रमित बच्चों का आंकड़ा जुटाने और वैक्सीन की बर्बादी न हो इसे सुनिश्चित करने के लिए कहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को बहुरूपिया और धूर्त करार दिया। पीएम ने कहा कि टीकाकरण की रणनीति को लेकर केंद्र सरकार, राज्यों से मिले सभी सुझावों को आगे बढ़ा रही है। टीके की एक खुराक की बर्बादी का मतलब है किसी को सुरक्षा कवच से वंचित कर देना : PM मोदी , चुनौती खत्म नहीं हुई, बहुरूपिया और धूर्त है कोरोना वायरस: पीएम नरेंद्र मोदी. कोरोना पर पीएम नरेंद्र मोदी की बैठक में बोलने का मौका नहीं मिलने पर भड़कीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी। बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- मीटिंग में 10 सीएम मौजूद थे, पर सब खामोश रहे। यह अपमानजनक। इस वर्चुअल बैठक में प्रधानमंत्री ने 10 राज्यों के 54 जिलाधिकारियों से सीधे बात की।

केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ यहां प्रदर्शन कर रहे समूह में शामिल पंजाब के दो किसानों की मौत हो गई, जिनमें से एक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया।

इनकम टैक्स रिटर्न भरने वालों को सरकार ने एक बार फिर राहत दी है। सरकार ने वर्ष 2020- 21 की व्यक्तिगत इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) जमा करने की समयसीमा दो महीने बढ़ाकर 30 सितंबर 2021 की।

 कोरोना संकट के कारण काफी समय से बाधित चल रही शिक्षा और शैक्षणिक सत्र के बीच में गुरुवार को योगी आदित्यनाथ सरकार ने अभिभावकों तथा छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत दी है। राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि प्रदेश के किसी भी विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में फीस वृद्धि नहीं होगी। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि विद्यालय शैक्षणिक सत्र 2021-22 में पिछले वर्ष की भांति उसी शुल्क संरचना के हिसाब से शुल्क ले सकेंगे जो वर्ष 2019-20 में लागू की गई थी। अगर किसी स्कूल ने बढ़ी हुई शुल्क संरचना के हिसाब से फीस ले ली है तो इस बढ़ी हुई फीस को आगे के महीनों की फीस में समायोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि विद्यालय बन्द रहने की अवधि में परिवहन शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसके अलावा अगर किसी छात्र अथवा अभिभावक को तीन माह का अग्रिम शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की परेशानी रही है तो उनके अनुरोध पर उनसे मासिक शुल्क ही लिया जाए। इस स्थिति में उन्हें तीन माह का अग्रिम शुल्क देने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकेगा। डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि कोविड के चलते कई परिवार आर्थिक रूप से प्रभावित हुए हैं। विद्यालय भौतिक रूप से बंद हैं, लेकिन अधिकांश जगह पर ऑनलाइन पठन पाठन कार्य जारी है। यह आदेश प्रदेश में संचालित सभी board के सभी विद्यालयों पर लागू होगा। सरकार ने कोरोना महामारी के चलते पैदा हुई परिस्थितियों को देखते हुए प्रदेश में संचालित सभी board  के सभी विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए शुल्क वृद्धि पर रोक लगा दी है। इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए सरकार ने एक ऐसा संतुलित निर्णय किया है जिससे कि आम जनमानस पर अतिरिक्त भार पड़े। डॉ. शर्मा ने बताया कि जब तक विद्यालयों में भौतिक रूप से परीक्षा नहीं हो रही है तब तक परीक्षा शुल्क भी नहीं लिया जा सकेगा। इसी प्रकार से जब तक क्रीड़ा, विज्ञान प्रयोगशाला, लाइब्रेरी, कम्प्यूटर, वार्षिक फंक्शन जैसी गतिविधियां नहीं हो रही हैं, उनका शुल्क भी नहीं लिया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना काल में पूरी संवेदनशीलता के साथ यह निर्णय भी किया है कि अगर कोई छात्र अथवा छात्रा अथवा उनके परिवार का कोई सदस्य कोरोना से संक्रमित है और उन्हे फीस देने में परेशानी हो रही है तो सम्बन्धित छात्र अथवा छात्रा के लिखित अनुरोध पर उस माह का शुल्क अग्रिम महीनों में मासिक किश्त के रूप में समायोजित किया जाएगा। विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मिकों का वेतन नियमित रूप से दिया जाए। इस आशय का शासनादेश जारी कर दिया गया है। इन आदेशों का कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश दिए गए हैं। यदि कोई भी विद्यालय इन निर्देशों का पालन नहीं करता है अभिभावक जिले में गठित शुल्क नियामक समिति के समक्ष शिकायत कर सकता है। इसके साथ ही सभी जिला विद्यालय निरीक्षक को इन नियमों का अनुपालन कराने की जिम्मेदारी दी गई है।

21 मई को भारतीय नौसेना के पहले विध्वंसक- आईएनएस राजपूत के सेवामुक्त होने के साथ एक गौरवशाली युग का अंत होगा। इसने 41 साल तक नौसेना को सेवा प्रदान की।

चक्रवात 'ताउते' की जवह से समुद्र में डूबे बार्ज पी-305 के चीफ इंजीनियर ने सनसनीखेज आरोप लगाया है। चीफ इंजीनियर का कहना है कि चक्रवात 'ताउते' को लेकर मौसम विभाग और तटरक्षक बल ने जो चेतावनी जारी की उसे कैप्टन ने नजरंदाज किया।

हैदराबाद रहने वाली दीप्ती को दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट में 2 करोड़ रुपये सालाना शानदार सैलरीन पैकेज के साथ नौकरी मिली है। दीप्ति नारकुटी अमेरिका के सिएटल में स्थित कंपनी के मुख्यालय में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर ग्रेड -2 श्रेणी के रूप में काम करेगी।

कोरोना वैरिएंट बयान पर भारत सरकार से आपत्ति जताने के बाद सिंगापुर ने अब अपने प्रोटेक्शन फ्राम ऑनलाइन फाल्सहुड एंड मैनिपुलेशन कानून (POFMA)कानून के तहत कोरोना के 'सिंगापुर वैरिएंट' पर ट्विटर, फेसबुक एवं एसपीएच पत्रिकाओं को निर्देश जारी किया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से ब्लैक फंगस को भी महामारी घोषित करने को कहा। राजस्थान, हरियाणा, तेलंगाना और तमिलनाडु पहले ही यह क़दम उठा चुके हैं। इस बीच बिहार की राजधानी पटना में मिले वाइट फंगस के चार मरीज। वहीं, पुणे की कंपनी ने बनाई कोरोना की जांच किट। दो मिनट में टेस्ट, 15 मिनट में रिजल्ट का दावा।

आईपीएल 2021 के बचे मैचों को पूरा कराने के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से बात कर रहा बीसीसीआई। सूत्रों के मुताबिक, इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज जल्द ख़त्म कर वहीं हो सकती है इंडियन प्रीमियर लीग। इस बीच, श्रीलंका टूर पर जाने वाली टीम इंडिया के कोच हो सकते हैं राहुल द्रविड़। मुख्य कोच रवि शास्त्री उस समय इंग्लैंड में होंगे।

आयकर विभाग 7 जून को लॉन् करेगा नया -फाइलिंग पोर्टल.

250 रुपए में खुद कर सकेंगे कोरोना की जांच, 15 मिनट में जाएगी रिपोर्ट- ICMR

केरल में 6 अप्रैल को हुए विधानसभा चुनाव में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) को एक बार फिर जीत दिलाने वाले माकपा नेता पिनराई विजयन ने गुरुवार को लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए केरल के मुख्यमंत्री के रूप में 20 मंत्रियों के साथ शपथ ली।

सोनू सूद, कुमार विश्वास ने 'आओ गांव बचाएं' अभियान को दिया समर्थन हास्य कवि और व्यंग्यकार पंकज प्रसून द्वारा शुरू किए गए 'आओ गांव बचाएं' अभियान.

पिछले 24 घंटों के दौरान, पूर्वी राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और रायलसीमा में मध्यम से भारी बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर अति भारी वर्षा हुई। केरल, आंतरिक तमिलनाडु, गोवा, कोंकण और गोवा, पूर्वी मध्य प्रदेश और शेष पूर्वोत्तर भारत में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। हरियाणा, बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, दक्षिण पूर्व राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, लक्षद्वीप, बाकी तमिलनाडु और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश हुई। उत्तर पश्चिम भारत में दिन के तापमान में काफी गिरावट आई है। दरअसल, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में पिछले कई सालों की तुलना में अधिकतम तापमान सबसे कम रहे। अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश बिहार, झारखंड के कुछ हिस्सों, उत्तर पूर्व भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक और रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। हिमाचल प्रदेश, शेष उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु, तेलंगाना, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और लक्षद्वीप और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, लक्षद्वीप, जम्मू-कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और लद्दाख में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है।



37 dead, 38 from barge still missing; Navy continues search

COVID-19 vaccine will be available for all by December: Nadda

Cyclone Yass likely to hit WB, Odisha coast by May 27

Nearly half of vaccination sites in Delhi for 18-plus likely to be  shut from Friday: AAP MLA Atishi

India records 2,76,110 COVID-19 cases; daily deaths below 4,000

Health for those without wealth has been my motto: Harsh Vardhan

India-China ties at crossroads: Jaishankar

India conducts 20.55 lakh COVID-19 tests in single day

Strategy to deal with COVID-19 should be dynamic, innovative: PM

Cyclone Tauktae: Death toll in Gujarat goes up to 53

Atrocities case not to pressurise ex-CP to withdraw complaint against Deshmukh: Cop to HC

Delhi records highest-ever 24-hour rainfall in May

Telangana declares Black Fungus as notifiable disease under Epidemic Act

US has provided over USD 500 million in COVID relief to India, says White House

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी