कोविड के मौजूदा दिशा-निर्देश 30 जून तक जारी

 

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोविड के मौजूदा दिशा-निर्देशों को 30 जून तक जारी रखने का आदेश दिया हैं। गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा है कि जिन जिलों में अधिक मामले हैं, वहां पर स्थानीय स्तर पर नियंत्रण के उपाय सुनिश्चित किए जाएं। मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट की प्रवृत्ति के बावजूद देश में कोविड-19 के इलाजरत मरीजों की संख्या अब भी बहुत ज्यादा है। देश में जल्द चार और कोरोना वैक्सीन का होगा निर्माण। नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने दी जानकारी। कहा, भारत बायोटेक की नेसल वैक्सीन के साथ जिनेवा, बायो-ई और जायडस की डीएनए पर आधारित टीके कराए जाएंगे उपलब्ध। साल के अंत तक 200 करोड़ डोज़ के उत्पादन का अनुमान।

आईटी मंत्रालय ने कहा है कि ट्विटर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र पर अपनी शर्तें थोपने का प्रयास कर रहा है। मंत्रालय ने कहा कि ट्विटर का 'डराने-धमकाने' संबंधी आरोप झूठा और आधारहीन है। ट्विटर अपने कदम के जरिए जानबूझकर आदेश का पालन नहीं करके भारत की कानून व्यवस्था को कमजोर करने का प्रयास कर रहा है। आईटी विभाग के नए नियम फेसबुक, वाट्सअप सहित सिग्नल, टेलिग्राम, स्नैपचैट, वायर और अन्य मैसेजिंग एप पर भी लागू होंगे। लोगों के बीच सिग्नल और टेलिग्राम हाल के दिनों में लोकप्रिय हुए हैं। नए आईटी नियमों पर ट्विटर के बयान पर केंद्र ने जताई नाराज़गी। स्वदेशी कू ऐप पर पोस्ट कर आईटी मिनिस्ट्री ने कहा, भारत में फ्री स्पीच की सुरक्षा करने के लिए हमें किसी निजी, मुनाफे के लिए संचालित और विदेशी संस्थान की जरूरत नहीं। इससे पहले ट्विटर ने दिल्ली पुलिस की कार्रवाई को कर्मचारियों के लिए खतरा बताया था।

भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के मामले ने कैरेबियाई द्वीपीय देशों की सरकारों के लिए असहज स्थिति उत्पन्न कर दी है। एंटीगुआ और बारबुडा ने अपने पड़ोसी देश डोमिनिका को चोकसी को सीधे भारत भेजने को कहा है, वहीं डोमिनिका उसे एंटीगुआ भेजने पर विचार कर रहा है।

रामदेव के सहयोगी बालकृष्ण का कहना है कि डीआरडीओ की कोरोना दावा पतंजलि के रिसर्च पर आधारित है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री चक्रवाती तूफान 'यास' के व्यापक प्रभावों का आकलन करने के लिए इन दोनों राज्यों में आयोजित की जाने वाली समीक्षा बैठकों की अध्यक्षता करेंगे।

अपोलो अस्पताल जून के दूसरे सप्ताह से रूसी कोविड-19 वैक्सीन स्पुतनिक वी से टीकाकरण शुरू करेगा। अपोलो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की कार्यकारी उपाध्यक्ष शोभना कामिनेनी ने एक बयान में कहा है, 'स्पुतनिक भारत में स्वीकृत तीसरा टीका, जून के दूसरे सप्ताह से अपोलो सिस्टम के माध्यम से उपलब्ध होगा।'

एलोपैथी पर योग गुरु रामदेव की कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर IMA में भारी नाराजगी है। आईएमए की ओर से गुरुवार को दिल्ली में उनके खिलाफ एक केस भी दर्ज किया गया है।

देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर में ब्लैक फंगस एक अन् बड़ी समस्या के रूप में सामने आया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों से ब्लैक फंगस के मामले सामने आए हैं। दिल्ली में ब्लैक फंगस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसे देखते हुए सरकार ने इसे महामारी घोषित कर दिया है।

कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर अमेरिका और चीन एक बार फिर आमने-सामने हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने खुफिया एजेंसियों को 90 दिनों के भीतर वायरस की उत्पत्ति का पता लगाने को कहा है, जबकि चीन इसे 'राजनीति' बता रहा है। फेसबुक ने कहा कि वह अब अपने मंच से उन पोस्ट को नहीं हटाएगी, जिनमें कोरोनावायरस कोविड-19 को मानव निर्मित या उसका विनिर्माण किए जाने का दावा किया गया है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को कहा कि राज्य में कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन जैसी पाबंदियों को एक जून के बाद भी बढ़ाया जाएगा और उनमें बाद में चरणबद्ध तरीके से राहत दी जाएगी।

शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 ग्राम प्रधानों के साथ से वार्ता करेंगे। यह संवाद वर्चुअल होगा। खबरों के अनुसार शुक्रवार को दोपहर 4 बजे यह कार्यक्रम होगा।

उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर दो सीटर ट्रेनी एयरक्राफ्ट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। उसमें मौजूद पायलट और सह पायलट दोनों सुरक्षित हैं। विमान ने हरियाणा के नारनौल से उड़ान भरी थी और उसे अलीगढ़ में उतरना था। लेकिन तकनीकी खराबी की वजह से जेवर टोल प्लाजा से थोड़ी दूरी पर उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

 व्हाइट फंगस के कारण कोविड-19 के मरीज की आंत में छेद का पहला मामला सामने आया है। कोविड-19 से पीड़ित लोगों की आंत में व्हाइट फंगस के कारण एक या दो छेद के मामले देखे गए हैं लेकिन इस मामले में तो भोजन की नली से लेकर नीचे बड़ी आंत तक अनेक छेद हुए मिले हैं।

बुरहानपुर जिले के चांदनी रेलवे स्टेशन से पुष्पक एक्सप्रेस जब गुजरी तो उसकी स्पीट करीब 110 किमी प्रति घंटा थी। ट्रेन जब वहां से गुजरी तो स्टेशन पर जोर का कंपन हुआ। इसके बाद स्ट्रेशन भरभराकर गिर गया।

चरणवार शुरू हुए टीकाकरण में देश में सबसे ज्यादा युवाओं ने प्रदेश में टीका लगवाया है। जबकि कई प्रदेशों में 18+ कैटगरी में टीकाकरण सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है। टीका लगवाने में महिलाओं से आगे पुरुष, युवाओं को टीका लगान में देश में अव्वल UP.

आपने अक्सर जुड़वा या तीन बच्चों के एक साथ जन्म लेने की खबर देखी या सुनी होगी, लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है कि जुड़वा बच्चे अलग-अलग दिन पैदा हुए हैं? यकीनन आपका जवाब ना में होगा।गर्भवती महिला ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, एक डिलीवरी के 5 दिन बाद दिया दो और बच्चों को जन्म.

कोरोनावायरस महामारी का प्रकोप पूरे देश में चल रहा है, इस महामारी के कारण बहुत से लोगों ने अपने निकटतम और प्रियजनों को खो दिया है, कहीं-कहीं पूरा परिवार काल का ग्रास बन गया। किसी की मौत समय पर ऑक्सीजन ना मिलने से तो किसी की अस्पताल में बेड और इलाज ना मिलने से तो किसी की मौत समय पर इंजेक्शन ना मिल पाने के कारण हुई है। लेकिन इस कोविड काल में 3 दोस्तों ने ऐसा काम नि:शुल्क रूप से कर दिखाया है जो सरकार के मुलाजिमों को एक तरफ आइना दिखाता है, वहीं दूसरी तरफ उन राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के गाल पर तमाचा है जो वोट की राजनीति करते हैं, लेकिन जरूरत के समय पर जनता से नजरें छुपाकर पीछे हट जाते हैं। कोविड की समस्या से जूझते लोगों की मदद के लिए मेरठ के छात्रों ने पैन इंडिया व्हाट्सएप ग्रुप बनाया। ये काम 12वीं के तीन छात्रों ने शुरू किया, जिसमें से दो छात्र अवनी और ऋष्य मेरठ के और अंश सहारनपुर जिले से है। इन तीनों ने अपने इस ग्रुप में अन्य साथियों को जोड़ते हुए चेन तैयार की। अब इस चेन में 250 छात्र मोती की माला की तरह गूंथ गए हैं और पूरे देश के लोगों को मदद पहुंचाने में जुटे हुए हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान, ओडिशा, झारखंड केरल, सिक्किम, पश्चिम बंगाल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अंदरूनी हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हुई। गंगीय पश्चिम बंगाल, लक्षद्वीप और बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हुई। असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पूर्वी उत्तर प्रदेश और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हुई। तमिलनाडु, रायलसीमा, तेलंगाना, कोंकण और गोवा, विदर्भ, पश्चिम मध्य प्रदेश, दक्षिण और दक्षिणपूर्व राजस्थान में छिटपुट हल्की बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान, आंतरिक ओडिशा, झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों और बिहार के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश, सिक्किम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। उत्तर पूर्व भारत, लक्षद्वीप और मध्य उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। आंध्र प्रदेश, दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है। पश्चिमी हिमालय पर छिटपुट हल्की बारिश संभव है।



New rules designed to prevent misuse of social media; WhatsApp users have nothing to fear: Prasad

Plea for SIT probe into attack on protesting farmers' camp: HC seeks Centre, Delhi govt's stand

Plea for adequate supply of vaccines to national capital: HC seeks Centre, Delhi govt's stand

Petrol crosses Rs 100/litre in Thane, hits Rs 99.94 in Mumbai

UN agencies ready to support Cyclone Yaas response efforts in India: UN spokesperson

Pfizer vaccine should be procured as soon as possible to vaccinate children: Kejriwal

Unlock process in Delhi expected to be discussed at crucial DDMA meeting on Friday

Govt expects speedy India launch of single-dose Sputnik Light to boost COVID-19 vaccination drive

Priority of public is vaccines & inflation, that of govt is 'false image': Rahul Gandhi

MHA orders continuation of Covid guidelines till June-end; asks states to focus on local curb strategy

Govt dismisses NYT report on COVID-19 toll, terms it completely baseless

Govt, Pfizer working together for earliest possible import of vaccine: VK Paul

Concerned over intimidation tactics by police, potential threat to freedom of expression: Twitter

Rajnath Singh launches online OPD portal for armed forces personnel, ex-servicemen

Tejpal case: HC asks sessions court to redact references to victim's identity in judgement

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी